Telegram से पैसा कैसे कमाएं? पूरी जानकारी | Telegram se paise Kaise kamaye in Hindi
Telegram se paise Kaise kamaye आज के इस बदलते युग में सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती बस आप घर पर रहकर ही अपने फोन या कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे ही विषय के बारे में आज हम बात करेंगे। आज हम जिसके बारे में बात करने वाले हैं। वह है Telegram. टेलीग्राम का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस समय टेलीग्राम से हजारों लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। लेकिन क्या आपको नहीं पता टेलीग्राम क्या होता है? तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज की हमारी यह पोस्ट इसी के बारे में है। आज हम आपको बताएंगे Telegram se paise Kaise kamaye, टेलीग्राम से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
हालांकि इससे पहले भी हमने आपको पिछले कुछ आर्टिकल्स में बताया है कि आप घर बैठे ऑनलाइन Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं, Youtube से पैसे कैसे कमा सकते है? अगर आपने उन आर्टिकल्स को नहीं पढ़ा तो आप एक बार उन्हें जरूर पढ़ें।
लेकिन आज हम जानेंगे Telegram se paise Kaise kamaye जाते है?,Telegram kya hai?, Telegram Channel Kaise banaya जाता है आदि। आज के समय में टेलीग्राम एक अच्छा विकल्प है। ऑनलाइन पैसा कमाने का वैसे, तो टेलीग्राम के बहुत तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ फेमस तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप आसानी से Telegram से paise कमा सकते है। तो चलिए अब ज्यादा समय ना गवाते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं। Telegram se paise Kaise kamaye जाते है?,Telegram kya hai? Online paisa kaise kamaye.
Telegram se paise Kaise kamaye?
![]() |
Telegram se paise Kaise kamaye in Hindi |
Telegram क्या है?
Telegram एक Messaging App है। और इसके साथ ही Telegram एक लोकप्रिय फेमस App है। जिसे कि लोग बिजनेस ऐप के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि कई लोग इस पर अपना बिजनेस भी चलाते हैं। Telegram को Pavel Duro ने बनाया था। 2013 में Telegram को सबसे पहले Google Play Store पर Launch किया गया था। आज Telegram के 100 करोड़ से भीं ज्यादा यूजर्स है।
Telegram भी अन्य सोशल मीडिया Apps की ही तरह है। इसमें भी आप Photos, Videos शेयर करने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको Secret Chatting का Option भी मिल जाता है। ताकि आपकी Privacy Maintain रहे।
इसे भी जरूर पढ़े: Online सामान कैसे बेचे Business Ideas
Telegram Channel kaise banaye
Telegram Channel kaise banaye,Telegram se paise Kaise kamaye अगर आप भी टेलीग्राम से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की Telegram Channel kaise banaya जाता है।
दोस्तों टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत आसान है। चलिए जानते हैं Telegram Channel kaise banaye हमने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।
• Telegram Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन को Google play store से इंस्टॉल करना है।
• Telegram App इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे Open कर लेना है। आप जैसे ही इसे Open करेंगे आपके सामने एक इंटरफेस खुलेगा उसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है।
• Mobile Number डालने के बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको अपने टेलीग्राम में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए डालना है।
• जैसे ही आपका OTP Confirm हो जाएगा उसके बाद आपको एप्लीकेशन के अंदर एक पेंसिल वाला Option दिखाई देगा उस पर आपको Tap करना है।
• जैसे ही आप पेंसिल वाले ऑप्शन पर Tap करेंगे।आपको सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे New channel, New group, New Secret Chat आपको इन तीनों में से New channel को Select करना है।
• जैसे ही आप New channel को Select करेंगे आपको वहां पूछा जाएगा आपके Channel का Name और Discription आपको यह दोनों ऑप्शन भरना अनिवार्य है और इसके साथ ही आपको अपना एक प्रोफाइल फोटो भी लगाना होगा फोटो लगाना यह आपके ऊपर है। इन सभी चीजों को Fill करने के बाद आपको ऊपर की ओर दाई तरफ एक Right tick mark दिखाई देगा। आपको सारी Information भरने के बाद उस पर Tick करना है।
यह सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका Telegram Channel बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इसमें अपनी Contact List से अपने दोस्तों और परिवार वालों को अपने टेलीग्राम चैनल पर जोड़ सकते हैं। और Telegram से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों अब जानते हैं टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?,Telegram se paise Kaise kamaye
इसे भी जरूर पढ़े: YouTube से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Telegram se paise Kaise kamaye
जैसा कि हमने अभी तक इस आर्टिकल में जाना Telegram kya hai,Telegram Channel kaise banaya जाता है? अब आपको आपके दो सवालों के जवाब मिल गए होंगे, तो दोस्तों अब जानते Telegram se paise Kaise kamaye, Telegram से घर बेठे पैसा कैसे कमाया जाता है।
इसे भी जरूर पढ़े: नमकीन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
How to Earn Money From Telegram
दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं, जो टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग तो करते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह इससे पैसा भी कमा सकते हैं। टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बात की उनको जानकारी नहीं होने के कारण वे इससे पैसा नहीं कमा पाते। लेकिन आज हम इसी विषय में इस आर्टिकल को लेकर आए हैं। जिसमें कि हम बताने वाले हैं Telegram se paise Kaise kamaye, Telegram से घर बेठे पैसा कैसे कमाए जाते है।
इसे भी जरूर पढ़े: Facebook पर अपना बिज़नेस कैसे करें?
Charges for Subscription
वैसे तो Telegram में बहुत सारे तरीके हैं। पैसे कमाने के जिनमें से सबसे बेहतरीन तरीका है Paid Subscription Service का लेकिन आपको नहीं पता की Paid Subscription Service , Charges for Subscription क्या होता है? दोस्तों इसमें मुख्य रूप से 2 Part होते हैं। मतलब 2 Channels बनाए जाते हैं जैसे Private Channel और Public Channel जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।
इसे भी जरूर पढ़े: Business New ideas in Hindi 2022
Private Channel
इस चैनल को आप Private ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनमें कि आपके ही चुने गए लोगों को एंट्री मिलेगी। अगर आप कुछ प्राइवेट इंफॉर्मेशन शेयर करना चाहते हैं, तो आप इस चैनल को Private ही रख सकते है। और अगर किसी को आपके नॉलेज की इंफॉर्मेशन चाहिए, तो आप उसके लिए कुछ Charges भी ले सकते हैं। इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
इसे भी जरूर पढ़े: Online Paise Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 2022
Public Channel
इस चैनल पर आप सभी प्रकार के Content डाल सकते हैं, जो कि लोगों को सहायक हो या फिर आप अपना खुद का बिजनेस भी इस पर शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपके टेलीग्राम चैनल पर Member बढ़ते जाएंगे। आप अपने चैनल में किसी भी प्रकार का बिज़नस शुरु कर सकते हैं जैसे अगर आपने Affiliate Marketing का बिज़नेस शुरु किया है, तो आप उसमें अपनी Affiliate link डालकर लोगों को भेज सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके भेजे गए link के द्वारा Shopping करेगा। आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन प्राप्त होगा।
इसे भी जरूर पढ़े: Instagram par kitne followers par paise milte hai
Link Shortner
Link Shortner से आप Telegarm पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको किसी भी पोस्ट का Link अपने Channel पर Upload करना है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वह link आपको सबसे पहले शार्ट करना है। आप Link को Short करने के लिए Link Shortner Websites का उपयोग कर सकते है। Link short करने के बाद आप जब अपने चैनल पर उस link को डालेंगे और जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर Click करेगा आपको कुछ प्रतिशत तक का कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा।
मतलब जब भी कोई व्यक्ति आपके भेजे गए Link को Open करता है, तो उसे एक Add दिखाई देता है। इसी Add की वजह से पब्लिशर को अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े: गांव में कौनसा बिज़नेस करें और कैसे?
Apps Promote
आए दिन इंटरनेट की दुनिया में नए- नए Apps बनते ही रहते हैं। Apps को Promote करके भी आप टेलीग्राम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Apps के Owners अपने Apps को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनको promote करवाते हैं और app promote कराने के लिए वह सबसे ज्यादा Telegram का सहारा लेते हैं। अपने telegram Channel पर उनके एप्स को प्रमोट करने के बदले में आप उनसे कुछ Charges भी ले सकते हैं। इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़े: Sponsorship क्या है, Sponsorship कैसे लेते हैं?
Paid Promotion
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास लोगो का Traffic होना बहुत जरूरी होता है। इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जैसे अगर आपके Telegram Channel पर ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर हैं, तो आप अपने टेलीग्राम चैनल Paid Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जैसे अगर किसी को अपनी Website, app या फिर Youtube Channel को प्रमोट करना है, तो आप उसे अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं। दूसरे के वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के बदले में आप उनसे कुछ charges की मांग कर सकते हैं। इससे भी आप telegram पर अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़े: Meesho App पर ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें?
Refer and Earn
Refer and Earn यह सबसे अच्छा तरीका है घर बैठे पैसा कमाने का आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Apps मिल जाएंगे जिनको आप refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा फिर आप बड़ी ही आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आप अपने टेलीग्राम चैनल पर उन apps के link को शेयर कर सकते और जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजी गई उस लिंक से एप्लीकेशन इंस्टॉल करेगा आपको उसके बदले में कुछ कमीशन प्राप्त होगा।
इसे भी जरूर पढ़े: Google Map पर अपना Business कैसे डालें?
Course Selling
अगर आपको किसी भी field की अच्छी जानकारी है, तो आप बड़ी ही आसानी से telegram से पैसा कमा सकते हैं। आपको अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से एक कोर्स तैयार करना है और फिर आप course को टेलीग्राम पर बेच सकते हैं।
एक बात का आपको जरूर ध्यान रखना है कि शुरू शुरू में आपको अपने Course के कुछ Parts को Free में लोगों तक पहुंचाना है और जब आपके कोर्स को लोग पसंद करने लग जाएंगे। तब आप लोगों को कह सकते हैं की इस course को पूरा लेने के लिए आपको इसके लिए कुछ Charges देने पड़ेंगे। इससे भी आप टेलीग्राम से अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़े: Youtube Marketing क्या है, और कैसे करते हैं?
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Telegram se paise Kaise kamaye,टेलीग्राम से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Telegram क्या है?,Telegram Channel kaise banaye हमने आपको ऊपर कुछ रास्ते बताए हैं। जिन पर आप थोड़ी मेहनत करके टेलीग्राम से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको हमारा यह Telegram se paise Kaise kamaye अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें और किसी भी सवाल के जवाब को जानने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
Telegram se paise Kaise kamaye 2022 से जुड़े कुछ (FAQs)
Q1. Telegram se paise Kaise kamaye 2022?
Ans टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ है: -
आप Product और Service को Sell करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
आप Ads selling करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
आप Subscription Fee को Charge करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing करके Telegram से पैसे कमा सकते हैं।
Q2. क्या हम टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?
Ans अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर है, तो आप टेलीग्राम से अच्छे खासा पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आप किसी नए Website या youtube चैनल को अपने टेलीग्राम group चैनल पर प्रमोट करते है, तो उसके बदले में आप उनसे कुछ पैसों की मांग कर सकते हैं।
Q3. मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 2022?
Ans मोबाइल पर आप कुछ गेम खेलकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं गेम जैसे :-
Google Task Mate से ऑनलाइन पैसे कमाएं।
Winzo App से आसानी से पैसा कमाएं।
MPL App पर गेम खेलकर पैसे कमाए।
Dream 11 App पर टीम बनाकर पैसे कमाएं।
Cashkaro cashback App यह एक कैश बैक ऐप है। इससे भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Pocket Money App पर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Q4. गूगल से पैसे कैसे कमाएं?
Ans अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप अपना खुद का Blog शुरु कर सकते हैं। जब आप 30 से ज्यादा आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देंगे। उसके बाद आप google adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। google adsense मिलने के बाद आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ये महत्वपूर्ण जानकारी हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद! ऐसे ही हमे जंकारी प्रदान करते रहिए।
Thanks sir 🥰