Facebook पर अपना बिज़नेस कैसे करें?  | Facebook par business kaise kare in Hindi

आप भी जानना चाहते है, की Facebook par business kaise kare? आज हम आपको Facebook पर Business कैसे करें, की पूरी जानकारी देने वाले है।

Hello friends मेरा नाम अनुराग है। यदि आप Facebook पर अपने बिजनेश को बढ़ावा देते है, तो आपके बिजनेश में स्वाद बढ़ सकता है। बहुत से बिजनेश के मालिक Facebook पर अपने बिजनेश को बढ़ावा देकर बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है।
परंतु यह एक दिक्कत भी हो सकती है, अगर आपने अभी शुरुआत की है, और यह जानते नही की शुरू कहा से करे।

कई सारे लोग बिजनेश को ऑनलाइन बढ़ावा देने का प्रयास करते है। सही ज्ञान और डायरेक्शन के बिना उन्हे किसी भी तरह का रिजल्ट नही मिलता है। बहुत कम समय में वे Facebook को छोड़ देते है । यह सही तरीका नही है। 

इस आर्टिकल में हम देखेंगे Facebook पर business कैसे करें?

Facebook पर business कैसे करें? (4 बेस्ट तरीके)

facebook page, facebook business page, facebook page kaise banaye, facebook business, facebook business hindi, facebook busness page kaise banaye, facebook business account kaise banaye, how to create facebook business page account, facebook business page kaise banaye, how to create facebook page, how to create facebook business page, how to create facebook business page in hind, facebook page kaise banate hai, how to make facebook page for business, facebook page create, DryTech
Facebook par business kaise kare in Hindi


Facebook पर खुद के बिजनेश को बढ़ाना एक आसान और मुश्किल काम हो सकता है। अगर आप इस सही तरह से करना जानते है, तो आसान है। अगर नही पता तो कठिन है।

अब चलिए आगे देखते है की Facebook par business kaise kare?

1.Facebook पर page बनाए।

Facebook आपको Page बनाने एक लिए एक शानदार ऑप्शन देता है। अगर आपको Facebook पर page बनाने का सही तरीका नही पता है, तो चलिए इसकी जांच करते है।

आप अपने बिजनेश के नाम से एक Facebook Page बनाए या ऐसा करे जिसमे आपके बिजनेश का चित्र (image) हो। अब आप पेज के लिऐ Cover Picture और Icon को अपलोड करे। और आपको अपने पेज को एक Username भी देना है।

इसके साथ साथ एक Custom URL भी पसंद करा जाता है।

Facebook per Business kaise kare ,Business ideas,Business,business kaise kare,बिजनेस,व्यापर कैसे किया जाए, ,
Facebook par business kaise kare?

अब आपको पूरी डिटेल के साथ अपने कुछ प्रोडक्ट की image (चित्र) को अपलोड करना है। यह लोगो को आपके प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देगा, की आप क्या बेच रहे हो।
 
अब अपने मित्रो को अपने इस पेज  को लाइक करने के लिए invite करे।

2. Active Group को join करे।


अपने बिजनेश से रिलेटेड कुछ एक्टिव ग्रुप को ढूंढे। और उन्हें join करे। देखने वालो का विश्वास हासिल करने के लिए इस ग्रुप के लोगो की सहायता कर। आपके दर्शको के प्रश्नों का उत्तर जरूर देवे। दर्शको के साथ अच्छे रिश्ता बनाने का प्रयास करे।

थोड़े समय के बाद आप इन groups में अपने बिजनेश को बढ़ावा दे सकते है।

हम आशा करते है, की आपको हमारा यह आर्टिकल Facebook par business kaise kare? पसंद आ रहा होगा।

Facebook पर active Group कैसे ढूंढे?

1.सबसे पहले Facebook account के सर्च इंजन में जाए।

2.अपने बिजनेश से रिलेटेड कुछ शब्द टाइप करे। नीचे फोटो में solar का Example दिया है।

Facebook per Business kaise kare ,Business ideas,Business,business kaise kare,बिजनेस,व्यापर कैसे किया जाए
Facebook par business kaise kare?

3.अब नीचे scroll करे और कुछ ग्रुप पर क्लिक करे।

4.आप यहां देख सकते है, की किसी भी एक ग्रुप को कितने Audience मिले है। आप यहां  अपने बिजनेश को बढ़ावा दे सकते है।

Facebook per Business kaise kare ,Business ideas,Business,business kaise kare,बिजनेस,व्यापर कैसे किया जाए
Facebook par business kaise kare?

5.आप जितना चाहे उतने groups में जाए और  join करे।

6.आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने में ग्रुप Admin थोड़ा समय लेते है।

7.आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद ग्रुप को एनालाइज करे। और देखे की वहा पर किस तरह को पोस्ट अपलोड है और उन की टिप्पणी भी देखे।

8.जो ग्रुप आपके बिजनेश से रिलेटेड नही है, आप उनको अनफॉलो कर सकते हो।

9.इस प्रक्रिया को दोहराए जब तक की आपको 12 से 15 ज्यादा एक्टिव ग्रुप न मिले।

3.Facebook Marketplace का Use करे


Facebook Marketplace एक  Open Source और फ्री प्लेटफार्म है, जो Facebook के द्वारा ही ऑपरेट किया जाता है। यदि आपका Facebook Account है, तो आप मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर के अपने बिजनेश को बढ़ा सकते है।

मार्केटप्लेस आपको प्रोडक्ट के आधार पर लिस्टिंग बनाने का ऑप्शन देता है। एक कैटेगरी में हजारों उत्पाद दिए जा सकते है। आप अपने प्रोडक्ट का फोटो मार्केटप्लेस पर डाले और description डाले।

आप का प्रॉडक्ट लोगो को पसंद आने पर फेसबुक मैसेंजर में आप से बात करेंगे। इस तरह से आपके प्रोडक्ट लोग खरीदेंगे।

4. Facebook Ads का इस्तेमाल करना सीखे


Facebook ads एक बढ़िया ऑप्शन है, जब आपको अपने प्रोडक्ट को कम समय में बेचना होता है। अगर आप चाहे तो एक पोस्ट को प्रमोट कर सकते है। या आप पूरे Facebook Page को भी बड़ी ही आसानी से प्रमोट कर सकते है।

Conclusion (Facebook par business kaise kare?)


अपने बिजनेश को बढ़ाने के लिए फेसबुक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। परंतु आपको सब्र और मेहनत दोनो करनी होगी।

जैसे जैसे आप फेसबुक मार्केटिंग के खेल में एक्सपर्ट होते जायेंगे, वैसे वैसे आपका बिजनेश बढ़ता जायेगा। उपर दिए गए तरीको को थोड़ी सावधानी से करे।

अभी आपको Facebook par business kaise kare? पता चल गया होगा। अब आप अपने बिजनेश को दूसरे लेवल पर ले जाने को तेयार होंगे। अगर आपको Facebook par business kaise kare? के बारे में कुछ सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर के बताए। इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे

हम आशा करते है की यह आर्टिकल Facebook par business kaise kare? आपके बहुत काम आएगा।


Facebook par business kaise kare - FAQs


Q1. कैसे Facebook ads के इस्तेमाल से बिजनेश बढ़ा सकते है?
Ans. Facebook ads एक बढ़िया ऑप्शन है, जब आपको अपने प्रोडक्ट को कम समय में बेचना होता है। अगर आप चाहे तो एक पोस्ट को प्रमोट कर सकते है। या आप पूरे Facebook Page को भी बड़ी ही आसानी से प्रमोट कर सकते है।

Q2. क्या Facebook Marketplace से बिजनेश बढ़ता जा  सकता है?
Ans. हां, Facebook Marketplace से बिज़नेस बढ़ा सकते है। Facebook Marketplace एक  Open Source और फ्री प्लेटफार्म है, जो Facebook के द्वारा ही ऑपरेट किया जाता है। यदि आपका Facebook Account है, तो आप मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर के अपने बिजनेश को बढ़ा सकते है।

Q3. बिजनेश के लिए Facebook पर पेज कैसे बनाए?
Ans.  आप अपने बिजनेश के नाम से एक Facebook Page बनाए या ऐसा करे जिसमे आपके बिजनेश का चित्र (image) हो। अब आप पेज के लिऐ Cover Picture और Icon को अपलोड करे। और आपको अपने पेज को एक Username भी देना है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url