Sponsorship क्या है, Sponsorship कैसे लेते हैं? | Sponsorship Kaise Lete Hain in Hindi 2022
आपको भी जानना है Sponsorship Kaise Lete Hain. तो आज हम इसके बारे में बताएंगे । आज के समय में बहुत से व्यक्ति अपने यूटयूब या दूसरे कामों के लिए sponsorship लेते है। हम आपको Sponsorship कैसे लेते हैं, की पूरी जानकारी देंगे।
Hello friends मेरा नाम अनुराग है। यदि आप अपने youtube channel के लिए या Blog के लिए Sponsorship लेना चाहते है, तो आज हमारा यह आर्टिकल आपके लिए कई ज्यादा लाभदायक होगा। तो चलिए शुरू करते है, Sponsorship Kaise Lete Hain.
Sponsorship क्या है और sponsorship कैसे लेते हैं?
![]() |
Sponsorship Kaise Lete Hain in Hindi 2022 |
आज के इस आर्टिकल में sponsorship क्या है, Sponsorship Kaise Lete Hain के बारे में बात कर रहे है, क्योंकि कई सारे लोगो को पता नही होता है, की Sponsorship क्या होती है और sponsorship से कैसे पैसा कमाया जाए। आपको चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि इस आर्टिकल में Sponsorship से पैसे कमाने के बढ़िया तरीके Example के साथ बताऐंगे।
जैसा कि सभी लोग यह जानते हैं, की किसी भी brand को बनाने में कई ज्यादा मेहनत लगती है। आपको Sponsorship तब मिलती हैं, जब आपके blog या फिर youtube channel पर बड़ी मात्रा में ट्रैफिक आता हो। किसी भी कम्पनी के द्वारा उसे ही Sponsorship दी जाती है। जिसे देखने के लिए बहुत से लोग हो, जिस से उस कम्पनी का लाभ हो सके।
Sponsorship क्या हैं?
यदि आप एक नए Youtuber या Blogger हैं। और आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Subscribe कम है। और आप यह चाहते है, की Youtube या Blog पर ज्यादा Subscribe हो तो आपको किसी दूसरे Youtuber या Blogger के द्वारा खुद के ब्लॉग या यूट्यूब को प्रमोट करवा कर अपने subscribe बढ़ा सकते है। आपको इसके बदले में थोड़े पैसे उसे देने होंगे। इस पूरी प्रक्रिया को Sponsorship बोलते है।।।
इसी तरह कई सारी कंपनी आपके यूट्यूब और ब्लॉग के द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करेगी। इसके बदले में कम्पनी आपको पैसे देगी।
Sponsorship कर क्या क्या फायदे है?
Sponsorship के कई सारे लाभ है, क्योंकि Sponsorship के द्वारा किसी भी तरह का प्रॉडक्ट किसी फेमस व्यक्ति या TV Channel के जरिए लोगो के बीच जल्दी से पॉपुलर हो जाता है।
बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनिया भी अपनी कम्पनी की Sponsorship करने के लिए ऐसे व्यक्तियों को चुनती है, जिन लोगो की Facebook, Instagram, YouTube आदि प्लेटफार्म पर अच्छे खासे Subscribers होते है। ताकि उन कंपनी का प्रमोशन जल्दी और अधिक मात्रा में लोग उस कम्पनी से जुड़ सके।
Sponsorship पाने के लिए क्या करे?
यदि आपको अपने Blog या Youtube channel के लिए Sponsorship चाहिए, तो आपको बताई गई बातो का अच्छे से ख्याल रखे तभी आपको Sponsorship मिलेगी।
1. Brand बनाए।
Sponsorship को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना है। क्योंकि ऐसे ब्लॉग या चैनल को कोई भी कम्पनी कभी भी Sponsorship नही करती है, जो देखने से कही से भी ब्रांड न हो।
सरल भाषा में बोलूं तो कुछ ब्लॉग या चेनल होते है, जो किसी दूसरे का logo या नाम के कॉपी कर लेते है। या अपने चैनल पर अलग अलग टॉपिक से संबंधित वीडियो
डालते है। उधारण के लिए tech channel है, तो उसी चैनल पे Funny,Beauty,Cooking सभी विडियो डालते है। तो आप ऐसी गलती न करे और एक ब्रांड की तरह खुद के चैनल को बनाए।
2.Video Views
Sponsorship पाने के लिए Views कई ज्यादा जरूरी है। आपको अपने विडियोज पे views को Maintain रखना कई ज्यादा महत्पूर्ण है। यदि आपके पोस्ट या वीडियो पे 1000 View आते है, तो आपकी हर वीडियो पे 1000 Views का maintain रहना बहुत ही जरूरी है।
क्योंकि जब कंपनी आपके चैनल पर आकर आपकी वीडियो के views देखेंगी, तो उन्हें यह पता चलेगा कि उनको उतने View मिल जाएंगे।
Sponsorship कैसे लेते हैं?
यदि आपके चैनल पे 5000 से अधिक Subscriber हैं, तो आपको बड़ी ही आसानी से Sponsorship मिल जायेगी । परंतु ऐसे कई सारे youtuber है, जिनके 5000 subsciber से भी कम है, और फिर भी उन्हें स्पॉन्सरशिप चाइए। तो हमने नीचे Sponsorship Kaise Lete Hain के 2 तरीके बताए है, उन्हे फॉलो करके आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
1. 5000 से कम Subscribers हो तो Sponsorship Kaise Lete Hain.
- आप अपने मोबाइल में Appstore या playstore को खोले।
- उसके बाद आपको अपने चैनल कैटेगरी से रिलेटेड वाली Apps को Select करना है।
- उसके बाद आपको उस एप को खोलना है, और नीचे की ओर page को scroll down करना है।
- अब वहा पर send email का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करके उस एप को एक Mail करना हैं।
नीचे दी गई सारी चीजे आपको Mail में Mention करनी है।
- Name
- Channel Name
- Channel Views
- Total Subscriber
- Amount for Sponsorship
- Channel URL
2. 5000 से अधिक subscriber हो तो Sponsorship Kaise Lete Hain.
यदि आपके चैनल पर 5000 से अधिक subscriber हो तो Sponsorship Kaise Lete Hain के बारे में जानेंगे।
- आप सबसे पहले Famabit की वेबसाइट पर जाए
- यदि आपको खुद के Youtube channel के लिए Sponsorship चाहिए तो आपको यूट्यूब से Login करना होगा। नही तो आप दूसरे तरीको से भी
- Login कर सकते है
- login होने के बाद आपको Payment की details भरनी है
- उसके बाद Sponsorship वाले Section में जाकर खुद के चैनल के according प्रोडक्ट की चुनना है
- अब आपको जिस भी प्रोडक्ट की Sponsorship या review Unit चाहीए आप वही से उनको Request भेज सकते हो।
Sponsorship से कैसे पैसा कमाए?
Sponsorship एक ऐसा platform है, जहा से आप लाखो रुपए से भी अधिक कमा सकते है। परंतु इसके लिए आपके पास Facebook Account (Facebook Page), Instagram,Blog, Youtube Channel होना बहुत जरूरी है ।
परंतु इन सारे Platform पर आपके बहुत सारे Followers नही है, तो आप Sponsorship से पैसा नही कमा सकते हो। क्योंकि सभी कंपनी चाहती है,की वो जिसको भी Sponsorship दे, उसके Followers अच्छे खासे होने चाहिए। ताकि उनके ब्रांड का अच्छे से प्रोमोशन हो जाए।
यदि आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स है, तो आप किसी भी company , Application Brand, Youtube Channel की बड़ी ही आसानी से Sponsorship ले सकते है। और आप इस sponsorship के बदले में बहुत ज्यादा पैसा भी ले सकते हो।
Conclusion
मित्रो आज हमने आपको इस आर्टिकल में Sponsorship Kaise Lete Hain की पूरी जानकारी दी। अगर आपको Sponsorship Kaise Lete Hain के विषय में और कोई सवाल पूछना है, तो आप इस पर कमेंट कर के पूछ सकते है। आप इसे अपने मित्रो के साथ share करे।
हम आशा करते है, की आपको हमारा यह आर्टिकल Sponsorship Kaise Lete Hain पसंद आया होगा।
Sponsorship Kaise Lete Hain - FAQs
Q1 Sponsorship से कितना पैसा कमा सकते है?
Ans. आप Sponsorship के द्वारा लाखो रुपए से भी अधिक कमा सकते है। आज के समय में बहुत से व्यक्ति सिर्फ Sponsorship के जरिए करोड़ो भी कमा रहे है।
Q2.यदि 5000 से कम Subscribers हो तो Sponsorship कैसे लेवे?
- Ans. आप अपने मोबाइल में Appstore या playstore को खोले।
- उसके बाद आपको अपने चैनल कैटेगरी से रिलेटेड वाली Apps को Select करना है।
- उसके बाद आपको उस एप को खोलना है, और नीचे की ओर page को scroll down करना है।
- अब वहा पर send email का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करके उस एप को एक Mail करना हैं।
नीचे दी गई सारी चीजे आपको Mail में Mention करनी है।
- Name
- Channel Name
- Channel Views
- Total Subscriber
- Amount for Sponsorship
- Channel URL
Q3. Sponsorship पाने के लिए क्या करें ?
Ans. यदि आपको अपने Blog या Youtube channel के लिए Sponsorship चाहिए, तो आपको बताई गई बातो का अच्छे से ख्याल रखे तभी आपको Sponsorship मिलेगी।
1. Brand बनाए
Sponsorship को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को एक ब्रांड बनाना है। क्योंकि ऐसे ब्लॉग या चैनल को कोई भी कम्पनी कभी भी Sponsorship नही करती है, जो देखने से कही से भी ब्रांड न हो।
सरल भाषा में बोलूं तो कुछ ब्लॉग या चेनल होते है, जो किसी दूसरे का logo या नाम के कॉपी कर लेते है। या अपने चैनल पर अलग अलग टॉपिक से संबंधित वीडियो
डालते है। उधारण के लिए tech channel है, तो उसी चैनल पे Funny,Beauty,Cooking सभी विडियो डालते है। तो आप ऐसी गलती न करे और एक ब्रांड की तरह खुद के चैनल को बनाए।
2.Video Views
Sponsorship पाने के लिए Views कई ज्यादा जरूरी है। आपको अपने विडियोज पे views को Maintain रखना कई ज्यादा महत्पूर्ण है। यदि आपके पोस्ट या वीडियो पे 1000 View आते है, तो आपकी हर वीडियो पे 1000 Views का maintain रहना बहुत ही जरूरी है।
क्योंकि जब कंपनी आपके चैनल पर आकर आपकी वीडियो के views देखेंगी, तो उन्हें यह पता चलेगा कि उनको उतने View मिल जाएंगे।