प्रेमिका से क्या बात करें किस टॉपिक पर बात करें? | New Girlfriend se kya baat kare? In Hindi

आज़ के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक लड़की से किस तरह बात करें की वो आपकी दिवानी हों जाएं - अगर वो लड़की आपकी दोस्त हों, प्रेमिका (गर्लफ्रेंड - Girlfriend) या पत्नी (wife) हों अगर आप हमारे बताए गए टिप्स को फ़ॉलो करते हैं तो आप सबको अपना दिवाना बना सकते हैं।

1. लड़की (Girlfriend/प्रेमिका/wife) से पहली बार किस तरह बात करें?

Girlfriend, गर्लफ्रेंड, gf, लड़की, गर्ल, girl, love, प्यार, प्रेमी, प्रेमिका, प्यार, लव टिप्स, गर्लफ्रेंड से क्या बात करें,
गर्लफ्रेंड से क्या बात करें?

लड़कियां बहुत ही ममता भरी स्वभाव की होती हैं इन्हें हमेशा अपने पार्टनर के लिए कुछ बेहतर करने और साथ देने के लिए जाना जाता हैं भगवान की बनाई गईं सबसे प्यारा जीव मादा/नारी हैं क्योंकि ये केवल प्यार करना जानते हैं। इनसे केवल प्यार से ही बात करनी चाहिए। चलिए कुछ पॉइंट्स से समझते हैं - प्रेमिका से क्या बात करें?

1. लड़की को समझे फिर बात करें:

• अगर आप लड़की से बात करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप उसे पूछे कैसी हो, आज़ अच्छी लग रही हों।
• अगर आप लड़की से बात करने जा रहे हैं, तो आप उसके चेहरे के भाव को समझ कर उसके उदास होने पर उसे अपनी फिक्र करते हुए रूप को दिखाए और अच्छे मूड होने पर उसकी खुशी का कारण जानें और बधाई दे।
• अगर आप लड़की से बात करने जा रहें हैं तो उसके परिवार का हाल जानें। जिससे उसे लगेगा आप उसके परिवार की भीं फिक्र करते हैं।
• अगर आप लड़की से बात करने जा रहे हैं तो उसकी पसंद को जानें (जैसे: खाने की पसंद, रंगों की पसंद, कपड़ो की पसंद और अच्छी जगहों की पसंद।) सब जानकर अगली बार जब मिले तो उसकी पसंद का काम करें। 
• अगर आप लड़की से बात करने जा रहे हैं, तो आप उसकी नजर में नजर मिलाकर बात करें और चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ।
• अगर आप लड़की से बात करने जा रहे हैं तो उससे पिछली हुई बातों का कुछ भीं पूछे जिससे उसे लगेगा आप उसकी बात सुनते हैं जैसे: अरे! तुम बुआ को छोड़ने गई थीं तो कब वापस आईं।

2. लड़की से मधुर आवाज़ में बात करें:

जब आप लड़की से बात करने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कठोर आवाज़ बोल का उपयोग नहीं करें एक स्पष्ट और साफ़ आवाज़ के साथ धीमी आंच (दबी हुई आवाज़) के साथ शब्दों का उपयोग करें। 

इस तरह की आवाज़ सुनकर लड़कियां रोमांटिक फील करती हैं और आपको एक अच्छा व्यक्ति समझती है। एक शांत और समझदार व्यक्ति की पहचान आपकी लड़की के मन में बन जाती हैं। 

3. लड़की से बात करते से समय ये बातें न बोलें:

लड़कियां बहुत मासूम होती हैं और जल्दी ही घबरा जाती हैं, इसलिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान रखना चाहिए।
• गाली का प्रयोग न करें।
• अच्छे शब्दों का उपयोग करें।
• अपने छोटे दुखों को व्यक्त न करें। क्योंकि उसे लगेगा आपकी लाईफ में बहुत प्रॉब्लम हैं और वो घबरा जाएंगी।
• उस पर गुस्सा न करें कोई भीं बात हों प्यार से समझाएं। (जैसे: मैं आपनी Girlfriend से कॉल पर बात कर रहा था वो फोन रखना नहीं चाहती थीं और मुझे आपके लिए आर्टिकल लिखना था, तो मैंने उसे कहा मान लो तुम्हारा कल एग्जाम हैं और मैं तुमको कॉल रखने ही न दू तो बताओ तुम फेल हों जाओगी की नहीं। उसने मुझे कहा तुम काम करके मुझे कॉल करना।) इस तरह दिमाग़ की समझ का उपयोग करें और समझाए।

4. वादे करने से बचें:

लड़कियां बहुत वादे करवाती हैं और लड़के अक्सर उनको निभाना भूल जाते हैं और फिर प्यार में दरार पड़ जाती हैं। इससे बचने के लिए कुछ सुझाव नीचे दिए हैं।
• जब भीं कोई लड़की आपको प्रॉमिस करने के लिए कहें तो आप उसे कहें मैं तुमको प्रॉमिस तो नहीं करूंगा पर मैं कोशिश करूंगा। क्योंकि मैं प्रॉमिस तोड़ना पसन्द नहीं करता।
• जब भी लड़की आपको शादी करोगे वादा करों का वादा मांगें तो उसे कहो अगर तुम अपने अपने माता पिता और भाई को मना लोगी तो मैं शादी कर लूंगा। पर मैं तुमको प्रॉमिस नहीं कर रहा क्योंकि तुम नहीं मना पाई तो वादा टूट जायेगा।
• जब लड़की पैसे मांगे और आप उसे बाद में इंतजाम करके देने के लिए बोल रहें हैं तो वादे करने से बचें और कहें अगर मुझसे हों पाया तो ज़रूर मदद करूंगा।

5. लड़की से बात करने जाएं तो अपनी सच्चाई के साथ जाए:

अगर आप आज पहली बार लड़की से मिलने जा रहे हैं तो अपनी सच्चाई के साथ जाएं। क्योंकि लड़कियों को झूठ का सहारा लेने वाले लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते। आप अपने ओकर के कपड़े देते और कार या बाइक का उपयोग करें। किसी से उधार लेकर उसे खुश करने की कोशिश नहीं करे। अगर वो आपको पसंद करेगी तो ऐसे ही कर लेगी अन्यथा उसे पैसों वालों से प्यार होता हैं बस बाक़ी आप समझदार हैं।

2. लड़की (Girlfriend/प्रेमिका/wife) से फोन पर कैसे बात करें?

Girlfriend, गर्लफ्रेंड, gf, लड़की, गर्ल, girl, love, प्यार, प्रेमी, प्रेमिका, प्यार, लव टिप्स, गर्लफ्रेंड से फोन पर क्या बात करें,
गर्लफ्रेंड से फोन पर क्या बात करें? 

लड़की से फोन पर बात करना एक कला है इसे हम 4 भाग में समझेंग अगर आप दूरी वाले या ऑनलाइन प्यार में हैं तो ये तरीके आपके बहुत काम आएंगे। 

1. सुबह में लड़की से फॉन पर कैसे बात करें:

लड़की से सुबह बात करते समय कुछ बातें ज़रूर बोलें -
• Hello, " Good Morning " कैसी हों?
• सुबह कितने बजे उठी?
• नाश्ता किया?
• अगर नहीं किया हैं - " क्यों नहीं किया?"
• कहा हों?
• सब लॉग कहा है?
• अच्छा चालों ठीक हैं, नाश्ता करके बात करते हैं, ब्रश करके बात करते हैं, कुछ काम हैं थोड़ी देर में बात करते हैं।

सुबह बात करते समय इन प्रश्नों को याद रखें। जिससे अपनी पार्टनर आपसे खुश हों जायेंगी।

2. दोपहर में लड़की से फॉन पर कैसे बात करें:

लड़की से दोपहर बात करते समय कुछ बातें ज़रूर बोलें -
• Hello, क्या कर रही हो?
• खाना खाया?
• तबीयत कैसी है?
• सब लॉग ठीक है?
• और कोई ख़बर आस पास की?
• यार तुम्हारी याद आ रही थी!
• अपना ध्यान रखना मुझे काम करना हैं, बाद में बात करते है। 
• अगर वो दिन में सोती है तो बोल दो सो जाओ बाद शामको बात करेगें।
• Bye (राधे राधे, सीता राम, जय महाकाल)

3. शाम में लड़की से फॉन पर कैसे बात करें:

• Hello, शो कर उठ गईं?
• क्या कर रही थीं?
• चाय नाश्ता हुआ?
• कहा घूमने गई थीं आज़?
• आज़ का दिन कैसा था?
• आखिर मेरी याद आ ही गई? (अगर पूरे दिन फोन नहीं आए तो हसते हुए बोलना)
• और थोड़ी समझ के साथ बात आगे बढ़ा कर बात करते रहो।

4. रात के समय लड़की से फॉन पर कैसे बात करें:

रात के समय लड़कियों को एक रोमांटिक बॉयफ्रेंड चाहिए होता हैं, जिससे वो रात को अच्छा फील करें और अच्छी नींद आए। तो एक रोमांटिक रात की कॉल कैसे करें?

• Hello...! कैसी हों जी?
• खाना खा लिया?
• और बताओ आज़ का दिन कैसा गया।
• यार तुम्हारी पूरे दिन याद आती हैं पर काम की वजह से बात नहीं हों पाती।
• तुम कितनी प्यारी लगती हो मुझे मैं तुमको नहीं बता सकता। 
• मुझे थोड़ी शर्म आ रही पर एक बात कहनी थी - "i love you 😘😘"
• यार तुम मुझे एक किस दे सकती हों क्या? (और तुरंत बोल दो) अगर मन नहीं तो कोई बात नहीं - पर मेरा मन हैं इसलिए बोला।
• तुम मुझे पहली बार कहा छूना चाहोगी।
• यार मुझे तुम्हारे खुले बाल अच्छे लगते हैं पर तुम इनको बांधकर रखा करों वरना कोई नजर लगा देगा 🤭
• एक गाना गाऊ तुम्हारे लिए - " ये दिल तुम बिन लगता नहीं" 

इस तरह से रोमांटिक पार्टनर बनकर रात की कॉल को अच्छी कॉल में बदले और बात करें।

3. लड़की (Girlfriend/प्रेमिका/wife) से व्हाट्सएप चैट पर कैसे बात करें?

Girlfriend, गर्लफ्रेंड, gf, लड़की, गर्ल, girl, love, प्यार, प्रेमी, प्रेमिका, प्यार, लव टिप्स, गर्लफ्रेंड से क्या बात करें,
गर्लफ्रेंड से चैट पर क्या बात करें? 

Girlfriend या लड़की से व्हाट्सएप चैट पर बात करना बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि चैट्स आपके चेहरे के भाव और आवाज के जादू से नहीं आपकी लिखावट पर निर्भर करती हैं की आप किस तरह अपनी इच्छाओं और प्यार को अपनी बातों से टेक्स्ट (लिखित रूप) में प्रकट करते हैं। नीचे हमनें चैट पर बात करते समय कुछ ज़रूरी तरीकों के बारे में लिखा है -

• चैट करते समय आप हर चैट को करते समय लेख के साथ emojis का उपयोग करें जिससे सामने वाले को पता चलेगा कि आप क्या सोचते हुए या किस मूड में बात कर रहे हैं। 
• जैसे: 1. यार तुम कल क्यों नहीं आए 😡 2. यार तुम कल क्यों नहीं आए 😅 3. यार तुम कल क्यों नहीं आए 😔
• आप देख सकते हैं हर बात एक एक जैसी होने पर भीं इमोजी की वज़ह से अलग अलग लग रही है।
• हमेशा उचित स्टीकर भेजे।
• GIF का उपयोग करें।
• अपनी अच्छी तस्वीरे भेजे।

इन तरीकों से आप एक अच्छी और सुखद प्यार भरी व्हाट्स चैट कर सकते है।

Conclusion

अगर आप अपनी प्रेमिका या पत्नी को अपना दिवाना बनाना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि उनसे बात करने में सावधानी बरतें और उनकी भावनाओं का ख्याल रखें। समझें कि वे कैसी हैं, उनके बात को सुनें और उन्हें समर्थन दें। साथ ही, धीरे-धीरे उनके साथ अधिक रोमांटिक और संवेदनशील तरीके से संवाद करने का प्रयास करें। याद रखें, सततता और समझदारी से बात करना हमेशा एक स्थिर और सम्मानीय संबंध की नींव रखता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url