Share Market से पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी | Share Market se Paise Kaise kamaye in Hindi

Share Market se Paise Kaise kamaye शेयर मार्केट का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा। खबरों में आता ही रहता है कि शेयर मार्केट के भाव चढ़ गया या फिर मार्केट के भाव उतर गए। जिन लोगों को शेयर मार्केट के बारे में पता है, वे लोग तो समझ जाते होंगे कि शेयर मार्केट के भाव उतरने और चढ़ने का क्या मतलब है।

लेकिन जिन लोगो को शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नहीं होती वे यह समझ नहीं पाते कि भाव चढ़ने और उतरने का क्या तात्पर्य है। क्या आप लोग भी शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं। इसके साथ ही शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं यह भी जानना चाहते हैं, तो दोस्तों आप लोगों के लिए हम इस आर्टिकल को लेकर आए हैं इसमें हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कि Share Market se Paise Kaise kamaye, शेयर मार्केट क्या है आदि।

Share Market se Paise Kaise kamaye

Share Market से पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी, Share Market se Paise Kaise kamaye in Hindi, share market, share market me paise kaise lagaye, stock market, stock market for beginners, share market se paise kaise kamaye, share market se paise withdrawal kaise kare, stocks kaise kharide, stocks kaise chune, stocks buy sell, share kaise kharide aur kaise beche, share kaise kharide aur kaise beche angel broking, angel broking online trading demo, angel broking account opening, share bazaar, stock market hindi, make money online, online paise kaise kamaye, free demat
Share Market se Paise Kaise kamaye in Hindi 

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जिसमें आपको अलग अलग कंपनियों के शेयर को खरीदना होता हैं और फिर जैसे ही शेयर के भाव बढ़ जाते हैं। आप उन शेयर को बेच सकते है इससे आपको कुछ मुनाफा मिलता है। जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं, तो आप उसमें एक हिस्सेदार बन जाते हैं।

शेयर मार्केट से पैसा कमाना बहुत आसान है और इसमें आप बहुत जल्दी पैसा कमा लेते हैं। लेकिन इसमें आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है जितनी तेजी आप इसमें पैसा कमाएंगे उतनी ही तेजी से इसमें पैसा गवाने का खतरा भी रहता है। इसलिए शेयर मार्केट की पूरी जानकारी जाने बिना आप इसमें निवेश ना करें।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

Share Market se Paise Kaise kamaye शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको अपना Demat अकाउंट खुलवाना होगा। Demat अकाउंट खुलवाने के लिए आपको एक ब्रोकर से कोंटेक्ट करना होगा वह आपका Demat अकाउंट खोलेगा उसके बाद आप Demat Trading अकाउंट के जरिए share मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।

और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको दो कंपनियां मिल जाती है पहली है (BSE) Bombay Stoke Exchange और दूसरी है (NSE) National Stock Exchange BSE मुंबई में है और NSE दिल्ली में है। Share मार्केट में आप शेयर को खरीदने और बेचने का काम सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक कर सकते हैं। यह बाजार सप्ताह में 5 दिन ही खुलता है।

एक बार जब आप अपना Demat अकाउंट खुलवा लेंगे उसके बाद आप चाहें तो अपने Phone या Computer की मदद से भी शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि कौन से शेयर ऊपर जा रहे हैं और कौन से Share नीचे जा रहे हैं।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Demat Account कैसे और कहा खोलें, तो हमने इसकी जानकारी निचे विस्तार पूर्वक बताई है।

अगर आप शेयर मार्केट में Invest करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Broker "Angle Broking" पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसमें आप बड़ी ही आसानी के साथ अपना Demat Account खोल सकते हैं और शेयर खरीद सकते हैं।

Share Market एक ऐसी जगह है जो आपको कुछ ही वक्त में बहुत पैसा कमा कर दे सकता है। लेकिन वही Share मार्केट में आपको बिना जानकारी के निवेश नहीं करना चाहिए। क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि निवेशक बिना जाने किसी भी कंपनी में पैसा लगा देते हैं और फिर वहां कंपनी फ्रॉड निकलती है इससे आपको भारी नुकसान भी झेलना पढ़ सकता है।

इसीलिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी की History जरुर Check करनी चाहिए कि वह कंपनी कितने सालों से काम कर रही है और उसकी हर वर्ष की इनकम कितनी होती है, उसके फ्यूचर प्लान क्या है आदि। यह सब जानकारी जानने के बाद ही आपको किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहिए।


शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?

Share Market se Paise Kaise kamaye आज के समय में हमें भविष्य के लिए कुछ इंवेस्टमेंट करनी चाहिए। जोकि हमारे मुश्किल समय में काम आ सके। ऐसे में आप चाहे तो शेयर मार्केट में निवेश भी कर सकते हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि नौकरी करने के साथ साथ हमारे पास पैसा कमाने कोई दूसरा साधन भी चाइए। ऐसे में आप शेयर मार्केट से साइड इनकम कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं Share Market se Paise Kaise kamaye

समझदारी के साथ आगे बढ़े

Share Market se Paise Kaise kamaye अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी नहीं है, तो आपको कम पैसों के साथ निवेश करना चाहिए और आपको निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए और अगर आपको शेर मार्केट में उतार चढ़ाव की खबरो को देखना है, तो आप CNBC AWAZ, ZEE Business चैनल पर देख सकते हैं। 

कभी भी एक ही कंपनी में निवेश ना करें

जिसको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी होती है वही शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमा पाते हैं। वरना बहुत सारे लोगों को इसमें नुकसान का सामना करना पड़ता है इसीलिए जब भी आप शेयर मार्केट में इनवेस्ट करें आप बहुत सारी कंपनियों में इनवेस्ट करें।

आप जिस भी कंपनी में इनवेस्ट कर रहे हो उसकी पूरी हिस्ट्री चेक करें कि उस कंपनी ने पास साल में कितना मुनाफा कमाया है और वह अगले 5 साल में क्या करने वाली है। इन बातो को देखते हुए आपको अपना पैसा किसी कंपनी में लगाना है।

हमेशा अपडेट रहे

Share Market एक ऐसा सेक्टर है इसमें आपको हमेशा अपडेट रहना होगा। क्योंकि शेयरों में कब उतार चढ़ाव आ जाए यह कोई नहीं कह सकता। इसलिए आपको हमेशा बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव से अपडेट रहना होगा। शेयर मार्केट में अच्छी पकड़ बनाने के लिए आपको हमेशा चार्ट को देखते रहना होगा और चार्ज के पैटर्न को देखकर आप समझ सकते हैं कि किस कंपनी में उतार चढ़ाव आने वाला है। अगर किसी कंपनी में आपको गिरावट देखने का मिलती है, तो आपको तुरंत पैसा लगा देना है वही अगर कोई सेक्टर अपनी ऊंचाई पर हो तो आपको पैसा निकाल लेना है।

भविष्य को देखते हुए निवेश करें

जब आप किसी कंपनी में पैसा लगा रहे हो, तब आपको उस कंपनी की पूरी डिटेल जान लेनी चाहिए। आपको उस कंपनी का भविष्य देखते हुए अपना पैसा लगाना है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि क्या उस कंपनी के शेरों में तेजी आने के चांसेस है इस बात का पूरा ध्यान रखें और अगर वह कंपनी आपको गिरती हुई दिखाई दे रही हो तब आपको उस कंपनी में पैसा नहीं लगाना है।

भावनाओं पर धैर्य रखें 

जब आप शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हो, तब आपको इमोशन में नहीं फसना है। आपको धैर्य से काम लेना है। अगर हम इमोशन में फस कर कभी भी पैसा लगा और निकल लेते है, तो इससे हमको बहुत नुकसान झेलना पढ़ सकता है। 

लालच से दूर रहे

आपको शेयर मार्केट में कभी भी लालच नहीं दिखानी चाहिए। अगर आप कभी भी किसी भी शेयर को खरीद लेते हैं और बेंच देते हैं तो आपको कभी कबार तो फायदा मिल जाएगा लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। इसलिए आपको लालच में कभी भी नहीं आना है और अपने धैर्य से काम लेना है। 

अगर आप ट्रेडिंग कर रहे हैं और आपका दिन में एक दो बार नुकसान हो गया है, तो आपको वही रुक जाना है क्योंकि अगर आप लगातार ट्रेडिंग करते रहें तो आप अपना सयम खो देंगे और आप पैसा कमाने की बजाए गवा देंगे। इसलिए आपको दिन में एक दो बार से ज्यादा Trade नहीं लेनी है। आपको अगले दिन से शुरुआत करनी है। 

कम पैसों के शेयर खरीदना 

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा उन कंपनियों का चुनाव करना चाहिए जिन कंपनियों के शेयर की कीमत कम हो।आपको उस कंपनी की अच्छे से जांच कर लेनी है और उस कंपनी की Balance Sheet को जरुर देखना चाहिए। जिससे कि आपको यह पता चले कि वह कंपनी भविष्य में कितनी आगे जा सकती है। उसके बाद ही आप इनवेस्ट करना शुरु करें।

अफवाहों से बचें

शेर मार्केट को कई लोग जुआ भी कहते हैं क्योंकि इसमें बिना जानकारी के लोग निवेश करते हैं और उनके पैसे डूब जाते हैं। इसलिए आपको इस तरह की चीजों से बचना चाहिए अगर आप किसी कंपनी में निवेश करते हैं तो उसकी पूरी जांच कर लें और दूसरा शेयर मार्केट में आपको कई बार अफवाएं भी देखने को मिलती है जो कि आपको डरा सकती है। कई बार ऐसा होता है कि किसी कंपनी को डूबते हुए देखकर लोग यह अंदाजा लगा लेते हैं कि यह कंपनी अब बर्बाद होने वाली है। ऐसे में कुछ लोग अपना पैसा निकालने लगते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह कंपनी चाहे नुकसान में ही क्यों ना जा रही हो वह धीरे धीरे अपने नुकसान की भरपाई कर देती है।

इस बात का हमें ध्यान रखना चाहिए। और अपने पैसे निकालने से पहले उस कंपनी की अच्छे से जांच करनी चाइए की क्या वह कंपनी डूब सकती है या नही। 


Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल में जाना Share Market se Paise Kaise kamaye, शेयर मार्केट क्या होता है आदि। शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बस आपको एक बात का ध्यान रखना हे कि जब आप किसी कंपनी में निवेश कर रहे हो, तो आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो सबसे पहले किसी जानकार से सलाह लेनी चाहिए। उसके बाद ही आपको शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Share Market se Paise Kaise kamaye अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Share Market se Paise Kaise kamaye से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1. शेयर बाजार की खबरें कहां देखे?

Ans शेयर बाजार की खबरें देखने के लिए आप CNBC AWAZ, ZEE Business चैनल को देख सकते हैं।

Q2. शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

Ans शेयर बाजार में आप NSC और BSC के जरिए निवेश करना शुरु कर सकते हैं।

Q3. शेयर बाजार के खुलने का टाइम क्या है?

Ans शेयर बाजार के खुलने का टाइम सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक होता है।

Disclamier 

एक बात का जरूर ध्यान रखें कि share बाजार एक जोखिमों से भरा बाजार है। इसमें निवेश करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से सलाह जरूर ले और किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी हिस्ट्री जरूर चेक कर लें और इसमें पैसा अपने रिस्क पर ही लगाएं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url