नए लोग शेयर मार्केट की शुरूआत कैसे करें? | Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi
क्या आप भी जानना चाहते है, की Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi. आज हम आपको इस आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi में शेयर मार्केट की पूरी जानकारी देने वाले है।
जब आप शेयर मार्केट नए नए आते है तो थोड़ी मुश्किल आती है। पंरतु यदि आप शेयर मार्केट की शुरूवात सही से करते है, तो आप Share Market के Expert बन सकते हैं।आपको हम शेयर मार्केट में शुरूवात करने का सरल और सही तरीका इस आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi में बताएंगे। तो चलिए अब शुरू करते है।
Share Market किसे कहते हैं?
शेयर मार्केट, राष्ट्रीय वित्तीय एक्सचेंजों ( National Financial Exchange) पर जो कम्पनीया लिस्टेड होती है, उनके शेयर को खरीदती और बेचती हैं। यदि कोई कम्पनी पब्लिक है तो वो पब्लिकली खुद के शेयर को बेचने के लिए लिस्टेड करती है।और जो व्यक्ति इन शेयर के खरीदता है। उन्हे Stock Traders कहते है। उन्हे शेयर बाजार के बारे काफी जानकारी होती है, की अभी क्या हो रहा है और पैसे को निवेश कहां करे।
इसे भी पढ़े - Olymp Trade पर अकाउंट कैसे बनाए?
इंडिया में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज
आपने कभी न कभी Bear Market या Bull Market का नाम सुना ही होगा। जहा कीमत गिरती रहती है, वो बीयर मार्केट है। और जहा कीमतों में बढ़ोतरी होती है, वो बुल मार्केट हैं।यह खरीद और बिक्री होती है, BSE ( Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) मे। ये इंडिया में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, जो की SEBI ( Securities And Exchange Board Of India) के माध्यम से विनीयमित है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ जरूरी बाते
इस आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi में कुछ खास बाते बताऊंगा, जो आपको जानना बहुत जरूरी है।1. कम पूंजी से शुरूवात करे - आपको शुरू के दिनो मे कम पेसो से शुरू करना चाहिए।
2. तकनीक और फंडामेंटल एनालिसिस समझे - अगर आप Stock Investor / Trader बनने की इच्छा है, तो तकनीकि और फैंडलमेंटल एनालिसिस को अवश्य समझे।
3. इन्वेस्ट के प्रकार - अगर आपने लंबे समय के इनवेस्ट का विचार बनाया है, तो इन्वेस्ट में विविधता लाये।
4. आंख बंद करके चालू न करे - बेसिक जानकारी लेने के बाद और खुद के फाइनेंशियल लक्ष्य के आधार पर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करे।
5. टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस - stop loss और Target Price को Trade करने से पहले रखे।
6. डेमो ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल - आप Demo Trading Account का इस्तेमाल Demo सटीकता में improvment लाने के लिए करे।
इसे भी पढ़े - Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए?
शेयर बाजार से आपके ट्रेडिंग वाले अकाउंट में आपको पैसा मिल जाता है। और आप शेयर खरीदते है, जब उसकी जो कीमत होती है, वो आपके ट्रेडिंग वाले खाते से काट ली जाती है। आपको कुछ चार्जेज भी देने होते है, जब आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलाते है ।
अगर आप यह सोच रहे है की कहा पर अच्छा demat अकाउंट खोले, उसकी जानकारी नीचे है।
अगर आप शेयर बाजार में खुद के पेसो को इन्वेस्ट करना चाहते है, तो ऐसे में आप Discount Broker "Zerodha" पे अपना खाता बना सकते है। इसमें कम समय और सरलता से Demat account ओपन करके उसमे शेयर खरीद सकते है।
मार्केट में इन्वेस्ट से पहले आपको इस मार्केट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेनी होगी। वरना इस शेयर बाजार में फ्रॉड भी कई ज्यादा है। बहुत बार ऐसा भी होता है, की कुछ कम्पनी धोखेबाज होती है। और यदि आप इस कम्पनी के शेयर खरीदते है। तो ऐसी कम्पनी। आपके पैसे ले कर भाग जाती है।
फिर आपके सारा पैसा डूब जाता है। इसीलिए कोई भी कम्पनी हो, आपको उसके शेयर खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री और Background की डिटेल्स को अवश्य चैक करे।
3. इन्वेस्ट के प्रकार - अगर आपने लंबे समय के इनवेस्ट का विचार बनाया है, तो इन्वेस्ट में विविधता लाये।
4. आंख बंद करके चालू न करे - बेसिक जानकारी लेने के बाद और खुद के फाइनेंशियल लक्ष्य के आधार पर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करे।
5. टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस - stop loss और Target Price को Trade करने से पहले रखे।
6. डेमो ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल - आप Demo Trading Account का इस्तेमाल Demo सटीकता में improvment लाने के लिए करे।
इसे भी पढ़े - Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए?
शेयर बाजार की शुरूवात कैसे करे?
आपको मुख्य रूप 3 चीज़ों पर काम करना होगा।1. trading Account
सबसे पहले आपको एक ट्रेडिंग का अकाउंट खोलना होगा। ट्रेडिंग अकाउंट एक तरह का इन्वेस्टमेंट अकाउंट होता है। ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए शेयर बेच या खरीद सकते है। यह अकाउंट आपकी प्रोपर्टी की एक्टिव की जांच करता है। और ट्रेडों का अंदाजा लगाने में भी मददगार है।शेयर बाजार से आपके ट्रेडिंग वाले अकाउंट में आपको पैसा मिल जाता है। और आप शेयर खरीदते है, जब उसकी जो कीमत होती है, वो आपके ट्रेडिंग वाले खाते से काट ली जाती है। आपको कुछ चार्जेज भी देने होते है, जब आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलाते है ।
अगर आप यह सोच रहे है की कहा पर अच्छा demat अकाउंट खोले, उसकी जानकारी नीचे है।
अगर आप शेयर बाजार में खुद के पेसो को इन्वेस्ट करना चाहते है, तो ऐसे में आप Discount Broker "Zerodha" पे अपना खाता बना सकते है। इसमें कम समय और सरलता से Demat account ओपन करके उसमे शेयर खरीद सकते है।
मार्केट में इन्वेस्ट से पहले आपको इस मार्केट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेनी होगी। वरना इस शेयर बाजार में फ्रॉड भी कई ज्यादा है। बहुत बार ऐसा भी होता है, की कुछ कम्पनी धोखेबाज होती है। और यदि आप इस कम्पनी के शेयर खरीदते है। तो ऐसी कम्पनी। आपके पैसे ले कर भाग जाती है।
फिर आपके सारा पैसा डूब जाता है। इसीलिए कोई भी कम्पनी हो, आपको उसके शेयर खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री और Background की डिटेल्स को अवश्य चैक करे।
इसे भी पढ़े - 5Paisa app को इस्तेमाल कैसे करे?
2.Market Analysis
Market एनालिसिस से स्टॉक का सही cost एवम Equity मार्केट का नॉलेज हो जाता हैं। स्टॉक में इन्वेस्ट से पहले रीसर्च करी जाति है।भविष्य में किसी फील्ड / उपकरण/ मार्केट की गतिविधी की स्टॉक मार्केट एनालिसिस का ध्यान हो जाता है।
इसे भी पढ़े - Olymp Trade app क्या है?
3. Investment Capital
इन्वेस्टमेंट कैपिटल वो हैं, जो ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। नए इन्वेस्ट्रो के लिए लंबे समय का निवेश लाभदायक होता है।यदि आप कम समय में पैसा कमाना चाहते है, तो आपको Short Term में या Intraday Trading कर सकते हो। Intraday Trading से मतलब मार्केट बंद होने से एक दिन में स्टॉक खरीदने-बेचने की क्रिया है।
यह स्पीड और एक दम सही समय पर डिपेंड होती है।
इसे भी पढ़े - IPO क्या है, IPO की पूरी जानकारी
इंडिया के टॉप शेयर ब्रोकर
Rank - Broker - Active Clients1. Zerodha - 8,544,164
2. Upstox - 5,312,214
3. Angel Broking - 3,158,643
4. ICICI direct - 2,955,738
5. Groww - 1,572,948
6. 5Paisa - 1,092,738
7. Hdfc Securities - 982,748
8. Kotak securities - 850,739
9. Sharekhan - 740,839
आपके लिए किस प्रकार का ट्रेड सही है?
आप जब भी कोई व्यापारिक संपति को बेचते या खरीदते है, जैसे की स्टॉक या ETF तब आप अलग अलग तरह के ट्रेड का ऑर्डर दे सकते हो। इसमें मुख्य रूप से दो ऑर्डर Limit Order और Market Order है।
लिमिट ऑर्डर प्रोसेस आपके माध्यम से जिस क़ीमत का पेमेंट किया जाता है, वो इस पे नियत्रण रखने के लिए एक तरीका हैं। आप एक cost तय कर सकते हो, जिस पे एक निश्चित प्रॉपर्टी को खरीद सकते हो या बेच सकते हो। ये आपको ज्यादा फायदा लेने के लिए सुविधा देता है।
मार्केट ऑर्डर प्रोसेस तुरंत प्रक्रिया है। आप जिस भी प्रॉपर्टी का बिजनेश कर रहे हो, उस टाइम पर जो cost available है वो इस पे बेची जाती हैं।
आप जब एक स्टॉक के बॉस हो जाते हैं, तो जो आपका पुराना नुकसान रुका हैं, आप उसके सेल ऑर्डर पर गौर कर सकते है। इसमें स्टॉक को जब तक बनाए रख सकते हो, जब तक की उस की कीमत अधिक हो रहीं है। और कीमत के तय बिंदु से कम होते अपने आप बिक जाता हैं।
इसे भी पढ़े - एफीलएट मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
लिमिट ऑर्डर प्रोसेस आपके माध्यम से जिस क़ीमत का पेमेंट किया जाता है, वो इस पे नियत्रण रखने के लिए एक तरीका हैं। आप एक cost तय कर सकते हो, जिस पे एक निश्चित प्रॉपर्टी को खरीद सकते हो या बेच सकते हो। ये आपको ज्यादा फायदा लेने के लिए सुविधा देता है।
मार्केट ऑर्डर प्रोसेस तुरंत प्रक्रिया है। आप जिस भी प्रॉपर्टी का बिजनेश कर रहे हो, उस टाइम पर जो cost available है वो इस पे बेची जाती हैं।
आप जब एक स्टॉक के बॉस हो जाते हैं, तो जो आपका पुराना नुकसान रुका हैं, आप उसके सेल ऑर्डर पर गौर कर सकते है। इसमें स्टॉक को जब तक बनाए रख सकते हो, जब तक की उस की कीमत अधिक हो रहीं है। और कीमत के तय बिंदु से कम होते अपने आप बिक जाता हैं।
इसे भी पढ़े - एफीलएट मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
स्टॉक मार्केट में कितने सेक्टर होते है?
स्टॉक बाजार में विभिन्न फील्ड होते है। जैसे oil, banking, real estate, Mental, steal, power, आदि ऐसे फील्ड है जहा इन्वेस्टर अपनी इच्छा अनुसार पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। बैलेंस शीट के साथ साथ इस कम्पनी का टर्न ओवर क्या है, इसके बारे में आपको जानकारी जरूर लेनी चहिए।इसे भी पढ़े - youtube मार्केटिंग क्या है?
Conclusion ( Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi)
हमे उम्मीद है, की आपको हमारा यह आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi पसंद आया होगा। इसको पढ़ने के बाद सरलता से शेयर मार्केट में कैसे निवेश कर समझ गए होंगे।
अगर आपको इस आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो आप इस पर कमेंट करे और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।
हमे आशा है यह आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi आपके जरूर काम आएगा।
Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi - FAQs
Q1. India के कौन से प्रमुख stock exchange है?
Ans. India में दो प्रमुख stock Exchange है, National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange.
Q2. Share Market क्या है?
Ans. Share Market वो जगह है, जहा कम्पनी के शेयर को खरीदा-बेचा जाता हैं।
Q3. क्या शेयर बाजार शुरुवाती लोगो के लिए सही है?
Ans. हां, यदि आप सही तरीके से चालू करते है तो, जैसे की हमने ऊपर इस आर्टिकल Share market ki shuruaat kaise karen in Hindi में सारी जानकारी दी है।