Olymp Trade क्या है? Olymp Trade kya hai पूरी जानकारी हिंदी में 2022

 दोस्तों अक्सर आपने Youtube पर या किसी Website पर Olymp Trade का ऐड तो जरूर देखा होगा और आपके मन में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि आखिर Olymp Trade kya hai? और इससे घर बैठे आसानी से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि Olymp Trade Kya hai 

बहुत से लोगों ने शेयर मार्केट का नाम तो जरूर सुना होगा और कुछ लोग इसमें इन्वेस्ट भी करते होंगे तो अब यह सवाल आता है कि क्या Olymp Trade भी Share Market मैं पैसे लगाने वाला App है? Olymp Trade के विज्ञापनों में आपने देखा होगा कि इस ऐप के बारे में बताया जाता है कि आप किस तरह आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों यह इतना भी आसान नहीं है इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इन सबके अलावा लोगों के मन में और भी कई सारे प्रश्न आते हैं जो Olymp Trade Kya hai? को लेकर पूछे जाते हैं, जैसे Olymp Trading App या उसकी वेबसाइट

India में registered है या नहीं? ये किस देश की कंपनी है? क्या Olymp Trade से बैंक Account मैं पैसे Withdrawal होते हैं या नहीं? मतलब जीता हुआ पैसा bank अकाउंट में आता है की नहीं?Olymp Trading App Trusted है कि नहीं?

इसके अलावा लोगों के मन में यह भी सवाल आता हैं कि Olymp Trading App Real है या Fake? India में Olymp Trading legal है या illegal आपको इस ऐप में पैसा लगाने से पहले इन सभी बातों को जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि दोस्तों पैसा बहुत मुश्किल से कमाया जाता है।

आप सभी यह जानते हैं कि बिना पूरी जानकारी के Share Market में पैसा लगाना कितना जोखिम भरा काम होता है। जो लोग शेयर मार्केट की पूरी जानकारी रखते हैं वही लोग इसमें पैसा बना पाते हैं बाकी नौसिखिया और beginer हमेशा पैसा गवाते ही हैं।

 Olymp Trade जैसे दूसरे भी Tranding apps जैसे Binomo, Guru Trade7, OctaFx आदि Share Market हो या Olymp Trade कहीं भी पैसा लगाने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए वरना आप पैसा कमाने की लालच में कैसा गवा भी सकते हैं। आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले किसी जानकार से सलाह लेनी चाहिए और प्रॉपर नॉलेज लेने के बाद ही अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं Olymp Trade kya hai?


Olymp Trade क्या है?

olymp trade, binary option, binary trading, olymptrade, olymp trade in hindi, earn money online, make money online, Olymp Trade Review in Hindi, iq option, earning apps, mobile earning apps, mobile se paise kaise kamaye, earn, money, online, work from home, data entry, online money, best binary trading app, top binary option app, online paise kaise kamaye, how to, top, shopify, dropshipping, mobile, apps, gaming app, hindi, india
Olymp Trade क्या है?

Olymp Trade Kya hai? Olymp Trade एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, यह एक फिक्स टाइम chain broker होने के साथ-साथ Forex ब्रोकर भी है। Olymp Trade का इस्तेमाल कर आप stocks जैसे कि HDFC, SBI, ICICI आदि भी trade कर सकते हैं। और साथ ही Commodities जैसे गोल्ड, सिल्वर, गेहूं आदि trade कर सकते हैं। इन सभी के अलावा Olymp Trade में currencies ट्रेड करने का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसमें हम यूरो करंसी और डॉलर जैसी करंसी को भी आसानी से ट्रेड कर सकते हैं। अगर आप इंडेक्स में भी पैसा लगाना चाहते हैं और उसे ट्रेड करना चाहते हैं तो Olymp Trade में यह ऑप्शन भी दिया जाता है।


Olymp Trade कहां की कंपनी है?

बहुत से लोग Olymp Trade Kya hai? यह पूछने के साथ-साथ उनका यह भी सवाल होता है कि Olymp Trade कहां की कंपनी है?तो Olymp Trade 

विदेशी कंपनी है जो Caribbean रिजन में है इस कंपनी का Full Address:

First Floor,Saint St Vincent Bank Ltd Building, P. O 1574, James street, Kingstown,St.Vincent & the Grenadines है।


Olymp Trade में Account कैसे Open करे?

Olymp Trade Kya hai? यह तो आपने जान लिया अब जानते हैं कि Olymp Trade में अकाउंट कैसे खोला जाता है। 

Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको Olymp Trade App Playstore से डाउनलोड करना होगा।

App Open करने के बाद Olymp trade App होम पर "Registered" का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email id, Password और Currency को चुन लेना है।

फिर आपको 'I Accept Term and Condition' पर क्लिक करना है और अब आपको रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर tap करके रजिस्टर कर लेना है आप चाहे तो इस ऐप में फेसबुक के जरिए भी sign up कर सकते है।

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करके Profile में जाना है। फिर आपको वहां अपना First and Last Name fill करना है। आपको नीचे Confirm Email और Confirm मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

पहले आपको अपने Email को Verify करने के लिए Confirm Email पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक Code आएगा उस कोड को कॉपी कर ले और Olymp Trading एप में Submit कर दे। उसके बाद आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा।

फिर इसी तरह आपको अपने मोबाइल नंबर को भी वेरीफाई करना है वेरीफाई करने के लिए Confirm Mobile Number पर Click करना है लेकिन उसके लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।


Olymp Trade कैसे खेले हिंदी में?

Olymp Trade में खेलने के लिए सबसे पहले आपको जिस स्टॉक में पैसा लगाकर खेलना है उसे चुने, उसके बाद आपको उस स्टॉक का चार्ट दिखाई देगा। Olymp Trade Kya hai? यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें stock price कभी ऊपर जा रहा होगा और कभी नीचे आ रहा होगा। आपको उस stock को स्टडी करके यह पता लगाना है कि आने वाले कुछ मिनटों या घंटो में price ऊपर जाएगी या नीचे, उसी के आधार पर आपको Up या Down की ट्रेड लेनी होती है।

 चार्ट को अच्छी तरह से देखने के बाद अगर आपको लगता है कि अब प्राइस ऊपर जाएगी तब आपको हरे बटन पर क्लिक करना होता है। और अगर आपको लगता है प्राइस अब नीचे जाने वाली जाने वाली है तब आपको लाल बटन "down" पर क्लिक करना होता है। अपनी ट्रेड को UP या DOWN लगाने से पहले आपको उसमें समय सीमा डालनी पड़ती है कि आप आने वाले कितने टाइम के लिए यह ट्रेड लगा रहे हैं जेसे 1 मिनट, 2 minute, 15 minute, 1 घंटा आदि।

हम इसे एक उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए आपने $2 आने वाले 1 मिनट के लिए UP पर लगाए हैं अगर CHART 1 मिनट तक ऊपर रहता है तब आप $2 के डबल पैसे जीत जाते हैं लेकिन अगर आने वाले 1 मिनट तक ग्राफ नीचे आ जाता है तब आप अपने पैसे हार जाते हैं। 


Olymp Trade India में registered है या नही?

Olymp Trade Kya hai? अगर आपके मन में भी यह सवाल है की Olymp Trade India में registered है या नहीं? तो आपको बता दें कि यह कंपनी इंडिया के रेगुलेटरी एजेंसी (Regulatory Agency) जो कि SEBI में रजिस्टर्ड Registered नहीं है और SEBI द्वारा ऑपरेट Operate भी नहीं किया जाता है। 


Olymp Trade Discussion In Hindi

अगर हम Olymp Trade Kya hai? के बारे में discuss करें तो आपको यह बता दें कि Olymp Trade एक Real ट्रेडिंग ऐप है, और इसमें आप पैसा अपनी जिम्मेदारी पर लगा सकते हैं। क्योंकि ट्रेडिंग करना जोखिम भरा होता है इसीलिए बिना पूरी जानकारी के आप ट्रेडिंग नहीं जुआ खेलते हैं तो आप पहले इसके बारे में पूरी नॉलेज ले और फिर ही अपने कीमती पैसों को इसमें लगाएं है ट्रेडिंग चाहे किसी भी प्रकार की हो वह रिस्की ही होती है।

ट्रेडिंग करने से पहले आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत होती है।

Olymp Trade से पैसा जीतने और हारने के 50 - 50% Chances होते है। अगर आप Olymp Trade करते वक्त जो पैसा जीत जाते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी करा सकते हैं जिसे आप जब चाहे Withdraw भी करा सकते हैं। हालांकि यह एक Real App है फिर भी इसे भारत सरकार द्वारा registered नहीं किया गया है। 

आज के समय में बहुत से लोग Olymp Trading करते हैं उनमें से कुछ लोग पैसे जीतते हैं और बहुत से लोग पैसे हारते हैं। पैसा जीतना और हारना भी इस खेल का ही एक हिस्सा है।


Conclusion 

हमें उम्मीद है आज आपको हमारा यह आर्टिकल Olymp Trade Kya hai? पसंद आया होगा और आपके सभी सवालों के जवाब जैसे Olymp Trading App या उसकी वेबसाइट India में registered है या नहीं? ये किस देश की कंपनी है? क्या Olymp Trade से बैंक में पैसे Withdraw होते हैं या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे दोस्तों शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए है। वरना आप पैसे कमाने की जगह पैसा गवा भी सकता है और ऐसा कई लोगों के साथ होता है। हमें उम्मीद है कि आप सभी अच्छे से जान गए होंगे की Olymp Trade Kya hai? और हम आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए आपको हमारी यह पोस्ट Olymp Trade Kya hai? कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद।


Olymp Trade से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1. क्या भारत में Olymp व्यापार कानूनी है?

Ans Olymp Trade भारत में SEBI द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही कानूनी तौर पर लीगल है। लेकिन दूसरी ओर भारत में इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को Ban भी नहीं किया गया मतलब भारत सरकार ने इस पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन फिर भी आप Olymp Trade में अपना पैसा लगाकर खेलना चाहते हैं तो यह आपके अपने रिस्क पर है। 

Q2. Olymp Trade से जीता हुआ पैसा Account में आता है या नहीं?

Ans. हां Olymp Trade से जीता हुआ पैसा बैंक Account में आता है आप चाहे तो UPI ID की मदद से भी अपने पैसे को बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं। आपको अपने UPI ID का Address देना होगा और Withdrawl Request भेजनी होगी आपका पैसा आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा।

Q3. Olymp Trade Real है या Fake?

Ans. Olymp Trade पूरी तरह से Real Trading app है, अगर आप इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा लेते हैं या जीत जाते हैं तो आप अपने कमाए हुए पैसों को अपने Personal Bank Account में Transfer भी करवा सकते हैं।

Q4. Olymp Trade Kya hai?

Ans. Olymp Trade एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, और यह Fix time chain broker होने के साथ-साथ Forex broker भी है जहां आप Stocks जैसे कि SBI, HDFC आदि ट्रेड कर सकते हैं. इन्हीं के साथ आप Commodities जैसे silver, gold, आदि को भी trade कर सकते हैं. इसके अलावा Olymp Trade में करेंसी को trade करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। 

Q5. Olymp Trade से पैसा कैसे निकालें?

Ans. Olymp Trade ऐप में जाकर More पर क्लिक करें। उसके बाद वहां आपको withdraw ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां लिखा होगा "Available for withdrawal", जहां आपको यह डालना है कि आप कितना पैसा withdraw करवाना चाहते हैं। 


Disclaimer

Olymp Trade Kya hai? यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, और आपको बता दे Trading करना काफी मुश्किल और जोखिम भरा होता है। इसमें पैसे डूबने के काफी ज्यादा Chances होते हैं हम किसी भी प्रकार से इन ऐप में ट्रेडिंग करने की सलाह नहीं देते हैं अगर फिर भी आप इसमें पैसे लगाते हैं और आपके पैसे डूब जाते हैं तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है हमारा सुझाव है कि किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें उसके बाद ही अपना पैसा उसमें इन्वेस्ट करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url