लॉ की पढ़ाई करने के लिए क्या करना पड़ता है? | Law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai in Hindi
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai एलएलबी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ है और लैट्रिन में इसका अर्थ " लेगम बेकाल्यूर्स" है। एलएलबी की पढ़ाई कानूनी क्षेत्र से संबंध रखती है।
जो विद्यार्थी एलएलबी कोर्स पूरा करता है वह अपने आप को बीसीसीआई (BCI) से रजिस्टर करवा के कानून की आगामी पढ़ाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai के बारे में सभी जानकारी।
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai
Law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai in Hindi |
LLB क्या है
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai एलएलबी एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री है जिसका अर्थ है बैचलर ऑफ लो जिसके अंतर्गत आप कानून के क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई करते हैं। यह डिग्री सभी समाज और देशो में योग्य है। इस डिग्री के अंतर्गत कानूनी व्यवसाय से जुड़े सभी पाठ्यक्रमों को सुमेलित किया गया है।
कोर्स का नाम LLB
स्किल्स - समय प्रबंधन,संचार कौशल, केस पर नजर बनाए रखना, व्यापारिक जागरुकता आदि।
स्पेशलाइजेशन - मुकदमे की पैरवी, विधिशास्त्र, कानूनी तरीके, राजनीतिक विज्ञान।
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
प्रवेश परीक्षा - CLAT, AILET,LSAT,DU एंट्रेंस
इसे भी जरूर पढ़े:- LLB की पढ़ाई कितने साल की होती हैं?
LLB के प्रकार
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai इसके साथ ही जानते हैं कि एलएलबी के कितने प्रकार होते हैं-
LLB के प्रकार Time Limit
BBA LLB 5 years
BA LLB 5 years
Bsc LLB 5 years
LLB स्किल्स
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai जानने के साथ ही हमें एलएलबी के स्किल्स के बारे में भी जानना बहुत जरूरी होता है स्किल्स जोकि कुछ इस प्रकार है -
• केस में धैर्य बनाए रखना
• केस की हर चीज को बारीकी से जांचना
• समय प्रबंधन
• संचार कौशल
• व्यापारिक जागरूकता
• कानून के नियमों का पालन करना
LLB करने के लिए स्पेशलाइजेशन
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai एलएलबी की पढ़ाई में सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज स्पेशलाइजेशन होती है जो कि कुछ इस प्रकार हैं -
• क्राइम
• लीगल राइटिंग
• कॉन्ट्रैक्ट
• लॉ ऑफ एविडेंस
• बैंकिंग लो
• एनवायरनमेंट लॉ
• फैमिली लो
• एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
• लीगल मैथ्स
• पॉलिटिकल साइंस
• इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
• लॉ ऑफ़ टैक्सेशन
• हुमन राइट्स एंड इंटरनेशनल लॉ
संपूर्ण सिलेबस
LLB मैं सबसे ज्यादा काम आने वाले विषय नीचे दिए गए हैं -
LLB 1st सेमेस्टर
• फैमिली लॉ
• क्राइम
• वूमेन एंड लॉ
• इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स लॉ
• लेबर लॉ
• टर्म्स ऑफ कॉन्ट्रैक्ट
• कॉन्फिडेंस
LLB 2st सेमेस्टर
•कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ
•फैमिली लॉ
•प्रोफेशनल एथिक्स
•लॉ ऑफ टॉर्च एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट
LLB 3st सेमेस्टर
• हुमन राइट इंटरनेशनल लॉ
• एनवायरमेंट लॉ
• मेडिएशन, कॉन्सिलिएशन एंड अल्टरनेटिव
• लॉ ऑफ एविडेंस
LLB 4st सेमेस्टर
• इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
• कनफ्लिक्ट्स ऑफ लॉ
• रूल ऑफ एन एक्स - 1
• प्रैक्टिकल ट्रेनिंग -लीगल एड
• ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी लॉ इंक्लूडिंग प्रॉपर्टी लॉ
• एनी ऑप्शनल पेपर
• कॉम्परेटिव लॉ
• लॉ ऑफ इंश्योरेंस
LLB 5st सेमेस्टर
• लीगल राइटिंग
• एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
• एक्सप्लेनेशन ऑफ मैथ्स
• CPC सिविल प्रोसीजर कोड
• लैंड लॉज इंक्लूडिंग सीलिंग एंड अंडर लोकल लॉज
LLB 6st सेमेस्टर
• कंपनी लॉ
• क्रिमिनल प्रोसीजर कोड
• लॉ ऑफ़ टैक्सेशन
• कोआपरेटिव लॉ
• ऑप्शनल पेपर
• प्रैक्टिकल ट्रेंनिंग ड्राफ्टिंग
• प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कोर्ट
• इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लॉ
• बैंकिंग लॉज इंक्लूडिंग नेगोशिएबल रिटर्न एक्ट्स
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी
LLB यूनिवर्सिटी सालाना फीस
Harvard University, USA - USD 67,450 (lNR 50 lakh )
Stanford University, USA- USD 60,000 (lNR 45 lakh )
Cambridge University, Britain- GBP 33,000
(lNR 33 lakh)
Oxford University, Britain- GBP 37,850 (lNR 37.85 lakh )
Chicago University, USA - USD 58,300 (lNR 43.80 lakh )
Duke University,USA - USD 41,000 (lNR 30.75 lakh)
University College London, UK- GBP 42,000 (lNR 42 lakh )
London school of economics and political science- GBP 22,450 (lNR 22 lakh)
Yel University, USA- USD 45,450 (lNR34lakh)
भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी सालाना फीस
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी - 1.63 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ - 2.43 लाख
कलिंगा यूनिवर्सिटी - 1.31 लाख
नेशनल स्कूल लॉ ऑफ इंडिया - 2.14 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी - 1.23 लाख
एलएलबी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -
विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कुछ इस प्रकार है -
• वीजा
• पासपोर्ट साइज फोटो
• अपडेट किया गया रिज्यूमे
• स्टेटमेंट आफ पर्पज
• सिफारिश पत्र या
• अंग्रेजी भाषा कुशलता प्राप्त अंक
• पासपोर्ट फोटो कॉपी
• सभी आधारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
प्रवेश परीक्षाएं
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai जानने के साथ-साथ इसकी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है -
•CLAT
•AILET
•LSAT
•DU एंट्रेंस
•AIBE
•ILSAT
•ILI CAT
इसे भी जरूर पढ़े:- LLB ki fees kitni hai? और Top LLB College list की पूरी जानकारी हिंदी में
LLB के लिए बेस्ट पुस्तकें
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai जानने के साथ-साथ एलएलबी में कौन सी पुस्तकके आवश्यक है यह जानना भी बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं उनके बारे में-
पुस्तकें
IPC
Indian polity
Transfer of property bare act
Hindu law
Muslim law
CPC bare Act
Evidence Act
Constitution
लॉ में करियर
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai जानने के बाद अब इसमें करियर के ऑप्शन क्या क्या है वह जान लेते हैं जो कुछ इस प्रकार है -
• बैंक एडवोकेट
• लॉ डिपार्टमेंट
• लेक्चरर
• क्लेम मैनेजर
• इंश्योरेंस लॉयर
• जूनियर जुडिशल असिस्टेंट
• असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी
• क्लर्क
• अदर लॉ रिलेटेड पोस्ट्स
• डेप्युटी लीगल मैनेजर
• लीगल एडवाइजर
• लीगल ऑफिसर ऑन बोर्ड
• सीनियर लॉ अफसर
• लीगल जनरल मैनेजर
• सीनियर लीगल ऑफिसर
• लीगल अफसर
• सवरना कमिश्नर
• क्रिमिनल लॉयर
• सिविल लॉयर
महत्वपूर्ण जानकारियां
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai जानने के साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी होता है जैसे -
• LLB कोर्स 3 साल का होता है जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
• एलएलबी में वार्षिक आय 2 लाख से 1 करोड़ के बीच में हो सकती है।
• किसी भी ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है।
• LLB करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक लाना बहुत आवश्यक होता है।
• एलएलबी करने के लिए यह जरूरी नहीं कि 12th में कोई particular सब्जेक्ट चुना जाए यह किसी भी सब्जेक्ट को लेकर किया जा सकता है। लेकिन अगर किसी विद्यार्थी का सपना एक वकील बनने का है तो उसे आर्ट्स सब्जेक्ट लेना चाहिए।
• अगर विद्यार्थी बीटेक, बीकॉम, बीएससी के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो वह भी यह कोर्स कर सकते हैं।
• llb करने के बाद कुछ छात्र एलएलएम भी करते हैं यह एलएलबी के बाद करे जाने वाली पढ़ाई है।
• जो छात्र एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए 5 साल का कोर्स चुनते हैं उन्हें 5 साल की पढ़ाई के बाद इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री दी जाती है यह ba.llb, bba.llb, बीकॉम एलएलबी आदि में किया जाता है। ( law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai )
• ba.llb में 10 सेमेस्टर होते हैं। यह 12th लेवल के बाद किया जाता है इसकी कुल कोर्स की फीस 2 लाख होती है।
• एलएलबी में 6 सेमेस्टर होते हैं और यह कोर्स स्टार्टिंग के बाद किया जाता है इसकी कुल कोर्स की फीस 1.5 लाख होती है।
इसे भी जरूर पढ़े:- एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी होती हैं?
LLB कोर्स क्यों करें?
• अनेक करियर ऑप्शन होते हैं :- एलएलबी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको कई करियर ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमें से अपने मन पसंदीदा करियर ऑप्शन को चुनकर आप उसमें आगे बढ़ सकते हैं। जैसे वकील बनने के बाद लॉ ग्रैजुएट्स कई क्षेत्रों जैसे सामाजिक कार्य, मीडिया और कानूनी शिक्षा आदि में काम कर सकते हैं।
• वित्तीय स्थिरता: एलएलबी की डिग्री लेने के तुरंत बाद ही आपको नौकरी नहीं मिल जाती। एलएलबी एक ऐसा कोर्स है जो आपकी योग्यता पर निर्भर होता है। सिर्फ एलएलबी का कोर्स करने से ही कोई वकील नहीं बन सकता उसके लिए योग्यता सर्वश्रेष्ठ है। (law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai)
एलएलबी का कोर्स बाकी कोर्स के मुकाबले ज्यादा वेतनमान वाला कोर्स साबित होता है, जो आपको दूसरों के मुकाबले ऊंचा बनाता है।
• एनालिटिकल एंड क्रिटिकल थिंकिंग, रीजनिंग एबिलिटी:
एलएलबी का कोर्स करने से ना सिर्फ आप वकील आप पढ़ते हैं बल्कि आपकी क्रिएटिविटी और थिंकिंग भी काफी डिवेलप हो जाती है। आप दोनों पक्षों की बात को गहराई से समझ पाने की क्षमता रखते हैं और उस पर एक सही फैसला ले सकते हैं। एलएलबी का कोर्स ना सिर्फ आपके प्रोफेशन में बल्कि आपके निजी जीवन को भी काफी निकालता है।
• सम्मान और इज्जत: एलएलबी करने वाले छात्र ना सिर्फ कानून विभाग में बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी काफी अच्छे नेता साबित होते हैं जिससे उनकी सम्मान और प्रतिष्ठा काफी अधिक बढ़ जाती है।
इसे भी जरूर पढ़े:- LLB me kitne subject hote hai?
LLB करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। (एलएलबी कोर्स एलिजिबिलिटी)
law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai • एलएलबी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो वह 5 साल के लिए होती है।
• यदि विद्यार्थी 3 साल के लिए एलएलबी करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• भारत में एलएलबी करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है आप इसे कभी भी कर सकते हैं।
• विदेश से एलएलबी करने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE को पास करना होता है।
• LLB में दाखिला लेने के लिए लॉ नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट (LNAT) एग्जाम के अंको की जरूरत पड़ती है।
• LLB कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को किसी भी स्ट्रीम से 45% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। और एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होता है।
आवेदन प्रक्रिया
एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है -
• एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले अपनी मन पसंदीदा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
• यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा।
• फिर वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने मन पसंदीदा कोर्स को चुने जिसे आप करना चाहते हैं।
• अब अपनी क्वालिफिकेशन, वर्ग के अनुसार आवेदन फॉर्म भरे।
• सारा प्रोसेस करने के बाद आवेदन फॉर्म को जमा करें और प्रोसेसिंग फीस जमा करें।
• अगर एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट का फॉर्म भरे और फिर रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग का इंतजार करें। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको कॉलेज अलॉट होगा। जिसके लिए एक लिस्ट जारी करी जाएगी। उसमें देखकर अपने कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया
(law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai) 1. किसी भी देश के विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपना कोर्स चुनना जरूरी है जिसके लिए आप किसी कोर्स फाइंडर की सहायता भी ले सकते हैं।
2. कुछ सुनने के बाद दूसरा कदम है कि आपको अपने सभी सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखने हैं जैसे;LOR, या फिर आपने कोई आवश्यक टेस्ट दिए हो जैसे; IELTS, TOEFL,SAT, ACT उनके नंबर भी आवश्यक रूप से अपने डाक्यूमेंट्स में सम्मिलित करें।
3. अपने सभी दस्तावेज और जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने के बाद आपको छात्र लोन और छात्र वीजा के लिए अप्लाई करना होगा।
4. आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को 4 से 7 सप्ताह का समय लग सकता है इसके पश्चात आपको एक ऑफर लेटर आएगा, जिसके बाद आपको अपने सेमेस्टर की फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान आवेदन का लास्ट स्टेप रहेगा।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai, एलएलबी में दाखिला लेने के लिए क्या करना पड़ता है, 12वीं के बाद कितने साल की एलएलबी होती है, ग्रेजुएशन के बाद कितने साल की LLB होती है, एलएलबी में कितनी फीस लगती है आदि। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट law ki padhai karne ke liye kya karna padta hai अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।