HDFC Bank से लॉन कैसे लें? | HDFC Bank Business Loan Kaise Le in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते है , की HDFC Bank Business Loan Kaise Le. तो आप बिलकुल सही जगह आए है। हमारे इस आर्टिकल HDFC Bank Business Loan Kaise Le को अंत तक पढ़िए, ताकि आप भी आसानी से Loan ले सके।

Hello friends मेरा नाम अनुराग है। मित्रो आज के समय में हर आदमी अपना एक व्यापार चालू करना चाहता है। या अपने पुराने व्यापार को नए रूप में बढ़ाना चाहते है। लेकिन पैसा की दिक्कत की वजह से आप अपना व्यापार चालू नही कर सकते है। और पुराने व्यापार को भी नए में नही बदल सकते है। कई बार ऐसे बड़े बड़े व्यापार के आइडिया आते है, लेकिन पेसो की दिक्कत के कारण उन को खो देते है। क्योंकि हमारे पास व्यापार के लिए पूरा पैसा मौजूद नहीं होता है।

मित्रो आज के इस आर्टिकल में HDFC Bank Business Loan Kaise Le के साथ साथ हम इसके लिए दस्तावेज, योग्यता, ब्याज आदि के बारे में बताने वाले है।

HDFC Bank से कितना बिजनेस लोन मिल सकता है?

HDFC Bank से लॉन कैसे लें?, HDFC Bank Business Loan Kaise Le in Hindi
HDFC Bank से लॉन कैसे लें?


मित्रो आपको किसी भी बैंक से लोन को लेने से पहले यह जानना आवश्यक है, की हमे यह Bank कितने रुपए का लोन दे रहा हैं। क्युकी बहुत बार हमे अधिक लोन अमाउंट की आवश्यकता होती है। और बैंक हमे इस से कम लोन सेंशन करता हैं। इस वजह से हमे लोन लेने के बाद भी पेसो की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आप HDFC Bank Business Loan के अनुसार 40 लाख रूपये तक का Business Loan ले सकते है।

HDFC Bank से बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

मित्रो लोन को लेने से पूर्व Loan Return के समय सीमा जानना जरूरी है, इस से हम लोन को चुकाने की प्लानिंग पहले ही कर सके।

आपको HDFC Bank Business Loan में लोन चुकाने के लिए 12 से 48 महीने का समय मिलता है।

HDFC Bank से बिजनेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?

मित्रो HDFC Bank Business Loan में 11.90 से 21.35 तक सालाना ब्याज ( वार्षिक ब्याज ) लगता है।

HDFC Bank से बिजनेस लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी?

  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • Addres Proof
  • पहचान पत्र
  • सेलरी स्लिप
  • Latest Itr Along with Computation of imcome, Balance Sheet and profit & loss account for the previous 2 Years, after being Ca Certified/ Audites
  • Proof of Continuation ( Itr/Trade License/ Establishment/ Sales Tax Certificate )
  • इनके अलावा दूसरे जरूरी दस्तावेज [ sole prop. Declaration or Certified Copy of partnership Deed, Certified True Copy of Memorandum & articles of association (certified by director) & board resolution (original) ]

HDFC Bank से कौन कौन बिजनेस लोन ले सकता है?

  1. HDFC Bank Business Loan को लेने के लिए आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  2. HDFC Bank Business Loan लेने में लिये आप सेल्फ एम्प्लॉयड होना जरूरी है।
  3. HDFC Bank Business Loan लेने के लिए आप का 40 लाख रूपये तक का टर्न ओवर होना आवश्यक है। 
  4. HDFC Bank Business Loan लेने से पूर्व आपके पास 3 साल का मिनिमम व्यापार का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
  5. आपको कम से कम साल की आय 1.5 लाख रुपए होनी चाहिए।
  6. HDFC से ही बिजनेस लोन क्यों लेना चाहिए?
  7. यहां पर आपको अधिक अमाउंट का बिजनेस लोन मिला जाता है।
  8. HDFC Bank Business Loan में जितना रकम का इस्तेमाल करते है, आपको इतनी ही रकम में ब्याज लगता है।
  9. आपको इसमें कम से कम ब्याज पे लोन मिलता है।
  10. इस लोन के जरिए आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जा सकते है।

HDFC Bank से बिजनेस लोन कैसे लेवे?

  1. आपको सबसे पहले HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. इस साइट पर जाने के बाद आपको यहां पर Business Loan का विकल्प मिल जाता है, इस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  4. अब इसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल को एप्लीकेशन फॉर्म में भरनी है।
  5. अब यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है, तो आपको लोन की बाकी फॉर्मेलिटीज करने के लिए बैंक में बुलाएंगे, और इसके बाद लोन देने की प्रक्रिया चालू होगी।
  6. यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपके बैंक के अकाउंट में लोन मिल जायेगा, जिसे आप अपने व्यापार में उपयोग कर सकते है।

Conclusion ( HDFC Bank Business Loan Kaise Le )

अगर आप भी अपने व्यापार के लिए लोन लेना चाहते है, तो आपके लिए यह आर्टिकल HDFC Bank Business Loan Kaise Le बहुत काम का है। हमने आपको लोन कैसे लेवे, क्या दस्तावेज चाहिए आदि के बारे में बताया है।

इस आर्टिकल HDFC Bank Business Loan Kaise Le को अपने मित्रो के साथ शेयर करे। और इस पर कमेंट करे।

हम आशा करते है, की आर्टिकल HDFC Bank Business Loan Kaise Le आपके जरूर काम आएगा।

HDFC Bank Business Loan Kaise Le - FAQs


Q1. HDFC Bank से बिजनेस लोन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
Ans
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • Addres Proof
  • पहचान पत्र
  • सेलरी स्लिप
  • Latest Itr Along with Computation of imcome, Balance Sheet and profit & loss account for the previous 2 Years, after being Ca Certified/ Audites
  • Proof of Continuation ( Itr/Trade License/ Establishment/ Sales Tax Certificate )
  • इनके अलावा दूसरे जरूरी दस्तावेज [ sole prop. Declaration or Certified Copy of partnership Deed, Certified True Copy of Memorandum & articles of association (certified by director) & board resolution (original

Q2. HDFC Bank से कितना बिजनेस लोन मिल सकता है? 
Ans.आप HDFC Bank Business Loan के अनुसार 40 लाख रूपये तक का Business Loan ले सकते है।

Q3. HDFC Bank से बिजनेस लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans.HDFC Bank Business Loan को लेने के लिए आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url