Stock Market क्या है, इससे पैसे कैसे कमाते है? | Stock Market se Paise Kaise kamaye in Hindi

Stock Market se Paise Kaise kamaye कई लोग अपनी नौकरी करने के साथ-साथ अन्य कुछ काम भी करना चाहते हैं। जिससे कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। ऐसे में स्टॉक मार्केट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन Stock Market se Paise Kaise kamaye यह बहुत सारे लोगों का प्रश्न होता है और जो लोग इधर उधर से थोड़ी बहुत खबर इकट्ठा करके स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं उनके पैसे कई बार डूब जाते हैं। इसीलिए जब भी आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाएं उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

कई लोगों के मन में शेयर मार्केट के प्रति यह धारणा होती है कि यह बहुत जोखिम भरा मार्केट है इसमें प्रॉफिट नहीं हो सकता। लेकिन दोस्तों यह धारणा बिल्कुल गलत है अगर आप शेयर मार्केट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, तो आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है इसे हर व्यक्ति अलग नाम से पुकारता है कोई इसे शेयर मार्केट कहता है तो कोई से स्टॉक मार्केट कहता है। हालांकि दोनों का मतलब एक ही होता है। "Share" जिसे अंग्रेजी भाषा में कहा जाता है और सामान्य भाषा में इसे "हिस्सा" कहा जाता है।

इंडिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज (BSC) (Bombay Stock Exchange) को माना जाता है और इसकी स्थापना 1875 में भारत के पहले स्टॉक एक्सचेंज के रूप में हुई थी। वहीं भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज (NSC) (National Stock Exchange) के रूप में हुई थी और इसकी स्थापना 1992 में भारत के पहले इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में करी गई थी।

Stock Market se Paise Kaise kamaye अगर आप भी शेयर मार्केट में invest करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि शेयर मार्केट में इनवेस्ट कैसे किया जाता है और इससे मुनाफा कैसे कमाया जाता है, तो दोस्तों आज हम आपके लिए इस खास आर्टिकल को लेकर आए हैं, जिसमें हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे Stock Market se Paise Kaise kamaye, शेयर मार्केट क्या है, स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए, स्टॉक मार्केट किस प्रकार काम करता है आदि। तो चलिए अब ज्यादा समय ना गवाते हुए इस खास पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं Stock Market se Paise Kaise kamaye 


Stock Market se Paise Kaise kamaye?

Stock Market क्या है, इससे पैसे कैसे कमाते है?, Stock Market se Paise Kaise kamaye in Hindi, share market, share market me paise kaise lagaye, stock market, stock market for beginners, share market se paise kaise kamaye, share market se paise withdrawal kaise kare, stocks kaise kharide, stocks kaise chune, stocks buy sell, share kaise kharide aur kaise beche, share kaise kharide aur kaise beche angel broking, angel broking online trading demo, angel broking account opening, share bazaar, stock market hindi, make money online, online paise kaise kamaye, free demat
Stock Market se Paise Kaise kamaye in Hindi 

स्टॉक मार्केट क्या है?

स्टॉक मार्केट को शेयर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है जिसका जिक्र मैंने ऊपर किया है। आसान भाषा में शेयर मार्केट का मतलब है किसी भी चीज का हिस्सा। अगर आप किसी कंपनी के कुछ प्रतिशत शेयर खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के उतने ही प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते हैं। फिर चाहे वह कंपनी मुनाफा कमाए या फिर उसे नुकसान हो, दोनों ही स्थितियों में आप भी उसके बराबर भागीदार रहेंगे। 

उदाहरण से समझा जाए तो मान लीजिए आपने किसी कंपनी के 2 लाख शेयर्स में से 1 लाख शेयर खरीदे हैं, तो आप उस कंपनी के 50% के हिस्सेदार बन चुके हैं। 

शेयर मार्केट में आप पर कोई पाबंदी नही होती, आप जब चाहे अपने शेयर्स दूसरों को बेच सकते हैं। और उसके बदले में किसी और कंपनी के शेयर उनसे खरीद भी सकते हैं। शेयर मार्केट में कोई ऐसी पाबंदी नहीं कि आप एक से ज्यादा कंपनी के शेयर्स नहीं खरीद सकते, आप जितने चाहे उतने शेयर्स खरीद व बेच सकते हैं। 

कंपनियों के शेयर आपको किस कीमत पर मिलेंगे यह सारा फैसला Bombay Stock Exchange द्वारा लिया जाता है कंपनी के शेयर की कीमत कितनी रहेगी, इसका फैसला भी BSE द्वारा, कंपनी के Loss और profit को देख कर ही होता है। 
कंपनी के शेयर की प्राइस घटती और बढ़ती रहती है जिसके नियंत्रण का काम SEBI करती है। SEBI शेयर मार्केट में नियंत्रण बनाए रखती है। स्टॉक मार्केट मैं कायदे व कानून का काम SEBI ही करती है। 
किसी भी कंपनी को स्टॉक मार्केट में आने से पहले अपना IPO लांच करना पड़ता है। जिसे हम Initial public offering के नाम से जानते हैं। IPO लांच करने के बाद ही लोग उस कंपनी के शेयर्स को खरीद सकते हैं।  

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद कंपनी को SEBI द्वारा बनाए गए कायदे वह कानून का पालन करना अनिवार्य होता है। ऐसा नहीं करने पर कंपनी को एक्सचेंज से हटाने की कार्यवाही भी SEBI ही करती है। 

Stock Market में कंपनी कब दिखाई देती है?

अगर किसी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होना होता है तो कंपनी को स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में कुछ जरूरी दस्तावेज जमा कराने पढ़ते हैं और एक एग्रीमेंट करवाना पड़ता है और उस एग्रीमेंट की समय-समय पर जांच भी करवानी होती है। इन एग्रीमेंट की जानकारियों में निवेशकों के हित को देखते हुए ही Aggrement को देखा जाता है।

जब कंपनी अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स दे देती है, तो एक्सचेंज द्वारा उनकी अच्छे से जांच करी जाती है। उसके बाद ही स्टॉक मार्केट में रजिस्ट्रेशन किया जाता है। फिर बाद में कंपनी के शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है और अगर कोई कंपनी लिस्टेड एग्रीमेंट को तोड़ती है और एक्सचेंज के नियम की पालना नहीं करती है, तो उस कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने की कानूनी कार्रवाई SEBI द्वारा करी जाती है। कानूनी कार्रवाई के तहत कंपनी Stock Market में Ban भी हो सकती है। 

कंपनी को रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा भी Stock मार्केट में दिखने के लिए और भी कई प्रकार के काम करने होते हैं जैसे पिछले 5 साल का कंपनी का सारा एकाउंटिंग रिकॉर्ड, कंपनी का बाजार में 30 करोड़ से ज्यादा का हिस्सा, अगर कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर मतलब (IPO) लांच कर रही है तो कंपनी के पास कम से कम 15 करोड और FPO के पास 5 करोड़ रुपए होने अनिवार्य हैं और इन सब चीजों के अलावा भी और भी कई प्रकार की चीजों को देखा जाता है। जब किसी कंपनी की Exchange में लिस्टिंग की जाती है, तो उस कंपनी को Stock Exchange Market के नियमों की पालना करना अनिवार्य होता है और अगर कोई कंपनी नियमों की पालना नहीं करती तो उस कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करी जाती है।

Stock/Share कितने प्रकार के होते हैं?

जितनी कंपनियां होती है उनके शेयर भी अलग अलग ही होते हैं और उनकी प्राइस भी अलग-अलग होती है। मगर शेयर को हम मुख्य 3 प्रकार से समझते है, आइए इनके बारे में अच्छे से जानते हैं। 

Common Share

आपको इनके नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह सामान्य शेयर होते हैं, इन्हें कोई भी व्यक्ति खरीद और बेच सकता है।

Bonus Share

जब किसी कंपनी में अच्छा प्रॉफिट होता है, तो वह कंपनी अपने निवेशकों को भी कुछ हिस्सा बोनस के रूप में देती है। उसे ही हम बोनस शेयर करते हैं। अगर कंपनी बोनस के रूप में पैसा नहीं देना चाहती तो वह बोनस शेयर प्रदान करती है।

Preferred Share 

इस प्रकार के शेयर कुछ ही लोगों को दिए जाते हैं। जब कंपनी को पैसों की जरूरत होती है और कंपनी बाजार से कुछ पैसे इकट्टा करना चाहती है तब कंपनी जो शेयर जारी करती है उन्हें खरीदने का मौका कुछ ही लोगों को मिलता है जैसे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी या फिर कंपनी के पार्टनर्स आदि। इस प्रकार के शेयर को काफी सुरक्षित माना जाता है। 

Stock कैसे खरीदें?

अगर आप स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो आप खुद भी खरीद सकते हैं या फिर आप किसी ब्रोकर की मदद भी ले सकते हैं।

अगर आप किसी ब्रोकर की मदद लेते हैं, तो यह बहुत अच्छा निर्णय है। क्योंकि ब्रोकर को स्टॉक मार्केट की आपसे अच्छी जानकारी होती है और वह आपको सही स्टॉक लेने में सहायता करता है। स्टॉक खरीदने के लिए आपको अपना Demat अकाउंट खुलवाना होता है, जो कि आप अपने ब्रोकर की मदद से भी खुलवा सकते हैं। जब broker आपको किसी भी प्रकार की जरूरी जानकारी प्रदान करेगा या कोई स्टॉक खरीदवाएगा तो उसके बदले में आपसे कुछ रकम या मुनाफे का कुछ हिस्सा लेगा।

भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज उपलब्ध है BSC बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा NSC नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जो कंपनियां इनके द्वारा लिस्टेड होती है आप उन्हीं के स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं।

जब भी आप किसी कंपनी के stock को बेचएंगे या खरीदेंगे तो उसके ट्रांजैक्शन का पैसा आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा। आपका डिमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है और आप अपने डिमैट अकाउंट के पैसे कभी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं।

अगर आप Stock Market में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना होता है। डीमेट अकाउंट को खोलने लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे। जिनमें से सबसे अच्छा ' Zerodha' को माना जाता है। आप इसकी सहायता से बड़ी ही आसानी से अपना Demat खुलवा सकते हैं और Stock Market में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में Trading क्या है?

 इस प्रकार के शेयर कुछ ही लोगों को दिए जाते हैं जब कंपनी को पैसों की जरूरत होती है और कंपनी बाजार से कुछ पैसे इकट्टा करना चाहती है तब कंपनी जो शेयर जारी करती है उन्हें खरीदने का मौका कुछ ही लोगों को मिलता है जैसे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी या फिर कंपनी के पार्टनर्स आदि। इस प्रकार के शेयर को काफी सुरक्षित माना जाता है। 

Stock कैसे खरीदें?

अगर आप स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो आप खुद भी खरीद सकते हैं या फिर आप किसी ब्रोकर की मदद भी ले सकते हैं।

अगर आप किसी ब्रोकर की मदद लेते हैं, तो यह बहुत अच्छा निर्णय है। क्योंकि ब्रोकर को स्टॉक मार्केट की आपसे अच्छी जानकारी होती है और वह आपको सही स्टॉक लेने में सहायता करता है। स्टॉक खरीदने के लिए आपको अपना Demat अकाउंट खुलवाना होता है, जो कि आप अपने ब्रोकर की मदद से भी खुलवा सकते हैं। जब broker आपको किसी भी प्रकार की जरूरी जानकारी प्रदान करेगा या कोई स्टॉक खरीदवाएगा तो उसके बदले में आपसे कुछ रकम या मुनाफे का कुछ हिस्सा लेगा।

भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज उपलब्ध है BSC बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा NSC नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जो कंपनियां इनके द्वारा लिस्टेड होती है आप उन्हीं के स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं।

जब भी आप किसी कंपनी के stock को बेचएंगे या खरीदेंगे तो उसके ट्रांजैक्शन का पैसा आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा। आपका डिमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है और आप अपने डिमैट अकाउंट के पैसे कभी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं।

अगर आप Stock Market में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना होता है। डीमेट अकाउंट को खोलने लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे। जिनमें से सबसे अच्छा ' Zerodha' को माना जाता है। आप इसकी सहायता से बड़ी ही आसानी से अपना Demat खुलवा सकते हैं और Stock Market में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।


स्टॉक मार्केट में Trading क्या है?

Stock Market se Paise Kaise kamaye अगर आप स्टॉक मार्केट में कम रिस्क लेकर पैसा लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं। तब भी कर सकते हैं और अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके हर दिन पैसा कमाना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं। आइए आप जानते हैं Trading से क्या मतलब है।
 
Trading काफी लोकप्रिय शब्द है। इसे आज के समय में हर व्यक्ति जानता है जो लोग स्टॉक मार्केट करते हैं उनका Trading के साथ बड़ा गहरा रिश्ता होता है। आसान भाषा में ट्रेडिंग शब्द से तात्पर्य है "व्यापार" जब भी हम किसी product या Service को इस वजह के साथ खरीदते हैं कि उस प्रोडक्ट ओर सर्विस को हम कुछ समय तक रखने के बाद उसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेंगे तो इस कार्य को ही हम Trading कहते हैं।

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं। तब भी कर सकते हैं और अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके हर दिन पैसा कमाना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं Trading से क्या मतलब है।

Trading काफी लोकप्रिय शब्द है। इसे आज के समय में हर व्यक्ति जानता है जो लोग स्टॉक मार्केट करते हैं उनका Trading के साथ बड़ा गहरा रिश्ता होता है। आसान भाषा में ट्रेडिंग शब्द से तात्पर्य है "व्यापार" जब भी हम किसी product या Service को इस वजह के साथ खरीदते हैं कि उस प्रोडक्ट ओर सर्विस को हम कुछ समय तक रखने के बाद उसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेंगे तो इस कार्य को ही हम Trading कहते हैं।

ऐसे ही जब भी कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट में किसी कंपनी के स्टॉक या शेयर को खरीदना है, तो वह इसी उद्देश्य से खरीदता है कि उस कंपनी के स्टॉक की प्राइस ऊपर जाने के बाद उसे बेच देगा और अच्छा रिटर्न पा लेगा। प्रॉफिट पाने के लिए स्टॉक को बेचा या खरीदा जाता है। यही प्रोसेस Trading कहलाती है।

Trading कितने प्रकार की होती है?

हर व्यक्ति ट्रेडिंग अलग-अलग प्रकार से करता है। लेकिन इसमें मुख्य तीन प्रकार आते हैं जैसे: -

Intra day Trading: इंट्राडे ट्रेडिंग उसे कहते हैं, जो कि एक ही दिन में पूरी करी जाती हैं। मतलब एक ही दिन में स्टॉक खरीदकर उन्हें बेचना उसी को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं।

Scalper Trading: उसे कहते हैं जो कि कुछ ही मिनटों में पूरी करी जाति हैं। मतलब अगर किसी स्टॉक को खरीदा है तो उसे 10 से 15 मिनट के अंदर बेच दिया जाता है। इस प्रकार के शेयर्स में प्रॉफिट भी आपको ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन यह तब हो सकता है जब आपको इसमें थोड़ा एक्सपीरियंस भी हो और इन्वेस्टमेंट की रकम भी ज्यादा हो। इस प्रकार की ट्रेडिंग में रिस्क बहुत ज्यादा होता है।

Swing Trading: इस प्रकार की ट्रेडिंग में कुछ दिनों, हफ्तों का समय लगता है। जब भी कोई व्यक्ति स्टॉक खरीदता है, तो वह अपना टारगेट पूरा होने तक रुकता है और जब उसका टारगेट पूरा हो जाता है तब वह शेयर को बेच या खरीद लेता है।

Stock Market: को लोग बहुत रिस्की मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है स्टॉक मार्केट की संपूर्ण जानकारी लेने के बाद ही आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करना शुरू करना चाहिए।आपको जल्दबाजी में आकर स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए और अगर आप दूसरों को स्टॉक मार्केट से पैसा कमाते हुए देख पैसा निवेश करते हैं, तो इसमें आप कभी कबार तो मुनाफा कमा लेंगे लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होगा और आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए बिना पूरी जानकारी के इसमें निवेश ना करें और निवेश करने से पहले आपको किसी जानकार या ब्रोकर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ लेते हैं तो आप इसमें अच्छा मुनाफा भी कमाने लगते हैं और धीरे-धीरे आपका स्टॉक मार्केट से डर भी निकलता जाता है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना Stock Market se Paise Kaise kamaye, स्टॉक मार्केट क्या है, स्टॉक मार्केट कितने प्रकार के होते हैं आदि। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले स्टॉक मार्केट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही किसी भी फंड में निवेश करना चाहिए। अगर आप बिना जानकारी के स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आप किसी ब्रोकर की सहायता भी ले सकते हैं आपको सभी प्रकार की जानकारी दे देगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Stock Market se Paise Kaise kamaye अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Stock Market se Paise Kaise kamaye से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1. शेयर मार्केट में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

Ans शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए 8 सबसे अच्छी कंपनी सबसे पहले रिलायंस डिजिटल (रिलायंस इंडस्ट्रीज),HDFC bank, TCS, SBI bank, CICI bank, बजाज फाइनेंस, Infosis, हिंदुस्तान युनिलीवर आदि।

Q2. 2022 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

Ans एक्सपर्ट के हिसाब से 2022 में आप इन 3 शेयर्स (Stock) में निवेश कर सकते SBI, ONCG,HDFC bank आदि।

Q3. टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

Ans 2022 में टाटा का सबसे सस्ते शेयर कि अगर हम बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम आता है Oriented Hotels जोकि IHCL के साथ मिलकर Oriented Hotels अपने होटल व्यवसाय को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब रहा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url