Mutual Fund सही है, या गलत | क्या Mutual Funds में long term investment करना चाहिए?
Mutual Fund, दोस्तों आपने Mutual Fund का नाम तो कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और आपने टीवी पर इसके कई बार प्रचार भी देखे होंगे जिसमें आपको बताया जाता है कि Mutual Fund में इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। आज के समय में दूसरे निवेशकों की तुलना में Mutual Fund को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें लोग निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
Mutual Fund का इतनी जगह प्रचार देखकर आपके मन में भी यह सवाल, तो जरूर आया होगा कि Mutual Fund में निवेश करना सही होगा या नहीं, क्या Mutual Fund में निवेश करना सही है? तो दोस्तों आप के इन्हीं सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं। जिसमें हम आपको पूरी जानकारी देंगे की म्यूचुअल फंड सही है या गलत।
Mutual Fund
![]() |
Mutual Fund सही है, या गलत |
म्यूचुअल फंड सही है या गलत
Mutual Fund के बारे में कुछ लोगों की यह धारणा है कि Mutual Fund भी शेयर बाजार की तरह जोखिम भरा है। क्या सच में Mutual Fund शेयर बाजार की तरह है? आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि Mutual Fund सही है या गलत।
बचत करने की आदत
Mutual Fund इन्वेस्टमेंट एक फ्यूचर इन्वेस्टमेंट होती है। जो आपको भविष्य में काम आती है। Mutual Fund में invester अपने हिसाब से एक निश्चित रकम को तय कर के हर महीने जमा करा सकता है जैसे आप Mutual Fund में 1000, 2000 जैसे छोटे निवेश के साथ Mutual Fund में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसमें छोटी रकम निवेश करने से आपके खर्चों पर भी ज्यादा भार नहीं आता और आप अपने फ्यूचर के लिए एक निश्चित रकम भी जुटा पाते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े: KFC की Franchise कैसे ले? पूरी जानकारी
भविष्य में आर्थिक संकट से बचाव
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Mutual Fund इन्वेस्टमेंट एक फ्यूचर इन्वेस्टमेंट होती है, जो आपको भविष्य के मुश्किल समय में काम आती है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आप भविष्य में आने वाले खतरों से बचाव कर सकते हैं और भविष्य में क्या खतरा आ जाए यह आज हम नहीं कह सकते। इसीलिए हमें आज ही छोटी छोटी रकम बचा कर उसे अपने भविष्य के लिए जोड़ना होता है, जो हमारे मुश्किल समय में काम आ सके और निवेश का सबसे अच्छा तरीका है Mutual Fund इसमें आप निवेश करके अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े: बर्तन की दुकान कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी
ब्याज पर ब्याज मिलता है
Mutual Fund में निवेश किए गए पैसों पर आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है जिसे आप फ्यूचर में निकाल सकते हैं और अगर आप म्यूच्यूअल फंड के SIP योजना में निवेश करते हैं, तो इसके जरिए भी आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है और म्यूचुअल फंड में आप लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह Safe and Secure भी माना जाता है और अगर आप अधिक समय तक म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी प्रॉफिट मिलता है।
टैक्स से बचाव
अगर कोई निवेशक Mutual Fund में इनवेस्ट करता है, तो Mutual Fund इन्वेस्टर को बहुत सारी स्कीम बताता है। जिसके अंतर्गत आप अपने पैसों पर टैक्स का बचाव कर सकते हैं, जैसे अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में पैसे रख रखे हैं और आप उन पैसों पर टैक्स से बचाव करना चाहते हैं, तो आप Mutual Fund में उन पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आप टैक्स पर बचाव कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़े: गार्मियों में शुरू किया जाने वाले बिजनेस कौन कौन से हैं?
आपके पैसे लेकर कोई नहीं जाएगा
Mutual Fund में आप बिना किसी परेशानी के अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं। क्योंकि यह एक भारतीय Trusted कंपनी है और इस कंपनी को (SEBI) एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया जैसी बड़ी बड़ी संस्थाओं द्वारा चलाया जाता है। इसीलिए आप इसमें बिना डर के निवेश कर सकते हैं। और Mutual Fund हाउस को चलाने का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन भी उसी प्रकार दिया जाता है जिस तरह बैंकों को बैंकिंग लाइसेंस दिया जाता है। इसीलिए Mutual Fund में निवेश करना सही है।
ज्यादा मुनाफा
जब निवेशक अपने पैसों को लंबे समय तक Mutual Fund में इन्वेस्ट करता है, तो उसको return भी अच्छा ही प्राप्त होता है। अन्य किसी निवेश योजना के मुकाबले Mutual Fund में मुनाफा आपको ज्यादा देखने को मिलता है।
ऐसा नहीं है कि आप इसमें सिर्फ long-term के लिए ही निवेश कर सकते हैं आप इसमें शॉर्ट टर्म के लिए भी निवेश कर सकते हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में आपको थोड़ा कम मुनाफा देखने को मिलता है। इसीलिए आपको Mutual Fund में लंबे समय के लिए ही निवेश करना चाहिए। यह safe भी रहता है।
इसे भी जरूर पढ़े: E-Commerce बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे?
जोखिम से बचाव
म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टिंग के दौरान आपको अपने फंड में डायवर्सिटी मैनेजमेंट करना पड़ता है यानी कि आपको अपने जोखिम पर अपने पैसों को फंड मैनेजर द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करवाना पड़ता है। म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा लगाने के बाद आपको अपने मानसिक स्तर पर कुछ restrictions भी रखनी होती है।
एक बार म्यूचल फंड में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद, आपका पैसा फंड मैनेजर द्वारा अलग-अलग तरह के स्टॉक्स में लगाया जाता है जिनमें आए दिन उतार-चढ़ाव आता रहता है। इसीलिए mutual fund में पैसे डालने के बाद उसे लंबे समय तक भूल जाना ही जोखिम से बचाव का उपाय है।
ऋण पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है
अगर आप लंबे समय से म्यूचुअल फंड में पैसे इनवेस्ट करते हैं, तब आपको किसी भी काम के लिए बैंक से लोन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। बैंक से लोन लेने की बजाय, आप अपने म्यूचल फंड में इन्वेस्ट किए पैसों का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी इंटरेस्ट रेट नहीं देनी पड़ेगी। जबकि बैंक से लोन लेने पर आपको उसके ब्याज दरों के मुताबिक लोन चुकाना पड़ता है।
अगर आप बैंक से होम लोन लेते हैं तब भी उसकी ब्याज दरें 10% तक होती है। वही दूसरी ओर एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दरें 12% है।
इसे भी जरूर पढ़े: तीन पत्ती से पैसे कैसे कमाएं? पुरी जानकारी
क्या आप Mutual Fund फंड में निवेश करना चाहते हैं?
अगर आप भी Mutual Fund में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपना अकाउंट Discount Broker 'Groww' पर बनाना होगा। इसमें आप बड़ी ही आसानी से Mutual Fund Account खोल सकते हैं और उसमें अपने पैसे निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
क्या mutual Fund में आपका पैसा सुरक्षित है?
यह सवाल आपके मन में भी आया होगा कि क्या mutual Fund में निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है, तो दोस्तों इसका जवाब है, हां इसमें इन्वेस्टर्स का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। क्योंकि जब कोई म्यूचुअल फंड कंपनी किसी दूसरी म्यूचुअल फंड कंपनी को Takeover करती है मतलब कंपनी को अपने हाथ में ले लेती है। और अगर वह किसी अधिग्रहित स्कीम को बंद करना चाहते हैं, तो वह मौजूदा NVA पर इन्वेस्टर्स को अपना पैसा वापस दे देती है।
इसे भी जरूर पढ़े: Admob से पैसा कैसे कमाएं? पूरी जानकारी
छोटी रकम से निवेश की सुविधा
Mutual Fund में ऐसा नहीं है कि आपके पास अगर ज्यादा पैसे हैं तभी आप इसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास कम पैसे हैं और आप mutual fund में निवेश करना चाहते हैं, तो आप बड़े आराम से कर सकते हैं। Mutual Fund में SIP की सुविधा भी आपको मिल जाती है। जिसमें 1000 रुपए से भी इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में कम रिस्क
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यही दुविधा रहती है कि क्या म्यूचुअल फंड में रिस्क कितना होता है, तो हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेशक अपना पैसा कम रिस्क पर निवेश कर सकते हैं और दूसरी तरफ हम देखें तो अगर निवेशक अपना पैसा किसी एक कंपनी में निवेश करता है और किसी कारणवश वह कंपनी डूब जाती है तो निवेशक का भी पूरा पैसा डूब जाएगा।
म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहां इन्वेस्टर्स के पैसों को अलग-अलग कंपनियों में लगाया जाता है और पैसों को अलग-अलग स्टॉक और बोंस में फंड मैनेजर मैनेज करते हैं।
इसमें investers को यह फायदा मिलता है कि अगर इनवेस्टर के पैसे किसी एक कंपनी में डूब जाते हैं, तो म्यूचुअल फंड अपनी दूसरी योजना के तहत आपके नुकसान की भरपाई कर देता है।
इसे भी जरूर पढ़े: True Balance से रिचार्ज कैसे करें? पूरी जानकारी
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Mutual Fund सही है या गलत, क्या म्यूचुअल फंड में Long Term के लिए इनवेस्ट करना चाहिए आदि। आप भी Mutual Fund में invest करके अच्छा रिटर्न पा सकते है। म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा विकल्प है और अगर आपके पास एक बड़ा अमाउंट नहीं है निवेश करने के लिए, तो आप इसके SIP योजना के तहत छोटे निवेश के साथ भी निवेश करना शुरु कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट Mutual Fund सही है या गलत अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।
Mutual Fund से जुड़े कुछ (FAQs)
Q1. म्यूचुअल फंड क्या है यह कैसे काम करता है?
Ans म्यूचुअल फंड को AMC मतलब ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ऑपरेट करती है। इन कंपनियों में कई निवेशक अपने पैसे निवेश करते हैं। मुचल फंड द्वारा इन पैसों को हर जगह जैसे शेयर मार्केट, बॉन्ड आदि में निवेश किया जाता है।
Q2. Mutual Fund में इन्वेस्ट SIP में या One Time Only के हिसाब से करना चाहिए?
Ans Mutual Fund में इन्वेस्ट SIP में या One Time Only के हिसाब से करना चाहिए। यह आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आपके पास फंड ज्यादा है। तो आप वन टाइम ओन्ली के हिसाब से निवेश कर सकते हैं और अगर आपके पास फंड कम है तो आप SIP के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Q3. SIP का क्या मतलब होता है?
Ans SIP की full form है systematic Investment इसे हम हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना कहते हैं। इस योजना के तहत आप मासिक, सप्ताहिक, छह माही में निवेश कर सकते हैं और यह अपने आप ही निवेश होने लगता है।