Content Marketing क्या है? पूरी जानकारी | Content marketing kya hai in Hindi

Content marketing kya hai क्या आप जानते हैं।Content marketing kya होती है। अगर आप भी ऑनलाइन फील्ड में काम करते हैं, तो आपको कंटेंट मार्केटिंग के बारे में जरुर जानना चाहिए। 

आज का हमारा यह आर्टिकल भी इसी बारे में है, कि Content marketing kya hai,Content marketing से क्या होता है , Content marketing किस काम के लिए होती है ? आदि। इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

Content marketing kya hai-Content marketing एक नया और आधुनिक तरीका है। अपने business की Branding करने का अगर आप इसके द्वारा अपने बिजनेस की ब्रांडिंग करते हैं, तो इससे आपके बिजनेस की Sell को भी बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। 

लेकिन अब सवाल आता है, कि Content marketing कैसे करें, तो कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने बिजनेस से Related Unique कंटेंट को लिखना होता है और फिर उसी के द्वारा आपके बिजनेस की मार्केटिंग होती है। 

अगर आपके बिजनेस से रिलेटेड Content पर लोगों द्वारा अच्छा Impression आता है, तो उससे आपका बिजनेस जल्दी Grow कर लेता है।

लेकिन अब सवाल यह आता है कि आखिर Content marketing kya hai आगे हम इसी बारे में बात करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं Content marketing kya hai 

Content marketing kya hai? In Hindi

Content Marketing क्या है? पूरी जानकारी, Content marketing kya hai in Hindi, career code, career code hindi, content marketing, online marketing, Content Marketing kya hai, content marketing strategy, digital marketing, content marketing examples, content marketing 2019, content marketing in hindi, online content marketing, digital marketing syllabus, marketing concept in hindi
Content marketing kya hai in Hindi 

अगर आपने एक नया बिजनेस शुरु किया है तो आप Content marketing की मदद से आप अपने बिजनेस की Sales को ज्यादा से ज्यादा बड़ा सकते हैं। इसमें आपको अपने Business से रिलेटेड प्रोडक्ट के बारे में Unique कंटेंट को लिखना होता है। जिसमें Video, Blog, Infographic, Podcast आदि शामिल होते हैं। अगर आप एक Unique और आकर्षित कंटेंट लिखते हैं, तो उससे कस्टमर आपके बिजनेस की तरफ आकर्षित होते हैं। जिससे आपका बिज़नस दिन-ब-दिन मार्केट में अपनी जगह बनाने लगता है।

लेकिन एक बात का आपको जरूर ध्यान रखना है कि जो भी आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लिख रहे हैं वह सारी जानकारी एकदम सही होनी चाहिए। और आपका प्रोडक्ट भी अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। क्योंकि अगर कोई User आपकी Site पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदे तो उसे पूरी तरह आपके प्रोडक्ट से सेटिस्फेक्शन मिले। इससे लोगों को आपके ऊपर भरोसा होगा और वह फिर से आप ही की कंपनी के प्रोडक्ट को मंगवाएंगे।

Content marketing kya hai , Content marketing किसी भी बिजनेस की सेल को बढ़ाने में काम में लिया जाता है और इससे नए बिजनेस के बारे में भी लोगों को पता चलता है। 


Content marketing क्यों महत्वपूर्ण है और इसके क्या-क्या फायदे हैं?

Content marketing बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन बिजनेस को फैलाने का जैसे अगर आपने एक नए बिजनेस का Startup किया है, तो आप अपने बिजनेस को लोगो तक पहुंचाने के लिए Content marketing का सहारा ले सकते हैं। जिससे लोग आपके बिजनेस के बारे में अच्छे से जान पाएंगे और अगर लोगों को आपका बिजनेस अच्छा लगता है तो धीरे-धीरे आपके बिजनेस का नाम भी मार्केट में बनने लगेगा। तो अब जानते हैं Content marketing क्यों जरुरी है और यह आपके बिजनेस में क्या फायदा कर सकती है।


Brand Awareness

अगर आप अपने कस्टमर को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट सही कीमत पर प्रदान करते हैं, तो लोगों का भी आप पर भरोसा बना रहता है। इसी को Brand Awareness कहते हैं।

Brand Loyalty 

जैसा कि हमने अभी आपको ऊपर बताया कि अगर आपकी कंपनी के Product अच्छी क्वालिटी के है और सही कीमत पर बेचे जाते हैं, तो लोग भी आप पर पूरा भरोसा कर लेते हैं और अगली बार भी आप ही से प्रोडक्ट खरीदेंगे क्योंकि उनको आपकी क्वालिटी और सही प्राइस पर पूरा भरोसा है। इससे आपकी ब्रांड का नाम भी मार्केट में अच्छा बना रहता है और इससे आपके बिजनेस में भी दिन-ब-दिन वृद्धि आती है।

Websites पर Traffic Boost करे

अगर आप एक ऑनलाइन बिजनेस चलाते हैं और आपकी खुद की बिजनेस वेबसाइट, तो आप Content marketing करके Sales को कई गुना ज्यादा बडा सकते हैं। क्योंकि जब आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक आता है, तो इससे google में भी आपकी रैंक ऊपर बनी रहती है। आपको हमेशा अपने कस्टमर के लिए Unique और आसान भाषा में कंटेंट लिखने हैं और अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दें। जिससे कि लोग आपके द्वारा बताई गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए। 

Lead Generation 

Content marketing से आप अपने बिजनेस की सेल्स को बढ़ाने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट की Lead Generation को भी बड़ा सकते हैं। जैसे की अगर किसी ग्राहक को किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप उस समस्या को देखते हुए उस पर एक कंटेंट लिखकर Upload कर सकते हैं और नीचे अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं कि आपका product किस तरह से इस समस्या को सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है और आपके Content को देखकर अगर आपके Customer की प्रॉब्लम सॉल्व होती है, तो इससे आपकी सेल्स की Lead Generation की स्पीड भी बढ़ने लगती है।

Content marketing Examples क्या है?

Content marketing कई तेरीको से कर सकते है। हम आपको कुछ मुख्य तरीके बताएंगे जिनसे आप Content marketing कर सकते हैं। 

1. Videos
2. Webpages 
3. Podcast 
4. Books 
5. Infographics 

इसे भी जरूर पढ़े: Pilot की Salary कितनी होती हैं? 

Infographics  

Infographics किसी भी बिजनेस के लिए बहुत जरुरी होता है। इसके अंदर आप एक Image पर कुछ Statistics,Chart आदि। ग्राफ बनाकर शेयर कर सकते हैं। इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी ऐसी Websites मिल जाएंगे जिनसे आप अपने बिजनेस के लिए Free Infographics बना सकते हैं। 

Infographics या तो आप किसी फ्री वेबसाइट को ढूंढकर उस पर बनवा सकते हैं या फिर आप किसी ग्राफिक डिजाइनर की सहायता से अपने बिजनेस के लिए 
Infographics बनवा सकते हैं। Infographics बनवाना ही काफी नहीं है। इन्हें सही जगह पर शेयर करना भी बहुत जरुरी होता है।आप इंटरनेट पर Graphics Submission Websites को सर्च कर सकते हैं और उन वेबसाइट पर अपना बिजनेस अकाउंट बना कर Infographics को शेयर कर सकते हैं। Infographics बनाने का सबसे मुख्य कारण यही होता है कि इससे आपकी ब्रांड की वैल्यू बढ़ती है

Webpages

आपको अपने बिजनेस के लिए Content marketing की सहायता लेनी चाहिए। क्योंकि इसमें आपके बिजनेस के जल्दी Grow होने के ज्यादा Chances होते हैं। आप अपने Content marketing के लिए अपने बिजनेस रिलेटेड Attractive Webpage बनवा सकते है। जिसे आपको SEO Optimized करना होगा। और आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि अपनी वेबसाइट पर हमेशा Unique Content ही अपलोड करने हैं। इससे आपकी google में Rank भी बढ़ेगी और आपकी lead में भी जल्दी से जल्दी बढ़ोतरी आएगी।

Podcast

आजकल Podcast से की गई मार्केटिंग पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं और Podcast Content marketing का एक बहुत जरुरी हिस्सा है। आप अपने बिजनेस रिलेटेड पॉडकास्ट बनवाकर Online Podcast वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इससे भी आपको बहुत फायदा मिलेगा।

Videos

आपने देखा ही होगा कि जब भी कोई कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को लांच करती है, तो उसे लोगो तक पहुंचाने के लिए उसका product Video Review कराती है और प्रोडक्ट रिव्यू के लिए वे बड़े-बड़े youtuber को अपने प्रोडक्ट को Review कराने के लिए देती है और लोग वीडियो देखकर उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान पाते हैं की उस प्रोडक्ट क्या अच्छा है और क्या बुरा। यह एक बहुत अच्छा तरीका है Content marketing करने का आजकल इस तरीके को हर कंपनी इस्तमाल करती है।

Books

Content marketing में एक और सबसे बेहतर तरीका है Books आप अपने बिजनेस रिलेटेड Product की जानकारी के बारे में Probleam Solving Book लिख सकते हैं और इन सभी बुक को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे कि लोग आपकी इन बुक को पढ़ेंगे और अगर उनकी Problem Solve होती है, तो आपके Brand की Value भी बढ़ती है। यह एक बहुत अच्छा तरीका है अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का और इससे आपके ग्राहक भी आप पर पूरी तरह से भरोसा कर पाते हैं। 

Content marketing का भविष्य क्या है?

अगर आप Content marketing के जरिए अपने बिजनेस को ऊंचाईयो तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा आईडिया है।

Content marketing में आपको बस अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड Unique Content लिखने होते हैं। जिससे कि लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने में आसानी हो आज की इस आधुनिक दुनिया में यह तकनीक बहुत काम आती है और कई सारे बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इस तकनीक का सहारा लेकर अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। 

Video Content marketing भी बहुत जरुरी है। जैसे अगर किसी कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट लांच किया है और अगर उनको अपने नए प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचाना है, तो वह सबसे ज्यादा Video review का सहारा लेते हैं वह अपने प्रोडक्ट को बड़े-बड़े youtuber को देते हैं और फिर यह Youtubers Product का रिव्यू करते हैं जिससे कि लोगों को प्रोडक्ट को खरीदने में मदद मिलती है। यह भी एक बहुत अच्छा आईडिया है Content marketing करने का।

Content marketing इसलिए भी जरुरी है। कि अगर किसी कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के बारे में समझ नहीं आ रहा है। लेकिन आपने उस प्रोडक्ट के ऊपर एक कंटेंट लिख रखा है, तो कस्टमर उस कंटेंट को पढ़ कर प्रोडक्ट में आ रही समस्या से निजात पा सकता है।

Content marketing से आप अपने बिजनेस की Sales को ज्यादा से ज्यादा बड़ा सकते हैं और लोगों तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचा सकते हैं जब लोगों तक आपके प्रोडक्ट की सही जानकारी पहुंचेगी तो लोग उसे ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे और आप उससे बहुत मुनाफा कमा पाएंगे। 

आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको अपने प्रोडक्ट का कंटेंट Short ही लिखना है ताकि लोग उसे जल्दी से पढ़कर समझ सके। लेकिन कंटेंट छोटा होने के साथ- साथ उसमे जानकारी पूरी होनी चाहिए। इस तकनीक का उपयोग भविष्य में और भी ज्यादा होगा इसलिए इस तकनीकी पर आप पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं और अपने बिजनेस के लिए Content marketing का सहारा ले सकते हैं।

Skills and Qualification for Content Marketing in Hindi

अगर आप भी Content marketing करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अच्छी Content writing आना बहुत जरुरी है और आप जिस भी Topic के ऊपर आर्टिकल लिख रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप एक अच्छा कंटेंट लिख पाएंगे।

आपको इसके लिए थोड़े अनुभव की भी जरुरत होती है। क्योंकि आज के इस बदलते हुए टेक्नोलॉजी युग में नई-नई तकनीकों का आविष्कार होता जा रहा है उन सब तकनीकों के बारे में आपको जानकारी होनी बहुत जरुरी है।

अगर आप Youtube, Instagram, आदि के ऊपर कंटेंट लिख रहे हैं, तो आपके पास Skill होने के साथ-साथ Creative Content Ideas भी होने चाहिए।

आजकल Content marketing में कंपीटीशन भी बहुत बढ़ गया है। इसलिए आपको सबसे हटके कंटेंट लिखना होगा ताकि आपका कंटेंट सबसे ऊपर रैंक करें और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा पढ़े।

आप जितना ज्यादा Unique and Short Content लिखने की कोशिश करेंगे आपका कंटेंट उतना ही ज्यादा लोगों को पसंद आएगा। 

अगर आपका सपना Content Writer बनना है, तो आप इसका कोर्स भी कर सकते हैं course जैसे:- visual Imagination, Content creation, Ads Campaign, Branding आदि। 

अगर आप इनमें से किसी भी कोर्स को करके जॉब करना चाहते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी 10 से 20 हजार तक हो सकती है।

जैसे-जैसे आपको अपने काम को करने में अनुभव मिलेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि आती जाएगी और आप महीने के 2 से 3 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं। फिर आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और घर पर रहकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। अगर आप एक Graphic Designer है, तो एक Professional Logo बनाने के आपको 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक भी मिल सकते हैं। 


Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना Content marketing kya hai, कंटेंट मार्केटिंग क्या होती है, कंटेंट मार्केटिंग कैसे करते हैं। आज के समय में कंटेंट मार्केटिंग का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आप भी अपने बिजनेस की Sell को बढ़ाने के लिए कंटेंट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Content marketing kya hai अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Content marketing kya hai से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1.कंटेंट मार्केटिंग करने के कौन-कौन से तरीके हैं?

Ans कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए कई अलग अलग तरीके मौजूद है जैसे इंफोग्राफिक्स, वेब पेज, पॉडकास्ट आदि। 

Q2 सरल शब्दों में कंटेंट मार्केटिंग क्या है?

Ans कंटेंट मार्केटिंग को आसान भाषा में समझा जाए तो यह एक बिजनेस स्ट्रेटजी है। जिसे आप अपने content जैसे वीडियो, पॉडकास्ट और blog post शेयर करने के लिए काम लेते है। जिससे की आपके बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ती है। इसे ही कंटेंट मार्केटिंग कहते हैं। 

Q3 कंटेंट मार्केटिंग की जरूरत क्यों पड़ती है?

Ans कंटेंट मार्केटिंग के जरिए आप अपने किसी भी तरह के कंटेंट की मार्केट वैल्यू को बढ़ा सकते हैं। कंटेंट मार्केटिंग को हम मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी कह सकते हैं। किसी भी तरह के कंटेंट की rank बढ़ाने के लिए उसका प्रमोशन करना बहुत जरूरी होता है। जो सिर्फ आप कंटेंट मार्केटिंग के जरिए कर सकते हैं। जिससे आपके content पर user attention भी बढ़ती है। 

Q4. क्या कंटेंट मार्केटिंग एक अच्छा career option 
है?

Ans हां कंटेंट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा career option हो सकता है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी मार्केटिंग के comparison में कंटेंट मार्केटिंग 13 गुना अधिक तेजी से बढ़ रहा है। 
                       
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url