Instagram पर लाईक बढ़ाने के टॉप 7 तरीके | Instagram par like badhane ke tarike in Hindi

 Hello friends मेरा नाम अनुराग है। और आज हम आपको इस आर्टिकल में Instagram par like कैसे बढ़ाएं, इस बारे में बताएंगे। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर like बढ़ाना चाहते है, इस आर्टिकल Instagram par like को अंत तक पढ़िए।

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप हैं, जो अब सिर्फ रील या वीडियो को पोस्ट करने या मित्रो से बात करने के काम तक सीमित नहीं रह गई हैं। करोड़ों लोग इस पर अपना टेलेंट शेयर करके ही सफलता की सीढ़ी चढ़े है। और इंस्टाग्राम पर कई सारे ब्रांड्स और बिजनेस अपने व्यापार को प्रमोट करते है। ऐसे लोगो या ब्रांड्स के लिए अपने Instagram par like की संख्या का कई ज्यादा महत्व है। वैसे like करना बहुत सरल है। और हर like एक इंगेजमेंट नंबर है। ( मतलब इतने लोगो ने आपकी पोस्ट को देखा है। )


Instagram पर like क्यों जरूरी है? 

हमेशा से ही सोशल मीडिया की दुनिया में like बहुत जरूरी है। और Like के नंबर यह दर्शाता है, की आपकी पोस्ट एवम आप कितने प्रचलित है। या आपके फॉलोअर्स की कितनी संख्या है, और इन का सीधा सीधा असर आपके व्यापार में पड़ता है। ( एग्जांपल के लिए , यदि आप एक फैशन इनफ्लूएंसर है, और आपकी पोस्ट पे like लगातार आ रहे है। तो आपको ब्रांड अपने कपड़े भिजवाते है, जिस के कारण उनका प्रमोशन हो )

वर्तमान में इंस्टाग्राम हर सोशल मीडिया पर भारी है। और इसी कारण यहां पर लाइक का बहुत महत्व है। ऐसे में यदि आप एक ब्लॉगर या एक्टर है, तो भी आपके लिए लाइक काफी आवश्यक है। और अपने व्यापार को आगे ले जानें के लिये भी कॉमेंट, लाइक या पोस्ट को शेयर जितना अधिक करते है, उतना ही बढ़िया है।


इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं ( Instagram par like कैसे बढ़ाएं )

Instagram पर लाईक बढ़ाने के टॉप 7 तरीके, Instagram par like badhane ke tarike in Hindi, Technical Firstpost, how to increase instagram followers 2020, how to increase followers on instagram, get more instagram followers, get more instagram followers without following others, instagram followers, how to get more followers on instagram, auto followers instagram, unlimited followers on instagram, how to get famous on instagram, how to increase instagram followers free, whatsapp, Instagram par follower kaise badhaye, Instagram dark mode, Instagram par like kaise badhaye
Instagram par like badhane ke tarike in Hindi


Like के लिए किसी तरह कॉन्टेस्ट रन करे

कई सारे छोटे और बड़े व्यापार वाले लोग instagram पर अक्सर एक कॉन्टेस्ट करते है, जिसमे छोटे और बड़े इनाम रखते है। और ऐसे कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए वे पोस्ट को लाइक और दूसरे मित्रो को टैग करने के लिए बोलते है। इसमें भाग लेने वाले लोग और बिजनेस, इन दोनो के लिए लाभदायक होता है। व्यापार का प्रमोशन होता है। और लोग कॉन्टेस्ट में दिलचस्पी इसलिए लेते है, की यदि वह जीते तो उनको इनाम मिलेगा।

इसे भी पढ़िए - इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं।

हैशटैग # वाली स्ट्रेटजी को अपनाए

हैशटेग वाली स्ट्रेटेजी में आपकी पोस्ट के instagram  per Like को बढ़ाने में बहुत सहायता करता है। इसके लिये आपको यह जानना होगा, की इस वक्त कोन से हैशटैग पॉपुलर है। इन हैशटैग का उपयोग अपने पोस्ट में करने से, जो भी उस हैशटैग को फॉलो कर रहा हैं, वो आपको पोस्ट पर आने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। इसका यह अर्थ नही है, की आप कोई भी शब्द के साथ हैशटैग # का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा, की कोनसा हैशटैग अभी पॉपुलर चल रहा है। जैसे की जो ब्रांड अभी ट्रैंड में चल रहा है, उसका हैशटैग, ऐसे में जो भी व्यक्ति इस ब्रांड को सर्च करेगा तो उसकी सर्च में आपकी पोस्ट आ जायेगी।

इसे भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर DP कैसे सेव करे

अकाउंट को टैग करना

यदि आप किसी किसी ऐसे ब्रांड का सामान इस्तेमाल कर रहे है, जो काफी प्रचलित है। या कोई भी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए है, और पोस्ट कर रहें है। ऐसे में इस रेस्टोरेंट या ब्रांड या ऐसे ही दूसरे अकाउंट को टैग करे। ऐसे में बहुत से ब्रांड बहुत बार अपने कस्टमर की पोस्ट को शेयर कर देता है। या उस पोस्ट को लाइक कर देता है। इसके साथ ही इस से लॉयल्टी भी साबित होती है, की आप उन को क्रैडिट दे रहें है। और आपकी पोस्ट के वे सब लोग देख सकते है। और लाइक कर सकते है, जो उस ब्रांड के अकाउंट को देख रहे है।

इसे भी पढ़ें - इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।

अपनी पोस्ट पर लोकेशन और अच्छा कैप्शन डाले

यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और फेमस बनाना चाहते है, तो Instagram par like बढ़ाने का प्रयास करते रहे। इसके लिए अपनी तस्वीर या पोस्ट डालते वक्त उस पोस्ट से रिलेटेड तथ्य या कहानी बयां करे, इस से जो उस पोस्ट या स्टोरी को देखेगा, वो इस से कनेक्ट होता है। इसके साथ लोकेशन भी डाले। यदि आप किसी जगह गुमने गए है। या किसी जगह से रिलेटेड रील या फोटो डाल रहे है, तो इस जगह की लोकेशन डाले। इस से वह लोग आपकी पोस्ट की ओर आकर्षित होंगे, जो उस स्थान पर जाना चाहेगा, या जा चुका है।


वर्तमान में जो meme या ट्रेंड चल रहा है, तो उसको फॉलो करे

Instagram par like बढ़ाने के लिए यह बहुत आवश्यक है, की आप वर्तमान में जो meme या ट्रेंड चल रहा है, इस पे नजर रखे। और इसको अपने कंटेंट में डाले। जिस से सोशल मीडिया एप की एल्गोरिथम आपकी पोस्ट को प्राथमिकता देगी। और उसे ही पहले दिखाएगी। जैसे की अचानक से कोई भी गाना फेमस हो जाता है। और उस पे सारे फेमस लोग रील बनाकर डालते है। या फिर किसी एक्सरसाइज का मूव ट्रेंड करता है। या किसी प्रकार का meme। तो अपना ओरिजनल कंटेंट भी डाले, परंतु ट्रेंड का भी ध्यान रखे। तभी आप भी ट्रेंडी चीजों के साथ ट्रेंड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर रील वीडियो कैसे viral  करे

Conclusion ( Instagram par like kaise badhaye)

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Instagram par like kaise badhaye के बारे में बताया है। अगर आप 

फेमस या किसी ब्रांड के सामान को प्रमोट करना चाहते है, तो आपको अपनी पोस्ट पर लाइक की बहुत जरूरत होगी। इसलिए लाइक बढ़ाने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल Instagram par like kaise badhaye को पूरा पढ़े।

इस आर्टिकल Instagram par like kaise badhaye अपने मित्रो के साथ शेयर करे। और आप इस पर कमेंट करे।

हम आशा करते है, कि Instagram par like kaise badhaye आपके जरूर काम आएगा।


Instagram par like kaise badhaye - FAQs


Q1. इंस्टाग्राम पर Like कैसे बढ़ाएं?

Ans. यदि आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और फेमस बनाना चाहते है, तो Instagram par like बढ़ाने का प्रयास करते रहे। इसके लिए अपनी तस्वीर या पोस्ट डालते वक्त उस पोस्ट से रिलेटेड तथ्य या कहानी बयां करे, इस से जो उस पोस्ट या स्टोरी को देखेगा, वो इस से कनेक्ट होता है। इसके साथ लोकेशन भी डाले। यदि आप किसी जगह गुमने गए है। या किसी जगह से रिलेटेड रील या फोटो डाल रहे है, तो इस जगह की लोकेशन डाले। इस से वह लोग आपकी पोस्ट की ओर आकर्षित होंगे, जो उस स्थान पर जाना चाहेगा, या जा चुका है।


Q2. कैसे हैशटैग # वाली स्ट्रेटजी से इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाएं?

Ans. हैशटेग वाली स्ट्रेटेजी में आपकी पोस्ट के instagram Like को बढ़ाने में बहुत सहायता करता है। इसके लिये आपको यह जानना होगा, की इस वक्त कोन से हैशटैग पॉपुलर है। इन हैशटैग का उपयोग अपने पोस्ट में करने से, जो भी उस हैशटैग को फॉलो कर रहा हैं, वो आपको पोस्ट पर आने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। इसका यह अर्थ नही है, की आप कोई भी शब्द के साथ हैशटैग # का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा, की कोनसा हैशटैग अभी पॉपुलर चल रहा है। जैसे की जो ब्रांड अभी ट्रैंड में चल रहा है, उसका हैशटैग, ऐसे में जो भी व्यक्ति इस ब्रांड को सर्च करेगा तो उसकी सर्च में आपकी पोस्ट आ जायेगी।


Q3. इंस्टाग्राम पर Like को बढ़ाने के लिए क्या करे?

Ans.कई सारे छोटे और बड़े व्यापार वाले लोग instagram पर अक्सर एक कॉन्टेस्ट करते है, जिसमे छोटे और बड़े इनाम रखते है। और ऐसे कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए वे पोस्ट को लाइक और दूसरे मित्रो को टैग करने के लिए बोलते है। इसमें भाग लेने वाले लोग और बिजनेस, इन दोनो के लिए लाभदायक होता है। व्यापार का प्रमोशन होता है। और लोग कॉन्टेस्ट में दिलचस्पी इसलिए लेते है, की यदि वह जीते तो उनको इनाम मिलेगा

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url