इंस्टाग्राम रील विडियो को वायरल कैसे करें? | instagram Reel Video Viral Kaise Kare?
instagram Reel Video Viral Kaise Kare? आइए जानते हैं आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस Application में से एक बन गया है उसके साथ ही Instagram reels भी बहुत फेमस हो गया है अगर आप भी Instagram reels बनाते हैं और आपका इंस्टाग्राम Reels वायरल नहीं हो रहा तो घबराने की कोई बात नहीं है आज में आपको instagram Reel Video Viral Kaise Kare? के बारे में बताने वाली हूं।
यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो जानना चाहते हैं instagram Reel Video Viral Kaise Kare? आज में आपको बताऊंगी इंस्टाग्राम रील विडियो को वायरल कैसे करें? तो आइए जानते हैं।
Instagram Reel Video Viral Kaise Kare?
![]() |
Instagram Reel Video Viral Kaise Kare? |
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप सारी जानकारी जान पाए instagram Reel Video Viral Kaise Kare?और पैसे कैसे कमाए क्यों की आज में आपको instagram Viral reels hashtag के बारे में बताने वाली हु तो चलिए शुरू करते है इंस्टाग्राम रील विडियो को वायरल कैसे करें?
Instagram Reels Video Viral Tricks
Instagram Reels Viral करने के लिए आपको कुछ अलग और खास तरीकों को आजमाना होगा जिन्हें मैं आपको बताने वाली हु जो कि reels viral trick 2022 की है।
#1 unique video बनाए
दोस्तों पोस्ट हो या वीडियो सभी को वायरल करने के लिए content का सबसे अलग दिखना मतलब unique होना बहुत जरूरी होता है यही सबसे पहली ट्रिक है अगर आपका कंटेंट यानी वीडियो unique होगा तो Instagram खुद इसे वायरल कर देगा क्योंकि इंस्टाग्राम भी यही चाहता है कि उसके Users को यूनिक और मनोरंजक कंटेंट मिले इसलिए Copy Paste करने के बजाएं खुद का सबसे अलग (Unique) कंटेंट तैयार करें।
Unique Content कैसे बनाए?
Unique Content बनाने के लिए आप सबसे पहले एक Viral Song का पता लगाएं क्योंकि कोई भी जब किसी वीडियो को सर्च करता है तो अक्सर Song के नाम से ही सर्च करता है ऐसे में हम भी यह जानते हैं Short Video में सब Song पर ही निर्भर होता है क्योंकि यहां हर रोज लाखों-करोड़ों वीडियोस बनते हैं जो किसी Viral Song या theme के ऊपर बनते हैं।
#2 Instagram Hashtag लगाए-
instagram Reel Video Viral Kaise Kare? इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने का सबसे आसान तरीका है Hashtag इससे होता यह है कि अगर आपको एक वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और उसमें है hashtag का उपयोग करा है तो अगर लोग इसके Hashtag से रिलेटेड वीडियो सर्च करते हैं तो उसके नीचे आपकी वीडियो भी आने लगती है।
#3 Tending Topic पर Video बनाए-
अपनी वीडियो को सबसे जल्दी वायरल करने के लिए लोग ट्रेंडिंग टॉपिक्स को ही अपना निशाना बनाते हैं। जो टॉपिक्स लोग ज्यादा सर्च करते हैं उन्हीं टॉपिक्स को लेकर वीडियो बनाना चाहिए ताकि उनकी वीडियो अधिक से अधिक लोग देखें और उन्हें अच्छे Views मिल पाए।
अपनी instagram Reel Video Viral Kaise Kare? का हल यही है की आपको इंस्टाग्राम वीडियोस भी ट्रेंडिंग रील्स के ऊपर ही बनानी चाहिए क्योंकि Trending reels 1 दिन में लाखों लोग सर्च करते हैं अगर आप भी उन ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर Reels या वीडियो बनाते हैं तो उन लाखों में से हो सकता है हजारों यूज आपकी वीडियो पर भी आ जाए और धीरे-धीरे आपकी वीडियोस भी वायरल होने लगेगी।
#4 Collab Video बनाए
Collab Video, एक नए वीडियो मेकर के Followers बढ़ने के लिए और उसकी वीडियोस वायरल करने के लिए एक बहुत ही अच्छा सोर्स है।
Collab Video, का सीधा-सीधा मतलब है आपको उन लोगों के साथ वीडियोस बनानी है जो फेमस है या जिनकी वीडियो पर अच्छे Views आते हो। उन लोगों के साथ वीडियो बनाने से आपको यह फायदा होगा कि आपके भी followers बढ़ने लगेंगे और आप की वीडियोस पर भी अच्छे व्यूज आने लगेंगे। जिन इंस्टाग्राम वीडियोस पर ज्यादा Views आते हैं इंस्टाग्राम उन वीडियोस को खुद ब खुद promote करता है। और कुछ ही समय बाद ऐसी वीडियोस वायरल हो जाती है।
#5 Daily Video Upload करे
अगर आपकी विडियोज लोग पसंद करते है। या आपकी विडियोज पर ठीक ठाक views आ जाते है तब आपको अपनी वीडियो regularity maintain रखनी चाहिए। ताकि आपकी विडियोज पर ज्यादा से ज्यादा views आए और जल्दी viral हो जाए। जेसे हम रोज Job पर jaate है तभी महीने के अंत में salary मिलती है वैसे ही, एसे ही आपको अपनी videos को भी रोज upload करनी चाहिए ताकि लोग आपसे खुश रहे।
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल इंस्टाग्राम रील विडियो को वायरल कैसे करें? अच्छा लगा होगा और हमने इसमें कुछ खास तरीके बताए हैं जिससे आप जल्दी से जल्दी इंस्टाग्राम Reels को वायरल कर सकते आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और जिन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि instagram Reel Video Viral Kaise Kare? आप उन्हें हमारा यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी फेमस हो सके और अच्छा पैसा कमा सके धन्यवाद।
इंस्टाग्राम रील विडियो को वायरल कैसे करें से जुड़े कुछ (FAQs)
Q1. Instagram Reel Video Viral Kaise Kare?
Ans. Instagram Reel Video Viral करने का बस एक तरीका है जो सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है वह यही की आपको Trending topics पर ही videos बनानी है। ताकि वे जल्दी viral हो सके।
Q2. Instagram Reel Viral Kaise Kare?
Ans Reel को वायरल करने का दूसरा तरीका है Hashtag इसका यूज करके अगर आप फेमस इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी का नाम भी hashtag के रूप में अपने इंस्टाग्राम Reels में इस्तेमाल करते है तो इससे यह होगा कि अगर कोई उनके नाम से वीडियो सर्च करता है तो आप के वीडियो के सर्च में आने के Chances बढ़ जाते हैं।
Q3. Instagram viral hashtags क्या है?
Ans. Instagram viral hashtags वे होते हैं जिन्हें अगर आप अपने वीडियो के कैप्शन में लगाते हैं आपके वीडियो के वायरल होने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
Q4. इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?
Ans. इंस्टाग्राम पर व्यूज पढ़ाने के लिए आपको consistency maintain रखनी चाहिए साथ ही आपको trending topics पर ही वीडियो बनानी चाहिए ताकि उसके वायरल होने के चांसेस बढ़ जाए। और हो सके तो आपको Collab Video बनाने का भी Try करना चाहिए।
Q5. इंस्टाग्राम पर वीडियो कब अपलोड करें?
Ans. आपको अपने वीडियो वायरल करने के लिए उसे रात के 10:00 से 12:00 के बीच अपलोड करने चाहिए।