WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe (Top 2 100% Working Idea's) 2022

Hello friends, मेरा नाम रवि प्रताप सिंह हैं, और आज हम सीखेंगे WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe? अगर आप यह जानने के लिए बेताब हो रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसने आप WhatsApp Delete Message आसानी से रिकवर करके पढ़ पायेंगे।

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है, की कोई हमें मैसेज भेजता है और उसके बाद उसे डिलीट कर देता है, लेकिन हमारे पूछने पर वह हमें बताता नहीं है उसने क्या लिखा था ऐसी सिचुएशन में आप सोचते हैं कि WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe? और इसी कारण से आप गूगल पर सर्च किए होंगे और आपको हमारा यह आर्टिकल मिला होगा। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप 6 महीने पुराना डिलीट मैसेज भी पढ़ पाएंगे। 

इसके अलावा हमारे साथ यह प्रॉब्लम भीं आती है, कि जब भी हम कोई नया मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो हम अपने पुराने मोबाइल फोन का WhatsApp का सारा डाटा नए मोबाइल फोन में लेना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है इसका सलूशन भी हम आपको बताएंगे किस तरीके से आप अपने पुराने मोबाइल का व्हाट्सएप का सारा डाटा अपने नए मोबाइल फोन में recover कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं, और जानते है WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp पर delete massage को पढ़ने और recover करने के दो तरीके बनायेंगे। जिनसे आप WhatsApp पर Delete Massage को बहुत ही आसानी से पढ़ पाएंगे। जिसमें आपको एक App Insttal करना पड़ेगा और दुसरे तरीके में आपको बिना किसी ऐप के मैसेज देखने के बारे में बनायेंगे।

अगर आप WhatsApp को यूज़ करने के लिए कोई थर्ड पार्टी Whatsapp या GB WhatsApp या FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो उन Apps में आप कैसे WhatsApp डिलीट मैसेज को पढ़ पायेंगे। तो आज हम जानने वाले हैं।


1. Whatsapp पर Delete Message को Appliction से कैसे देखे?

सबसे पहले तरीके में हम अपने मोबाइल में NOTISAVE नाम की App से WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को recover करना सीखेंगे, यह Appliction आपकी सारी Notification History को Save करके रखता हैं। जिससे अगर कोई user आपके Whatsapp पर मैसेज Delete या Delete for Everyone भी कर देता हैं तो भी वह इस App में save रहता हैं।

इस App को Playstore से 1 Ten million से भी ज्यादा लोगों ने install किया हुआ हैं, और लोगों ने इसे 3.7 Star की Rating दी हैं जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितना उपयोगी हैं।

1. सबसे पहले Play Store से Notisave Applications को अपने Phone में install करे। आप इसे निचे दिए गए Button से Install कर सकते है।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


2. इसके बाद इस Appliction को Open कर ले। Open करते ही यह App आपसे Notification Access की Permission मागेंगे इसे Allow कर देना है।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


3. अब आप उन Apps को Select कर ले जिनका Notification आप इस Appliction में सेव करना चाहते है। जैसे हम Whatsapp के Notification सेव करना चाहते हैं, तो Whatsapp Select करेंगे।

4. अब आपके Whatsapp के सारे Message इस App में Save होने लग जायेंगे। और आप इन्हे बहुत ही आसानी से देख सकेंगे।

5. इस App में आप आपके Mobile में Install सभी Applications के Notifications को Save कर सकते हैं, जिस भी App के Notification save करना चाहते हैं उसे यहाँ से Enable कर लें।


2. Whatsapp Deleted message को बिना किसी app के कैसे देखे?

दोस्तों बहुत से लोग अपने Mobile के RAM के कम होने के कारण से या फिर किसी भी कारण से कोई App Install नहीं करना चाहते है। तो ये तरीका उन लोगो के लिए उपयोगी है। जहाँ हम बिना किसी App के WhatsApp के Delete Message Recover करना सिखाएंगे।

इसके लिए आपके WhatsApp का Backup लेना पड़ेगा। इसके बाद WhatsApp को अपने mobile1 से delete करना होगा और फिर से Whatsapp को Install करने के बाद Backup Restore करने पर आपके सारे deleted Message दिखाई देने लग जायेंगे। अगर आपको backup लेना नहीं आता हैं, तो निचे बताये step को Follow करें।


Whatsapp का Backup कैसे ले।

1. सबसे पहले अपने Phone में Whatsapp को Open कर लें।

2. अब आपके सामने दाई तरफ ऊपर की और दिखाए 3 डॉट पर Click करके Setting को Open कर ले।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


3. अब आपके सामने दिखाए Chat के Option को Click करे। और इसके बाद Chat backup के Option को Select करे।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


4. अब इसमें अपना Google Account Select करे और अगर आप Videos का भी Backup लेना है, तो Include Videos पर Click करे।

5. अब ऊपर दिखाए Backup के बटन पर Click करके Backup ले लीजिये, Backup Complete होने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए जब तक Backup Complete ना हो तब तक इंतजार करें।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


जब Backup complete हो जाये तो Whatsapp को अपने Mobile से Delete या Uninstall कर दें। इसके बाद Data को फिर से Recover करने के लिए निचे बताये step 1 को follow करें।


Whatsapp Backup Restore कैसे करे

1. सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को Install करना होगा।

2. अब आपको WhatsApp में आपके Number डालकर Next करना है।

3. आगे की step में आपको Backup restore का Option मिल जायेगा। इसमें Restore पर Click करे, इसके बाद आपका सारा Backup Restore हो जायेगा।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


Note:- Backup Restore होने में थोड़ा Time लगेगा, इसलिए इस समय Back या मोबाइल को Switch Off ना करें।

4. अब आपको अपना नाम डालकर Whatsapp को फिर से चालू कर लेना हैं, इतना करते ही आप देख पाएंगे। की आपके सारे Deleted Message दिखने लग गए होंगे।


3. Gb Whatsapp में Delete Message कैसे देखें

अगर आप चाहते है की बिना किसी Applications और Whatsapp का Backup लिए हम किस प्रकार Whatsapp Delete Message देखे तो इसके लिए आपको Gb Whatsapp के Latest Version को install करना पड़ेगा।

यह App को Playstore पर नहीं मिलेगा, इसलिए इसे Google से install करके अपने Mobile में Install कर लें। Install करने के लिए Google में GB Whatsapp Latest Version सर्च करें और किसी भी Website पर विजिट करके इंस्टॉल कर लें। इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।


1. सबसे पहले Gb Whatsapp को Install करके इसमें अपने Number से registration करे।

2. अब Home Page पर सबसे ऊपर Menu Bar में Fouad Mods को सेलेक्ट करे। अगर आपको Mobile में FM WhatsApp हैं तो आपको यहाँ पर FM Setting का Option दिखायेगा।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


3. अब Privacy and Security के Option को select करे।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


4. इसके बाद आपको Anti-Delete Status ऑप्शन को On कर देना है। अब आपकी Setting Successfully हो चुकी है।

WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?
WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe?


अब अगर आपको कोई message करता है और वो Delete for Everyone कर देता है, तो भी आपके Whatsapp से Message Delete नहीं होगा।

दोस्तों आपके पास GB WhatsApp के अलावा कोई दूसरा Whatsapp हैं, जैसे Fm Whatsapp या Yo Whatsapp तो आप उनमे भी इस तरीके से Whatsapp Deleted Message देख और पढ़ सकते हैं।


Conclusion:

मैं आशा करता हूं, आपको हमारा यह आर्टिकल WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe? को पढ़ने के बाद आप अच्छे से सिख गए होंगे। WhatsApp delete massage को कैसे recover करे। इसके अलावा अगर आपको WhatsApp से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट में ज़रूर लिखें। हम आपको सही जानकारी देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद!


WhatsApp Delete Message kaise dekhe aur padhe FAQ

Q1. बिना किसी ऐप के डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखें?

Ans. बिना किसी ऐप के डिलीट हुए massage को पढ़ने के लिए आपको GB WhatsApp के लेटेस्ट version को insttal करना चाहिए।


Q2. व्हाट्सएप मैसेज को हिंदी में कैसे देखें?

Ans. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना पड़ेगा।

1. सबसे पहले व्हाट्सएप्प की सेटिंग पर जाना होगा।

2. अब आपको चैट के ऑप्शन पर जाना होगा।

3. अब आपको भाषा के ऊपर जाना।

4. अब यहां 40 से ज्यादा भाषा आए हैं जिसमें आप हिंदी को सेलेक्ट करें।

5. अब आप चैट हिंदी में पढ़ पाएंगे।


Q3. पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

Ans. Apk mirror वेबसाइट पर जाकर आप व्हाट्सएप का सबसे पुराना वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको वहां पर से व्हाट्सएप जाकर सर्च करना पड़ेगा और आपको व्हाट्सएप के पुराने से लेकर लेटेस्ट सारे वर्जन मिल जाएंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url