Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें? | Paytm se electricity Bill kaise bhare जानकारी हिन्दी में 2022
"Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे?" हेलो दोस्तों तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की "Paytm se electricity Bill Kaise bhare" जाते है। बिजली का बिल लगभग सभी घरों दुकानों और अन्य कई जगहों पर आता है ऐसे में अगर आपके पास Paytm अकाउंट है तो आपने कभी ना कभी इस ऐप का इस्तेमाल करके बिजली का बिल भुगतान करने के बारे में जरूर सोचा होगा इस ऐप में आप कई सारे काम कर सकते हैं जिनमें से एक ऑप्शन बिजली का बिल भुगतान करने का भी दिया जाता है और इसके साथ ही आपको इसमें हर पेमेंट पर कैशबैक का फायदा भी मिलता है। इसीलिए आज के समय में कई सारे लोग ऑनलाइन पेटीएम से बिजली का बिल भरते हैं अगर आपको भी यह नहीं पता कि "Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें?" तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें इसी बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। हमारे साथ बने रहिए ताकि आप जान पाए "Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें?"
भारत के ज्यादातर बिजली विभागों ने ऑनलाइन बिल पेमेंट के लिए अपनी वेबसाइट जारी की हुई है इन वेबसाइट में आप ना केवल बिजली का बिल भर सकते हैं बल्कि अपना बिजली का बिल चेक भी कर सकते हैं। इंडिया में कई सारे ऐसे वेबसाइट और ऐप है जो Online इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट करते हैं.ऐप्स जैसे Paytm, Amazon pay, Google pay, Pay Pal, BHIM और freecharge आदि इन सभी ऐप्स में पेटीएम सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप है और बहुत सारे लोगों के फोन में यह एप Installed है इसीलिए आज हम भी आपको इसी ऐप का उपयोग करना बताएंगे कि आप "Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें", Paytm se electricity bill payment kaise kare, Online Payment करने के लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर है तो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन बिजली के बिल का पेमेंट कर सकते हैं। यह सब कैसे करना है आइए इस बारे में थोड़ा जानते हैं।
Paytm se electricity bill payment kaise kare?
![]() |
Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें? |
आज हम आपको "Paytm से बिजली का बिल कैसे भरें", Mobile से electricity Bill कैसे भरें? का तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी बिजली विभाग का बिल जमा करा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको बिजली का बिल भरने पर कुछ पैसों का कैशबैक भी मिलता है जो काफी अच्छी बात है Online electricity Bill जमा करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm पर अकाउंट बनाना होगा और अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिजली का बिल भर सकते हैं,
सबसे पहले आप को Paytm App ओपन करना है अगर आपके पास यह ऐप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना बैलेंस चेक करना है और अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो आप अपने Netbanking या डेबिट कार्ड की मदद से इसमें बैलेंस डाल सकते हैं।
![]() |
Paytm se electricity Bill kaise bhare |
![]() |
Paytm se electricity Bill kaise bhare |
उसके बाद इसके नीचे राज्य को सेलेक्ट करना है राज्य को सेलेक्ट करते ही उस राज्य में मौजूद सभी Electronic Boards के नाम आजाएंगे फिर जिस भी बोर्ड से आपकी इलेक्ट्रिसिटी आती है उस बोर्ड का नाम सेलेक्ट करें।
अब आपको आपना कंज्यूमर नंबर लिखना है जो आपको अपने बिजली के बिल पर मिल जाएगा कंजूमर नंबर लिखने के बाद आपको Get Bill ऑप्शन पर क्लिक करना है।
![]() |
Paytm se electricity Bill kaise bhare |
Get Bill पर क्लिक करते ही आपके सामने बिल से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी जैसे एड्रेस नाम, बिल की राशि,
बिल जमा करने की आखिरी तारीख आदि. यहां आपको सबसे नीचे Proceed To Pay पर क्लिक करना है।
फिर इसके अगले पेज में आपको Promocode डालने के लिए कहा जाएगा अगर आपके पास प्रोमो कोड है तो आपको उसे यहां लिखना है प्रोमो कोड डालने का यह फायदा होता है कि आपको इसमें कुछ रुपयों का कैशबैक मिलता है. लेकिन अगर आपके पास प्रोमो कोड नहीं है तो ऐसे ही इस ऑप्शन को रहने दे और Proceed To Pay Option पर क्लिक करें
![]() |
Paytm se electricity Bill kaise bhare |
आपको यहां पेमेंट करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे आप एटीएम के अलावा डायरेक्ट अपने Netbanking या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं फिर जिस भी ऑप्शन से आप अपना बिजली का बिल भरना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Pay Now पर क्लिक करे उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे कंफर्म करने के बाद आपके बिजली का बिल पेमेंट Sucessful हो जाएगा।
"Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे?" तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने बिजली का बिल भर सकते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि Paytm से Elecricity Bill Payment कैसे करें इस तरीके के द्वारा बिजली का बिल भरना आसान काफी है Paytm ऐप के जरिए देश में लाखों-करोड़ों लोग घर बैठे आसानी से बिजली के बिल का भुगतान कर रहे हैं और उन्हें इसके बदले में अच्छा कैशबैक भी मिलता है जो लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना "Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे?" हमने इसे आपको Screenshot के साथ समझाने की कोशिश करी है कि आप किस तरह ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते हैं और अब आपके सभी सवाल जैसे "Paytm se electricity bill kaise bhare", Mobile से electricity Bill कैसे भरें? हल हो गए होंगे हमने हमारी तरफ से पूरी कोशिश करी है Online payment कैसे करें समझाने की अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और किसी भी सवाल के जवाब के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।
Paytm se electricity bill kaise bhare से जुड़े कुछ (FAQs)
Q1. Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे?
Ans Paytm से इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-
1. Login Paytm account-पेटीएम अकाउंट में लॉगिन करें
2. Add Account-पेटीएम पर अपना डेबिट या बैंक अकाउंट जोड़ें
3. Recharge and bill option-रिचार्ज एंड बिल ऑप्शन पर क्लिक करें
4. Electricity Bill-फिर इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करें ।
Q2. Paytm यूटीलिटी बिल भुगतान क्या है?
Ans Paytm की मदद से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे बिजली का बिल, मोबाइल बेल Electricity Bill Payment)आसानी से कर सकते हैं आपको बता दें की
Paytm से बिजली का बिल भुगतान करना बहुत आसान है और इसमें कुछ रुपयों का कैशबैक भी मिलता है।
Q3. Mobile से बिजली का बिल कैसे भरते हैं?
Ans 1 सबसे पहले paytm App Open करें।
2 App Open करने के बाद उसमें रजिस्टर करें।
3 App के डैशबोर्ड पर आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन दिखाई देगा
4 इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां अपना बिजली का बिल नंबर डालना है और फिर पेमेंट की प्रोसेस करने के बाद आपका बिजली का बिल जमा हो जाएगा।
Q4. मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले?
Ans Step 1 सबसे पहले बिजली वितरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2 यहां जाने के बाद Online Bill Payment ऑप्शन को चुने।
Step 3 फिर मीटर नंबर भरकर Submit करे।
Step 4 फिर verification code verify करें।
Step 5 फिर बिजली बिल चेक करें।
Q5. बिजली के बिल जमा करने वाले ऐप का नाम क्या है?
Ans आज के समय में काम को आसान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लिया जाता है जिसमें से एक है बिजली का बिल भरना बिल भरने के लिए मार्केट में कई तरह के ऐप मौजूद हैं जैसे Paytm, pay pal, Google Pay आदि इन apps की मदद से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे बिजली का बिल जमा करा सकते हैं।
Disclaimer
"Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे?" में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है जैसे Paytm से बिजली का बिल भरते वक्त आपको अपना Bill पर नाम चेक करना है सही एड्रेस (Right Address)डालना है Bill राशि को चेक करना है और पूरी प्रोसेस होने के बाद Confirm पर क्लिक करना है।