Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं 2022

Blogger par account kaise banaye जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल Blogger par account kaise banaye पूरा पढ़ना पड़ेगा। अगर आप कुछ भीं मिस करते हैं, तो आप Blogger पर account नहीं बना पाएंगे।

Hello friends, मेरा नाम रवि हैं, और आज हम सीखेंगे Blogger par account kaise banaye, Blogger par account बनाने का सही तरीका। आज के समय में सभी online पैसा कमाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, और online पैसा कमाने के लिए कई प्रकार के काम करना शुरू कर रहे हैं, जैसे: YouTube, blogging, affiliate marketing, digital marketing, selling, reselling, इत्यादि। इनमें अगर आपको blogging सीखना है, तो आप हमारा यह आर्टिकल ज़रूर पढ़े "blogging kya hai? और इसे कैसे start करे। " अगर आपको blogging का मतलब नहीं पता होगा तो blogger पर आप अच्छे से काम नहीं कर पायेंगे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Blogger par account kaise banaye सिखा रहे है, तो चलिए सीखते हैं बिना किसी देरी के Blogger पर Account कैसे बनाएं।

Blogger par account kaise banaye (How to create account on blogger?)

Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं।
Blogger par account kaise banaye?

Blogger पर account बनाने से पहले आप नीचे दिए गए stap को follow करिये।

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लेपटॉप के browser को open करना है।

2. अब आपको सर्च करना पड़ेगा blogger.com , सबसे ऊपर आपको यह website मिल जाएगी। इस पर क्लीक करें।

3. अब आपको Create a Blog नाम से बटन मिलेंगी जिसे क्लीक करे।

4. अब आपको अपने google account से blogger.com पर sign in करने को बोला जाएगा। अर्थात gmail account से।

5. आप अपना Gmail और Gmail का सही password डालकर sing in करे।

6. अब आपको Blog Profile Name डालने को बोला जाएगा। जब आप पहली बार blog पर वेबसाइट बनाते हैं।

7. अब आपके सामने Blog का नाम डालने को बोला जायेगा। आप आपने blog का name लिख कर Next करदे।

8. अब आपको अपनी blog website का नाम डालने को बोला जाएगा। जिसे आपको uniqe रखना होगा।

9. अब आपको Create button पर क्लिक करना है, आपका blogger account create हों गया है। और आपकी पहली ब्लॉगर website भी।


Blogger par account kaise banaye Full Details in hindi

Blogger पर account कैसे बनाएं अच्छी तरह से समझने के लिए निचे की स्टेप्स को follow करे।

1. Blogger पर account बनाने के लिए आपको Google पर Search करना होगा blogger की offical website का नाम blogger.com tyep करके search करे।
Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Search Google

2. जैसे ही आप google पर सर्च करेगें blogger.com आपके सामने blogger website का Home Page open हो जायेगा। अब आपको CREATE YOUR BLOG नाम का button दिखेगा उस पर Click करे।
Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Creat a blog

3. अब आपके सामने google account से sing in करने का option आयेगा जहा आप अपना Gmail account का उपयोग करे। अपना Gmail डालकर और password डालकर sing in करे।
Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Gmail account sing in

Google से sing in करने के लिए इन 4 staps को follow करे।
1. अपना Gmail डालें।
2. Next button पर क्लीक करे।
3. Gmail का Password डालें।
4. पासवर्ड डालने के बाद next करे।

(अगर आपके browser में gamil पहले से login हैं, तो आप account select करके सिंह in कर ले)

4. Next button पर click करने के बाद blogger.com पर sing in हों जायेगा। अब आपके सामने website बनाने का form खुलेगा। जिसे आप ख़ुद भर सकते हैं। और अपनी साईट बना सकते हैं।
Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Blog Name and address

Form भरने के लिए 4 जानकारियो को भरे:
1. Title: सबसे पहले आपको अपनी title box में अपनी website का नाम लिखना होगा। website का नाम आप अपनी इच्छा अनुसार लिख सकते हैं, जैसे Myblog या आपको जो पसंद हों।
2. Address: अब आपको Address box मिलेगा जिसमें आपकी वेबसाइट name का URL बनाना होगा। जो URL आप बनाएंगे वही आपकी वेबसाइट का असली नाम होगा। और इसी URL से लॉग आपकी website पर आएंगे। Example: myblog.blogspot.com
3. Theme: अब आपकी वेबसाइट के लिए एक अच्छी speed वाली फ़्री theme चुनेंगे। आपको blogger की तरफ से simple और फ्री themes मिल जाएंगी। जिसे आप अपनी वेबसाईट के लिए चुन सकते हैं।
4. Create Blog: अब सारे काम complete करने के बाद आपको Create Blog के option पर क्लीक करना पड़ेगा। जैसे क्लीक करेंगे आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हों जाएगी।

5. दोस्तों अब आपकी Free Website बन चुकीं हैं, यदि आप website को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊपर दाईं तरफ view blog का option मिलेगा जहा क्लीक करके आप अपनी वेबसाईट को देख पाएंगे।
Blogger par account kaise banaye, Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
View blog

(यह option devices के हिसाब से अलग अलग जगह show होते है, आप screenshot की सहायता से इन्हें पहचान सकते हैं।)

Blogger.com पर website बनाने के फायदे:

वैसे तो website बनाने के लिए बहुत सारे platforms है, पर blogger उन सबसे अच्छा हैं, blog के लिए इसे निम्न प्रकार से समझते हैं
1. Blogger की Website Speed अच्छी होती हैं, होस्टिंग का पैसा बचता हैं 1000 पोस्ट करने तक। बाद में आपको होस्टिंग लेनी पड़ सकती हैं।
2. Blogger का इंटरफेस काफ़ी simple है।
3. Blogger Google का product हैं। इसलिए यह Google पर rank जल्दी होता है।
4. Blogger में बहुत सारी फ़्री themes भीं मिलती हैं।
5. Blogger पर बिना domain लिए AdSense approval मिल जाता हैं।


Conclusion:

मैं आशा करता हूं कि आप Blogger par account kaise banaye सिख गए होंगे। और अब आप ख़ुद का एक blog website create कर पाएंगे। अगर आपको हमारे Blog से हेल्प मिली है, तो आप कॉमेंट में अपने विचार ज़रूर लिखें। और हमारे साथ जुड़े रहे। तब तक के लिए धन्यवाद।

Blogger par account kaise banaye FAQs

Q1. Blogging से कितने पैसे मिलते हैं?
Ans: Blogging पर 1000 view पर $2 मिलते हैं। जो कम या ज्यादा भी मिल सकतें हैं, आपकी website के कॉन्टेंट पर निर्भर करता है।

Q2. मोबाइल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
Ans: moblie पर ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे best website है, blogger.com आप इस पर account बना कर अपनी blog website बना कर blogging कर सकते हैं। और यह बहुत ही आसान हैं।

Q3. गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
Ans. Google पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Google के द्वारा एक platform provide कराया गया है। जिसका नाम blogger.com हैं, इस पर account बना कर आप google पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

Q4. ब्लॉग का मतलब क्या होता है?
Ans. Blog का मतलब यह है कि जब आपके पास कोई अच्छी जानकारी हैं, और आप उसको लोगों तक online पहुंचाने के लिए लेख लिखे हैं, और फ़िर शेयर करते है। उसे ही ब्लॉग कहा जाता हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url