Paytm me job Kaise paaye | What is paytm in hindi

 नमस्ते दोस्तो मेरा नाम प्रथम आचार्य हैं । आज हम बात करेंगे के paytm क्या है और paytm me job kaise paaye. 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल हम कोई भी खरीदारी करे फिर वो online हो या offline हम कैश की बजाय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसमे paytm app की एक बहुत ही अहम भूमिका हैं। पेटीएम एक भारतीय app और कंपनी हैं ये एक तरीके का money transaction app है और इसके द्वारा हम कभी भी कही भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और उनसे पेमेंट ले भी सकते है। इसी के साथ paytm कंपनी सक्षम employees को जॉब भी प्रदान करता है। तो आज के आर्टिकल में paytm me job kaise paaye से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे और बताएंगे कि क्या आप भी paytm me job पा सकते हैं?


What is paytm? (Paytm क्या है?) 

सीधी भाषा मे कहूं तो paytm का पूरा नाम pay through mobile है। और यही इसका काम हैं यानी कि फोन से pay करना। Paytm एक भारतीय कंपनी हैं और इसका हेडक्वार्टर नोएडा उत्तर प्रदेश में है। Paytm की खोज विजय शेखर शर्मा जी द्वारा कि गई थी और one 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने इसे 2010 मे लॉन्च किया। शुरुआत में पेटीएम कुछ ही faciality जैसे मोबाइल recharge, बिजली का बिल भरना, पानी का बिल भरना आदि सुविधाएं प्रदान करता था। पर आज कि तारिक में paytm आपको एक पूरा मार्केट प्रदान करता है। 

जिसके द्वारा आप मूवी टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, सभी तरह के रिचार्ज और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन बाजार मे जाकर के शॉपिंग करते हैं तो पेटीएम से pay करके आकर्षक cashback और ऑफर्स जीत सकते है। 

और जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि भारत मे पेटीएम के अलावा भी कई सारे payment apps है पर फिर भी paytm इन सब में सबसे आगे है। ऐसा क्यों है? क्योंकि paytm साधारण जीवन को आसान बनाता है और इसका इस्तेमाल करना भी बाकी सभी payment apps से बेहद आसान है और बाकी apps के मुकाबले इसमें ऑफर्स भी कई ज्यादा हैं।


Paytm me job Kaise paaye? 

Paytm me job Kaise paaye | What is paytm in hindi
Paytm me job Kaise paaye | What is paytm in hindi


दोस्तो सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि paytm अपनी कंपनी के लिए ऐसे candidates ढूंढता हैं जो बातो को बोलने से ज्यादा किसी भी काम को practically करने मे ज्यादा विश्वास रखता हो। और दिए गए काम को पूरी जिम्मेदारी से करने की काबिलियत रखता हो। 

अब इस आर्टिकल का सबसे बड़ा सवाल paytm me job kaise paaye तो मे आपको बता दूं सबसे पहले तो आपको paytm के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए ।paytm का रिक्वायरमेंट प्रोसेस बेहद आसान होता है । आपको इसकी vacancies ज्यादातर जॉब वेबसाइट्स पर देखने मिल जाएंगी जैसे- linked.in, naukri.com आदि इसी के साथ आपको paytm कि ऑफिशियल वेबसाइट खोलने पर करियर ऑप्शन पर इसकी vacancy मिल जायेंगी। 

इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जॉब खोजने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको आपसे जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपको आपकी योग्यता के हिसाब से job category सिलेक्ट करनी होगी फिर उसमे भी सारी डिटेल्स भरनी होगी। उसके बाद अगर आप उस जॉब के लिए योग्य होंगे तो आपको पेटीएम के द्वारा interview पर बुलाया जाएगा। अगर आप job field में नए हैं तो घबराने की कोई बात नही पेटीएम freshers को भी काम देता है।


Paytm में जॉब के लिए क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

  1. Paytm में जॉब का पहला criteria ये हैं कि आपके पास बीकॉम, बीसीए, बीटेक या बीएसई की डिग्री होना अनिवार्य है। 
  2. आपको 10th और 12th के बाद ग्रेजुएशन में कम से कम 60 percent आना अनिवार्य है। 
  3. आपको अंग्रेजी अच्छे से आना अनिवार्य है। 
  4. आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना अनिवार्य है। 
  5. आप में किसी भी प्रकार की समस्या को समझने और उसको हल करने की क्षमता होना अनिवार्य है। 
  6. आपको c,c++ और जावा जेसी कंप्यूटर लैंग्वेज आना अनिवार्य है। 
  7. आपमें जावास्क्रिप्ट और एचटीएमएल जेसी स्क्रिप्ट लैंग्वेज आना अनिवार्य है


आपको paytm मे किस प्रकार की जॉब मिल सकती हैं?

डिजाइनर 

प्रोडक्ट मैनेजर 

टेक्निकल आर्किटेक्ट 

यूजर इंटरफेस 

टेक्निकल सपोर्ट 

डाटा एनालिसिस 

मार्केटिंग मैनेजर 

सेल्स मैनेजर जैसे ऑप्शन मिल सकते है इनमे से आपको आपकी योग्यता अनुसार जॉब मिल जायेगी।


Paytm का सिलेक्शन प्रोसेस कितनी स्टेप्स में और कैसे होता है? इस प्रोसेस में चार स्टेप्स होते हैं।

1. ऑनलाइन टेस्ट 

पेटीएम में सबसे पहले आपसे रिटेन टेस्ट लिया जा सकता है। इसमें ज्यादातर प्रोग्रामिंग संबंधित प्रश्न आते हैं। इस टेस्ट में 20 प्रश्न होते हैं और ये 45 मिनट तक चलता है। और इसमें कठिनता moderate होती हैं व जो इसमें pass हो जाता हैं वो अगले स्टेप में पहुंच जाता है।


2. टेक्निकल इंटरव्यू (1) 

ऊपर वाले एग्जाम में पास होने के पश्चात आपको टेक्निकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है । ये इंटरव्यू हाई हायरिंग मैनेजर द्वारा लिया जाता है।

आपसे application के हिसाब से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसके अलावा आपसे data structure और डीबीएमएस के बारे मे पूछा जा सकता है।


3. टेक्निकल इंटरव्यू (2) 

अगर पहला इंटरव्यू लेने वाले मैनेजर्स आपको योग्य मानते हैं तो आप इस दूसरे इंटरव्यू में पहुंच जाते है 

जहा मैनेजर्स आपसे डेटाबेस, नंबर सीरीज और एल्गोरिथम के बारे में पूछा जाता है।

साथ साथ आपकी टेक्नोलॉजी में कुशलता देखने के लिए सवाल पूछे जाते है।


4. HR इंटरव्यू 

इस इन्टरव्यू में आपसे paytm कल्चर, आपकी क्षमताओं और प्राथमिकताओं से जुड़े प्रश्न किए जाते है । 

अगर आप इन चारो स्टेप्स को क्लियर कर लेते है तो आसानी से paytm मे जॉब पा सकते है।


Paytm के कर्मचारियों कि औसत उम्र।

Paytm में काम करने वाले कर्मचारियों कि औसत उम्र 24 वर्ष है। और इसमें हर कर्मचारी को अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलता है।


Paytm अपने employees को कितनी सैलरी देता है? 

Paytm के कर्मचारियों के सालाना सैलरी 6 लाख रुपए मानी जाती है। और उसके आलावा आपके काम पर आपकी सैलरी डिपेंड करती है।


Conclusion 

Paytm me job kaise paye आर्टिकल से हमने आपको बहुत सारी जानकारी देने कि कोशिश करी हैं। आशा करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आएगी और आपके काम आयेगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने सभी दोस्तों से शेयर करें।



FAQ'S 

1. क्या paytm काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी हैं? 

- पेटीएम के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव है ।और समय के साथ कोई सीमा नहीं थी और सहकर्मियों ने उनके साथ काम करने के लिए आसान वेतन प्रक्रिया का बहुत समर्थन किया और यह समय पर आता है कुल मिलाकर अनुभव बहुत अच्छा था। किसी भी क्षण आपकी नौकरी छूट सकती है। तृतीय पक्ष भुगतान प्रणाली के कारण अनुभव प्रमाण पत्र नहीं देना 


2. Paytm का क्या काम है? 

- आपको ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या यहां तक ​​कि चुनिंदा बैंकों और भागीदारों के माध्यम से नकद जमा करके एकीकृत वॉलेट में नकद स्थानांतरित करने की अनुमति देता है।


3. paytm के नुकसान? 

-1. ग्राहक सहायता अपेक्षा के अनुरूप नहीं है ।

2. हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन के साथ यह सबसे अधिक सुविधाजनक है ।

3. पेटीएम वॉलेट से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ शुल्क लागू होते हैं।


4.  paytm job करन के फायदे? 

संगठित वातावरण अन्य लोगों के साथ विकास और शिक्षा प्रदान करता है। कंपनी की एक चुस्त संस्कृति है। कार्य संस्कृति अलग है फिर भी इसे अपनाना आसान है। पेटीएम में काम करते हुए टीम बिल्डिंग और लीडरशिप स्किल्स को अच्छी तरह से विकसित किया जा सकता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url