WhatsApp DP kaise change kare? WhatsApp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में 2022

क्या आपको पता है, WhatsApp DP kaise change kare, और WhatsApp पर new DP कैसे लगाएं, आज हम आपको इस post में WhatsApp DP kaise change kare? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, आप हमारे साथ इस post के अंत तक बने रहिए, तो चलो शुरू करते हैं, WhatsApp DP कैसे change करे?

Hello friends मेरा नाम अभिषेक है, और आज हम पूरी दुनिया भर के लोग WhatsApp का ues करते हैं और जो लोग Mobile and laptop का use करते हैं वह सब लोग लगभग लगभग WhatsApp का ues करते ही हैं। और बहुत सारे लोगों को तो यह भी नहीं पता है, 

WhatsApp DP kaise change kare?

WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में
WhatsApp DP kaise change kare?

क्या आप भी WhatsApp profile pic change करना चाहते हैं क्योंकि जब आप किसी को WhatsApp पर पहली बार know person के रूप मैं मैसेज करते हैं तो सामने वाला WhatsApp user आप को WhatsApp profile से ही identify (पहचान) करता है, यह WhatsApp number किसके हैं, अगर आपकी WhatsApp DP लगी होगी तो वह person आपकी फोटो देखकर पहचान जाएगा कि यह कौन है और फिर आपके नंबर को अपने फोन में आपके नाम से सेव कर लेगा इसलिए WhatsApp DP लगाना जरूरी होता है।

WhatsApp DP change करना बहुत ही आसान होता है, कोई भी WhatsApp user अपने smartphone and laptop से खुद ही आसानी से DP चेंज कर सकता हे, और DP चेंज करने मैं कोई रॉकेट साइंस नहीं है यह बहुत ही आसान है जिसे थोड़ा बहुत भी smartphone use करना आता है वह universal तरीके से किसी भी smartphone and laptop मैं चेंज कर सकता है
 

Guy's कुछ आसान से steps से हम आपको बताते हैं कि आप WhatsApp DP kaise change kare तो आइए :-

1. सबसे पहले आप आपके smartphone and   
    laptop मैं WhatsApp open 
    करें।

2. WhatsApp open करते ही आपके  
    smartphone and laptop की स्क्रीन मैं right 
    and said मैं आपको 3dots दिख रहे होंगे उन 
    पर क्लिक कीजिए।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में।
WhatsApp DP kaise change kare?

3.अब अगले स्टेट में आपके सामने 6 options आए   
   होंगे उनमें से आप को setting वाले ऑप्शन पर 
   क्लिक करना है।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में।
WhatsApp DP kaise change kare?

4. अब यहां अगले स्टेट में आपकी स्मार्टफोन एंड 
    लैपटॉप की स्क्रीन पर profile picture का icon 
    दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक कीजिए।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में।
WhatsApp DP kaise change kare?

5. अब आपको ये smartphone and laptop कि  
    photos गैलरी में ले जायेगा जहाँ से आप अपनी 
    Photo को सेलेक्ट करें जो फोटो आप लगाना 
    चाहते है उस फोटो को सिलेक्ट कर ले।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में
WhatsApp DP kaise change kare?

यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगी, जिसमें पहला लगाए फोटो हटाने के लिए है, दूसरा गैलरी से दूसरी फोटो अपलोड करने का है और तीसरा आप darct कैमरे से फोटो खीचकर अपलोड कर सकते है।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में
WhatsApp DP kaise change kare?

6. अब आपको अपनी फोटो को crop करना होगा 
    आप अपनी पसंद से आपके फोटो को बड़ा छोटा या 
    कट कर सकते हैं या बिना crop किए भी अपलोड 
    कर सकते है done पर क्लिक करके ।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में ।
WhatsApp DP kaise change kare?

7. अब आपका फोटो अपलोड होगी
     जो आप देख सकते है और ये आपके सभी दोस्तो 
    को भी दिखाई देगी इस तरह आप भी समझ गये 
    होगे कि WhatsApp profile pic कैसे बदलते हैं 
    और इस तरह आप अपनी Dp यानि की profile 
    photo को बहुत ही आसानी से बदल सकते हो।

WhatsApp name kaise change kare?

WhatsApp पर बहुत सारे लोग DP के साथ अपना नाम भी लिखना बहुत पसंद करते हैं, और कुछ लोग अपने business, shops का name, या services का नाम लिखना ज्यादा पसंद करते हैं, अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं की अपने पुराने नाम को बदलकर आप भी एक नया नाम या दुकान का नाम लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान से tips को follow करके बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं इसमें कोई भी बड़ी बात नहीं है


1. सबसे पहले आप आपके smartphone and laptop मैं WhatsApp App को खोले (open करें) और ऊपर 3 dots option's पर क्लिक करे।

2. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ रहे होंगे उनमें से आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. अगले स्टेप में आपको नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें पहले से कोई नाम दिखाई भी दे रहा होगा उस पर कि्लक करें।
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में ।
WhatsApp DP kaise change kare?

4. अब जो पहले वाला नाम है उसे हटाए और जो आप नया नाम लिखना चाहते है, वो लिखे और सेव ऑप्शन पर कि्लक करें। 
WhatsApp DP kaise change kare? | Whatsapp DP कैसे लगाएं? पूरी जानकारी हिंदी में ।
WhatsApp DP kaise change kare?

 मेरे प्यारे मित्रों ऊपर बताए गए tips से आप, अब
WhatsApp DP kaise change kare और WhatsApp पर अपना नाम कैसे change करें ।
यह सब सीख गए होंगे यह बहुत ही आसान है अगर यह जानकारी पता हो तो इस काम को करने में 30 सेकंड से भी कम समय लगता है और जानकारी नहीं पता हो तो पूरा 1दिन निकल जाएगा फिर भी आपसे चेंज नहीं होगा।

Conclusion:

मैं आशा करता हूं की आपको हमारे द्वारा बताया गया यह article WhatsApp DP kaise change kare, पसंद आया होगा और useful रहा होगा अगर आप के किसी भी Friend's को इसकी जरूरत है तो आप उसे shear कर सकते हो, और आप हमारी वेबसाइट पर और भी article's पढ़ सकते हो जिससे घर बैठे बैठे आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते है।


WhatsApp DP kaise change kare FNQs

Q1. WhatsApp DP Kaise Change Kare?
Ans. आपके smartphone ans laptop मैं व्हाट्सएप ओपन करें, और WhatsApp में ऊपर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे, उस पर क्लिक कीजिए
अब अगले स्टेप में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे उनमें से आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब यहाँ आपको Profile Picture का icon दिखाई दे रहा होगा उस पर कि्लक करें।

Q2. ग्रुप DP kaise lagaye ( Whatsapp Group DP)?
Ans. व्हाट्सअप में जाए और ग्रुप में जाए ग्रुप के नाम पर क्लिक करें यहाँ से आप ग्रुप का नाम और ग्रुप की DP को बदल सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से।

Q3. व्हाट्सएप बंद क्यों हो जाता है?
Ans. WhatsApp के भी कुछ नियम और शर्तें है उस नियम और शर्तें को पालन नहीं करते हैं या उसके विरुद्ध कोई काम करते हैं तो आपका व्हाट्सएप नंबर व्हाट्सएप कंपनी की तरफ से बंद कर दिया जाता है अगर आप चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप नंबर दोबारा बंद नहीं हो तो आप “WhatsApp कानूनी जानकारी” को सही से पढ़िए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url