Phone Hang kyu hota hai? 2 minute में 100% Solution फिर कभी फ़ोन हैंग नहीं होगा। 2022
Hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम इस आर्टिकल मे क्यों phone hang होता है या mobile की screen एक ही जगह कुछ देर के लिए क्यों अटक जाती है यह एक आम समस्या है बहुत लोग इस समस्या का से जुझ रहे है इस बारे मे जानकारी देंगे और फोन को hang ना हो इसके लिए आपको कुछ tips देंगे जिस से आपका मोबाइल hang नहीं होगा और mobile की speed भी बड़ जाएगी। Phone Hang kyu hota hai चलिए बात करे।
Phone Hang kyu hota hai? (Why does the phone hang)
![]() |
Phone Hang kyu hota hai? |
आज कल कल के सभी smartphones मे hang होने की problem आम सी बात हो गयी है ज्यादातर मोबाइल जैसे samsung, mi, micro max, आदि Mobile Hang हो जाते है या screen freeze हो जाती है सबसे आम कारण mobile की ram का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना होता है लेकिन कुछ और भी कारण हो सकते है mobile के hang होने का जैसे
1. Low RAM capacity या high use of RAM:
Mobile का Hang होने का कारण RAM हो सकता है अगर आपके Phone की ram की Capacity कम है और आप कई सारे App एक साथ खोलते हैं तो आपका Mobile Hang होने लगता है एसा तब सबसे ज्यादा होता है जब आपका Phone आप काफी लंबे समय से ईस्तेमाल कर रहे हो मोबाइल मे काफी ज्यादा Apps के ईस्तेमाल करने से RAM का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होने लगता है तब भी Mobile Hang होने लगता है।
2. Low storage:
Low storage दूसरा सबसे बड़ा कारण है मोबाइल के hang होने का बहुत लोग mobile के storage का ध्यान नहीं देते हैं जिस वज़ह से mobile hang या freeze हो जाता है smartphone के अंदर storage की limit होती हैं अलग अलग तरह के social media apps का और कई जगह से आने वाली videos photos music और other files के कारण mobile का storage जल्द ही भर जाता है जिसके वज़ह से आपके mobile को smoothly task perform करने के लिए जितना storage (sufficient storage) चाहिए उतना नहीं मिल पाता है जब आप mobile के storage का इस्तेमाल 85% से ज्यादा करते हो तो mobile मे hang की problem आती है।
3. Over Heating:
smart phone का लगातर heavy apps का इस्तेमाल से आपका mobile गरम (heat) होने लग जाता है जिसके कारण mobile मे hang या restart जैसी problem आ जाती है कोई भी mobile का temperature 30 से 39 celcius होता है अगर temperature बढ़ता है तो ये भी hang होने का बड़ा कारण बन सकता है उसके अलावा Over heating से और भी mobile मे दिक्कत आ सकती है।
4. Backgrounds Running Apps:
आपके mobile मे बहुत बार जो app आप उसे नहीं करते है वो background मे चलते रहते हैं उनकी वज़ह से भी मोबाइल hang होता है।
5. Live wallpaper:
बहुत बार animated और live wallpaper के ईस्तेमाल से भी hang होता है क्युकी वो आपके mobile की ram को directly affect करते हैं।
6. Multi tasking:
आपके फोन मे बहुत बार एक ही साथ बहुत से multi tabs या multi task perform से mobile hang हो जाता है क्योंकि वो ram बहुत consume करता है।
7. Malwareapps:
Phone Hang kyu hota hai इस सवाल का एक कारण यह है।आपने कभी mobile app को कोई इसी sites से save किया हो जो भरोसेमंद ना हो तब app के साथ virus आ जाता है virus mobile को बहुत नुकसान पहुंचाता है virus mobile मे Backgrounds मे चल रहीं process के interfer करता है जिस के कारण mobile अटकना शुरू हो जाता है।
8. Old software:
अगर आपके phone मे software outdated है तब भी आपका mobile hang हो सकता है कंपनियां mobile मे bug fix करने के लिए समय समय पर इन्हें upgrade करती रहती है ताकि mobile के चलने मे कोई बाधा नहीं आए ।
Mobile Hang हो तो उसके लिए कुछ Tips:
1. External memory:
आप phone मे memory का use photos videos and other files को रखने मे करते हैं लेकिन बहुत बार जरूरी files को मोबाइल मे store करना possible नहीं हो पाता है आपको लगातार अपने mobile से files को delete करते रहना होगा इसलिए आपको उन files को एक sd card या pen drive मे store करना होगा जिससे आपका मोबाइल की speed भी बड़ जाएगी और hang भी नहीं होगा।
2. Update Your software:
Company लगातार software और apps के updates version देती रहती है जिस से वो bug को fix करते हैं ताकि आपका mobile या apps मे कोई abnormality ना हो आप समय समय पर अपने mobile का system update को download करे एवं इसे install करे ताकि पुराने software से जुड़ी hanging problem दूर होगी।
3. Use antivirus:
Antivirus आपके mobile मे आते हैं तब आपके मोबाइल मे कई समस्याएं आ जाती है उसके बचने के लिए आपको अपने apps store से कोई भी अच्छा वाला antivirus save करके install करना होगा जिस से वो समय समय पर apps को scan करेगा और आपको जानकारी देगा कि आपके mobile मे कोई virus है या नहीं।
4. Clear cache:
Mobile मे apps के इस्तेमाल के समय कुछ data store हो जाता है जो कि धीरे धीरे आपके मोबाइल की ram पर heavy होने लगता है जिस वज़ह से आपका mobile hang हो जाता है उसे clear करने के लिए सबसे पहले आपको आपने mobile मे setting मे जाकर storage मे जाना होगा फिर वहां पर cached data पर click करके उस delete करना होगा ताकि आपका फोन अच्छे से काम करे।
5. Unwanted या heavy apps को uninstall करे:
आपके mobile मे heavy apps बहुत ज्यादा space घेरते है जिस से आपके operating system पर बहुत pressure आ जाता है जिससे mobile hang होता है और धीरे धीरे काम करता है आपको अपने mobile मे जो app आप नहीं चलाते वो uninstall कर दे या जो games बहुत ज्यादा space घेरते है उन्हें हटाना होगा फिर आपका mobile hang नहीं होगा।
6. Factory data reset:
अगर हमारे द्वारा दिए गए टिप्स काम नहीं कर रहे हैं अब भी मोबाइल hang और धीरे धीरे चल रहा है तो आपको मे factory reset करने की advice दूँगा। इसे करने के बाद आपका फोन पहले जेसा smooth हो जाएगा और hang भी नहीं होगा लेकिन इसे करने से पहले आपको अपने mobile का data backup ले लेना होगा उसे दूसरी जगह store कर ले ताकि कोई भी important information delete ना हो क्युकी Factory reset से आपके फोन को एक नयी fresh शुरुआत मिलेगी और मोबाइल नए जेसा हो जाएगा सबसे पहले आपको अपनी setting मे जाना होगा फिर backup and reset को select करना होगा फिर Factory data reset पर क्लिक करना होगा।
नोट: FACTORY DATA RESET से आपका data delete हो जाएगा जिस लिए मे आपको एक सलाह देता हू की आपको factory data reset से पहले अपना मोबाइल का सारा data दूसरी जगह संग्रहित करना होगा फिर जेसे ही data reset हो जाए तब वापस अपना डाटा अपने mobile मे ले लेना।
अंतिम शब्द:
धन्यवाद दोस्तों आपने मेरा article पढ़ा और अगर आपको मेरा article अच्छा और काम का लगा हो तो इस पर comment करे और अपने दोस्तों, परिवार वालों, और मिलने वालों को शेयर करे ।
Phone Hang kyu hota hai - FAQ
Q1. Phone Hang kyu hota hai?
Ans. Phone Hang होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से सबसे बड़े कारण कुछ इस प्रकार हैं।
आपके mobile phone की storege के Full होने की वज़ह से।
1. Phone ज्यादा गर्म होने की वज़ह से।
2. Phone की RAM कम होने की वज़ह से।
3. Phone में ज्यादा सॉफ्टवेयर save करने की वज़ह से।
4. Phone में कोई बड़ी App जैसे कोई बड़ा गेम Download करने की वज़ह से।
Q2.अगर मोबाइल हैंग करने लगे तो क्या करना चाहिए?
Ans. अगर आपका Mobile Hang होने लगे तो। आपको उस समय phone की स्टोरेज को ख़ाली करना चाहिए। Phone में ऐसी सारी App delete कर देनी चाहिए जो आपके किसी काम की नहीं। फ़ोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण है गर्मी अगर आपका phone गर्म हों गया हैं, तो उसका इस्तेमाल करना छोड़ दे। या किसी ऐसी जगह बैठिए जहा गर्मी कम है।
Q3. मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाया जाए?
Ans. Phone Hang होने से बचाने के मुख्य तरीके जिससे आपका मोबाइल फोन hang कभी नहीं होगा।
1. सॉफ्टवेयर अपडेट करे।
2. स्टोरेज को कम भरे या खाली करे।
3. फ़ोन को गर्म स्थान पर उपयोग ना करे।
4. फालतू ऐप डिलीट करें।
5. फ़ोन का i manager या mobile care ही यूज करे। कोई अन्य क्लीनर Download न करे।
6. अगर फ़ोन में कोई क्लीनर नही हैं, तो nox cliner का उपयोग करे।