DA2 Browser ऐप में Login और Profile कैसे बनाएं? | How to Create Login and Profile in DA2 Browser App? Step by Step Guide

आजकल इंटरनेट ब्राउज़ करना सिर्फ़ सर्चिंग तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब ब्राउज़िंग से पैसे कमाना भी संभव हो गया है। DA2 Browser ऐसा ही एक earning browser है, जो न सिर्फ़ तेज़ और सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव देता है, बल्कि इसके जरिए आप असली पैसे और मोबाइल रिचार्ज भी कमा सकते हैं।

इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें Ads देखने और ऐप इस्तेमाल करने पर Coins मिलते हैं, जिन्हें बाद में आप अपनी कमाई (Earnings) के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन Coins का उपयोग आप UPI Payment या Recharge करने में कर सकते हैं।

अगर आप पहली बार DA2 Browser यूज़ कर रहे हैं और इसमें Login और Profile बनाना सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से ऐप का इस्तेमाल शुरू कर सकें और अपनी कमाई शुरू कर दें।

DA2 Browser ऐप में Login और Profile कैसे बनाएं?

DA2 Browser Login  DA2 Browser Profile बनाना  DA2 Browser से पैसे कमाएं  DA2 Browser Download  DA2 Browser UPI ID  DA2 Browser Account Delete
DA2 Browser ऐप में Login और Profile कैसे बनाएं?


DA2 Browser एक अर्निंग ब्राउज़र हैं, जो असली पैसे कमाना और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा देता हैं। इसमें यूज़र को ऐप्स उपयोग करने पर कॉइन मिलते हैं यूज़र उन कॉइन को अपनी कमाई समझता हैं। DA2 Browser एक सुरक्षित और तेज़ ब्राउज़र ऐप है। अगर आप इसमें पहली बार लॉगिन (Login) और प्रोफ़ाइल (Profile) बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें।

1. DA2 Browser ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें:

DA2 Browser केवल Google Play Store पर हैं यह सिर्फ़ Android यूजर्स के लिए ही बनाया गया हैं। इसे आप DA2 Browser या Mcent Browser लिख कर Google Play Store पर सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप उसे DA2 Browser की ऑफिसियल वेबसाइट से और किसी भी ब्राउज़र से सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं। यह पूरी तरह फ़्री इंस्टॉल ऐप हैं।

2. ऐप ओपन करें:

DA2 Browser Open करने के बाद आपको छोटे एड्स देखने को मिलेंगे उन्हें skip करें। यह ऐप पूरी तरह से एड्स से अर्निंग करता हैं और यूज़र को भी देता हैं। यूज़र से कोई डिपॉजिट या पैसे डालने के लिए नहीं कहता।

1. ओपन करते ही Home Page खुलेगा।

2. ऊपर लेफ्ट साईड कॉर्नर में थ्री लाइन menu बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।

3. क्लिक करने के बाद आपको मेनू स्लाइडर ओपन मिलेगा।

4. 2nd Option होगा login & Profile जिसपर क्लिक करें ।

3. Login करने का तरीका:

यह ऐप कोई लॉगिन सिस्टम नहीं देता। यह पूरी तरह से यूज़र के डिवाइस पर काम करता हैं। लॉगिन करने की जगह आप केवल अपनी प्रोफ़ाइल कंप्लीट कर सकते हैं। प्रोफ़ाइल बनाते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।

Note: ऐप को डिलीट करने के बाद आप दोबारा अर्निंग अपने अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आप को डिलीट करने से पहले अपने अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट डालें।

4. Profile बनाना:

जब आप Login & Profile बटन को क्लिक करते हैं तो आपको प्रोफाइल शो होगी।

1. प्रोफाइल पेज के टॉप राइट कॉर्नर में आपको Edit Profile का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।

2. बटन को क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल कंप्लीट करना होगा। 

3. अपना Full Name, Mobile Number, Email Address, Date of Birth, Country, State, Pincode भरे।

4. अब आपको UPI ID डालने का ऑप्शन मिलेगा। UPI ID आपको इसीलिए डालना है ताकि आपको पेमेंट निकालते वक्त बार बार UPI ID डालने नहीं पड़े। UPI ID आपको Google Pay, Phone pe, WhatsApp, Paytm, Pop UPI, Fampay और भी कोई भी ऐप जहां UPI से पेमेंट की जाती हैं वहां अकाउंट बनाने पर मिल जाएगी।

5. UPI ID डालने के बाद आप Add UPI बटन को क्लिक करके पहले प्रोफाइल में UPI ID सेव होने का इंतजार करें।

6. Save होने के बाद ही प्रोफाइल सेव करें। बिना UPI सेव किया प्रोफाइल सेव नहीं होगी।

अब आपको प्रोफाइल पूरी तरह बन गई हैं, यानी अब आप ऐप में लॉगिन कर चुके हैं। 

Note: ऐप को डिलीट करने से पहले अपना अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट डालें ताकि आपका अकाउंट आप दोबारा Mobile Number, Email, UPI ID से बना सके अगर ऐप चलना हो तो अन्यथा आपको सब नया चाहिए होगा।

ऐप को मोबाइल से डिलीट करने के बाद आप दोबारा अकाउंट एक्सेस भी कर सकते। ऐसा इसीलिए हैं ताकि आपका अकाउंट कोई और एक्सेस नहीं कर सके जिससे आपका डाटा पूरी तरह सेफ रहेगा।

Quick Tips - DA2 Browser Login & Profile

• DA2 Browser सिर्फ़ Android यूज़र्स के लिए है और इसे केवल Google Play Store या ऑफिसियल वेबसाइट से ही इंस्टॉल करें।

• यह ऐप Ads देखकर Coins कमाने पर आधारित है, इसमें कभी भी आपको पैसे डालने (Deposit) की ज़रूरत नहीं पड़ती।

• DA2 Browser में अलग से Login System नहीं है। प्रोफ़ाइल पूरी करने के बाद ही आप Login माने जाते हैं।

• प्रोफ़ाइल बनाते समय Full Name, Mobile Number, Email, DOB, Country, State, Pincode और UPI ID सही-सही भरें।

• UPI ID पहले Save करनी ज़रूरी है, तभी पूरी प्रोफ़ाइल सेव होगी।

• अगर ऐप को डिलीट करना है तो पहले Delete Account Request डालें, वरना आपका अकाउंट और कमाई (Coins) खो सकती है।

• अकाउंट डिलीट करने के बाद ही आप उसी Mobile Number/Email/UPI से नया अकाउंट बना पाएंगे।

• DA2 Browser का अकाउंट सिर्फ़ आपके डिवाइस पर सेव होता है, इसीलिए यह और भी सिक्योर और प्राइवेट रहता है।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url