कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए स्टडी प्लान कैसे बनाएं?
कंपटीशन एग्जाम्स की तैयारी में सही दिशा में मेहनत और एक अच्छा स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। बिना प्लानिंग के पढ़ाई करना समय और मेहनत की बर्बादी हो सकती है। आज इस आर्टिकल में जानेंगे कॉम्पिटेटिव एक्जाम का स्टडी प्लान किस तरह से तैयार कर सकते हैं।
कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए स्टडी प्लान कैसे बनाएं?
दोस्तों आपने कई बार पढ़ाई शुरू करने से पहले स्टडी प्लान्स बनाए होंगे। लेकिन उन्हें पूरा करने में आपको थोड़ी परेशानी जरूर आई होगी लेकिन आज हम आपके लिए 11 सबसे बेस्ट स्टडी प्लेन लेकर आए है जिनकी मदद से आप कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे।
1. अपना गोल तय करें।
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य को तय करना आपको किस एग्जाम की तैयारी करनी है (जैसे UPSC, SSC, बैंकिंग, या अन्य) यह चुनकर ही अपनी तैयारी को शुरू करना है, दोस्तों एग्जाम कितना ही कठिन क्यों ना हो आपको अपने ऊपर भरोसा रखकर ही आगे बढ़ाना है। सबसे पहले आपको अपने परीक्षा का पेपर पेटर्न अच्छे से समझ लेना है और यह भी जान लेना बहुत जरूरी है कि किस विषय विषय को परीक्षा में ज्यादा अहमियत दी जाती है उसी हिसाब से आपको अपना टाइम टेबल बनाना है
2. समय को सही से इस्तेमाल करें।
यदि आपको किसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करनी है तो सबसे पहले आपको अपना टाइम टेबल तैयार करना होगा जिसमें कि आप यह तय करेंगे कि आपको कितने घंटे पढ़ाई करनी है और किन-किन विषयों में आपको रिवीजन करना है टाइम टेबल बनाने से आपको यह पता लग जाएगा कि आप एक दिन में कितनी देर पढ़ाई कर सकते हैं।
आप चाहे तो हर दिन को हर विषय के हिसाब से अलग-अलग भागों में बांट सकते हैं जैसे सबसे पहले आपको सरल विषय को चुनना चाहिए सरल विषय चुन्नी के बाद ही आपको कठिन विषय की तरफ बढ़ना चाहिए इससे आप में एक आत्मविश्वास भी आएगा और आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे।या फिर आप एक ही दिन में अलग-अलग समय पर अपने विषयों को बांट सकते हैं जैसे
- सुबह: मुश्किल विषय
- दोपहर: मीडियम मुश्किल वाले विषय
- शाम: रिवीजन और टेस्ट
3.अपने सिलेबस को हिस्सों में बाँटें
कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करना कोई आसान बात नहीं है। इसलिए आपको संयम के साथ आगे बढ़ना होगा सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना शुरू करें ताकि आप पर एक साथ बर्डन ना आए और हर विषय के लिए एक डेडलाइन तैयार करें, जिसमें की आपको उस डेडलाइन को पूरा करना होगा जिस भी विषय कि आप तैयारी कर रहे हैं और जो आपने उसके लिए डेडलाइन बनाई है, उसमें ही उसे पूरा करने की कोशिश करें।
यदि आपको किसी विषय में ज्यादा कठिनाई आ रही हो तो उसके लिए आप ज्यादा समय सीमा रखें और अपने सारे डाउट्स क्लियर करें।
4. डेली, वीकली और मंथली प्लान बनाएं
हर दिन आपको अपने आप को चलेंगे करना होगा ताकि आप अपनी डेडलाइन को पूरा कर सकें जैसे दो टॉपिक्स खत्म करना, 50 सवाल हल करना। अपने आप को चैलेंज देते रहे। हफ्ते के अंत में आपको अपनी प्रोग्रेस को चेक करना होगा ताकि आपको आईडिया रहे कि आपने इतना कोर्स पूरा कर लिया है।
और महीने के अंत में आपने जो भी पढ़ा है इसका एक बार टेस्ट ले और रिवीजन जरूर करें। रिवीजन करने से ही आपकी माइंड मसल मजबूत बनी रहेगी और आपको परीक्षा में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
5. प्रैक्टिस और टेस्ट पर फोकस करें
जब आप किसी चीज की तैयारी कर रहे होते हैं तो उसका अभ्यास करते रहना सबसे जरूरी है, इसलिए हर विषय के मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर जरूर सॉल्व करते रहें, जिससे कि आपके एग्जाम में पेपर पेटर्न कैसा आता है, किस प्रश्न के कितने नंबर मिलते हैं इसका भी आपको एक आईडिया लग जाएगा। और जब आप मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करेंगे। तब आपको अपनी गलतियां भी नजर आएगी आप उन गलतियों को सुधार सकते हैं और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है कि आपको टाइम लिमिट मिलती है उसी टाइम लिमिट में आपको अपना पेपर कंप्लीट करना होता है। इसलिए अपने आप को तेज बनाएं।
6.अपने खुद के नोट्स बनाएं।
दोस्तों जब आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तब आपको यदि कोई प्रश्न बड़ा लग रहा है,तो आप उसे शॉर्ट नोट के फॉर्म में लिख सकते हैं। जिससे कि आप उसे जल्दी समझ पाएंगे आप चाहे तो स्टिकी नोट्स, जिन्हें हाईलाइट नोट्स भी कहते हैं, उनका प्रयोग कर सकते हैं वह कहीं पर भी चिपक जाते हैं, आप चाहे तो उन्हें अपनी टेबल पर या अपनी किताब में चिपका सकते हैं जिससे कि आप उन्हें बार-बार देख पाएंगे।
यह शॉर्ट नोट आपके रिवीजन के वक्त बहुत काम आएंगे। आप डायग्राम और चार्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
7.समय-समय पर ब्रेक लेते रहें।
दोस्तों आज के समय में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। इसलिए विद्यार्थी सोचते हैं हम ज्यादा से ज्यादा घंटे पढ़ाई करके अपने आप को सक्षम बना लेंगे और कुछ विद्यार्थी 10 से 12 घंटे भी लगातार पढ़ते हैं, लेकिन दोस्तों यह एक गलत बात है क्योंकि आपके शरीर को आराम की भी जरूरत होती है इसलिए एक से दो घंटे पढ़ाई करने के बाद आप 15 से 20 मिनट का आराम जरूर करें। आप ब्रेक के दौरान अपने आप को रिलैक्स रखने के लिए योग या मेडिटेशन कर सकते हैं।
8.खुद पर भरोसा रखें।
कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते समय आपके मन में बहुत सारे सवाल उठेंगे की क्या मैं इसी साल इस परीक्षा को पास कर पाऊंगा या नहीं। दोस्तों अपने ऊपर पूरा भरोसा रखें और हमेशा सकारात्मक ही सोच जिससे कि आप सेल्फ मोटिवेट रहेंगे। अपने आप में नेगेटिव एनर्जी को ना आने दे और हमेशा अपने ऊपर भरोसा रखकर ही परीक्षा की तैयारी करें। अपनी छोटी-छोटी अचीवमेंट पर अपने आप को शाबाशी दें। हमेशा आपको यही सोचा है कि मैं इसी वर्ष सफल हो जाऊंगा।
9.रिवीजन के लिए समय निकालें।
आपने जो भी पूरे दिन में पढ़ा है उसका 2 से 3 घंटे विश्लेषण जरूर करें। परीक्षा के एक महीने पहले हर विषय का अच्छे से रिवीजन करें मॉक, टेस्ट पेपर सॉल्व करें अपने आप को मोटिवेट रखें और मेडिटेशन करते रहें अपनी माइंड मसल को अच्छा बनाए रखें।
10.डिजिटल टूल्स का उपयोग करें।
दोस्तों यदि आपको अपने विषय में कोई परेशानी आ रही हो तो आप ऑनलाइन स्टडी एप्स का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे यूट्यूब पर लेक्चर देख सकते हैं, इंटरनेट की मदद से अपने सवालों को खोज सकते हैं या फिर आप कंपटीशन एग्जाम के लिए कोई कोर्स भी खरीद सकते है। टाइम मैनेजमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल करते रहें जिससे कि आप समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
11.अपनी हेल्थ का ध्यान रखें।
दोस्तों परीक्षा की तैयारी करते वक्त आपको अपने ऊपर भी पूरा ध्यान देना है। अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए पर्याप्त नींद लेते रहें अच्छा खाना खाएं और अपने आपको रिलैक्स करने के लिए आउटडोर गेम्स खेलने रहे।
यदि आप केवल अपने कमरे में ही पूरे दिन पढ़ाई करते रहेंगे तो एक समय बाद आपको फ्रस्ट्रेशन होने लगेगा और आप में डिमोटिवेशन आएगी। इसलिए पूरे दिन अपने आप को एक कमरे में बंद ना रखें। अपने दोस्तों के साथ बातचीत करें अपने परिवार के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें जिससे कि आपको अच्छा लगेगा।
Conclusion
कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में सफलता पाने के लिए आपको सही प्लानिंग और लगातार अभ्यास करते रहना होगा। तभी आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखना है। और पढ़ाई करते वक्त अपने आप को मोटिवेट करते रहना। बहुत जरूरी है। एक अच्छे स्टडी प्लान के साथ आप न केवल अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित कर सकते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा सकते हैं।