1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? | How much does youtube pay for 1,000 views?

1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? हेलो दोस्तों हमारे इस नए ब्लॉग में आपका स्वागत है। जिसमे हम आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है? दोस्तों आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल तो जरुर आया होगा कि यूट्यूब से किस तरह पैसा कमाया जा सकता है और अगर हमारी वीडियोस पर 1000 व्यूज आ जाते हैं तो उस पर यूट्यूब हमको कितना पैसा देगा। 

1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? दोस्तों कुछ लोगों को लगता है youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वीडियोस अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि कई लोग पैसा कमाने के लिए ही youtube चैनल खोलते हैं। लेकिन आपको कभी भी youtube से पैसा कमाने के लिए youtube चैनल की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। आपको youtube पर क्वालिटी कंटेंट videos अपलोड करनी होगी तभी आपकी वीडियोस पर अच्छी तरह से व्यूज आपाएंगे और youtube पर उसके अलावा भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण चीजें होती है। 1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? इसके बारे में हम आपको आज विस्तारपूर्वक समझाएंगे। अब आपके मन में सवाल होगा कि ये क्वॉलिटी कंटेंट क्या होता है? इसके बारे में हम आगे आर्टिकल में जानेंगे। 1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है?

कुछ लोग youtube चैनल तो बना लेते हैं लेकिन उन पर अच्छी तरह से व्यूज नहीं आते इस वजह से वह कभी कबार निराश होकर चैनल बंद कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। अगर आप passionate होकर मेहनत करके काम करेंगे तो आपका चैनल जरूर अच्छा चलने लगेगा और आपके चैनल पर व्यूज भी अच्छी तरह से आने लगेंगे । और किसी भी काम में कामयाबी पाने के लिए थोड़ी सब्र तो रखनी ही पड़ती है इसलिए आपको हार कभी नहीं माननी चाहिए।

और सबसे जरुरी बात की youtube वीडियोस पर व्यूज लाना ही काफी नहीं होता अगर आप अपने youtube चैनल को monetize कर लेते हैं तभी आप उससे पैसा कमा सकते हैं। monetize करने के लिए आपके चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है तभी आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

1,000 व्यूज के लिए YouTube कितना पैसा भेजता है?

1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? How much does youtube pay for 1,000 views?
1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है?

मोनेटाइज क्या है? 

दोस्तों मोनेटाइजेशन से तात्पर्य है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल को किसी एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ जोड़ना होगा। जिसके द्वारा आपके यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखाए जाएंगे और उसी से आपको पैसा मिलेगा। आपके यूट्यूब चैनल कीवहर वीडियो पर जितने ज्यादा ऐड आएंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे एडवरटाइजिंग कंपनी जैसे कि गूगल ऐडसेंस 

लेकिन यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराना इतना भी आसान नहीं होता। उसके लिए आपको इसकी हर टर्म एंड कंडीशन का ध्यान रखना पड़ता है। एक बार जब आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं और अगर उसमे कोई प्रॉब्लम नहीं आती मतलब कोई कॉपीराइट या फिर स्ट्राइक वगैरह नहीं आती तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब चैनल को आप कई प्लेटफार्म पर मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे कि media.net, एडवर्ड वर्सल आदि। लेकिन ज्यादातर लोग अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस के द्वारा ही मोनेटाइज करते हैं।

ऐडसेंस क्या होता है?

आपने कई लोगों को यह बोलते हुए सुना होगा कि हमको ऐडसेंस मिल गया और यह एक काफी बड़ी बात होती है क्योंकि गूगल ऐडसेंस मिलना इतना आसान नहीं होता। उसके लिए आपको गूगल कि हर टर्म एंड कंडीशन को मानना पड़ता है।

दोस्तों ऐडसेंस गूगल का ही बनाया हुआ है एक प्लेटफार्म है जिस पर लोग काफी भरोसा करते हैं। क्योंकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया है इसलिए लोग इस पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

तो अब बात आती है google adsense हमारे क्या काम आता है, तो दोस्तों यदि आपने आपने चैनल को मोनेटाईज कर लिया है और अगर आपको ऐडसेंस मिल गया है तो google के द्वारा आपके चैनल पर कुछ एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते है उन एडवर्टाइजमेंट के आपको पैसे मिलते हैं। आपके चैनल पर जितने ज्यादा ऐड दिखाए जाते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते होते हैं।

कई बार लोगों के मन में ऐसे सवाल आते हैं कि यूट्यूब हमें 1000 Subscriber के कितने पैसे देगा या फिर 1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है?

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब आपको ना तो सब्सक्राइबर के पैसा देता है और ना ही views के तो अब सवाल आता है तो हमें यूट्यूब किस बात के पैसे देता है, Youtube आपकी वीडियोस के ऊपर जो गूगल के एड दिखाये जाते है और यदि कोई भी उस ऐड पर क्लिक करता है तो उस बात के आपको पैसे मिलते हैं।

यूट्यूब वीडियोस पर एड्स कैसे आते है?

दोस्तों जब भी कोई अपना नया बिजनेस शुरू करता है तो उसके लिए उसको मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है या फिर कोई बड़ी कंपनी जोकी अपनी चीजों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है। वह अपनी कंपनी को प्रमोट करने के लिए adsense को पैसे देती है उसी वजह से आपकी वीडियोस पर ऐड दिखाए जाते हैं।

हम आपको इसे एक उदाहरण के तौर पर समझाते हैं जैसे कि अगर किसी कंपनी ने ऐडसेंस को $200 प्रमोट करने के लिए दिए हैं तो ऐडसेंस आपकी वीडियोस पर ऐड दिखाएगा।

और यदि ऐड दिखाने के दौरान कोई उस पर क्लिक करता है तो ऐडसेंस आपको उसका 50 से 60% हिस्सा देगा लेकिन यह आपके यूट्यूब चैनल की CPC पर निर्भर करता है।

CPC क्या है? 

दोस्तों CPC की फुल फॉर्म होती है (कॉस्ट पर क्लिक) मतलब एड्स की कीमत जितनी ज्यादा होगी सीपीसी भी उतना ही ज्यादा होगी और आपकी सीपीसी जितनी ज्यादा होगी आपको पैसे भी उतने ही ज्यादा मिलेंगे।

ऐडसेंस CPC कैसे बढ़ाएं? 

दोस्तों अगर आप ऐडसेंस के द्वारा ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपनी सीपीसी अच्छी बनाए रखनी होगी आपकी सीपीसी जितनी ज्यादा होगी आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

यदि आपके चैनल पर बाहर के देशों से भी Views आते हैं जैसे अमेरिका, चाइना, यूके तो आपकी सीपीसी भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगी और आपको पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।

और अगर आपके चैनल पर ट्राफिक बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, इंडिया से आता हैं तो आपकी सीपीसी थोड़ी कम हो सकती है।

ऐडसेंस आपके खाते में पैसे कैसे भेजता है? 

दोस्तों अगर आपने यूट्यूब के जरिए $100 पूरे कर लिए हैं तो यूट्यूब आपको अगले महीने पैसे बैंक अकाउंट में भेज देगा।

लेकिन सबसे पहले आपको आपके ऐडसेंस अकाउंट को वेरीफाई कराना होगा। वेरीफाई कराने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 20 से $25 होने चाहिए इतने डॉलर हो जाने के बाद आपके घर पर एक पिन आती है उसी के द्वारा आप youtube के पैसे निकाल सकते हैं।

एक बार जब आपको पिन मिल जाएगी तो आपको उसे adsense मैं वेरीफाई कराना होगा। पिन वेरीफाई करने के लिए id कार्ड का इस्तमाल भी कर सकते हैं।

एक बात का आपको ध्यान रखना है कि जब तक आपके चैनल पर $100 पूरे नहीं होंगे तब तक आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे withdraw करने के लिए आपको कम से कम $100 तो कमाने ही होंगे।

अब बात करते हैं कि आपके अकाउंट में किस तारीख तक पैसे आ जाते हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें कि वैसे तो गूगल ऐडसेंस आपके खाते में 22 तारीख तक पैसे भेज देता है लेकिन यह तारीख ऊपर नीचे भी हो सकती है।

महत्वपूर्ण बात: - 

1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? एक बात का आपको विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल की वीडियोस पर जो ऐड दिखाए जा रहे हैं उस पर आपको खुद से क्लिक नहीं करना है वरना आपका चैनल बंद भी हो सकता है।

Conclusion

 दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया 1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? दरअसल दोस्तों यूट्यूब आपको views या फिर सब्सक्राइबर के पैसे कभी नहीं देता वह आपके वीडियोस पर आने वाले ऐड के पैसे देता है। आपकी वीडियोस पर जितने ज्यादा ऐड आएंगे उतने ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों हमने आपको आज इस आर्टिकल में कुछ ध्यान पूर्वक बातें समझाई है जिनका ध्यान रखकर आप यूट्यूब चैनल में वीडियोस अपलोड कर सकते हैं और आपको एक बात हमेशा ध्यान रखना है कि आपको हमेशा क्वालिटी कंटेंट मतलब आपकी वीडियोस में साउंड क्लियर होना चाहिए और आपकी वीडियोस की पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए साथ ही साथ लोगों की मनपसंद की वीडियोस होनी चाहिए। तभी आपकी वीडियोस पर अच्छी तरह से views आएंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल 1,000 व्यूज के लिए यूट्यूब कितना पैसा देता है? अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url