इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं? Instagram se paise kab milate hain in Hindi
दोस्तों आज़ की इस विडियो में हम आपको बताएंगे इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं? Instagram सभी चलाते हैं परन्तु उनको पता ही नहीं इंस्टाग्राम पैसे देता कब हैं, और कैसे देता है। आज़ के इस पोस्ट मैं हम आपके मन उठ रहे सभी सवालों के जवाब को पूरी तरह से स्पष्ट कर देगें। आपको हम बता दें Telegram Group जरूर जॉइन करें ताकी सभी जानकारियां सबसे पहले पा सकें। तो चलिए जानते हैं, इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?
Instagram se paise kab milate hain |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें 2022 में इंस्टाग्राम ने Reels मोनेटाइज का ऑप्शन आ गया हैं। यानि की अब आप Instagram पर Reels Upload करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप Instagram पर Reels Upload करके अच्छे फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स (10k Followers) हों जाएं तब आप Instagram पर Reels मोनेटाइज के लिए एप्लाई कर सकते हैं, और आपको यहां 1000$ तक हर महीने कमा सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे की आपको इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं। चलिए कुछ और जानकारियां जानते हैं किस तरह से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कब और कैसे मिलते हैं।
1. अगर आपके पास 100 फॉलोवर्स हैं, तो आप Reffer & Earn Programs से पैसे कमा सकते हैं।
2. अगर आपके पास 500 फॉलोवर्स हैं, तो आप Reffer & Earn Programs के साथ - साथ Affiliate Marketing भीं कर सकते हैं।
3. अगर आपके पास 1000 Follower हैं, तो आप Reffer & Earn Programs और Affiliate Marketing के साथ - साथ आप Product Promotions के लिए Sponsorship लेकर पैसा कमा सकते हैं।
4. अगर आपके पास 5000 फॉलोवर्स हैं, तो आप Reffer & Earn Programs, Affiliate Marketing, Sponsorship के साथ - साथ आप अपने से छोटे Creator की इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं।
5. अगर आपके पास 10000 फॉलो वर्ष है, तो आप Reffer & Earn program, Affiliate Marketing, sponsorship, के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों से प्रोडक्ट प्रमोशन लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं। जैसे एप्लीकेशन प्रमोशन, ब्यूटी प्रोडक्ट प्रमोशन, फिटनेस प्रोडक्ट प्रमोशन आदि शमील है।
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका सवाल "इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?" पूरी तरह से क्लियर हो चुका होगा। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमें टेलीग्राम पर फॉलो करे साथ ही कमेंट में अपने मन में उठ रहे सवालों को पूछ सकते हैं जल्दी आपको उनका जवाब मिल जाएगा। धन्यवाद!
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं? - FAQs
Q1. इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स पर कितने पैसे देता है?
Ans. इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स पर कोई पैसे नहीं देता है अगर आपके पास 1 के 4 वर्ष है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग या रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से जुड़कर रनिंग कर सकते हैं।
Q2. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?
Ans. इंस्टाग्राम पर वैसे तो आप कभी भी पोस्ट डाल सकते हैं लेकिन एक डाटा के अनुसार पता चला है अगर आप दोपहर 2:00 वह शाम 5:00 बजे पोस्ट करते हैं तो इस समय पोस्ट ज्यादा देखने की संभावना हो सकती है।