शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें? पूरी जानकारी | Share Market me account kaise khole in Hindi
Share Market me account kaise khole शेयर मार्केट की पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि अपना शेयर मार्केट का अकाउंट कैसे खोलें? अगर आपके पास Demate Account नहीं होगा तो आप शेयर मार्केट शुरू नहीं कर सकते और आपको अपने shares को रखने के लिए डिमैट अकाउंट की जरूरत होती है और उसी में आपके ट्रेडिंग में profit हुए पैसे आते हैं।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Share Market me account kaise khole, तो दोस्तों आज हम आपके लिए इस खास आर्टिकल को लेकर आए हैं जिसमें हम आपको पूरी जानकारी देंगे Share Market me account kaise khole
Share Market me account kaise khole
![]() |
Share Market me account kaise khole in Hindi |
अगर आप शेयर मार्केट करना शुरू करते हैं, तो आपको अपना एक Demat Account खोलना होगा। जिसके अंदर आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं और जब आप अपना Demat Account खोलते हैं, तो आपको एक अलग आईडी दी जाती है। जिसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकते हैं। डीमेट अकाउंट को खोलने के लिए आपसे कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लिए जाते हैं।
Share Market me account kaise khole शेयर मार्केट को शुरू करने के लिए आपके पास Demat Account होना बहुत जरूरी है। Demat Account के बिना आप शेयर मार्केट शुरू नहीं कर सकते। आजकल डिमैट अकाउंट खुलवाने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है। अगर आपको Demat Account खुलवाना है, तो आप बैंक में जाकर भी खुलवा सकते हैं या फिर आप खुद भी खोल सकते हैं।
Demat Account खुलवाने के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे। लेकिन आज हम जिन दो प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं वे सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म माने जाते हैं उन प्लेटफार्म का नाम Zerodha और Angle Broking इनमें से किसी में भी अपना Demat Account खुलवा सकते हैं और शेयर मार्केट शुरू कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको यह बताते हैं कि आप इन दोनों प्लेटफार्म में अपना Demat Account कैसे खोल सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े: नए लोग शेयर मार्केट की शुरूआत कैसे करें?
Zerodha में शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे बनाएं?
Share Market me account kaise khole शेयर मार्केट को शुरू करने से पहले आपको डिमैट अकाउंट खुलवाना होता है तो आज हम बताएंगे Zerodha में आप किस तरह अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। Zerodha में डिमैट अकाउंट खोलना आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है। लेकिन हम आपको Step by Step पूरी प्रोसेस बताएंगे जिसकी सहायता से यह आपको ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा।
Zerodha आपको एक User Friendly Interface Provide करता है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Demat Account खुलवा सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। आप Zerodha में अकाउंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से खोल सकते हैं।
अगर आप ऑफलाइन अकाउंट खोलते हैं, तो इसमें लगभग आपके 5 से 7 दिन लग जाते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं तो आपको 15 से 20 मिनट लगते हैं, तो चलिए अब जानते हैं Zerodha में अकाउंट कैसे खोला जाता है।
Step 1- अकाउंट बनाने के लिए zerodha की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन अप कर ले।
Step 2- साइन अप करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा और आपका नंबर रजिस्टर होगा।
Step 3- साइनअप होने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है जिसके लिए आपके नंबर पर ईमेल वेरीफिकेशन कोड आएगा, जिसे वहां बताई गई जगह पर fill करें।
Step 4-ईमेल वेरिफिकेशन के बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भी डाली होगी जैसे date of birth, Aadhar card number, PAN card number नंबर पेनकार्ड नंबर आदि।
Step 5-आपको अपना अकाउंट खोलने के लिए कुछ पैसे जमा करवाने होंगे। जिसके लिए आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।
Step 6-अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपकी स्क्रीन पर कनेक्ट टू डिजिलॉकर का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं।
Step 7-आधार कार्ड लिंक होने के बाद साइन इन के बटन पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP fill कर दें।
Step 8-ओटीपी डालने के बाद आपको अपना आईडी पासवर्ड बनाना है, ऐसा करने के बाद ही आप digilocker से अपने आधार कार्ड को जोड़ पाएंगे।
Step 9-उसके बाद आपको अपने बैंक से जुड़ी जानकारी जैसे IFSC code, branch name, Bank name आदि देनी है।
Step 10- बैंक की जानकारी देने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भी देनी होंगी। जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा उसे आप कहीं नोट कर के रख ले।
Step 11-यह सब होने के बाद आपका in person verification होगा। इन पर्सन वेरीफिकेशन, फोन या वेबकैम के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। इन पर्सन वेरीफिकेशन के तहत आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, cancelled cheque, इन सभी को स्कैन करके जमा करवाना होता है।
Step 12-in person verification के बाद आपको zerodha के नियम और शर्तें का पेज दिखाई देगा। जिसे ध्यान से पढ़े और sign in करें। साइन करते वक्त आपको वह ओटीपी डालना है जो आपने पहले नोट किया था।
Step 13-यह प्रोसीजर पूरा होने के बाद आपको जीरोधा की तरफ से client ID and password भेज दिया जाएगा जिसकी मदद से आप जीरोधा में ट्रेड कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े: Admob से पैसा कैसे कमाएं? पूरी जानकारी
Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट
• Adhar card
• Pan Card
• Cancelled check या बैंक की passbook के Front पेज की फोटो
• Signature
• Passport size photo
Angle Broking में शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोलें?
Share Market me account kaise khole अगर आप शेयर मार्केट शुरू करना चाहते हैं, तो आपको डीमेट अकाउंट की आवश्यकता होती है। हमने ऊपर आपको Zerodha में किस प्रकार डिमैट अकाउंट खोला जाता है उसकी जानकारी दी। अब हम आपको Angle Broking में किस प्रकार डिमैट अकाउंट खोला जाता है यह बताएंगे तो चलिए जानते हैं।
Step 1. Angle Broking में अकाउंट खोलने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने Open an Account का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर नाम और सिटी फिल करनी है।
Step 3. जब आप अपना नंबर फिल कर देंगे आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भी वहां दर्ज कर दें।
Step 4. अगले पड़ाव में आपको आपकी email ID, Date Of Birth, PAN Card number, Bank Account Number or IFSC Code दर्ज करना है।
Step 5. यह सब जानकारी भरने के बाद आपकी email ID पर Demat Account का User Id और Password भेजा दिया जाएगा। इन सब स्टेप्स को पूरा करने के बाद अब आपका अकाउंट पूरी तरह Angle Broking पर बनकर तैयार है। अब आप शेयर मार्केट शुरू कर सकते हैं।
Angle Broking में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
• Adhar card
• Pan Card
• Cancelled check या बैंक की passbook के Front पेज की फोटो
• Signature
• Passport size photo
इसे भी जरूर पढ़े: Online सामान कैसे बेचे Business Ideas
एड्रेस डाक्यूमेंट्स
Zerodha और Angle Broking में एड्रेस वेरीफाई करने के लिए आप नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है।
• Electricity Bill
• Passport
• Driving licence
• Voter ID
• Employee ID
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए क्वालिफिकेशन
अगर आप किसी बिजनेस या नौकरी को ज्वाइन करते हैं, तो आपको वहां कुछ क्वालिफिकेशन देनी होती है। उसी प्रकार अगर आप शेयर मार्केट को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको कुछ क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है। हमने नीचे कुछ योग्यताएं बताए हैं जिनके आधार पर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
• अगर आप शेयर मार्केट निवेश करना चाहते हैं, तो आप भारतीय निवासी होने चाहिए और अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको NRI Demat Account खुलवाना पड़ेगा।
• शेयर मार्केट में अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
• आपके पास सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। बिना डाक्यूमेंट्स के आप Demat Account नहीं खोल सकते।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में जाना Share Market me account kaise khole, Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें, Angle Broking में अकाउंट कैसे खोलें? अगर आप भी शेयर मार्केट शुरू करना चाहते हैं, तो आपको एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। डिमैट अकाउंट किस तरह खोला जाता है? इसकी जानकारी हमने आज के इस लेख में दी है। आप भी Angle Broking या Zerodha में अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट शुरू कर सकते हैं। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Share Market me account kaise khole अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Share Market me account kaise khole से जुड़े कुछ (FAQs)
Q1. क्या ऑनलाइन शेयर मार्केट का अकाउंट बनाया जा सकता है?
Ans हां, आप ऑनलाइन शेयर मार्केट का अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए Zerodha और Angle broking सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है।
Q2. शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के लिए कितना समय लगता है?
Ans शेयर मार्केट में अगर आप ऑफलाइन अकाउंट बनाते हैं, तो आपको 5 से 7 दिन का वक्त लग सकता है। वहीं अगर आप ऑनलाइन अकाउंट बनाते हैं, तो 15 से 20 मिनट में अकाउंट बन जाएगा।
Q3. शेयर बाजार से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans शेयर बाजार से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार से कमाई 100 रुपए से लेकर 10 हजार तक की भी हो सकती है। यह आपके रिस्क पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा रिस्क लेते हैं आपको मुनाफा भी उतना ही ज्यादा मिलता है।