WhatsApp Full Form kya hai in Hindi 2022

 आज के समय में पूरी दुनिया में, Instant Messaging or Chatting के लिए Whatsapp ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है क्योंकि हर इंसान के पास आज के समय में, Smartphone होता है और उसमें Whatsapp तो मिलता ही मिलता हैं जिसे हम, हर 2-2 मिनट में खोलकर प्रयोग वा इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानत है कि, Whatsapp full form in hindi?

यदि आप जानना चाहते है कि, Whatsapp full form in hindi? तो कोई चिन्ता की बात नहीं है क्योंकि आप सही आर्टिकल पर आ चुके है जहां पर आपको Whatsapp full form in hindi से जुड़े सभी महत्व पूर्ण जानकारी दी जायेगी व साथ ही आपको WhatsApp का मालिक कौन है? What Does Whatsapp Mean? की पूरी जानकारी दी जायेगी।

अन्त, हमारा ये पेज पूरी तरह से whatsapp full form in hindi पर निर्धारित होगा जिसमें हम, आपको आराम से full meaning of whatsapp? की जानकारी देंगे जिसके लिए आपको हमारा ये पेज सुरु से अन्त तक पढ़ना होगा।


WhatsApp Full Form in Hindi?

WhatsApp Full Form in Hindi 2022
WhatsApp Full Form in Hindi 2022


तो चलिए सबसे पहले हम, अपने सभी रीडर्स व युवाओं को whatsapp full form in hindi के बारे में बताते है जो कि, इस तरह से हैं-


whatsapp full form in hindi होता है – “क्या चल रहा है?”

अंग्रेजी में, whatsapp की full form होता है – “What Horrendois Atrocious Total S**t Are People Posting” होती है।

इन बिंदुओं की सहायता से हमने आपको whatsapp full form की हिंदी व अंग्रेजी जानकारी प्रदान की। उम्मीद करता हू की आपको WhatsApp Full Form अच्छे से समझ आ गया है।


Whatsapp – एक विशेष परिचय

जैसा कि, आप सभी जानते ही होंगे, आधुनिकीकरण के golden age कहे जाने वाले ऑनलाइन युग में जी रहे है जहां पर हर, मनुष्य के पास Smart Phone होता है जिसमें अनिवार्य तौर पर हम, whatsapp App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते है।

Whatsapp मूल तौर पर एक Instant Messaging or Chatting App है और साथ ही साथ इसके और भी कई लाभ है जिनका हमें, लाभ प्राप्त होता है जैसे कि – Whatsapp की सहायता से ना केवल हम, Instant Messaging or Chatting कर पाते है बल्कि साथ ही Voice Call, Recorded Voice Message, Video Call, Images or Videos share आदि कर सकते है।

अन्त, इस तरह हम, कह सकते है कि, Whatsapp app काफी लाभकारी मोबाइल एप है जिसकी सहायता से ना केवल हम, तेज गति से किसी को भी मैसेज, photo, video आदि भेज सकते है बल्कि साथ ही साथ फोन करने, जिससे चारों तक सूचना का प्रसार व ज्ञान की क्रान्ति होगी।


WhatsApp का मालिक कौन है? व इसका प्रयोग क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी रीडर्स व युवाओं को आराम से बतायें कि, WhatsApp का मालिक कौन है? व इसका प्रयोग क्या है?


1. सबसे पहले हम, अपने सभी रीडर्स व युवाओं को बता दें कि, Whatsapp को बनाने में पुरा हाथ Jon Kaum and Brain Acton को दिया जाता है व इन्हें ही Whatsapp का मालिक बताया जाता है,

2. अधिकार के तौर पर अधूरे Whatsapp का निर्माण सन 2009 में, Jon Kaum and Brain Acton द्धारा किया गया था लेकिन अधूरा रहने की वजह से इसे लांच नहीं किया गया था,

3. इसी दौरान Jon Kaum and Brain Acton दोनो Yahoo कम्पनी में काम करते थे और Facebook कम्पनी में, नए नए नौकरी के लिए गय थे लेकिन इन्टरव्यू में, इनका सिलेक्शन नहीं हो पाया

4. इसके बाद Jon Kaum and Brain Acton ने, फैसला लेते हुए मिलकर Whats App Inc Company की शुरुआत की और आखिरकार Whatsapp को आधिकारीक तौर पर लांच कर दिया आदि।


उपरोक्त बिंदुओँ की सहायता से हमने आप सभी को बताया कि, WhatsApp का मालिक कौन है? व इसका इतिहास क्या था? जिससे आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।


Whatsapp क्या होता है और WhatsApp का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

आइए अब हम, कुछ points की सहायता से आपको बतायें कि, Whatsapp क्या होता है और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है?


1. Whatsapp क्या होता है?

बेहद सरल भाषा में, कहा जाये तो Whatsapp एक Android Application है जिसकी सहायता से हम व आप सभी बड़ी आसानी से Instant Messaging or Chatting कर पाते है और इसके साथ अन्य कई लाभों जैसे कि – Voice or Video Call, Recorded Voice Message, Images or Videos Send करने आदि को रिसीव भी कर पाते है।


2. Whatsapp का इस्तेमाल कैसे करते है?

Whatsapp एक लोकप्रिय और आसानी से इस्तेमाल करने वाला Android Application है जिसे सीखने के लिए सिर्फ व्हाट्सएप को एक बार चलाना ही काफी है क्योंकि इसके बाद आप खुद से ही Whatsapp चलाना सीख जायेंगे।


Whatsapp का प्रयोग आप बेहद आसानी से कर सकते है जिसकी पुरा तरीका इस तरह से हैं-


• सबसे पहले आप को इस लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp पर क्लिक करके Whatsapp को डाउनलोड करना होगा,

• इसके बाद आपको अपने mobile में Whatsapp को open करना होगा,

• अब आपको इसमें नाम व मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा

• इसके बाद आपका Whatsapp पूरी तरह से तैयार हो जायेगा जिसकी सहायता से आप आसानी से Instant Messaging or Chatting के अलावा Voice or video Call, Recorded Voice Message, Images or Videos Send जैसे काम को कर सकते है आदि।


उपरोक्त सभी points की सहायता से हमने समझा कि, Whatsapp क्या है और इसका यूज कैसे किया जाता है? ताकि आप भी आसानी से Whatsapp का प्रयोग करके इसका लाभ उठा कर सकें।


Whatsapp का प्रयोग क्यूं किया जाता है?

जैसा कि, आप सभी को पता ही होगा कि, आज का समज चुनौतियों से भरा हुआ है जिसमें हमें अपने लिए ही समय नहीं मिलता है ऐसे में, किसी को कोई मेसेज देने, किसी से वीडियो कॉल करने, किसी से बात करने, किसी Whatsapp Group में कई लोगो को एक साथ मेसेज भेजने के लिए, किसी को कोई फाइल भेजने या फिर और भी कार्यों के लिए Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमारी समय की बचत होती है और पैसे भी बचते है।


Whatsapp के Features क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी रीडर्स को विस्तार से कुछ points की सहायता से Whatsapp के Features के बारे में बताते है जो कि, इस तरह से हैं-


1. Whatsapp का सबसे बड़ा भविष्य तो यही है कि, इसकी सहायता से आप Instant Messaging or Chatting कर पाते है,

2. Whatsapp की सहायता से आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी कहीं भी Media File – Photos, Videos, Documents, Recordings and Other Files भेज पाते है,

3. यहां पर Whatsapp का भविष्य ये भी है कि, इसकी सहायता से जहां आप आसानी से Instant Messaging or Chatting कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ आप Normal Call, Video Call or Recording Voice Message भी भेज पाते है,

4. Whatsapp का एक बेहतर भविष्य ये भी है कि, यदि आप किसी कम्पनी, टीम या कोचिंग संस्थान में, काम करते हैं तो आप अपना कोई भी संदेश एक साथ सभी लोगों तक Whatsapp Group की सहायता से आसानी से पहुंचा पते है,

5. Whatsapp का भविष्य ये भी है कि, इसमें आप अपने जरुरी Messages, Videos, Documents व Media Files का Backup ले सकते है और लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल कर पाते है

6. Whatsapp का Feature ये भी है कि, आप Whatsapp को अपने स्मार्टफोन के साथ अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप पर भी चलाया जा सकता है।


उपरोक्त सभी points की सहायता से हमने अपने सभी रीडर्स व युवाओं को Whatsapp के Feature के बारे में, बताया जिनका लाभ आप ले सकते है।


conclusion

हम,जिस तरह से तेज़ी के साथ भविष्य में आगे बढ़ रहे है उसे ध्यान में रखते हुए हमारे विकास भविष्य की एक अनिवार्य शर्त पर Whatsapp एक ना टाली जा वाली एप बन गई है क्योंकि इसकी सहायता से ना केवल हम, Instant Messaging or Chatting कर सकते है जिसके साथ ही साथ कम समय में, दुनिया के किसी भी कोने में Media File – Photos, Videos, Documents, Recordings and Other Files आदि को सेंड और रिसीव कर अपना कार्य कर सकते है इस तरह Whatsapp का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।

अन्त, इसी कारण से हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी रीडर्स व युवाओं को whatsapp full form in hindi, What Does Whatsapp Mean?, full meaning of whatsapp? के साथ WhatsApp का मालिक कौन है? की संपूर्ण जानकारी प्रदान की ताकि आप इसके बारे में, पूरी तरह से जान सकें।

हमें, भरोसा है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा व पेज में दी गई जानकारी आपके लिए बड़ियां साबित हुई होगी जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बताए ताकि हम, इसी तरह के पेज आपके लिए लाते रहें और आपके ज्ञान बढ़ाते रहें क्योंकि यही हमारा लक्ष्य है।



whatsapp full form in hindi FAQ'S

व्हाट्सएप का फुल फॉर्म क्या है?
"व्हाट्सएप" नाम ग्रीटिंग वाक्यांश " व्हाट्स अप? "


व्हाट्सएप से हम क्या क्या कर सकते हैं?
व्हाट्सएप के विभ्भिन उपयोग (WhatsApp ke upyog)
  1. टेक्स्ट सन्देश (SMS) भेजने और प्राप्त करने के लिए 
  2. फोटो और वीडियो भेजें और प्राप्त करें 
  3. डॉक्यूमेंट भेजें और प्राप्त करें 
  4. अपने मोबाइल से कोई संपर्क को किसी अन्य मित्र को भेजें 
  5. अपनी लोकेशन भेजें 
  6. ऑडियो सन्देश भेजें और प्राप्त करें 
  7. मुफ्त फ़ोन कॉल करें
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url