मुकेश अंबानी का जीवन परिचय। (Mukesh Ambani Biography in Hindi) 2022

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय घर की कीमत,कुल संपत्ति,बेटी, पत्नी, परिवार,नेटवर्क रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक(Mukesh Ambani Biography in Hindi)

(House Price,Per Day Income,Family,son, Daughter,Wife,House,Net Worth, Reliance industries Owner) 

मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली और प्रसिद्ध बिजनेसमैन में से एक है। ये इस वक्त Reliance industries Ltd. के चेयरमैन और MD के रूप में कार्य कर रहे हैं। और इनकी यह कंपनी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में से एक है। मुकेश अंबानी के पास कितनी संपत्ति है इसका अनुमान हम इस बात से लगा सकते हैं कि, इनकी कुल संपत्ति से 20 दिन तक भारत सरकार हमारे देश को चलाने का खर्चा उठा सकती है।(Mukesh Ambani Biography in Hindi) आज विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में मुकेश अंबानी का नाम लिया जाता है। और यह धनी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं और यह कई charities से भी जुड़े हुए हैं। और इनकी धर्मपत्नी नीता अंबानी भी कई तरह की charity कार्य करती हैं। 

दोस्तों हम एक अमीर व्यक्ति के अंदर सिर्फ यह देखते हैं कि उसके पास कितना पैसा और शोहरत है लेकिन हम उसके पीछे की गई कठोर मेहनत और परिश्रम को नहीं देख पाते किसी भी कार्य को करने में बहुत मुश्किलें आती है और उन मुश्किलों को जो पार कर जाता है वही चैंपियन कहलाता है। इस बात को मैं एक उदाहरण के तौर पर आपको समझाती हूं जिस तरह हम किसी मूवी को देखते हैं और वह मूवी दो से ढाई घंटे में खतम हो जाती है। उस दो से ढाई घंटे के पीछे बहुत सारे actors, costume designers, director, producers, कि सालों की मेहनत छुपी होती है जिसे हम नहीं देख पाते एक मूवी को बनने में सालों लग जाते हैं और सिर्फ एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें कई दिनों तक मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर एक अच्छा शॉट मिल पाता है| उसी तरह सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता सफलता आपको मेहनत से ही मिलती है|(Mukesh Ambani Biography in Hindi)जिस तरह धीरूभाई अंबानी ने अपने बिजनेस को शुरू किया और उस बिजनेस की नीव बने , उसी तरह उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने उनके बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज तो आपको पता ही है,रिलायंस इंडस्ट्रीज किस मुकाम पर हैं। मुकेश अंबानी के साथ अब उनके बेटे और बेटी भी बिजनेस को संभालते हैं।  


मुकेश अंबानी जीवन परिचय (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

नाम (Name) - मुकेश धीरूभाई अंबानी

निक नेम (Nick Name) - मुकु

जन्मदिन (Birthday) - 19 अप्रैल 1957

मुकेश अंबानी की आयु (Age) - 65 वर्ष

जन्म स्थान (Birth Place) - यमन देश

राशि (Zodiac) - मेष

नागरिकता (Citizenship) - भारतीय

गृह नगर (Hometown) - मुंबई

शिक्षा (Education) - हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई

स्कूल का नाम कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम - रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए

धर्म (Religion) - हिन्दू

कास्ट (Cast) - मोध वाणिक

घर का पता (Home Address) - एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई

भाषा का ज्ञान (Language) - हिंदी, अंग्रेजी

पेशा (Occupation) - भारतीय व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और अध्यक्ष

अचीवमेंट (Achievement) - एशिया के सबसे अमीर व्यापारी

कुल संपत्ति (Net Worth) - ₹2,60,622 करोड़

अधिकारिक वेबसाइट (Website) - http://www.ril.com/OurCompany/Leadership/Chairman-And-Managing-Director.aspx

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय। (Mukesh Ambani Biography in Hindi)
Mukesh Ambani Biography in Hindi


मुकेश अंबानी का जन्म और परिवार Mukesh Ambani (Birth and Family) 

मुकेश अंबानी का जन्म वर्ष 1957 में यमन कंट्री के एडम सिटी में हुआ था।जब इनका जन्म हुआ तब इनके पिता अपनी पत्नी के साथ उसी शहर में रहा करते थे। और इसी शहर में उनका कारोबार भी था।मुकेश अंबानी के अलावा इनके माता-पिता की 3 और संताने है।जिनमें से मुकेश अंबानी सबसे बड़े हैं। इनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन हैं और उसके अलावा इनकी दो बहने भी है जिनकी शादी हो चुकी हैं। (Mukesh Ambani Biography in Hindi)


मुकेश अंबानी की पारिवारिक जानकारी (Mukesh Ambani's Family)

पिता का नाम (Father’s Name) - धीरूभाई अंबानी
माता का नाम (Mother’s Name) - कोकिला बेन अंबानी
बहन का नाम (Sister’s Name) - नीना और दीप्ति
भाई का नाम (Brother’s Name) - अनिल अंबानी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) - नीता अंबानी
बेटी का नाम (Daughter’s Name) - ईशा अंबानी
बेटों का नाम (Son’s Name) - आकाश अंबानी और अंनत अंबानी
बहु का नाम (Daughter In Laws) - श्लोका मेहता

मुकेश अंबानी की पत्नी बेटे और बेटी( Mukesh Ambani's wife,son and daughter

मुकेश अंबानी का विवाह 32 साल पहले हुआ था।और उनकी पत्नी का नाम नीता अंबानी है । मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं जिसमें , दो बेटे और एक बेटी है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का विवाह हो चुका है। और हाल ही में इन्हें एक लड़का भी हुआ है , जिसका नाम पृथ्वी अंबानी रखा है। मुकेश अंबानी की बेटी का विवाह भी संपन्न हो चुका है। 


मुकेश अंबानी की शिक्षा( Mukesh Ambani's Education)

मुकेश अंबानी ने 12वीं तक की शिक्षा मुंबई के HILL GRANGE HIGH स्कूल से प्राप्त की है। इन्हें स्कूली दिनों में हॉकी खेलने का भी काफी शौक हुआ करता था।

इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन केमिकल इंजीनियरिंग विषय में मुंबई के ही रसायनिक प्रौद्योगिक संस्थान से की। मुकेश अंबानी ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई के लिए भारत से बाहर, अमेरिका चले गए। जहां इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। हालांकि यह अपनी पढ़ाई को यहाँ पूरा नहीं कर पाए और 18 वर्ष की आयु में ही अपने पिता के बिजनेस को संभालने के लिए भारत आ गए। और तब से ही मुकेश अंबानी अपने पिता के बिजनेस को संभाल रहे हैं।


मुकेश अंबानी की निजी जानकारी ( Mukesh Ambani personal details) 

1. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था। जब इनका जन्म हुआ उस दौरान यह इतने अमीर नहीं थे। ये अपने परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहते थे। इनके एक छोटे भाई और दो बहने भी हैं। 

2. मुकेश अंबानी के जन्म के कुछ ही समय बाद इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने अपने व्यापार , रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक बड़े बिजनेस के रूप में कायम किया । जो मुकेश अंबानी को विरासत में मिला। 

3. मुकेश अंबानी ने 18 वर्ष की आयु में ही अपनी विदेशी पढ़ाई छोड़कर ,अपने पिता के साथ उनका व्यापार संभाला, जिसके चलते धीरूभाई अंबानी ने उन्हें रिलायंस मेंबरशिप बोर्ड में भी शामिल किया। 

4.जुलाई 2002 को मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया । जिसके बाद रिलायंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज दो हिस्सों में बट गया। और आज के समय में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी , दोनों भाई अपना अलग-अलग बिजनेस संभाल रहे हैं। 



मुकेश अंबानी का लुक ( Mukesh Ambani's look) 

रंग (colour) - गेहुंआ
लम्बाई (Height) - 5’ फीट 7 इन्च
वजन (Weight) - 90 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour) - गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) - काला

मुकेश अंबानी का बिजनेस करियर (Mukesh Ambani Business and career)

  • जिस वक्त मुकेश अंबानी अपनी MBA की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कर रहे थे। उन्हीं कुछ वर्षों में उनके पिता को भारत सरकार की ओर से polyester filament yarn विनिर्माण से जुड़ा लाइसेंस मिला था ।
  • यह लाइसेंस मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी अपने पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न के प्लांट को खोलने में लग गए थे। इसी बीच उन्होंने मुकेश अंबानी को भी अमेरिका से भारत बुला लिया था ताकि वह भी इस काम में उनका साथ दें सके। 
  • अमेरिका से भारत आने के बाद मुकेश अंबानी ने मेहनत और परिश्रम करके अपने पिता के साथ यह प्लांट सफलतापूर्वक शुरू करा। और इस प्लांट के शुरू होने के बाद अपनी पढ़ाई अमेरिका जाकर पूरी करने की जगह उन्होंने अपने पिता के साथ कारोबार को आगे बढ़ाने का सोचा और भारत में ही रुक गए। (Mukesh Ambani Biography in Hindi)
  • मुकेश अंबानी ने भारत में रुकने के बाद अपने पिता के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के काम को संभाला। और धीरे-धीरे इनकी कंपनी Energy, petrochemical, textile, natural resources , और telecommunication के क्षेत्रों में भी काम करने लगी। 
  • मुकेश अंबानी आज जिस भी स्तर पर है उन्हें उनके पिता का साथ हमेशा मिला। जब वर्ष 2002 में उनके पिता की मृत्यु हो गई तब रिलायंस इंडस्ट्रीज को दो भागों में बांट दिया गया। जिसमें से एक ग्रुप मुकेश अंबानी को दिया गया था जिसका नाम मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रखा। वहीं दूसरी ओर अनिल अंबानी को मिले दूसरे ग्रुप का नाम उन्होंने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी रखा। 


मुकेश अंबानी के कैरियर में किए गए अन्य कार्य 

(Mukesh Ambani Industries) (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

• साल 2005 में मुकेश अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के Chairman और MD बने।तब से लेकर अब तक इन्होंने Hardwork और Dedication से बहुत सारी Achievement हासिल करी।  

• मुकेश अंबानी ने गुजरात में पेट्रोलियम रिफाइनरी को स्टार्ट करा था। और इस वक्त यह दुनिया की जानी मानी रिफाइनरी में से एक है। साल 2010 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस रिफाइनरी से 66,8000 बैरल पेट्रोलियम हर दिन निकाला जाता है।   

• साल 2006 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस फ्रेश स्टोर्स को स्टार्ट किया और इस वक्त हमारे देश में 700 से भी अधिक Reliance fresh stores मौजूद हैं। रिलायंस फ्रेश स्टोर्स खाद्य पदार्थों और विभिन्न घरेलू सामानों को बेचने का कार्य करता है।  

• मुकेश अंबानी के बिजनेस को अब उनका बड़ा बेटा और बेटी भी साथ मिलकर संभालते हैं। (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

• साल 2016 में मुकेश अंबानी की कंपनी telecommunication के क्षेत्र से जुड़ी Jio Private Ltd. को शुरू किया और काफी कम समय में इस कंपनी ने अपना नेटवर्क पूरे भारत में बना लिया। और आज भी जिओ अन्य कंपनियों के मुकाबले मोबाइल रिचार्ज और broadband recharge काफी कम दामों में देता है। 

• जिओ कंपनी की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के साथ मिलकर Jio Giga Fibre broadband services भी स्टार्ट करी है , जिसके चलते आपको बिना किसी रूकावट के इंटरनेट की तेज स्पीड मिलती है।


IPL टीम मुंबई इंडियंस के मालिक ( Mumbai Indians Team owner ) 

मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी ने साल 2008 में IPL team मुंबई इंडियंस को खरीदा था। और यह टीम आईपीएल की सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय टीमों में से एक है इस टीम की इस वक्त तकरीबन कीमत $111.4 मिलियन के आसपास है।


मुकेश अंबानी के अवार्ड एवं उपलब्धियां ( Mukesh Ambani's awards and achievements) 

अवॉर्ड का नाम - किसके द्वारा दिए गए अवॉर्ड और किस साल दिया गया अवॉर्ड 

वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इंफ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्स - टोटल टेलीकॉम, साल 2004

‘यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड’ - यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल, साल 2007

चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्ड - गुजरात सरकार, साल 2007

बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर - एनडीटीवी इंडिया, साल 2010

बिजनेसमैन ऑफ द ईयर - वित्तीय क्रॉनिकल, साल 2010

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस डीन मेडल - यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, साल 2010

ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद, साल 2010

मानद डॉक्टरेट (विज्ञान के डॉक्टर) - महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा, साल 2010

एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवॉर्ड - एशिया सोसाइटी, वाशिंगटन डी.सी., यूएसए

दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की फोर्ब्स सूची में 36 वां स्थान पर - साल 2014

(Mukesh Ambani Biography in Hindi)


मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Total Assets and Net Worth) 

आपने विश्व के कई धनी व्यक्तियों के नाम सुने होंगे जिनमें से भारत में सबसे पहले मुकेश अंबानी का नाम लिया जाता है मुकेश अंबानी ने अपनी लगन और मेहनत से Reliance industries को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इसी के साथ उन्होंने बहुत नाम और पैसा भी कमाया। इन्होंने विदेश में भी कई सारी प्रॉपर्टीज खरीद रखी हैं जिनकी इस वक्त काफी ज्यादा कीमत बताई जाती है। फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 2022 के मुताबिक 5 अरब डॉलर से बढ़कर 92.8 मिलियन अरब डॉलर हो गई है | जिसके चलते भारतीय बिजनेसमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर आते हैं।   

 नेट वर्थ (Net worth) - 2,60,622 करोड़

सालाना इनकम (Annual income) - 15 करोड़

घर (House) - 12,000 करोड़

वैनिटी वैन (Vanity van) - एक, 25 लाख रुपए

कुल कारें (Car) - 55 करोड़ की कीमत (आठ)

कुल विमान (Plane) - बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (तीन)


एंटीलिया, मुकेश अंबानी का घर( Mukesh Ambani's house) मुकेश अंबानी के घर "एंटीलिया" को आज हमारे देश में कौन नहीं जानता। एंटीलिया किसी जगह का नाम नहीं बल्कि मुकेश अंबानी ने यह नाम अपने घर को दिया है। वर्ष 2010 में इन्होंने मुंबई की अल्ट्रामाउंट रोड के पास 4532 sq.ft की जगह खरीदी थी । जिस पर इन्होंने अपना आलीशान घर बनवाया। जिसकी कीमत 12000 करोड रुपए बताई जाती है । जो आज भारत की सबसे महंगी इमारतो में से एक है। इस इमारत की maintanance के लिए मुकेश अंबानी ने 500 कर्मियों को काम पर रखा है। बताया जाता है कि इस इमारत में कुल 27 फ्लोर है। 


मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ विवाद( Mukesh Ambani's controversy)

1. मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कबूला कि मुकेश अंबानी और उनके भाई के बीच कुछ मतभेद चलते रहते थे। इस दौरान यह भी खबरें आती रहती थी कि यह मतभेद व्यापार के सिलसिले में था, जब तक बिजनेस का बंटवारा नहीं हुआ था। 

2. खबरों के अनुसार वर्ष 2014 में मुकेश अंबानी के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है, जिसमें इन पर आरोप लगाया गया कि , इन्होंने प्राकृतिक गैसों के मूल्यों के साथ छेड़छाड़ की । इसके साथ ही मुकेश अंबानी के ब्यूरोक्रेट्स से सौदे की बात भी सामने आई थी। 

3. इन सभी के साथ ही मुकेश अंबानी के घर, एंटीलिया, को लेकर भी काफी विवाद सामने आए थे। जिसके चलते मुकेश अंबानी पर यह आरोप लगाया गया कि जिस जमीन पर मुकेश अंबानी ने अपना घर बनवाया है वह जमीन कानूनी तौर पर महाराष्ट्र केवक्कफ बोर्ड की थी। 


मुकेश अंबानी के बारे में कुछ रोचक बातें( Interesting facts about Mukesh Ambani)

1. विश्व के Top 10 richest person में आने वाली हस्ती मुकेश अंबानी के शौक बहुत ही साधारण और सरल है। इन्हें खासकर सफेद शर्ट और काली पैंट पहनना ज्यादा भाता है। 

2. अगर बात करें मुकेश अंबानी के sports interest की , तो इन्हें स्कूली दिनों में हॉकी खेलना बेहद पसंद हुआ करता था और आज भी है | लेकिन पढ़ाई पर ध्यान देने को इन्होंने ज्यादा महत्व दिया। जिस वजह से वे अपना करियर हॉकी में नहीं बना पाए। 

3. मुकेशपी अंबानी के school mates की बात करें तो इनमें शामिल होने वाली हस्तियां भी भारत के बहुत बड़े बिजनेसमैन है जैसे कि आनंद महिंद्रा ,आनंद जैन, आदि गोदरेज, जिनके साथ इन्होंने अपनी दोस्ती आज भी कायम रखी है। 

4. आम लोगों की तरह मुकेश अंबानी को भी पब्लिक स्पीकिंग से nervousness और hesitation होती है, बतौर इसके इन्होंने बेहद रोमांचक एवं motivational speeches पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दी है। 

5. मुकेश अंबानी भी हमारी तरह फिल्मों के काफी शौकीन है । जिसके चलते इन्होंने अपने घर में होम थिएटर तक बनवा रखा है। जिसमें यह हफ्ते भर में कम से कम 3 मूवीस तो देख ही लेते हैं।

6. भारत की इतने बड़े व्यापारी होने के बाद भी इन्हें अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी याद है। मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के 50 वें जन्मदिन पर उन्हें एक प्राइवेट प्लेन तोहफे में दिया , जिसकी कीमत लगभग 62 मिलियन डॉलर बताई जाती है। 

7. मुकेश अंबानी भारत के पहले इतने बड़े बिजनेसमैन हैं, जिन्हे भारत सरकार ने जेड सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई , और यह हमेशा अपने सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं। भारत का 5% open revenue मुकेश अंबानी की कंपनियों के द्वारा ही दिया जाता है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अधिक tax payer भी है। 


मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी ( Mukesh Ambani and Neeta's love story):

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को सबसे पहले एक प्रोग्राम के दौरान नृत्य करते हुए देखा था । जिस वजह से उन्हें नीता अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए काफी पसंद आ गई। जिसके चलते उन्होंने नीता को फोन कर अपने दफ्तर में मिलने को बुलाया। 

जिस दौरान नीता यह नहीं जान पाई कि फोन करने वाला शख्स धीरूभाई अंबानी है, उन्हें लगा कि कोई उन्हें बेवजह परेशान करने के लिए कॉल कर रहा है। जब धीरूभाई अंबानी ने अपना परिचय दिया तब उसके कटाक्ष में नीता अंबानी ने बताया कि वह " एलिजाबेथ बोल रही है"। जब नीता के पिता ने फोन पर बात की तब उन्हें यकीन हुआ कि फोन पर सच में रिलायंस ग्रुप के मालिक धीरूभाई अंबानी ही बात कर रहे थे। 

जिसके बाद नीता धीरूभाई अंबानी से मिलने उनके दफ्तर पहुंची। इस दौरान धीरूभाई अंबानी ने नीता के शौक के बारे में जाना और उनके सामने अपने बेटे ,मुकेश अंबानी से मिलने का प्रस्ताव भी रखा। जो नीता ने कुबूल किया । जब नीता पहली बार मुकेश अंबानी से मिली तब उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहनी थी। 

नीता से कुछ मुलाकातों के बाद मुकेश ने उनसे अपने विवाह का प्रस्ताव रखा। जब उन्होंने नीता को शादी के लिए पूछा तब वे दोनों कार में बैठे थे और उनकी कार लाल सिग्नल पर खड़ी थी। सिग्नल के हरे होने के बाद भी मुकेश ने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई , वे बस नीता कि "हां" का इंतजार कर रहे थे। नीता ने विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके कुछ ही समय बाद उनकी शादी हो गई। 


मुकेश अंबानी के पसंदीदा शौक( Mukesh Ambani's favourites)

भले ही मुकेश अंबानी भारत के बहुत बड़े व्यापारी है फिर भी वे अपने आप को नशीले पदार्थों और स्मोकिंग जैसी आदतों से काफी दूर रखते हैं। क्योंकि वह गुजराती फैमिली से नाता रखते हैं जिस वजह से वे प्योर वेजीटेरियन है। और वे साधारण जीवन जीना काफी पसंद करते हैं। 

खाना (Favourite Food) - साउथ इंडियन खाना, गुजराती खाना और मूंगफली

एक्टर (Favourite Actor) -  बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान

बिजनेसमैन (Favourite Businessman) - धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा

कार (Favourite Car) - मेबैक

रेस्तरां (Restaurant) - मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई

रंग (Favourite Colour) - सफेंद

लेखक (Favourite author) - वाल्टर आइजैकसन


Conclusion 

आज की हमारी इस पोस्ट में आपने जाना (Mukesh Ambani Biography in Hindi) मुकेश अंबानी आज दुनिया के जाने-माने Buinesnessman और Billiniors की लिस्ट में आते हैं। लेकिन फिर भी यह साधारण जीवन जीना ज्यादा पसंद करते हैं। जिस तरह मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी का बिजनेस आज जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है उसके पीछे उन्होंने कहीं तरह की परेशानियों का सामना किया और सभी कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया उसी तरह दोस्तों अगर आप चाहें तो जीवन में मेहनत और परिश्रम करके कुछ भी हासिल कर सकते हैं आज की हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।


Frequently Asked Questions ( FAQs) 

Q1. मुकेश अंबानी 24 घंटे में कितना पैसा कमाते हैं? 

Ans. Economic Times के अनुसार मुकेश अंबानी ने पिछले 1 साल में प्रतिदिन 300 करोड़ रुपए कमाए।


Q2. भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?

Ans. Gautam Adani 90.1 billion-dollar के साथ भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। 


Q3. मुकेश अंबानी के पास सबसे महंगी कार कौन सी है?

Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में सबसे लग्जरी Rolls Royce Cullinan कार खरीदी है जिसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। 


Q4. मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है? 

Ans. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है ,जोकि अल्ट्रामाउंट रोड पर स्थित है। 


Q5. मुकेश अंबानी के पास कितना पैसा है? 

Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास 92.2 बिलियन USD डॉलर की कुल संपत्ति है।   


Q6. मुकेश अंबानी के पोते का क्या नाम है? 

Ans. मुकेश अंबानी ने अपने पोते का नाम 'पृथ्वी' रखा है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url