WhatsApp Account Delete Kaise Kare 2022 ( Best तरीका )
Hello दोस्तो, में सूर्य प्रताप सिंह आज आपको बताउंगा WhatsApp account delete kaise kare का पूरा तरीका, तो आज के समझ में दुनिया भर में हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है और करे भी क्या नही क्योंकि आप इससे अपने दोस्तों के साथ सीधे जुड़ सकते है परंतु कई लोगो को WhatsApp में कई तरह की समस्या होती है जिससे वो लोग परेसन होकर अपने WhatsApp account delete करना चाहते है लेकिन उनको इसके बारे में जानकारी नही होने के कारण वो WhatsApp account delete नही कर पते तो इसलिए आज हम आपको WhatsApp account delete kaise kare इस बारे में बताने वाले है।
WhatsApp को delete करने के बोहोत से कारण हो सकते है आप किस कारण से WhatsApp delete Kaise Kare या क्यों करना चाहते है यह सिर्फ़ आप पर को पता होता है। क्योंकि एक बार अगर WhatsApp account delete हो जाए तो उसके अंदर का सारा डाटा delete हो जाता है।
WhatsApp को delete करने से पहले में आपको एक बात अच्छी तरह से बता दू की जब आप WhatsApp account delete कर रहे होते है तब आपको दो तरह के विकल्प मिलते है पहला WhatsApp को delete करने का और दूसरा WhatsApp account को किसी अन्य या दूसरे नंबर से बदल का अब आप क्या करना चाहते है वो आपके उपर है।
तो चलिए जानते है कि Whatsapp account delete kaise kare ओर WhatsApp account delete करने के बाद whatsapp से क्या delete हो जाता है, कुछ इस प्रकार से समझे।
WhatsApp account delete होने के बाद क्या होगा।
1. अपने अब तक जो chat किया है वो सब delete हो जाएगा।
2. आपके पास जीतने भी ग्रुप join है या फिर आप किसी ग्रुप में शामिल है तो वह भी delete हो जाते है।
3. यदि अपने Whatsapp data का Backup Google drive पर ले रखा है तो वह भी delete हो जाएगा।
4. WhatsApp से आपका WhatsApp account हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
WhatsApp account delete kaise kare पूरी जानकारी
![]() |
WhatsApp Account Delete Kaise Kare 2022 ( Best तरीका ) |
WhatsApp account को delete करना बहुत ही आसान काम है यदी आप को ऐसा करना है तो आपको हमारे इस पोस्ट मे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप whatsapp account delete कर पाएंगे तो चलिए जाने।
Step- 1
सबसे पहले अपना WhatsApp को खोले और और कोने पर मौजूद तीन बिंदु के निसान पर क्लिक करें और Setting में जाये।
Step- 2
अब आपको Account का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step- 3
जैसे ही आप Account के बटन पर क्लिक करते है आपको कई विकल्प नज़र आयेंगे जिसमे सबसे नीचे की ओर Delete MY Account का option मिलेगा।
Step- 4
अब Delete MY Account पर क्लिक करें।
Step- 5
आप ने जेसे क्लिक किया तब एक नया पेज खुलता है आप वहा अपना नंबर किसी दूसरे Whatsapp नंबर पर migrate कर सकते है उसके लिए आपको ‘Want to change Number instead” पर क्लिक करना होगा।
Step- 6
अगर आप अपना Whatsapp account को migtate ना करके Delete करना चाहते है तो नीचे अपनी Country INDIA को select करके जिस WhatsApp Account का नंबर उसमे डालें और Delete MY Account पर क्लिक कर दे।
Step- 7
अब आपके सामने WhatsApp feedback का option अत है जिसमे आप WhatsApp क्यों delete करना चाहते है उसमें अपना कारण को select करें और Delete MY Account पर क्लिक करना है
Step- 8
अब फिर से एक और पेज खुलता है जिसमे सबसे नीचे आपको Delete MY Account पर क्लिक करना है और आपका WhatsApp account Delete हो जाता है।
WhatsApp Account Delete कैसे करें – Quick Guide
• WhatsApp Open कीजिए.
• Menu पर क्लिक करके Settings पर क्लिक कीजिए.
• यहाँ से Account पर क्लिक कीजिए.
• अब Delete my account पर क्लिक कीजिए.
• अब अपना WhatsApp Number डालिए और DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक कीजिए.
• अब डिलिट करने का कारण लिखकर और DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करके अकाउंट डिलिट कर लें
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है WhatsApp account delete kaise kare और WhatsApp account delete होने के बाद क्या होगा की जानकार दी।
हमें, भरोसा है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा व पेज में दी गई जानकारी आपके लिए बड़ियां साबित हुई होगी जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बताए ताकि हम, इसी तरह के पेज आपके लिए लाते रहें और आपके ज्ञान बढ़ाते रहें क्योंकि यही हमारा लक्ष्य है।
WhatsApp account delete से संबंधित Top 4 FAQ'S
पुराना व्हाट्सएप डिलीट करके नया व्हाट्सएप कैसे बनाएं?
पुराना Whatsapp Chat वापस कैसे लाएं? (Restore Whatsapp Chats)
स्टेप-1: सबसे पहले google play store से whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।
स्टेप-2: व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और terms & Conditions को Agree करें।
स्टेप-3: अब यहाँ उस मोबाइल नंबर को Enter करें जिससे आप पुराना व्हाट्सएप चल रहे थे। तथा OTP Verify करें।
अधिक जानकारी के लिऐ हमे कॉमेंट करे।
बिना चैट डिलीट किए व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें?
बिना मेसेज खोए अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के लिए: व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग्स> अकाउंट> डिलीट माय अकाउंट पर जाएं। अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और मेरा खाता हटाएं टैप करें। पुष्टि करने के लिए फिर से हटाएं टैप करें ।
क्या मैं व्हाट्सएप डिलीट कर सकता हूं?
आप व्हाट्सएप के भीतर से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं । आपके खाते को हटाना एक अपरिवर्तनीय प्रक्रिया है, जिसे आप गलती से भी कर दें तो भी हम उसे वापस नहीं ला सकते हैं।
व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें ios
अपने आईफोन में व्हाट्सएप ऐप खोलें और "सेटिंग" टैब पर जाएं। "खाता" विकल्प चुनें। यहां से, "मेरा खाता हटाएं" विकल्प चुनें। अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और "मेरा खाता हटाएं" बटन पर टैप करें।