Instagram Reels kaise Save kare in Gallery 2022

Instagram Reels kaise Save kare अगर आपको नहीं पता और आप जानना चाहते हैं, तो आपको हमारा यह आर्टिकल Instagram Reels kaise Save kare पूरा पढ़ना होगा।

Hello friends, मेरा नाम रवि हैं, और आज हम बात करेंगे Instagram reels video phone की गैलरी में save kaise kare Qulity में। जैसा कि आप जानते हैं, भारत में Tik Tok बंद होने के बाद instagram पर reels का ऑप्शन आया और लोगों के दिलों पर instagram reels देखते ही देखते राज करने लगी है। अगर आप Instagram पर reels देखते है, और आपको कोई reel पसंद आ जाए तो, आप उसे Save करना चाहते हैं।

लेकिन Instagram पर reels save करने का कोई option नहीं दिया गया है। ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि Instagram Reels kaise Save kare Free में अपने mobile Phone की गैलरी में। तो चलिए शुरू करते है, और जानतें हैं reels को Save कैसे करें


Instagram se reels video save kaise kare

Instagram Reels kaise Save kare in Gallery, इंस्टाग्राम रील्स kaise Save करे गैलरी में।
Instagram Reels kaise Save kare?

जब आप inatagram पर reels देखते हैं, और आपको कोई reel पसंद आ जाती है। और आप सोचते हैं इसे में बार बार देख सकूं। तो इसके लिए आपके पास Instagram के द्वारा दिया गया एक ऑप्शन है, जिससे आप reel वीडियो को सेव कर सकते हों।

1. अगर आप किसी reel को सेव करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले reel video open करना पड़ेगा।

2. Reel video पर 3 dots पर click करना पड़ेगा।

3. Click करने के बाद आपके सामने save करके एक ऑप्शन मिलेगा उसे क्लीक करना पढ़ेगा

4. अब आपकी reel video save हो गई है। अब इसे देखने के लिए।

5. आपको अपने profile पेज पर जाना पड़ेगा। वहा जानेके बाद आप setting में जाए।

6. Setting में आपको save करके एक option dikhega जिसको click करे।

7. अब आपको सभी reels और विडियो दिखने को मिलेंगी जो आपने सेव की थी।

पर दोस्तों अगर आप चाहते है, इस reel को Save करके WhatsApp status पर या कहीं और शेयर करना। तो इसके लिए आपको मैं बताऊंगा (Instagram Reels kaise Save kare in Gallery) जिससे आप रील video को Save और शेयर कर पायेंगे।


Instagram reels video Save:

Instagram reels video को Save करने के लिए आप इन दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. आप website का इस्तेमाल करके reel Video Save कर सकते हैं।

2. आप Appliction का इस्तेमाल करके reel Video Save कर सकते हैं।



Instagram Reels kaise Save kare (Website):

हम आपको नीचे बता रहे हैं, instagram reels को वैबसाइट से Save कैसे करना है। आप बताएं गए staps को follow करे और Instagram Reels kaise Save kare in gallary सीखे

1. सबसे पहले आपको reels video open करना होगा।

2. अब आपको जिस reel को Save करना है, उस वीडियो के 3dots को क्लीक करना पड़ेगा।

3. अब आपको copy link करके ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करना पड़ेगा।

4. ऐसा करने से आप जो वीडियो Save करना चाहते हैं, उसका लिंग कॉपी हों जायेगा।

5. अब आपको अपने moblie के ब्राउज़र पर जाकर www.w3toys.com search करना पड़ेगा।

6. आपने जिस reel के लिंक को कॉपी किया था। उसे इस website में paste करना होगा।

7. Past करने के बाद Save button पर Click करना पड़ेगा।

8. उसके बाद आपके सामने Save file करके ऑप्शन मिलेगा उस पर click करके वीडियो की बिना किसी वाटरमार्क के अपने फ़ोन की गैलरी में Save कर सकते हैं।



Instagram Reels kaise Save kare (Application):

1. Moblie Appliction से Instagram reels को Save करने के लिए आपको सबसे पहले एक instagram reel save App Save करना पड़ेगा।

2. Instagram reels save App को Save करने के लिए आपको google play store पर जा कर सर्च करना पड़ेगा। Instagram reels save 

.

3. अब आप Instagram reels save App को अपने फ़ोन में insttal करले।

4. अब आप उस Reel वीडियो का link copy कर लेना जिसको आप Save करना चाहते हैं।

5. अब आप Instagram reels save App को ओपन करे।

6. अब जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे आपका लिंक ऑटोमैटिक paste हों जायेगा। और वीडियो फ़ोन में सेव भीं हों जाएगी।

7. अब आप उस Reel को गैलरी में जा कर देखें और शेयर कर सकते हैं edit कर सकते हैं। 


Conclusion:

दोस्तों मैं आशा करता हूं, आपको हमारा यह आर्टिकल Instagram Reels kaise Save kare पूरी तरह समझ में आ गया होगा। अगर आपको इस contant से हेल्प मिली है, तो आप comment में अपने विचार ज़रूर व्यक्त करे अब हम जल्द मिलेंगे l एक और नई सिख के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।


Instagram Reels kaise Save kare FAQs

Q1. Instagram Reels kaise Save kare?

Ans. Instagram Reels Save करने के लिए आप इन दो तरीकों का इस्तेमाल करें।

1. Appliction

2. Website


Q2. इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाया जाता है?

Ans. Instagram पर वीडियो बनाना बहुत आसान सा काम है,

1. instagram पर प्लस के button पर क्लीक करे।

2. reels या videos पर जाए।

3. Music select करे।

4. और lips मैच करके सही ऐंगल लेकर shoot करना स्टार्ट करदे।


Q3. वीडियो पर गाना लगाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans. Video पर Song लगाने के लिए बहुत सारे ऐप्स हैं।

1. Instagram

2. VN

3. Mx Taka Tak

4. Chingari


Q4. वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

Ans. Video बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप VN है, अगर आप Mobile में video edit करना चाहते हैं तो ये सबसे best Application हैं।


Q5. सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है?

Ans. सबसे अच्छे photo editor app की बात करे तो

1. PicsArt

2. Lightroom


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url