Instagram account private kaise kare | How to make Instagram account private in Hindi

Instagram account private कैसे करे? हेलो दोस्तों क्या आप Instagram यूजर है और आप Instagram account को Private करना चाहते हैं या Instagram account private kaise kare के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए। इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताने जा रही हूं। जैसा आपको पता होगा instagram एक सोशल मीडिया ऐप है जिसके जरिए हम अपने फोटो और video को शेयर कर सकते हैं। जिससे हमारे followers, जो हमें follow करते हैं, जैसे friends, फैमिली या कोई भी, वे सभी हमारे फोटो और video को देख सकते हैं। 

साथ ही अगर कोई ऐसा इंसान भी देख सकता है जो आपको follow नहीं करता, तो ऐसे में आप चाहते हैं कि आपके followers के अलावा और कोई आपकी फोटो और video ना देखें। तो उसके लिए आप अपने "Instagram account private kaise kare?" 
 की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप जो भी शेयर करेंगे वह केवल आपके friends ही देख पाएंगे, और जो आपके followers नहीं है वह सिर्फ आप की profile यानी dp small साइज में ही देख पाएंगे।


Instagram private account kya hai? What is Instagram Private Account

instagram account ko private kaise kare, instagram account ko private kaise banaye, how to make instagram account private, instagram me private account kaise kare, instagram account ko private banaye, how to private instagram account, instagram me private account kaise banaye, instagram account ko private kaise kare ? how to make instagram account private 2020 insta account, instagram account private kaise kare, how to make instagram account private 2021, Singh editor
Instagram account private kaise kare?

जब आप Instagram पर न्यू account बनाते हैं तो वह पहले public होता है यानी उस समय आप कोई भी चीज अपने account पर शेयर करते हैं जैसे की फोटो video, तो उसे आपके followers के अलावा कोई भी देख सकता है लेकिन जब उस account को Private कर दिया जाता है उसके बाद केवल आपके followers के अलावा और कोई other person जो आपको follow नहीं करता वह आपके द्वारा शेयर किए गए किसी भी photos या video को नहीं देख सकता। तो आप इसे ऐसे समझ पाएंगे कि Private account का मतलब यही है कि आप अपने photos और videoस को दूसरे लोगों से छुपा कर रख सकते हैं। 


Instagram Account Private कब और क्यों करें |When and why Instagram Account Private

दोस्तों यह तो आप जान ही गए होंगे कि जब आप अपने Instagram account को Private करते हैं उसके बाद केवल आपके followers ही आप के photos और video देख सकते हैं, इनके अलावा कोई other person आपकी फोटो और video नहीं देख पाता।
अगर आपको लगता है कि आप के photos और video के साथ कोई गलत काम कर सकता है तब आप अपने account को Private कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने share की photos और video को सिर्फ अपने followers को ही दिखाना चाहते तब भी Instagram account private कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी personal चीजें कोई दूसरे लोग न देखें तब भी आपको "Instagram account private kaise kare?" के बारे में जान l न चाहिए।
लेकिन अगर आप कुछ ऐसा काम करते हैं जिससे आपको फायदा हो जैसे किसी भी चीज को promote करना या business purpose के लिए बनाया है या आप एक blogger, youtuber या affiliate का काम करते हैं और अपने account पर ऐसी चीजें जरूर शेयर करते हैं इसके अलावा आप जो भी शेयर करते हैं उसे कोई भी लोग, आपको follow किए बिना ही देख सके, तब आपको अपने Instagram account को Private नहीं करना चाहिए।


Instagram account private कैसे करें | How to make Instagram account private

मित्रों अपने Instagram account को Private करना बहुत ही आसान काम है जिसके लिए आपको दो-तीन step follow करने होंगे तो चलिए मैं आपको बताती हूं।

 Instagram account private kaise kare?
 In steps-

step -1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Instagram एप ओपन कर ले।

step-2 इसके बाद सबसे नीचे left side में जो profile का आइकन है जिसमें profile फोटो होती है उस पर क्लिक करें।

Instagram, instgram private,
Instagram account private kaise kare?

step-3 दोस्तों अब यहां पर ऊपर सबसे right side में 3 line होगी इस पर क्लिक करें, कुछ options निकल कर आएंगे जिसमें आपको नीचे सेटिंग का option सेलेक्ट करना है। सेटिंग के option पर क्लिक करें। 

Instagram, instgram private,
Instagram account private kaise kare?

step-4 अब यहां पर आपको privacy के option पर क्लिक करना है। 
Instagram, instgram private,
Instagram account private kaise kare?

step-5 अब अगले सेट में आपको Private account लिखा होगा उसके साइड में enable ओर disable का option आएगा, तो अभी यह disable होगा इस पर क्लिक करके आप enable कर दें।

इस पर क्लिक करने के बाद नीचे एक और option आएगा जिसमें Private लिखा होगा उस पर क्लिक करें, तो अब यह enable हो जाएगा जो कि ब्लू कलर में दिखाई देगा। 

Instagram, instgram private,
Instagram account private kaise kare?

Instagram Private Account को public कैसे करें?
अपने Instagram account को Private करने के बाद कभी भी उसे वापस public करना चाहे तो आप यह स्टेप follow करते हुए अपने Instagram Private account को public कर सकते हैं। जो अपने Private account को enable किया है उसे disable कर दें और फिर आपका account public हो जाएगा।


Conclusion 

हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल Instagram account private कैसे करे? अच्छा लगा होगा हमने आपको स्क्रीनशॉट की मदद से समझाया की "Instagram account private kaise kare?"ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट पर Visit करते रहे हम आपको आपके सारे सवालों के जवाब देंगे यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।


Instagram account private कैसे करे से जुड़े कुछ (FAQs)


Q1. Instagram account private कैसे करे?

Ans सबसे पहले आपको अपने Instagram अकाउंट कि प्रोफाइल में जाना होगा जैसा कि हमने ऊपर जाना। अब आपको फिर से तीन लाइन पर क्लिक करना है, और फिर सेटिंग पर क्लिक करना है फिर आपको वहां Privacy वाले ऑप्शन पर click करना होगा। आपका अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।

Q2. Instagram से photo video save कैसे करें?

Ans 1. सबसे पहले play store से insta saver app install करना है इस इसे ओपन करें अगर यह ऐप कोई Permission मानता है तो उसे Allow करे।

2. अब अपने Instagram App को ओपन करें यहां आपको जो भी फोटो या वीडियो Save करना है उसे सामने लाए।

3. अब आपको photo या video के ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे उन पर Tab करें। आपके instagram फोटो, वीडियो Save हो जाएंगे।

Q3. Business अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?

Ans इन steps को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको अपने instagram अकाउंट को ओपन करना है

2. अब आपको अपना Username और Password डालकर Login कर लेना है।
 
3. अब Login करने के बाद आपको अपने Profile पर जाना है और प्रोफाइल में जाने के लिए नीचे आपको प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा उस पर आपको Click करना है।


Q4. इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने के बाद भी क्या लोग हमारे followers देख सकते हैं?

Ans. जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं तब कोई भी आपके followers या following को नहीं देख सकता और ना ही आप की फोटोस और वीडियो को कोई देख सकता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url