2 min में Free Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे? Best तरीका 2022

नमस्ते दोस्तो मेरा नाम प्रथम आचार्य हैं और आज हम इंटरनेट की दुनिया के trending topic के बारे में बात करेंगे के blog kaise banaye?

दोस्तो जैसा की आप और हम जानते है की इंटरनेट के आने से हमारी कितनी सारी चीज़े बेहद आसान हो चुकी हैं । अब हमे कोई भी या किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो हम इंटरनेट से प्राप्त कर सकते है और हम जिस article से यह जानकारी प्राप्त करते हैं उसे blog कहा जाता हैं । और blog से आप सिर्फ जानकारी ही नहीं पैसे भी कमा सकते है , कई लोग सोचते है की blogging से पैसा कमाना मुश्किल है पर ऐसा कुछ भी नहीं है आप घर बैठे blogs बना कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है।

अगर आप भी यह जानना चाहते है blog बनाकर पैसे कैसे कमाए और आपको पता नही हैं की blog kaise banaye तो आप आज बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि मैं आज आपको बताऊंगा कि blog kaise banaye

शुरुआती दौर में काफी सारे लोगो ने blogging को part time job की तरह शुरू किया था पर अब वे सिर्फ blog बनाकर इतना पैसा कमा लेते हैं की उन्हे अब और कोई काम करने की जरूरत नही है। और blogging की सबसे खास बात यहीं है की इसमें पैसा कमाने की कोई लिमिट नही होती आपको उतना पैसा मिलेगा जितनी आप मेहनत करोगे।

मेरी इस बात का सबसे बड़ा example है mr. हर्ष अग्रवाल जो की blogging की दुनिया के एक नामचीन व्यक्ति है आपने blogging करके काफी पैसे और नाम कमाया है।

दोस्तो कुछ भी चीज शुरू करने से पहले हमे जान लेना चाइए की वो क्या हैं वैसे ही blog kaise banaye से पहले यह जानना जरूरी है की blog क्या है तो आईए में आपको बताता हू की blogging क्या है blog kaise banaye और blogging करके किस प्रकार पैसे कमाए।


Blog क्या होता है? 

Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे?
Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे?


देखिए हम सब इंटरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग किसी चीज के बारे में search करने में या जानकारी लेने में करते हैं । हम जब कोई भी चीज़ google पर सर्च करते हैं तो हमे कई सारे search results मिलते है जिसमे कई सारी websites आती है ।आप जब उस वेबसाइट को पर क्लिक करेंगे तो आप उस विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है । कुछ लोग उस जानकारी को लिखकर आप के लिए इंटरनेट पर डालते हैं वह जानकारी उनके लिए blog कहलाती है और उसे लिखने वाला blogger । इसी प्रकार blogger अपनी जानकारी को दूसरो के साथ share करके पैसा कमाते हैं। आप इस paragraph से समझे? की blog क्या होता है तो आगे चलते हैं और जानते हैं की blog kaise banaye?


Blog kaise banaye? 

Blog बनाने के लिए सबसे लोकप्रसिद्ध दो platforms से पहला blogger और दूसरा wordpress और मैं आज आपको दोनो का इस्तेमाल करना सिखाऊंगा। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की blogs बनाना बेहद आसान है। अगर आपको इंटरनेट का थोड़ा भी ज्ञान है और लिख सकते हैं तो आप आसानी से blogger बन सकते है ।

अब मैं steps by steps आपको बताता हूं की blogger और wordpress पर blogs kaise banaye


Blogger पर कैसे बनाएं blogs? 

Step 1
सबसे पहले आपके blogger की यह http://www.blogger.com/ site खोले । 

Step 2
अब blogger.com पर अपना blogging अकाउंट बनाने के लिए अपने gmail से signup करे। 

Step 3
अब आप जैसे ही blogger खोलेंगे आपके दो प्रोफाइल ऑप्शन आयेंगे पहला google+profile और दूसरा blogger profile आपको दोनो में से एक select कर लेना हैं। 

Step 4
अब profile बनाने के बाद बाद आपको create Blog पर क्लिक करना हैं। 

Step 5
अब आप title चुने अपने blog का और याद रखे की आपके blog का टाइटल और वेबसाइट मिलता जुलता हो। 

Step 6
अब अपने ब्लॉग का address चुने। 

Step 7
अब अपने ब्लॉग के लिए एक theme चुने। अपने हिसाब से आप कोई भी theme चुन सकते है और बदल भी सकते है। 

Step 8
ऊपर जो भी steps बताई गई हैं उन्हें follow करके ब्लॉग बनाए और create Blog पर क्लिक करदे। आपका ब्लॉग बन जायेगा। 

अब आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी लिख कर उसे पोस्ट करे और अपने blog पर google का adsense लगा कर घर पर बैठ कर पैसे कमाए। 


Wordpress पर ब्लॉगिंग कैसे करे? 

दोस्तो Wordpress पर भी ब्लॉग बनाने की सभी steps same ही हैं बस आप इसमें अपने ब्लॉग के लिए categories और goal select कर सकते है।


Blogging के फायदे। 

दोस्तो अब मैं आपको blog बनाने के फायदे बताऊंगा। मित्रो blogging के कई सारे फायदे होते है। blogging internet की दुनिया का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। अगर blogger ब्लॉगिंग ना करें तो internet का कोई फायदा और उपयोग नहीं रह जाएगा । अगर ब्लॉगर्स अपनी जानकारी blogs बना कर हम सब में साझा न करे तो हम कई सारी जानकारी से वंचित रह जाएंगे।

Blogging के और भी फायदे- 

  • सबसे पहले तो जैसा मैने आपको बताया की blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Google का adsense लगाना पड़ता हैं इसका मतलब आपका नाम google जेसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ जायेगा। 
  • blogging करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आप अपने मर्जी के मालिक होंगे आपको किसी के under में काम करने की कोई जरूरत नही है। 
  • blogging का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कही एक जगह बैठ कर काम करने की कोई जरूरत नही है आप चलते फिरते जब चाहे जहा चाहे ब्लॉगिंग कर सकते है। 
  • इंटरनेट की दुनिया में आपका एक बहुत बड़ा नाम हो जाएगा। 
  • किसी भी आम नौकरी के मुकाबले कम काम और कम समय में ज्यादा पैसा मिलेगा। 
  • इतना ही नहीं blogging करने से आपको कई सारा ज्ञान प्राप्त होता है। 

सौ बात की एक बात अगर आपका blogging में रुचि और मन में पैसे कमाने का जुनून तो आप एक बहुत ही अच्छे blogger बन सकते हैं जिससे आपका लेखन भी बेहतर होगा। ऊपर मैने जितनी भी जानकारी दी हैं उसके प्रयोग से आप अपना blogging करियर शुरू कर सकते हैं । अगर आपकी ब्लॉगिंग अच्छी रही तो आप एक फ्री blogger से proffesional blogger भी बन सकते है जिसके कारण कई बार जो फ्री ब्लॉगर कई बार google से adsense लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है पर अगर आप professional है तो ऐसा कुछ नही होगा बल्कि ज्यादा अच्छे से blogging होगी।


Conclusion

तो दोस्तो आज मैने आपको बताया कि blogs क्या है, blog kaise banaye और blogging से पैसा कैसे कमाए । मेरी बताई स्टेप्स को फॉलो करके आप एक अच्छे blogger बन सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

आशा करता हू की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आगे भी मेरे आर्टिकल को पसंद करेंगे। 



Blog Kaise Banaye (FAQ's)


1. एक ब्लॉग को क्या सक्षम बनाता है?

Ans.

वे अपने चुने हुए विषय के बारे में लगातार लिखते हैं, और एक सुसंगत आवाज और दृष्टिकोण के साथ। यहां तक ​​​​कि जब वे किसी ऐसी चीज के बारे में लिखते हैं जो विषय से परे लगती है, तो वे इसे वापस उस जगह से जोड़ते हैं, जिसे वे जानते हैं कि उनके पाठक रुचि रखते हैं।


2. Blog को blog क्यों कहते है? 

Ans.

यह शब्द "वेब लॉगिंग" की प्रक्रिया को प्रतिबिंबित करने के लिए बनाया गया था जैसा कि उसने ब्राउज़ किया था। 1998 एक पारंपरिक समाचार साइट पर एक ब्लॉग का पहला ज्ञात उदाहरण है, जब जोनाथन दूबे ने द शार्लोट ऑब्जर्वर के लिए तूफान बोनी को ब्लॉग किया था। 1999 में प्रोग्रामर पीटर मेरहोल्ज़ द्वारा "वेबलॉग" को छोटा करके "ब्लॉग" कर दिया गया था।


3.Blog का अविष्कार किसने किया था? 

Ans.

शब्द "वेबलॉग" 17 दिसंबर, 1997 को जोर्न बार्गर द्वारा गढ़ा गया था। संक्षिप्त रूप, "ब्लॉग", पीटर मेरहोल्ज़ द्वारा गढ़ा गया था, जिन्होंने मजाक में वेबलॉग शब्द को अपने ब्लॉग के साइडबार में हम ब्लॉग वाक्यांश में तोड़ दिया था। अप्रैल या मई 1999 में।


4. दुनिया का पहला blogger कोन था? 

Ans.

जस्टिन हॉल, जिन्होंने स्वर्थमोर कॉलेज में एक छात्र के रूप में 1994 में व्यक्तिगत ब्लॉगिंग के ग्यारह साल शुरू किए, को आम तौर पर जेरी पोर्नेल के रूप में सबसे शुरुआती ब्लॉगर्स में से एक के रूप में पहचाना जाता है।


5. ब्लॉगर्स का भुगतान कोन करता है? 

Ans.

ज्यादातर मामलों में, एक ब्लॉगर जिस विज्ञापन नेटवर्क से जुड़ा होता है, वह ब्लॉगर को मासिक आय का भुगतान करता है। कभी-कभी, ब्लॉग पर विज्ञापन डालने के लिए ब्रांड सीधे ब्लॉगर के पास पहुंचेंगे। उस स्थिति में, ब्रांड एक दर पर बातचीत करेगा और ब्लॉगर को सीधे भुगतान करेगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url