Backlink kya hai? और Quality backlink कैसे बनाए? 2022

अगर आप जानना चाहते हैं, Backlink Kya Hai और backlink को कैसे बनाए। तो आपको बता दें हर blogger और website के owner (मालिक) के लिए यह जानना बहुत जरूरी है,की backlink kya hai?

Hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको इस आर्टिकल मे backlink kya hai। और backlink को कैसे बनाए, के बारे में बताएंगे। आज कल bloggers अपने blogs को successful बनाने के लिए हर दिन कुछ नया सीखते रहते है, क्योंकि अगर वो blog में कुछ नया करेंगे तो उनका blog धीरे - धीरे महसूर हो जायेगा।

और दुनिया का कोई भी व्यक्ती उनके blog को access कर पायेंगे। बहुत से तरीके है अपने blog को मशहूर बनाने के लिए। उन तरीको में से एक तरीका seo है, जिस के इस्तेमाल से आप bolg के जरिए अपने ज्ञान को दुनिया भर के व्यक्तियों के साथ बांट सकते है। जब हम seo की बात करते है तब उस से जुड़ी सबसे जरूरी चीज का ख्याल लोगो के मन में आता है और वो हैं backlink.

जो व्यक्ति पहले से ही blogging के field में है। और blogging करते है, उन व्यक्तियों को backlink के विषय के विषय में जानकारी होती है। और जो भी व्यक्ति इस काम(field) में नए आए है और अपने नए blog को start कर रहे है। उन व्यक्तियों को इस विषय में जानना बहुत जरूरी है, की backlink kya hai

तो आज मैं आपको बताने वाला हु की backlink kya hai और backlink कैसे बनाए एवम यह कितने type का होता है? जो google page पर आपके blog को high ranking पर लाने में मदद करेगा।


Backlink क्या है? ( What is backlink) :

Backlink kya hai? Quality backlink कैसे बनाए?
Backlink kya hai?

Backlink ये एक ऐसा link है जिसके जरिए आप दूसरी website से आपकी website पे जानें का रास्ता बनाती है। जब एक web page का link किसी दूसरी website के link के साथ जुड़ा होता है, उसको हम backlink बोलते है। आसान भाषा में हम आपको उदहारण के साथ backlink के बारे में और भी अच्छे से बताता हु।

उदहारण के लिए आप मान लीजिए कि कोई एक अच्छा website है और उसके page में आर्टिकल पढ़ने ज्यादा visitors आते है। यदि आपके site का link को उस web page में दे दिया हो तो उस पेज में आने वाले बहुत से visitors आपकी अपनी site के link पर click करके आपके web page मे भी आ जाते है।

जिससे हर दिन आपकी भी site में visitors की संख्या बढ़ने लगेगी और आपका website search engine में बढ़िया rank पर आने लगेगी। इसी को ही हम backlink कहते है।

अब आप जान चुके होंगे की Backlink Kya Hai। अब हम इससे जुड़े terms के बारे जानेंगे जो को आपको पता होना बहुत जरूरी है। तब ही आप इसके बारे में और अच्छे से जान पाएंगे। और इसका इस्तेमाल bolg में कर सकेंगे। तो चलिए अब आपको terms के बारे बताते है:


1. Link juice:

जब कोई एक webpage का link आपकी अपनी website के कोई भी एक आर्टिकल के link से या आपके website के homepage से जुड़ा हुआ होता है। तो वहा से linkflow हो कर आपके website तक आता है, उसे ही हम link juice कहते है। यह link juice आपके खुद के article को rank करने में सहायता करता है। और domain authority को और बढ़िया करता है।


2. Low Quality Link:

Low Quality Link वे होते है, जो कोई गलत site, spam site या फिर porn site से आपके वेबसाइट पे आती हो। और यह links आपकी website को सिर्फ नुक्सान पहुंचा सकती है। इसी कारण जब भी आप कभी backlink का use (इस्तेमाल) अपने खुद के blog में कर रहे हो, तब इस चीज का ख्याल जरूर रखे की आप high quality link ही आपके blog की link से जुड़ी होने चाहिए।


3. High Quality Link:

Quality website से ही high quality backlink आती है। Quality website वह होते है, जो popular है और जिनकी value google में ज्यादा रहती है। अगर आपकी website में भी backlink quality website से मिलते है तब search engine में आपकी website को high ranking मिलेगी।

Quality backlink में आप को इस चीज का खास ख्याल रखना होगा की आपको authoritative और relevant site से backlink प्राप्त हो। इसका मतलब यह है की आपका जिस niche पर आपका blog बना है आपको अपने blog के साथ उसी niche से related backlink को पाना होगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपका bolg technology के ऊपर है तो आपको technology से related ही किसी दूसरे blog से backlink को प्राप्त करना होगा। और यदि आप किसी दूसरे fashion से related blog से link को create करेंगे तो उस से आपकी किसी भी तरह का फायदा नही होगा।


4. Internal Link:

Internal link वे होते है जो आपकी web site के किसी एक page से किसी दूसरे page तक लेकर जाते है। उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपकी website का कोई एक आर्टिकल google के page पर बहुत अच्छी rank पर है और आप अपने किसी दूसरे article को भी इसी की जैसे google पे अच्छी rank पर लाना चाहते है तब आपको दोनो आर्टिकल को एक-दूसरे से link कर सकते है ।

अब आपने यह जान लिया है की backlink kya hai? और इस से जुड़े कुछ terms को भी जान लिया है । अब हम यह जानेंगे की backlink कितने types के होते है।


Backlink कितने types के होते है? (Types of backlink) :

Backlink दो तरह के होते है। पहला है dofollow backlink और दूसरा है nofollow backlink। तो चलिए इसके बारे में जानते है।


1. Dofollow Backlink:

अभी उपर मैने आपको link juice के बारे में पहले से ही बता दिया है। Dofollow backlink link juice को pass करने में मदद करता है।जो की एक रास्ता है एक website से दूसरे website तक जाने का। Link बनाता है उसको हम डोफोलो link कहते है। By default सभी link जो भी आप किसी दुसरे website पर या फिर blog post पे देते है, वो सभी Dofollow Backlink ही होते है।

Dofollow link आपकी site को search engine में ranking को बढ़ाने में बहुत मदद करता है और यह आपके blog के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। और कोई भी एंट्रीब्यूट एक dofollow link में नही रहता।

<a href="yourwebsite.com">Link Text</a>


2. Nofollow Backlink

Nofollow Backlink , जो link juice को एक website से किसी दूसरे website तक pass नही करता है। Nofollow links की value search engine में भी नही होती है। और आपकी site को rank करने में nofollow link बिल्कुल काम नही आता है।

इसके अलावा कुछ हद तक ही nofollow link आपके blog के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह आपकी profile link को natural look देने में मदद करता है। यदि आपके सभी link dofollow होंगे तो google को ऐसा लगेगा की आपकी profile link natural नही है और यह उसके लिए आपको penalise भी कर सकता है।

इस link का यह एक और benefits (फायदा) है की यदि आपकी site में कोई और site का link है जहा पर आपको कुछ चीज अच्छी ना लगे या फिर आपको सही ना लगे तब आप उस link के साथ nofollow attribute add कर सकते है। इस से आपकी website का लिंक उस website तक नही जायेगा ।

उदाहरण के लिए:

<a href="yourwebsite.com"rel="nofollow">Link text</a>


अपने blog के लिए backlink कैसे बनाएं?

हर नए blogger के मन यह उलझन दिखाई देती है की backlink कैसे बनाएं। अपने blogs के लिए quality backlink को पाना बहुत ज्यादा जरूरी है जो visitor को आपके blog पर बढ़ाने और मसहुर करने में सहायता करता है।

Backlink को बनाने के लिए कोई limit(सीमा) नही है । आप चाहे जितना backlink को create कर सकते है, परंतु वे सभी links आपकी quality website से create करना होगा, वरना आप चाहे जितने हजारों backlink क्यूं ना बना लो।

यदि वे quality website से create नही है तो आपके blog को इस से किसी भी तरह का फायदा नही होगा और यह भी ही सकता है की google आपके blog को future (भविष्य) में penalise भी कर दे।

इसलिए आपको backlink अपने blog के लिए कैसे बनाए इसके बारे में जानना हो तो नीचे दिए हुए points को बहुत अच्छी तरह समझ ले।


Quality content लिखे:

यह backlink को अपने blog के लिए पाने का सबसे बढ़िया तरीका है। अपने ब्लॉग में बढ़िया से बढ़िया quality contents लिखे जो की आपके visitors को पसंद आ जाए और उनको इस content में कुछ न कुछ सीखने को भी मिले।

बढ़िया content लिखने से आपकी website भी बहुत जल्दी google Page में बढ़िया rank पे आ जाती है।


Guest blogging जरूर करे:

आज कल guest blogging की popularity इस blogging की दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रही है। Guest blogging मतलब यह होता है की कुछ popular blogs में अपनी guest post को submit करना होता है। किसी दूसरे popular blog में अपने blog को promote करने का यह बहुत ही बढ़िया तरीका है, जिस से की आपके blog के बारे में उस blog के visitor धीरे धीरे जान ने लगेंगे। और आपके blog में अच्छा traffic आने लगेगा।


Note - guest blogging को सहायता से आपको बढ़िया backlink मिलेगी।


Comment करना शुरु करे:

आप खुद के ही blog के niche से सम्बंधी (related) करना शुरु करे इस से nofollow links आपके blog के लिए मिलता है, परंतु यह कुछ हद तक ही फायदेमंद होता है। आप जब भी comment किसी blog में करे तो वहा पर comment के साथ अपने blog का url जरूर डाले। ऐसा करने से आपको बढ़िया backlink मिलेगा। और इसके साथ साथ अच्छे खासे visitor आपके blog में आने लगेंगे जिस से आपकी site का rank भी बढ़ेगा।


Conclusion:

आज हमने backlink kya hai और यह कितने type का होता है और quality backlink कैसे बनाएं? इनके बारे में जाना है। हमेशा से Backlink, blog और website के लिए यह फायदेमंद रहा है। अब आपको backlink क्या है और इस से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, तो आप अपने blog को google पर जल्दी ranking करने के लिए backlink का use (इस्तेमाल) करना चालू कर दे। 


अंतिम शब्द:

धन्यवाद दोस्तो, आपने मेरा article backlink kya hai और Quality Backlink कैसे बनाए यह पसंद आया हो तो आप इस पर comment करे और इसको अपने दोस्तो और अपने परिवार वालो के साथ share करे। इस से ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे की backlink क्या है

 ऐसे ही नए नए और बढ़िया आर्टिकल को पढ़ने के लिए इसे follow जरूर करे। और हम हर रोज ऐसे ही interesting और काम के blog लाते रहेंगे।


Backlink kya hai एवम Quality Backlink को किस तरह बनाएं - FNQs


Q1. Backlink क्या है?

Ans. यह एक ऐसी लिंक है जो तब बनती है जब एक website दूसरे website को लिंक देता है। मतलब एक website दूसरे website को refer करता है,उसको backlink कहते है। Inbound links या incoming links को भी Backlink कहते है। SEO की नजर से Backlink बहुत ज्यादा Important (महत्वपूर्ण) होते है।


Q2. किस तरह की backlink सबसे कम important होती है?

Ans. Nofollow backlink ही सबसे कम important होती है। इसकी ज्यादा value नही होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि search engine को यह निर्देशित करती है की इस particular link को ignore करे Google's official definition के अनुसार, Nofollow tag है, यह एक तरीका है जिस से की webmasters, search engine को यह बताते है की इस तरह के links को follow नही करे।


Q3. क्या आज भी backlink काम में आती है?

Ans. हां, यह आज भी काम में आती है। परंतु google के algorithm अब content की quality पर ज्यादा focus कर रहे है। परंतु फिर भी Backlink का महत्व अब भी है।


Q4. कितने backlink एक दिन में बनाना safe होता है?

Ans. एक दिन में 8 से 10 backlink बनाना सुरक्षित(safe) होता है और 10 backlink तक बनाना आपकी website की growth के लिए सही होता है।


Q5. Toxic Backlink क्या है?

Ans. Toxic Backlink वे backlink है जिनका कोई भी महत्व नही होता है। यह इसलिए बनाए गए होते है ताकि search ranking को हेरफेर कर सके। अगर कोई Backlink किसी बहुत ही ज्यादा खराब site मतलब की ऐसी site जिसका कोई topic किसी भी तरह से relevant नही होता, या फिर जो site अभी तक index नही हुई google के जरिए मिलती है तब ऐसी backlink को toxic Backlink बोला जाता है। यह सभी चीजे Backlink को Toxic बनाती है। और यदि आपको जानना है की अपने blog के लिए कौनसी Backlink बनाए तो आपको मेरा यह article backlink क्या है को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url