Chaines App ko delete kaise kare? Chaines App को कैसे पहचानें पूरी जानकारी हिन्दी में 2022

आज के इस ऑर्टिकल में हम आपको बताएंगे Phone se Chaines App ko delete kaise kare अगर आपको सही जानकारी चाहिएं तो यह ऑर्टिकल आपके लिए ही है,

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रवि प्रताप सिंह हैं, और आज हम आपको बताने जा रहे हैं, फ़ोन से chanies ऐप को डिलीट कैसे करें? या phone में पड़े chanies app का पता कैसे लगाएं? जैसा कि आपको पता हैं, भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों से भारत में chanies वस्तुओं का अधिकता से त्याग किया जाने लगा है, इस त्याग कि वजह का शिकार chaines app भीं हुए जिसके कारण भारत सरकार ने बहुत सारे chaines app को playstore से डिलीट करवा दिए।

इसी कारण से आप भीं भारत के नागरिक होने के कारण अपने Phone se Chaines App ko delete kaise kare? जानना चाहते हैं। और आप Google पर सर्च करके इस ऑर्टिकल तक पहुंचे हैं। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, फ़ोन से chanies ऐप को डिलीट कैसे करें?


Phone में install Chaines App का पता कैसे लगाएं?

hindi android tips, how to delete chinese apps android, how to delete chinese apps, how to remove chinese apps from xiaomi, how to remove chinese apps, how to remove chinese apps from mobile, vivo, oppo, samsung, redmi, realme, iphone, remove chinese apps, delete chinese apps, chinese app remover, chinese app detector, chinese app kaun kaun sa hai, chinese app delete, chinese app delete kaise kare, chinese app delete karne ka app, chinese app delete video
Phone se Chaines App ko delete kaise kare

अगर आपके फ़ोन मे बहुत सारे application install है, और आप चाहते हैं, आपको एक साथ पता चल जाए कि आपके फ़ोन में कितने chaines App insttal है, 

हां, आप ऐसा कर पाएंगे बस आपको अपने फ़ोन में एक छोटी सी appliction insttal करना पड़ेगा। जिसे आप app store, और paly store दोनों से insttal कर सकते हैं, insttal करने के लिए आपको playstore या app store पर जा कर सर्च करना होगा "Find Chaines App" आपके सामने बहुत सारे application आयेंगे जिनमें से आप किसी भी एक ऐप जिसका नाम find chaines app लिखा होगा उसे insttal करले।

फ़ोन से chanies ऐप को खोजें:

1. सबसे पहले "find chaines app" playstore या app store पर सर्च करके insttal करे।

2. Insttal करने के बाद appliction को open करे।

3. Open होने के बाद आपको search now का button दिखेगा। Search now button को क्लिक करें।

4. Search now button को क्लिक करते ही आपको chaines App की लिस्ट दिख जायेगी जो आपके mobile phone में insttal हैं।


Phone se Chaines App ko delete kaise kare? ( How to delete chanies app from phone? )

दोस्तों ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यह पता कर सकते हैं, कि आपके फ़ोन में कितने chaines app insttal हैं, अब आप सीखेंगे इन ऐप्स को अपने Phone se Chaines App ko delete kaise kare? तो चलिए जानते हैं,

• Chaines application का पता चलने के बाद आपको अपने फ़ोन के Home Page पर जाना है, जहा आपको सभी appliction दिखाई देते हैं। जो आपके द्वारा आपके फ़ोन में insttal किए गए हैं।

• आपको उनमें से जो chaines application हैं, उसके icon या logo को long press करके uninsttal पर click करे। अब वह aap uninstall हो जायेगी।

• इसी तरह आप सभी chaines application को अपने फ़ोन से remove कर सकते हैं।


Note: अगर आपने कोई ऐसी एप्लिकेशन insttal किया है, जहां आपने profile create की हुईं हैं तो सबसे पहले उस app में बनाई गईं profile को remove करे फिर appliction को।


Conclusion:

मैं आशा करता हूं, कि आपको यह आर्टिकल अत्यधिक महत्वपूर्ण लगा होगा ओर इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप अपने Phone se Chaines App ko delete kaise kare? सिख गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हैं, तो अपने friends और भाई बहनों को जरूर शेयर करें। धन्यवाद!


फ़ोन से chanies ऐप को डिलीट कैसे करें? FAQs

Q1. Chaines App पर भारत में बैन क्यों लगाया गया?

Ans. भारत ने नागरिकों कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर चाइनीज ऐप जो भारत में बैन कर दिया गया। जिसमें 54 chanies app सामिल थे। यह कदम भारत केंद्र सरकार द्वारा उठाए गया।

Q2. Chaines App को बैन करें का कारण?

Ans. Chaines app's को बैन करने का कारण था चीन द्वारा भारतीयों का डाटा चूराना जो हर भारतीय पर बहुत बड़ा खतरा बन सकती थी। 

Q3. अगर कोई chaines app बैन नहीं हुआ और सभी उसे इतेमाल कर रहे हैं, तो पता कैसे लगाएं कि chaines app कोनसा है?

Ans. Chaines app का पता लगाने के लिए आप एक ऐप इंस्टाल कर सकते हैं, जिससे आप अपने फ़ोन मे सारे चाइनीज ऐप को एक साथ ढूंढ लेंगे। इस एप्लिकेशन का नाम हैं "find chaines app" 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url