iPhone 14 Plus की फर्स्ट सेल की शुरूआत होगी इस दिन, पता करें बुकिंग का तरीका और प्राइस
Hello friends मेरा नाम अनुराग है, और आज हम iPhone 14 Plus में बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
जो IPhone 14 Plus को खरदीने के लिए इंतजार कर रहा था, उनके लिए खुशखबरी है। एप्पल के इस मोबाइल की भारत ने पहली सेल 7 अक्टूबर से चालू होने वाली है। आप IPhone 14 Plus को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनो से इसे खरीद सकते है। IPhone 14 Plus के अतिरिक्त एप्पल वॉच सीरीज 8 और एयर पॉड 2 की भी 8 अक्टूबर से फर्स्ट सेल चालू होगी। हम आपको यह बता दे की IPhone 14, IPhone 14 Pro और IPhone 14 Pro Max के साथ एप्पल वॉच सीरीज 8 और एप्पल वॉच SE 16 सितम्बर से इनकी सेल चालू कर चुके है। और एयर पॉड प्रो 2 कर वॉच अल्ट्रा की भी 22 सितम्बर से सेल चालू हो गई थी।
IPhone 14 Plus की कीमत
![]() |
iPhone 14 Plus |
IPhone 14 Plus की शुरुआती प्राइस 89,990 रुपए हैं। इस आईफोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की है। और इसमें A 15 Bionic चिपसेट आता है। और इसके साथ आईफोन का पिछला मॉडल मतलब IPhone 13 के मुकाबले Iphone 14 Plus में आपको अपडेट कैमरा सेटअप मिलेगा। वही यह मोबाइल में इमरजेंसी में वाया सेटेलाइट के द्वारा कनाडा और अमेरिका में टेक्सट मेसेज भी भेज सकते है।
IPhone 14 Plus की अमेजन पर कीमत
फिलहाल अमेजन पर IPhone 14 Plus का 128GB वाला वेरिएंट उपलब्ध नहीं है। परंतु 256GB और 512GB वेरिएंट को आप बुक कर सकते है, जिनके कीमत 99,900 रूपये और 1,19,900 रुपए हैं। आपको इन दोनो वेरिएंट पर 16,350 रुपए तक लाभ एक्सचेंज ऑफ़र में मिला सकता है।
इसे भी पढ़ें - iphone 13 कैसे खरीदे कम कीमत पर।
iPhone 14 Plus की फ्लिपकार्ट पर कीमत
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus का 128GB वाला वेरिएंट उपलब्ध है, जिसकी कीमत 89,900 रुपए है। इसके 256 GB और 512 GB वाले वेरिएंट की कीमत 99,900 और 1,11,900 रुपए है। और एक्सचेंज ऑफ़र का फायदा आपको फ्लिपकार्ट में भी मिल जाता है, जिसमे 19,900 रुपए तक का डिस्काउंट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - 10,000 रुपए से भी कम में शानदार मोबाइल फोन
Conclusion ( IPhone 14 Plus )
आज हमने इस आर्टिकल में हमने जाना है, को IPhone 14 Plus भारत में कब लॉन्च हो रहा है। और इसकी कीमत क्या होगी।
IPhone 14 Plus - FAQs
Q1. IPhone 14 Plus की स्क्रीन कितने इंच की है?
Ans. इस आईफोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की है।
Q2. IPhone 14 Plus में कौनसी चिप सेट है?
Ans. इस आईफोन में A 15 Bionic चिपसेट आता है।
Q3. क्या iPhone 14 Plus का कैमरा अच्छा है?
Ans. हां, क्योंकि आईफोन का पिछला मॉडल मतलब IPhone 13 के मुकाबले Iphone 14 Plus में आपको अपडेट कैमरा सेटअप मिलेगा।