आज ही खरीदें Honda City या Amaze कार, Honda ने लॉन्च की नई स्कीम, पैसे दे अगले साल

 Hello friends मेरा नाम अनुराग है, और आज हम इस आर्टिकल में Honda City या Honda Amaze कार की चल रहे शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे।


Honda City और Honda Amaze पर ऑफर

आज ही खरीदें Honda City या Amaze कार, Honda ने लॉन्च की नई स्कीम, पैसे दे अगले साल, MERE WALE: PAWAN, by pawan, mere wale pawan, 2022 Honda Amaze price, Honda Amaze 1.2 S CVT Petrol onroad price, loan, downpayment, emi, honda amaze s price, honda amaze s update, honda amaze on road, honda amaze price details, honda amaze s petrol price in 2022, bs6, honda, amaze, petrol, amaze s cvt, honda amaze loan price, honda car price, new amaze price
Honda City और Honda Amaze

इस फेस्टिवल सीजन के समय Honda Cars India (HCIL) ने अपनी दो फेमस कार Honda City और Honda Amaze के बहुत शानदार ऑफर पेश करा है। आज तक आपने 'Buy Now Pay Later' ऑफ़र गेजेट्स या दूसरी छोटी शॉपिंग के लिए सुना होगा। परंतु अब आप एक सेडान कार इस ऑफर के साथ अपने घर ला सकते है। इस ऑफ़र को ' Drive in 2022, Pay in 2023' कहा जाता है। जिसके अंतर्गत कस्टमर इस साल Honda City या Honda Amaze कार खरीद सकते है। और अगले साल से इसका भुगतान करना शुरू कर सकते है।

'Drive in 2022, Pay in 2023' स्कीम के लिए Honda Cars ने कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL) के साथ साझेदारी कि है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिये 31 अक्टुबर तक कस्टमर को किसी भी अधिकृत Honda डीलर शिप के द्वारा Honda City या Honda Amaze कर को खरीदना होगा। इस स्कीम में शुरुआती 3 महीनो के लिए बहुत कम लागत की EMI के साथ इस कार की ऑन रोड लागत के 85 प्रतिशत तक के लिये फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके बाद चौथे महीने से या 2023 से नियमित EMI चालू हो जायेगी।

भारत में Honda City और Honda Amaze कम्पनी के सबसे पसंदीदा मॉडल है। भारत में Honda Amaze की किमत 6.63 लाख रूपये ( एक्स शोरूम ) से चालू होती है। और 11.50 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) तक चली जाती हैं। अगर हम Honda City की बात करे, तो Honda City कार की कीमत 11.60 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) से चालू होती है। और Honda City का प्रीमियम मॉडल 15.55 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) में मिल जाता है।

हाल ही में कम्पनी ने Honda Amaze के 5 लाख यूनिट को बेचे जाने की इनफॉर्मेशन दो थी। Honda Amaze में 1.5 लीटर I-DTEC इंजन और 1.2 लीटर I-VTEC पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते है। इसमें आपको मैनुअल और CVT ओटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते है।

और Honda city में भी डीजल और पेट्रोल दोनो ही इंजन के विकल्प मिल जाते है। 2022 में कम्पनी ने सिटी का एक हाइब्रिड वर्जन भी निकाला है। इसकी कीमत 19.89 लाख रूपये है। नए वाला ऑफर इन दोनो कारो के सारे वेरिएंट में लागू है।

इसे भी पढ़ें - Jawa ने लॉन्च की जबरदस्त बाइक


Conclusion ( Honda City और Honda Amaze)

आज हमने इस आर्टिकल में Honda City और Honda Amaze कार पर चल रहे ऑफर के बारे में जाना है। और इसके साथ इन कार्स की कुछ जानकारियां भी दी है।


Honda City और Honda Amaze - FAQs

Q1. Honda City और Honda Amaze पर क्या स्कीम चल रही है?

Ans. इन कार्स पर Drive in 2022, Pay in 2023 स्कीम चल रही है।


Q2. Honda City की कीमत क्या है?

Ans. इस कार की कीमत 11.60 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) से चालू होती है। और Honda City का प्रीमियम मॉडल 15.55 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) में मिल जाता है।


Q3. Honda Amaze की कीमत क्या है?

Ans. भारत में Honda Amaze की किमत 6.63 लाख रूपये ( एक्स शोरूम ) से चालू होती है। और 11.50 लाख रुपए ( एक्स शोरूम ) तक चली जाती हैं

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url