Dark and Brown Lightroom Mobile Preset by DA2 Pictures 2022

हेल्लो दोस्तो, में सूर्य प्रताप सिंह (DA2 Pictures) Display Attraction में स्वागत करता हूं में आज आपको एक Dark and Brown Lightroom Mobile Preset देने वाला हु जिसकी सहायता से आप अपनी किसी भी फोटो को कमाल का बना सकते हैं। यदि आप Dark and Brown Lightroom Mobile Preset से अपनी फोटो को edit करेंगे तो आपके social media पर आप अच्छा इंप्रेशन बना सकते हैं।
Dark and Brown Lightroom Mobile Preset by DA2 Pictures 2022

आज के समय में हर कोई mobile Phone का इस्तेमाल करता है उनमें से लगभग सभी लोग social media पर रहते है और दुनिया भर में दिखाए देते हैं जेसे Instagram पर nsb pictures सिर्फ Lightroom presets का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को कमाल का बनाता है और उसके लाखो फॉलोअर्स है। ठीक  उसी तरह आप भी मेरे Dark and Brown Lightroom Mobile presets को यूज़ करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है।

तो चलिए जाने कुछ बाते जो Dark and Brown Lightroom Mobile Preset से संबंधित है।

Dark and Brown Lightroom Mobile Preset Kya hai

जैसा की मैने आपको उप्पर बताए की Dark and Brown Lightroom Mobile Preset एक कमाल का Lightroom Mobile effect है जिसे हम Preset कहते हैं।

Dark and Brown Preset Lightroom Mobile Preset को यूज करते समय आपको ध्यान रखना है की आपकी फोटो मै ज्यादा Green colour होना जरुरी है जैसे पेड़, पोधे, या कोई हरी colour की चीज क्योंकि Dark and Brown Lightroom Mobile Preset में Green colour को Dark and Brown में बदलने का effect मौजूद है। यदि आप किसी अन्य फोटो पर Dark and Brown Lightroom Mobile Preset को इस्तेमाल करते है तो ये उतनी अच्छी तरह से काम नही करेगा।

Dark and Brown Lightroom Mobile Preset के Features

• मुफ्त में Save कर सकते है।
• Premium colours Preset
• Usable in lightroom mobile
• सभी premium features
• No bugs
• High-quality lightroom mobile

Lightroom Mobile Preset System Requirements

• Android KitKat (4.0) or above
• 1 GB of RAM
• 4 GB free space on the device
• Lightroom’s latest version installed

तो चलो जानते है, Dark and Brown Lightroom Mobile Preset कैसे save करें (DNG). लेकिन उससे पहले जानते है की Dark and Brown Lightroom Mobile Preset kaise Use kare (DNG) जो कि कुछ इस तरह से हैं।

Dark and Brown DNG Lightroom Mobile Preset kaise use kare

यदि आपने Dark and Brown Lightroom Mobile Preset को save कर लिया है। तो आपको इसे यूज़ करने का तरिका मालुम होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कुछ बिंदुओं की सहायता से जोकि कुछ इस तरह से हैं।
  1. आपको Dark and Brown Lightroom Mobile Preset Save करना होगा।
  2. Dark and Brown Lightroom Mobile Preset Save होने के बाद Preset को चालू करना है।
  3. आपको वह शेयर बटन से lightroom app में शेयर करना है।
  4. Lightroom App में Dark and Brown Lightroom Mobile Preset add होने के बाद उसे चालू करे।
  5. Preset चालू होने के बाद आपको उपर तीन बिंदु दिखाई देगा उसे क्लिक करना होगा।
  6. आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे उन्मेसे एक विकल्प होगा Copy setting उसे क्लिक करके Dark and Brown Lightroom Mobile Preset Copy कर लेना है।
  7. अब आपको अपनी फोटो को lightroom में चालू करना है।
  8. आपकी फोटो मै उपर तीन बिंदु दिखाई देगा उसे क्लिक करना है।
  9. आपको कुछ विकल्प दिखाई देगा उनमें से एक विकल्प होगा Pest setting उसे क्लिक करना है।
बस इतना करते ही आपकी फोटो Dark and Brown Lightroom Mobile Preset की सहायता से edit हो जाएगी।

Dark and Brown Lightroom Mobile Preset Kaise Save kare (DNG)

यदि आपको Dark and Brown Lightroom Mobile Preset को अपनी गैलरी में Save करना है तो आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़े।

1. आपको नीचे general preset की बटन दिखाई देगी उसे क्लिक करें।
2. क्लिक करते ही आपको 20 sec. रुकना है।
3. 20 sec. रुकने के बाद आपको Save Preset की बटन मिलेगी, उसे क्लिक करें।

यदि आपने इतना कर लिया तो आपका Dark and Brown Lightroom Mobile Preset आपके phone में Save हो जायगा।

Dark and Brown Preset (Before After) 


Dark and Brown Before by DA2 Pictures Dark and Brown Preset After by DA2 Pictures
Save Preset

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url