Airtel ने दिल्ली, मुंबई समेत 8 शहरों में लॉन्च किया 5G, जानें किन शहरों को पहले मिलेगी 5G सर्विस

Hello friend मेरा नाम अनुराग है। और आज हम आपको Airtel 5G के बारे में नई जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल Airtel 5G को अंत तक पढ़िए।


Airtel 5G

Airtel ने दिल्ली, मुंबई समेत 8 शहरों में लॉन्च किया 5G, जानें किन शहरों को पहले मिलेगी 5G सर्विस, 5g in india, jio 5g launch in india, 5g launch in india, 5g launch date in india, 5g in india launch date, 5g launch date in india hindi, 5g spectrum auction in india, airtel 5g launch in india, 5g india, free 5g in india, 5g bands in india, jio 5g in india, 5g price in india, 5g auction in india 2022, airtel 5g launch date in india, 5g india launch date, 5g rollout in india, 5g spectrum india, 5g auction india, jio 5g, jio 5g launch date in india
Airtel 5G Service Internet Speed

वर्तमान में भारत में 5G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में सुपरफास्ट नेटवर्क के शुरुवात के साथ ही सारी टेलीकॉम कम्पनियो ने भी अपनी तरफ से 5G सर्विस के लिए प्लांस के बारे में बताया हैं। भारत में airtel की ओर से सबसे पहले 5G की शुरुआत की जा रही है। आज से 8 शहरो में भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) ने अपनी 5G सर्विस को शुरू कर दिया है। और कम्पनी ने यह कहा है, की देश के हर हिस्से में 2024 तक Airtel 5G को फैला चुकी होगी। इसकी जानकारी खुद कम्पनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दी है। 

इंडिया में 1 अक्टूबर मतलब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए IMC (इंडिया मोबाइल कांग्रेस) 2022 की शुरुआत की गई है। इसी मौके पर देश में 5G को भी लॉन्च कर दिया गया है। और सुनील भारती मित्तल ने इस अवसर पर बोला," आज जब आप ( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 5G सर्विस की शुरुवात करेंगे तो इसके बाद Airtel की 5G सेवा मुंबई,दिल्ली,बेंगलुरु,वाराणसी सहित 8 शहरो में चालू हो जायेगी।" और उन्होंने बोला कि देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel है। और आज के दिन भारत के 8 शहरो में कम्पनी Airtel 5G सेवा को शुरू कर रही है। और airtel कम्पनी का लक्ष्य भारत में 2023 तक ज्यादातर 5G लाने का है। और कम्पनी 2024 तक भारत के हर हिस्से को Airtel 5G से कवर करने की बात कर रही है।

Airtel के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रणदीप सिंह शेखो ने कहा को Airtel 5G सेवा के लिए अलग से दरे लागू नही होगी। मतलब Airtel 5G सर्विस को 4G सर्विस की मोजूदा दरो पर ही मुहैया कराया जायेगा। कुछ वक्त के बाद Airtel 5G के लिए कंपनी अलग से प्लांस लेकर आएगी। और Airtel 5G कि सर्विस हैदराबाद, सिलीगुड़ी और चेन्नई में भी शुरू करने जा रही है।

और उन्होंने आगे बोला कि कंपनी Airtel 5G सर्विस को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और कम्पनी के पास इसका बेकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है। कम्पनी Airtel 5G के लिए मौजूद टावरो पर कुछ नए उपकरण भी लगवाएगी, इसके बाद लोगो तक यह सर्विसेज पहुंच पाएगी। इसमें कुछ समय लगने को बात कही है। कंपनी ने ऑक्शन के समाप्त होने के साथ Nokia, Samsung और Ericsson के साथ 5G गियर के लिए आर्डर कर दिया था। और कम्पनी ने हाल ही में 19,867.8 MHZ स्पेक्ट्रम को 900MHz, 1800MHz, 2100 MHz, 3300 MHZ एवम 26 GHz बेंड्स में एक्वायर किया हैं।

इसे भी पढ़िए - Free में recharge कैसे करें?


Conclusion ( Airtel 5G )

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Airtel 5G को जानकारी दी है। की आज इंडिया में 1 अक्टूबर मतलब आज देश में Airtel 5G को भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे अभी कुछ शहरो में ही लांच किया है।

 Airtel 5G से जुड़ी जानकारी को अपने मित्रो के साथ शेयर करे। और यदि आपको यह अच्छा लगा हो तो इस पर कमेंट करे।


Airtel 5G - FAQ

Q1. Airtel कंपनी कब तक पूरे देश में 5G कि सर्विस लाएगी?

Ans. कम्पनी ने यह कहा है, की देश के हर हिस्से में 2024 तक Airtel 5G को फैला चुकी होगी। इसकी जानकारी खुद कम्पनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दी है। 


Q2. Airtel 5G के लिए Plans क्या है?

Ans.शुरुआती समय में Airtel 5G सेवा के लिए अलग से दरे लागू नही होगी। मतलब Airtel 5G सर्विस को 4G सर्विस की मोजूद दरो पर ही मुहैया कराया जायेगा। कुछ वक्त के बाद Airtel 5G के लिए कंपनी अलग से प्लांस लेकर आएगी।


Q3. भारत में सबसे पहले 5G नेटवर्क किसके द्वारा लाया गया है?

Ans. भारत देश में सबसे पहले 5G की सर्विसेज Airtel कंपनी के द्वारा लाई गई है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url