Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें? 2022 पुरी जानकारी हिन्दी में

Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें? अगर आपको जानना हैं, तो आपको यह आर्टिकल पुरा पढ़ना पड़ेगा? जिसमें आपको Paytm balance को अपने bank account में transfer करने से लेकर पूरे प्रॉसेस को समझाएंगे।

Hello friends, मेरा नाम रवि प्रताप सिंह हैं, और आज हम बात करेंगे Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें? ताकि आप आसानी से किसी भीं व्यक्ती को या किसी भीं रिश्तेदार को बीना बैंक गए अपने Phone के Paytm wallet को इस्तेमाल पैसे एक bank account से दुसरे बैंक अकाउंट में चुटकी बजाते ही भेज सकते हैं।

तो आपको बता दें! हमनें इस आर्टिकल में प्रॉपर ढंग से बताया हैं किस तरह से आप Paytm से पैसे Bank Account में transfer कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों बीना किसी देरी के शुरू करते हैं। और जानतें हैं। Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?


Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?

Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?
Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?

दोस्तों आपके लिए नीचे कुछ निर्देश दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आप Paytm से पैसे बैंक में ट्रान्सफर करना सीखें।


1. Paytm ओपन करें

सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Paytm App को Insttal करना पड़ेगा। अगर ऐप Insttal हैं। तो Paytm को Open करे।

Paytm Open होने के बाद आप एक बार सुनिश्चित करले अकाउंट लॉगिन हैं, या नहीं अगर नहीं हैं। लॉगिन नहीं हैं, तो लॉगिन करले।


2. Passbook पर जाएं

Paytm Open करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट में जैसा दिखाया गया हैं, की आपको एक Paytm Passbook का ऑप्शन दिखेगा। Passbook पर का ऑप्शन दिखते ही आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?
Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?

3. Paytm wallet

Passbook पर जानें के बाद आपको Paytm wallet का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें।


4. Send Money to Bank पर

Paytm wallet पर जानें के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जहा आपको लिखा दिखेगा Send Money To Bank, और Add money to Paytm Wallet. जिसमे से आपको Send Money to Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?
Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?

5. Bank Details भरें

अब आपके सामने Bank Details भरने का ऑप्शन दिखेगा।

जहा आपको Account Number, Account Holder’s Name, IFSC Code, Amount और Optional Description जानकारी भरने को कहा जायेगा। 

Note: आपको यहां उस व्यक्ति की डिटेल्स भरनी हैं, जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं।

अगर आपको Bank Account का IFSC code पता नहीं हैं, तो आप Find IFSC पर जाकर Bnak का IFSC Code पता कर सकते हैं। यह सभी जानकारी सही सही भरने के बाद ही आप Proceed बटन पर क्लिक करें।

ध्यान रहे: अगर अपने पहले कभी किसी account holder को पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो उसकी account holder की बैंक डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं क्योंकि आपको डिटेल्स भरी हुईं मिलेंगी। और आप account select करके सीधा पैसा भेज सकते हैं।

Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?
Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?

6. OTP डालें

अब Paytm Verify करने के लिए आपके bank account में रिजेस्टर mobile number पर OTP – One Time Password भेजेगा। जिसे आप भर सही जगह भरे। जैसा screenshot में दिख रहा है।


7. कंफर्म करें

अब आपके सामने Money Successfully Sent का मैसेज आएगा। इसका मतलब आपका पैसा Bank Account में transfer हों चुका है, अगर आपको पता करना हैं, पैसे bank account में गए या नहीं तो आपने जिस account पैसे भेजे हैं, उसका बैलेंस चैक करले। अब आप सिख चुके हैं, Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें?


Conclusion

मैं आशा करता हूं, कि आपको यह आर्टिकल Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें? पुरी तरह समझ में में आ गया होगा और अब आप कभी भी कहीं भी पैसे transfer कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कॉमेंट में ज़रूर लिखें। हम पुरी कोशिश करेंगे आपको सही जानकारी देने की ताकि आप बन सके सबसे बेहतर। धन्यवाद!


Paytm से पैसे Bank Account में transfer कैसे करें? FAQs

Q1. Paytm से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

Ans. सबसे पहले आपको अपना Paytm account बनाना चाहिए। उसके बाद उसमें अपना बैंक अकाउंट कनैक्ट करना चाहिए जिसके द्वारा आप पैसा भेजना चाहते हैं, ध्यान रहे आपने जो बैंक अकाउंट कनैक्ट किया हैं, उस बैंक अकाउंट से आपका Paytm नंबर लिंक होना चाहिए। नहीं तो आप पैसे transfer नहीं कर पायेंगे।

• अब आपको Paytm ऐप open करना होगा।

• इसके बाद आप Paytm Passbook पर Click करें।

• अब आपको Paytm wallet पर click करना पड़ेगा।

• इसके बाद आपको Send Money to Bank पर Click करना पड़ेगा।

• बैंक डिटेल्स भरने का ऑप्शन आयेगा जिसमे आपको Account Number, Account Holder’s Name, IFSC Code, Amount और Optional Description सभी जानकारी देनी पड़ेगी। 

• अब आप प्रॉसेस पर click करके OTP डालें।

• आपका पेमेंट Successfully हों जायेगा।


Q2. एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें Application?

Ans. आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे transfer करने के लिए Paytm, Phone pay, Google pay जैसी बड़ी Appliction का यूज़ कर सकते हैं।


Q3. बिना ATM card के मनी ट्रांसफर कैसे करें?

Ans. बिना ATM card के मनी ट्रांसफर करने के लिए आप Paytm App के wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसी की तरह आप Phone pay का इस्तेमाल भीं कर सकते हैं।


Q4. मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

Ans. मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको Paytm App या Phone pay App का इस्तेमाल करना चाहिए। इसने पैसा बैंक में ट्रान्सफर करना बेहद आसान है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url