Khoya Phone Kaise Dhunde? Best tips In Hindi 2022

Khoya Phone Kaise Dhunde आज के बाद आपका फ़ोन कभी नहीं घूमेगा। बस आपको यह आर्टिकल "Khoya Phone Kaise Dhunde" पूरा पढ़ना पढ़ेगा।

Hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज मै आपको इस article अपने Khoya Phone Kaise Dhunde इस बारे में बताऊंगा । अगर आपको डर लगा रहता है की आपका फोन खो जाए तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए । ताकि आप आपके फोन को कभी भी ढूंढ सकते है । पहले तो फोन खो जाने पर सिर्फ आपके images और videos चली जाती थी , पर आज के इस समय में लोग अपने फोन में कुछ ऐसा data रखते है जो उनके लिए बहुत खास होता है अगर वो चला जाए तो दुख होता है।

बहुत से लोग अपने फोन में bank कि पूरी जानकारी रखते है और online पैसा भेजते है और लेते है । अगर उनका फोन खोने से उनके बैंक की information किसी के गलत हाथों में नही पड़ जाए इसका डर लगा रहता है । अब से आपको गबराने की जरूरत नही है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में , मै आपको आपके Khoya Phone Kaise Dhunde उसके लिए कुछ tricks बताऊंगा ताकि आप आपका फोन कभी भी ढूंढ सके।

Khoya Phone Kaise Dhunde? How to find lost phone in Hindi:

Khoya Phone Kaise Dhunde, Find my device, lost my phone

मित्रो आज मै आपको इस आर्टिकल में एक इसी application के बारे बताऊंगा । जिस से अपना lost Mobile को ढूंढ सकेगें । ये application कोई छोटी company की application नहीं है। 

जबकि यह biggest सर्च इंजिन google का ही एक application है , जिस से आप आपने खोए हुए फोन की लोकेशन को काफी आसानी से trace(पता लगाना) कर सकते है । और friends आपको इस में एक ऐसा खास फीस फीचर मिलता है । इस फीचर में आप आपने फोन मे एक तरफ की ring सेट कर सकते है, जो की 35 मिनिट तक लगातार बजती है । यह रिंग आपके फोन में alarm की तरफ बजती है, जब तक आप इस रिंग को बंद न कर दे । यह ring 35 मिनिट तक लगातार बजती रहेगी। 

Application name - GOOGLE FIND MY DEVICE: 

अभी तक हम जिस application के बारे बात कर रहे थे, उसका नाम Google Find My Device है। जो कि आप अपने फोन में google play store से बहुत ही आसानी से install कर पाएंगे। आपको play store पर google LLC के application को ही install करना पड़ेगा।

क्योंकि play store में बहुत सी ऐसी apps है, जो आपको अपने फोन को ढूंढने का option देती है , जबकि वो सभी फ्रॉड होती हैं । इसलिए आपको सिर्फ गूगल LLC की application google Find My Device को ही install करना होगा।

इस App से आप अपना Khoya Phone ढूंढ सकते हैं। अब हम इस ऐप को यूज़ करना सीखते हैं।

Device find किस तरह करे?

दोस्तो अगर आपका फोन खो गया है , तो आपको सबसे पहले अपने खोए हुए फोन की Gmail -id और उस gmail id का password याद होना चाहिए । क्युकी मैं आपको बता दू की आप बिना अपनी Gmail I'd और उसके password के कोई भी process को नही कर सकते हैं। 

इसलिए आपको ये Gmail I'd एवम इसका password याद होना चाहिए। और इसके अलावा आपके फोन का data भी चालू होना चाहिए क्युकी बिना डाटा ऑन के Gmail या फिर कोई और online process fon में नही हो सकती है। इसलिए सबसे जरूरी है की आपका मोबाइल का डाटा चालू होना जरूरी है।

अगर आप password के बिना मोबाइल को ढूंढना की बात करे तो यह यह process थोड़ा सा कठिन हो जाता हैं । क्युकी इसमें आपको पासवर्ड रीसेट करने के लिए उस मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, जिस मोबाइल नंबर पर आपने अपना gamil id को बनाया था। बहुत से case में वो ही मोबाइल खो जाता हैं जिस में आपका ये नंबर लगा हो। इसलिए पासवर्ड के बिना डिवाइस को ढूंढना थोड़ा सा कठिन हो जाता है।

Device find का process क्या है?

Friends आप इस app को किसी भी android mobile में install कर सकते है। इसको डाउनलोड करने के बाद इसे open करे। उसके बाद आपके सामने यहा पर इस तरह का इंटरफेस आएगा जहा पर आपको दो अगल-अलग ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।

अगर आपकी gamil id पहले से इसी मोबाइल में login है, तो आपको यहां पर उपर वाले option पर क्लिक करके आपको अपनी Gmail I'd को चुनना होगा। और continue as your gmail ID पर क्लिक करना होगा । या फिर आप sign in as guest पर क्लिक करते हैं, तो आपको इसमें अपना gmail ID और पासवर्ड को डाल कर sign in पर click करना होगा।  

इसके बाद यह app आपसे loction की परमिशन मांगेगा जिस से आपको allow कर देना होगा। उसके बाद आपके फोन में एक map खुल जायेगा, जिस के अंदर आपकी सटीक location दिखाई देगी। उसे से आप इस जगह पर पहुंच कर अपने mobile पर रिंग करके उस चोर को आसानी से हाथो -हाथ पकड़ पाएंगे। 

इसके अलावा आपको नीचे अपने मोबाइल की information भी दिखाई देगी , जैसे कि आपके मोबाइल में कितने signal आ रहा है या फिर आपके मोबाइल की बैटरी कितनी परसेंट है और तो और इसके अलावा आपको तीन और ऑप्शन मिलते है । 
  • Play sound
  • Secure device
  • Erase device
अगर आपको ऐसा लग रहा हो, की आपका मोबाइल आपके आस पास ही कही पर हैं तो आपको सिर्फ play sound पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल में 35 मिनिट तक लगातार एक ring बजती रहेगी। जिस से आप अपने device को आसनी से खोज आयेंगे।

 लेकिन अगर आपको यह लग रहा है की आपका फोन किसी दूसरे आदमी के हाथों में पड़ गया हो, तो आपको सिर्फ secure device के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा ।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो आ जायेगी, जिस के अंदर आपको 100 शब्दो का एक मैसेज लिखने का option मिलता है। और इसके अलावा एक mobile number डालने का ऑप्शन भी मिलता है, जो की optional होता है।

जिस से आप उस आदमी को जिसने मोबाइल चोरी किया हो, उसको बता सकते है की यह मेरा फोन है , और इस नंबर पर कॉल करके मुझसे समर्क कर लेवे और फोन को वापस कर देवे वरना पुलिस में complain करूंगा। जिस से वो फोन को वापस आपको दे देवे।

ये करने के बाद मोबाइल में एक विंडो आ जायेगी जिस पर आपका लिखा हुआ मैसेज और आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर के साथ कॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिस से वो आदमी जिसके पास आपका फोन है वो उस पर क्लिक करके आपको तुरंत कॉल कर देगा।

अगर इतना सब करने पर भी आपको इसका कोई भी हल नही मिल रहा है, तो सबसे आखिर में नीचे की तरफ erase device का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा । और अपने मोबाइल का सभी data डिलीट(नष्ट) कर दे।

इस से आपके मोबाइल में रखे हुए important documents एवम बैंक जैसी सभी खास जानकारी आसनी से डिलीट (नष्ट) हो जाए। इस से आपका मोबाइल एक new device की तरह हो जायेगा। और कोई दूसरा आदमी इस में से आपका डाटा नही ले पाएगा।

Conclusion:

दोस्तो आपके खोए हुए फोन को ढूंढने का यह सबसे अच्छा तरीका है। और यह google की ओर से मुफ्त है , मतलब इसका कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही लगेगा। और ये safe भी है, यह आपका कोई भी डाटा लीक नही कर सकता है। इसलिए अपने गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए यह सबसे आसान और safe तरीका है । परंतु आपको अपनी Gmail I'd और पासवर्ड याद रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।


अंतिम शब्द:

मैं आशा करता हूं, की आपको अब कभी Google पर Khoya Phone Kaise Dhunde search नहीं करना पड़ेगा। अगर आपको इस आर्टिकल से अपना khoya hua Phone ढूंढने में मदद मिली हो तो अपने विचारों को कॉमेंट में ज़रूर लिखें। हम जल्द हीं नए आर्टिकल के साथ मिलेंगे।


Khoya Phone Kaise Dhunde? FAQs


Q1. Khoya Phone Kaise Dhunde?
Ans. खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए अच्छा तरीका यह है, की अपने मोबाइल में google find my device नाम की app install कर लेवे। इस से आप बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल ढूंढ पाएंगे। 

Q2. Find my device app मे क्या- क्या feature मिलते है ?
Ans. इस app में आपको कुछ feature मिलते है जो ये हैं -
  • Play sound
  • Secure device
  • Erase device
Q3. क्या यह app safe है?
Ans. हां, यह app safe है। इस app से आपका कोई भी डाटा लीक नही होगा। पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह app को play store पर install करते समय देखना होगा की यह google LLC का ही find device ही होना चाहिए।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url