GB WhatsApp क्या हैं? GB WhatsApp install कैसे करें

 

GB Whatsapp क्या हैं?

GB Watsapp क्या हैं? GB Watsapp install कैसे करें
GB Whatsapp क्या हैं? GB Watsapp install कैसे करें


Whatsapp App के भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं। कुछ समय पहले यह ऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में रहा था। उस समय, कई लोगों ने सिग्नल और टेलीग्राम जैसे अन्य ऐप को चलाना सुरु कर दिया था। हालांकि देश में अब भी बड़ी संख्या में WhatsApp के यूजर्स हैं और कोरोना काल में इसका इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच गूगल सर्च पर एक ऐप GB Whatsapp ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं GB Whatsapp क्या हैं?
सबसे पहले आपको बता दें, GB Whatsapp, ओरिजिनल whatsapp का कोई अपडेटेड वर्जन नहीं है।  जैसा कि इसके बारे में चर्चा की गई है।  यह पूरी तरह से अलग ऐप है और यह एक मॉडेड वर्जन है।  हालांकि इसमें आपको ओरिजिनल whatsapp की तरह ही फंक्शन मिलेंगे।
ऐसे में इसका इस्तेमाल बेहद खतरनाक हो सकता है।  क्योंकि, इसका इस्तेमाल करने से आपके डेटा में सेंध लग सकती है।  हालाँकि, ओरिजनल ऐप के फंक्शन के साथ-साथ कस्तमैजेशन जैसी कई अतिरिक्त सुविधाओं के कारण, कुछ उपयोगकर्ता इसका उपयोग करते हैं।
GB WhatsApp को वॉट्सऐप का एक अच्छा मॉड वर्जन कहा जा सकता है। इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA द्वारा डेवलप किया गया था। इसे सीधे गूगल प्ले से इंस्टॉल नहीं किया जा सकता। इसका APK सर्च कर इंस्टॉल किया जा सकता है और इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता। हालांकि, इसे यूज करने की सलाह नहीं दी जा सकती।



GB Whatsapp क्यों नहीं यूज करना चाहिए?

GB Watsapp को इस्तेमाल करने का नुकसान ये है कि इससे आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करना खतरनाक मानते हैं।

GB Whatsapp में क्या फंक्शन है?

GB Whatsapp से आप किसी भी वॉट्सऐप स्टोरी को सेव कर सकते हैं। सभी तरह के फाइल्स भेजे जा सकते हैं। किसी का स्टेटस कॉपी किया जा सकता है। 600 लोगों तक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं।
इतना ही नहीं इसमें और भी कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन यूजर्स को मिलते हैं। इसी वजह से कई यूजर्स इसे इस्तेमाल करते हैं।

GB Watsapp FAQ

Q1. GB whatsapp से क्या क्या होता है?
Ans. GB Whatsapp Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, ऑडियो वीडियो और फाइल शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की सहायता से भी ग्रुप चेट कर सकते है। GB watsapp को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। इस ऐप में 600 कॉन्टैक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं।

Q2. GB whatsapp चलाने से क्या नुकसान है?
Ans. इस मॉडेड वर्जन ऐप को इस्तेमाल करने का नुकसान ये है कि इससे आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करना खतरनाक मानते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिप्लाई फीचर मिलता है। इसी तरह से इसमें लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं।

Q3. सबसे अच्छा Whatsapp कौन सा है?
Ans. GB WhatsApp APK सबसे अच्छे व्हाट्सएप मॉड में से एक है जो एंड्रॉइड डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इस APK को इंस्टॉल करने के बाद, आप कई अच्छे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं, जो आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्लिकेशन में नहीं मिलते हैं।

Q4. Original GB Whatsapp कौन सा है?
Ans. GB Watsapp चैट ऐप का ऐसा ही एक संशोधित संस्करण है। अपने अस्तित्व की अवधि के दौरान, कई लोगों ने इस बहाने से ऐप इंस्टॉल किया है कि यह मूल व्हाट्सएप है । दूसरों ने व्हाट्सएप पर प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं को पकड़ने का विकल्प चुना।

Q5. GB Whats App pro इंस्टॉल कैसे करें?
Ans. 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version लिखकर सर्च करें।
2. यहाँ आपको कई सारे Result देखने को मिल जायेंगे। ... 
3. App इंस्टॉल होने के बाद इसे Install करने के लिए Mobile Setting से Unknown Source को Enable करें और इसे Install करें।

Q6. GB WhatsApp खतरनाक क्यों है?
Ans. इसको आप Hacked Version of Whatsapp भी कह सकते हैं। जीबी व्हाट्सएप एक Hacked Version of Whatsapp[1] है इसलिए इसमें बहुत सारे ऐसे Features हैं जो आप को Official Whatsapp में नहीं मिलेंगें। आप जीबी व्हाट्सएप को व्हाट्सएप के जगह उपयोग कर सकते हैं।


GB Whatsapp install details

App Name - GBWhatsApp APK
Android Version - 4.3 and Above
Total install 6,000,000+
App size 44.3 MB
Root Required Not Root Required
Main Purpose Mod of WhatsApp with the Extra Features

इस article में हमने आपके साथ GB WhatsApp ऐप के बारे में जानकारी साझा की है। जिसमें बताया गया है कि GB watsapp ऐप क्या है और GB WhatsApp ऐप कैसे इंस्टॉल करें? हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत पसंद आएगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर आगे शेयर करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url