12th pass hone ke baad kya kare?12वीं के बाद विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी की जानकारी 2022

12वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है की 12th pass hone ke baad kya kare? जो कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा रहे और वे अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बन पाए. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित रहते हैं।

12th pass hone ke baad kya kare? 12वीं पास करने के बाद आप कई सारे Normal and Professional कोर्स कर सकते हैं जैसे डिप्लोमा कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, कंप्यूटर कोर्स, वेब डेवलपमेंट आईटी सेक्टर आप अपनी रूचि के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। इन सबके अलावा आप 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं आज हम इसी विषय के बारे में बात करेंगे कि 12th pass hone ke baad kya kare इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे 12वीं के तीनों सब्जेक्ट Science, Commerce and Arts के अलावा अन्य कोर्स के बारे में जानेंगे।

इसके बाद 12th pass hone ke baad kya kare? इसकी Government job list भी देखेंगे एवं अंत में इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों - उत्तर के बारे में भी जानेंगे और हमें पूरा यकीन है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन का सवाल 12th pass hone ke baad kya kare वह खत्म हो जाएगा क्योंकि आज हम आपको कई सारे ऑप्शन बताने वाले हैं। 


12वीं के बाद क्या करें (What to do after 12th)

12th pass hone ke baad kya kare?12वीं के बाद विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी की जानकारी
12th pass hone ke baad kya kare?

12वीं के बाद science maths PCM के विद्यार्थी B.TECH, B.Sc, B.Arch जैसे course कर सकते हैं वही science Bio (PCB) के विद्यार्थी B.Sc, BDS,MBBS COURSE कर सकते हैं | जिन विद्यार्थियों के पास कॉमर्स सब्जेक्ट है वह B.com, CA कर सकते हैं और Arts वाले विद्यार्थी B.A. ,BJMS कर सकते हैं।

 आर्टिकल में आगे बढ़ने पर हम आपको अपने स्ट्रीम से जुड़े आप्शन बताएंगे जिनमें से किसी एक को चुनकर आप अपना करियर बना सकते हैं। किसी भी course को चुनने से पहले उसकी फीस, करियर ऑप्शंस मैं आने वाली चुनौतियां, Course को करने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज या इंस्टीट्यूट कौन सा रहेगा, इन सब की जानकारी होना बेहद आवश्यक है।


12th Paas Hone Ke Baad Kya Kare Science Student

एक साइंस स्टूडेंट के पास 12वीं के बाद करने के लिए कई सारे करियर ऑप्शंस होते हैं और अनेक प्रकार के courses भी होते हैं जिन्हें वे 12वी पूरी करने के बाद कर सकते हैं।


12वीं साइंस को दो हिस्सों में बांटा गया है:

1. PCM - Physics,Chemistry,Maths. 

2. PCB - Physics,Chemistry,Biology.


12th PCM ke baad kya kare? 

12वीं Science Maths यानी PCM के स्टूडेंट जो इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं वह B.Tech करते हैं। इसी के साथ जो छात्र professorship या रिसर्च में interest रखते हैं वह B.Sc यानी Bachelorette in science का कोर्स चुनते हैं।

जिन छात्रों के पास PCM होता है वह आर्ट्स और कॉमर्स के लगभग सभी कोर्सेज कर सकते हैं।


12वीं PCM के बाद कुछ प्रमुख कोर्सेज: 

• बैचलरेट इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)

• बैचलरेट इन साइंस (B.Sc.)

• मर्चेंट नेवी (B.Sc Natural Science)

• Pilot ( इंडियन फ्लाइंग स्कूल दो-तीन वर्ष का CPL प्रोग्राम करवाती है)

• बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)

• एनडीए (NDA)

• बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

• Railway Apprentice Exam (सलेक्शन के बाद 4 साल की ट्रेनिंग) 

अगर आपके पास PCM है और आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं और उसी में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको JEE MAINS की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि B.TECH करने के लिए आपको JEE MAINS में प्राप्तांक के आधार पर ही कॉलेज अलॉटमेंट होते हैं। आप जेईई मेंस की परीक्षा में जितने अच्छे नंबर लाते हैं, आपको कॉलेज भी उतनी ही अच्छी rank का मिलता है। 

वहीं अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको JEE MAINS के साथ-साथ JEE ADVANCE की परीक्षा के लिए भी तैयारी करनी होगी। 


12th PCB के बाद क्या करें? (What to do after 12th PCB) 12th Pass Hone ke baad kya kare Biology student?

PCB लेने वाले विद्यार्थी ज्यादातर डॉक्टर या फार्मेसिस्ट बनने में इंटरेस्ट रखते हैं। डॉक्टर बनने के लिए आपको 12th के बाद MBBS या BDS का कोर्स चुनना चाहिए। वही फार्मेसिस्ट बनने के लिए bachelorette in pharmacy करनी चाहिए, जो एक trending career ऑप्शन है, जिसमें कंपटीशन भी इतना ज्यादा नहीं है।

12वीं PCB के बाद आपको कई सारे reputed करियर ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे कि लैब असिस्टेंट, रिसर्च इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल या एक बायोलॉजी टीचर की नौकरी मिल जाती है। या फिर आप चाहे तो biology field में कुछ specifications के बाद आप अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं। 


12th PCB के बाद करने के लिए कुछ प्रमुख:

• बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)

• बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)

• बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)

• बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)

• बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)

• बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)

• बैचलर ऑफ फार्मा (B.Pharma)

• बायोटेक्नोलॉजी (BIOTECHNOLOGY)

• बायोइनफॉर्मेटिक्स (BIO-INFORMATICS)

• बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर (B.SC in Agriculture)

• बैचलर आफ फिजियोथैरेपी (BPT)

• NURSING

• फॉरेंसिक साइंस (Forensic science)

• जेनेटिक्स (Genetics)

• माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)

• बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (B.V.Sc & AH)

• एनवायरमेंटल साइंसेज


ऊपर लिखे कोर्सस में से अगर आप MBBS,BDS,BUMS BHMS जैसे कोर्स चुनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीट एग्जाम (NEET) की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। MBBS, BDS, BUMS, BHMS जैसे कोर्स, अच्छे कॉलेज से करने के लिए नीट एग्जाम (NEET EXAM) में आपको अच्छे अंकों की आवश्यकता होती है| जिसके आधार पर आपको कॉलेज allot होता है। हम सभी जानते हैं कि किसी भी कोर्स को करने के लिए अच्छे कॉलेज का मिलना बहुत ही आवश्यक होता है जो हमारे करियर को बूस्ट अप करता है।

अगर आप 12वीं PCB के बाद कोई कोर्स करने की बजाय नौकरी करना चाहते हैं तब आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स job oriented कोर्स है, जिसकी फीस बाकी courses के मुकाबले कम होती है।


12th PCB के बाद Paramedical करने के लिए कुछ प्रमुख कोर्सेज है: 

• बीएससी एंड डायलिसिस टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन रेडियोग्राफी 

• बीएससी इन एक्सरे टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT)

• बीएससी इन अप्थाल्मिक में टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी (BSALP)

• बीएससी ऑप्टोमेट्री

• बीएससी इन एनएसथीसिया टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

• बीएससी इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी

• बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (B.Sc in OTT)


12th pass hone ke Baad kya kare Commerce Student?

12th Commerce के बाद आप कई सारे Financial Management law And Accounting आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं ज्यादातर विद्यार्थी 12th कॉमर्स के बाद B.Com ही करते हैं क्योंकि उन्हें 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में न पता होने के कारण वे B.Com की तरफ ही अपना भविष्य आगे बढ़ाते हैं B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई कोर्स होते हैं जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं तो आइए उन्हीं कुछ कोर्सेज के बारे में जानते हैं। 


12th Commerce Ke Baad Best Course

• B.COM (Hons.)

• B.COM (Gernal)

• Bachelor in business studies (BBS)

• Bachelor Of Management Studies (BMS)

• Charted Accountant (CA)

• Company Secretary (CS)

• Bachelor of Business Administration (BBA)

• Bachelor of Commerce and Bachelor of legislative Law (B.COM LLB)

• Certified Financial Planner (CFP)

• Cost and Management Accountant (CMA) 


इसमें से B.Com LLB कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले CLAT परीक्षा पास करनी होगी।



12th pass hone Ke Baad Kya Kare Arts Student

• बेचलर ऑफ आर्ट्स (BA)

• बेचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.EI.ED)

• बेचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)

• बेचलर ऑफ होटल मनेजमेंट (BHM)

• बेचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)

• बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ

 लेजिसलेटिव लो (BA LLB)

• बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

• बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) 


डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद

अगर आप 12वीं के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स आपका 1 से 3 साल का कोर्स होता है।


12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

• डिप्लोमा इन बायो टेक्नोलॉजी

• डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

• डिप्लोमा इन नर्सिंग

• डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपिस्ट

• डिप्लोमा इन रेडियोलॉजीकल टेक्नोलॉजी

• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

• डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग

• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

• डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स 

• डिप्लोमा इन मेडिकल लब टेक्नोलॉजी 


12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स 

• डिप्लोमा इन अकाउंटिंग

• डिप्लोमा इन फाइनेंस एंड बैंकिंग

• डिप्लोमा इन फाइनेंशियल 


12वी आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स 

• डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन

• डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया 

• डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग

• डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग

• डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग

• डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म

• डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 


12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स लिस्ट

आजकल हर फील्ड में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह ऑफिस हो स्कूल हो या कॉलेज। हर क्षेत्र में कंप्यूटर उपयोग में लिया जाता और भविष्य में इसका इस्तेमाल और भी आधुनिक हो जाएगा। इसलिए 12वीं करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करना आपके भविष्य के लिए एक अच्छा फैसला हो सकता है। 


12th Ke Baad Computer Courses List:-

• Digital Marketing

• Web Development 

• Tally ERP 9 

• Cyber Security Course

• Affiliate Marketing

• SEO Search Engine Optimization

• Basic Computer Course

• E - Accounting 

• Data Entry Operator

• Advanced Diploma In Computer Application

• Graphic Designing

• Blogging

• Mobile App development

• Computer Programming Certificational Course

• Diploma in Computer Science Engineering

• ITI in computer 


12th Ke Baad Job 

अभी तक हमने इस आर्टिकल में पढ़ा "12th pass hone ke baad kya kare? ऊपर बताए गए course उन विद्यार्थियों के लिए थे जो 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई continue रखना चाहते हैं| लेकिन कुछ विद्यार्थी जो 12वीं के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते या किसी कारणवश आगे पढ़ाई नहीं कर सकते, तो वे 12वीं के बाद नौकरी भी कर सकते हैं।

12वीं के बाद एक छात्र के लिए सरकारी व प्राइवेट जॉब दोनों ही उपलब्ध होती है।

12वीं पास विद्यार्थी के लिए एक प्राइवेट जॉब में उतना scope नहीं होता, क्योंकि प्राइवेट जॉब परमानेंट नहीं होती, उसमें आपको कभी भी निकाले जाने का डर हमेशा लगा रहता है। 12वीं के बाद प्राइवेट जॉब जैसे कि स्कूल टीचर, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी नौकरियां मिल सकती है, जिनकी आय 10,000 तक होती है।

वहीं अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करते हैं तब आपकी Income भी अच्छी होती है और सरकारी नौकरी का एक सबसे बड़ा फायदा है कि वहां से आपको निकाले जाने का डर भी नहीं रहता। वह एक परमानेंट जॉब होती है। सरकारी नौकरी करने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि रिटायरमेंट के बाद भी आप को पेंशन मिलती है। इसीलिए आपको 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए।


12th ke baad government job list:-

• इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर

• इंडियन आर्मी ऑफिसर

• एयर मैन

• इंडियन नेवी ऑफिसर

• लॉयर डिविजनल क्लर्क

• जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट

• डाटा एंट्री ऑपरेटर

• कोर्ट क्लर्क

• शोर्टिंग असिस्टेंट

• कांस्टेबल

• मल्टी टास्किंग स्टाफ

• स्टेनोग्राफर ग्रेड

• कमर्शियल कम टिकट क्लर्क

• राज्य पुलिस

• अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट

• लोअर डिविजनल क्लर्क

• ट्रेनिंग क्लर्क

• जूनियर टाइम कीपर

• असिस्टेंट लोको पायलट

• पोस्टल असिस्टेंट


Conclusion 

हमें उम्मीद है हमारा आज का यह आर्टिकल "12th pass hone ke baad kya kare" आपको अच्छा लगा होगा और 12वीं के बाद क्या करें वाली कन्फ्यूजन से आप निकल गए होंगे हमने आपको आज बहुत Courses के बारे में बताया. जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और अपने लिए एक उज्जवल भविष्य चुन सकते हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर कीजिएगा और अपने दोस्तों को भी जरूर बताइएगा ताकि वह भी इस कंफ्यूजन से निकल पाए कि 12th pass hone ke baad kya kare धन्यवाद।


12वीं के बाद क्या करें से जुड़े (FAQs)

Q1. 12th ke Baad Sabse Acha Course Kon Sa Hai?

 Ans Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है कॉमर्स वालों के लिए B.COM,CA सबसे अच्छा कोर्स माना है वहीं PCB वालों के लिए MBBS,BDS और फार्मेसी.आर्ट्स वालों के लिए BA,BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है।


Q2.12th pass hone ke baad kya kare Arts student?

Ans 12वीं के बाद आप यह सभी कोर्स कर सकते हैं

 1.बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

2. बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)

3.बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)

4.बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

5.बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)

6.बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) 


Q3.सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

Ans 1.आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं अगर आपको फैशन डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है तो आप अपना भविष्य फैशन डिजाइनिंग में बना सकते हैं

2.आप एनिमेशन का कोर्स भी कर सकते हैं अगर आपको कंप्यूटर बेसिक आता है और आपको एनिमेशन पसंद है तो आप इसमें अपना उज्जवल भविष्य भी बना सकते हैं।

3.आप एफिलिएट मार्केटिंग का कोर्स भी कर सकते हैं आप इस पर ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।


Q4.Best Course for girls After 12th?

Ans लड़कियों के लिए तीन सबसे बेस्ट कोर्स है जो 12वीं के बाद कर सकते हैं जैसे:-

1.डिप्लोमा इन डिजाइनिंग

2.डिप्लोमा इन नर्सिंग 

3.टीचिंग डिप्लोमा भारत में टीचिंग के क्षेत्र को सबसे अच्छा माना जाता है।


Q5.जॉब के लिए बेस्ट कोर्सेज कौन से हैं?

Ans 1.एनिमेशन कोर्स

2.फोटोग्राफी कोर्स

3.डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

4.फैशन डिजाइनिंग कोर्स

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url