हैलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी धमाकेदार ईमेल के बारे में बताने वाले हैं जिससे जानकर आपको खुशी तो होगी साथी साथ आपकी जरूरत भी पूरी होगी guys इस email को log fake email या Temporary email भी बोलते हैं। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे टेंपमेल क्या है, टेंपमेल कैसे यूज करे। बिना देरी किए शुरू करते हैं।
Guy's आज मैं आपको एक ऐसी website के बारे में बताऊंगा जिसकी help से आप Temp-Mail या fake email का इस्तेमाल करके किसी भी websites या application को sing up कर सकते है।
टेंपमेल क्या है? what is temp email
 |
Temporary mail क्या है? इसे यूज कैसे करें? what is temp email in Hindi 2022 |
यह एक private or free email होती है जिसे हम temp email यह fake email भी कहते हैं, यह email ID एक तरह की self destructive होती है!
जोकि कुछ ही time या minutes, day मैं अपने आप ही खत्म हो जाती है जिससे आप सेफ एंड सिक्योर रह सकते हैं!
- मेरे प्यारे दोस्तों इस इमेल को कहीं और नामों से भी जाना जाता है:- टेंपमेल, 10मिनटमेल, थ्रोअवेमेल, फेक-मेल, नकली ईमेल जेनरेटर, भी लोग बोलते हैं इसे!
और इसे सबसे ज्यादा लोग Temp email या fake email से जानते हैं!
टेंप मेल के उपयोग ( Uses of Temp Mail )
तो मेरे प्यारे दोस्तों आपको present time में हर काम करने के लिए यह किसी से बात करने के लिए आपको एक ईमेल की जरूरत होती है और तो और साथ ही साथ Amazon prime, Zee TV prime, Netflix, tollywood,और भी अत्यधिक धमाकेदार वेबसीरीज और मूवीस देखने के लिए आपको इनका प्राइम लेने के लिए आपको ईमेल की जरूरत होती है और साथ ही साथ आपको अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कोई भी other applicationयूज करने के लिए आपको email ID sing up करनी होती है और आपके ना चाहते हुए भी आपको आपकी पर्सनल आईडी वहां sing up करनी पड़ती है !
इसलिए guys उन सभी platform और application पर temp email की मदद ले सकते हैं आप !
इस ईमेल को यूज करने का सबसे बड़ा benifits यह है कि यह आपकी प्राइवेसी प्राइवेट रखता है, साथ ही sing up करने के बाद spam mail आते हैं उससे आपको छुटकारा मिलता है, और इस इमेल को बनाते वक्त किसी भी नाम और फोन नंबर की जरूरत नहीं होती है, जिससे आप100% सेफ एंड सिक्योर रहते हो! Guy's आप खुद भी एक बार इस्तेमाल करके फिर विश्वास कर सकते हैं!
टेंप मेल का उपयोग कैसे करें? How to use Temp Mail :
यह एक बहुत आसान process होता है और आप एक Temp email आसानी से बना सकते हो, कुछ आसान tips की मदद से:-
- पहले आपको अपने Computer या Mobile, laptop, Phone में एक website open करनी है जिसका नाम है minuteinbox.com पर click करके website open करे।
- अब आपको website पर एक Email Address दिख रहा होगा आपको उस Email को Copy कर लेना है और अब आपको जिस भी application , website पर sing up करना है या फिर किसी other काम में इस्तेमाल करना है वहा जा कर इस Email Address को past कर दे ।
- उसके बाद अब आप minuteinbox.com Website पर वापस आना है और अब इस email पर जितने भी mail आएंगे वो सब आपको website पर निचे की तरफ दिखाई देंगे और आप उस ईमेल को open करके Email verification कर सकते है और किसी भी website या application में बिना अपनी Personal Email Id दिए Temp Mail की मदद से sing up कर सकते है
और यह temp email आपको only 20 minutes के लिए मिलेगी और अगर आपको यह Temp email ज्यादा समय के लिए यूज करनी है, तो आपको वेबसाइट के ऊपर की लेफ्ट हैंड साइड 1 day, 1week, 1month लिखा दिख रहा होगा आपको कितने time के लिए यूज करनी है उस पर click कर के Temp email को बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं, और ये website बिलकुल फ्री है!
अंतिम शब्द:
मेरे प्यारे दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको इस Post के माध्यम से temp email या fake email का यूज करना आ गया होगा, और मैं आपसे एक अनुरोध भी करता हूं आपके किसी भाई या मित्र को Temp email या fake email के बारे में जानना हो तो आप मेरा यह blog शेयर कर सकते हो, आपका धन्यवाद!
अगली पोस्ट पर मिलते हैं नए अंदाज के साथ।
TEMP MAIL FAQS
Q1. Temp mail क्या है?
Ans. Temp mail एक फेक मेल होता है जिसका उपयोग आप किसी भी जगह पर एक अकाउंट बनाने के लिए एवं अकाउंट वेरीफिकेशन ओटीपी के लिए आसानी से उपयोग में ले सकते हैं।
Q2. Temp mail की बेस्ट वेबसाईट कौनसी है?
Ans. वैसे तो टेंपमेल की कई सारी वेबसाइट होती हैं परंतु मैं आपको यहां पर सबसे बेस्ट वाली वेबसाइट बता रहा हूं जहां आपको ओटीपी से लेकर अकाउंट वेरीफिकेशन की सुविधा मिलती है इसके अलावा आप अपने टेंपमेल को बदल भी सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम https://temp-mail.org/en/ हैं।