Cryptocurrency में पैसा कैसे कमाएं? | Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते है, की Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye तो आज हम आपको Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Hello friends मेरा नाम अनुराग है। सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे अच्छे से जानना होगा तभी आप क्रिप्टो करेंसी में पैसा कमा सकते है। तो चलिए पहले क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते है।

क्रिप्टोकेरेंसी क्या है?

यह एक डिजीटल करेंसी है। इसको बनाने के लिए इंक्रिप्टेड तकनीक का उपयोग किया गया है। जिसका इस्तेमाल करेंसी के यूनिट रेगुलेट करने के लिये करा जाता है। क्रिप्टो करेंसी की ट्रांजेक्शन इंक्रिप्टेड तकनीक की सहायता से पारदर्शिता में लायि जाती है। वर्तमान में। क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल नेट बैंकिंग और शॉपिंग जैसे website पर होता है।

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए?

Cryptocurrency में पैसा कैसे कमाएं? Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye in Hindi, crypto currency se paise kaise Kamaye, cryptocurrency se paise kaise kamaye, cryptocurrency se daily paise kaise kamaye, how to make money from cryptocurrency, how to make money from cryptocurrency without investment, how to make money from cryptocurrency robinhood, how to make money from cryptocurrency trading, bitcoin se paise kaise kamaye, crypto se paise kaise kamaye, sun crypto se paise kaise kamaye, crypto app se paise kaise kamaye, cryptopop game se paise kaise kamaye
Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye in Hindi


क्रिप्टो करेंसी में 4 तरह से पैसा कमाया जा सकता है।

1. buy/sell Cryptocurrency
2. Cryptocurrency Mining
3. Cryptocurrency Trading
4. Cryptocurrency Investment

अब हम इन 4 तरीको के बारे में चर्चा करते है-

Buy/Sell Cryptocurrency

वर्तमान में क्रिप्टो करेंसी की बहुत मांग बढ़ गई है। और बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी को खरीदकर और बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। इसका यह कारण है, की वर्तमान में हर आदमी क्रिप्टो करेंसी को बेचने या खरीदने के बारे में नही पता। यह एक डिजीटल मुद्रा है, जिसकी कीमत हर दिन बढ़ती और घटती है। इंटरनेट पर आपको बहुत वेबसाइट मिल जायेगी, जहा पर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते है।

आप खुद एक वेबसाइट बना सकते है, जहा पर आप
क्रिप्टो करेंसी Buy और Sell कर सकते है। जब इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत कम हो तब आप इसे खरीद कर रख लेवे। और जैसे ही क्रिप्टो करेंसी का ऑर्डर आपके पास आए तो आप उसे उस व्यक्ति को बेच सकते है।

नीचे दी हुई क्रिप्टो करेंसी को आप खरीद और बेच सकते हो -

1. Bitcoin
2. Litecoin
3. Dogecoin
4. Ethereum
5. Libra coin
आदि

Cryptocurrency Mining

जैसे किसी सॉफ्टवेयर को चलाए रखने  के लिये उसके मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है। वैसे ही क्रिप्टो करेंसी को चलाये रखने के लिए इसकी माइनिंग करनी होती हैं। यह माइनिंग ऐसी process है, जहा ब्लॉकचैन की सहायता से क्रिप्टो करेंसी को encrypt करा जाता है। और मेंटेन करा जाता है।

जब कोई coin कम्पनी खुद की क्रिप्टो करेंसी निकलती हैं या नए क्रिप्टो करेंसी बाजार में आती हैं। वे कम्पनी लोगो को माइनिंग का काम देती है, ताकि  खुद की क्रिप्टो करेंसी को मेंटेन रख सके। जो लोग इस तरह का कार्य करते है, उन सब को बदले में क्रिप्टो करेंसी देते है।

इस तरह उन लोगो को सीधा सीधा लाभ मिल जाता है। ये व्यक्ति बाद में क्रिप्टो करेंसी को किसी आदमी को बेच कर या इस से शॉपिंग करके सीधा फायदा उठा लेते है।

वर्तमान में bintcoin की बहुत अधिक माइनिंग हो रही है, तो यदि आप आप भी क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दी हुई वेब साइट पर जाए।

  • https://console.pool.bitcoin.com/login

नीचे वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें

  • https://console.pool.bitcoin.com/register

पहले उपर वाली वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करे। इसके बाद नीचे वाली वेबसाइट पर जाए, और अकाउंट में login करे।

  • https://console.pool.bitcoin.com/login

जैसे ही आप login होते है, आप Bitcoin mining का कार्य चालू कर सकते है।

Cryptocurrency  Trading

जैसे हम बाजार में करेंसी और शेयर की ट्रेडिंग करते है, वैसे ही क्रिप्टो करेंसी की भी ट्रेडिंग होती है। बाजार में इसके लिए बहुत सी कम्पनियां है, जो अपनी वेबसाइट और एप देती है।

यहां पर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते है। आप शेयर बाजार में शेयर को खरीदने या बेचने के लिए जिस ट्रेडिंग की स्ट्रेटजी को फॉलो करते है, वही स्ट्रेटजी को क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

क्रिप्टो करेंसी को कैसे खरीदे

यह एक डिजिटल मुद्रा है, जिस कारण आप इसे ऐसे ही नही खरीद सकते हो। यदि आप इसे खरीदने के इच्छुक हो, तो आपको सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी को चुनना होगा। बाजार में बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। जैसे की
  • Bitcoin
  • Ethereum
  • Litecoin
  • Dogecoin
  • Libracoin
आदि

यह पांच फेमस क्रिप्टो करेंसी है। इसके अलावा भी बहुत सी क्रिप्टो करेंसी बाजार में मौजूद है। आप उनमें से भी किसी को भी खरीद सकते हो।

आपको हमने नीचे एक वेब साइट दी है। उस पर जाकर आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हो।

  • https://crypto.com/

आप बढ़ी ही आसानी से क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हो। इसके सबसे पहले आपको उपर दी हुई वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा।

अब आपको अपनी सही detail भरनी है। फिर पेमेंट डिटेल को जोड़े। अब आपको क्रिप्टो करेंसी को चुनना है। और ये देखना है, कि आप कितने पेसो में किस करेंसी में buy करना चाहते है।

एक बार जब आप खुद का अकाउंट लिख देगें, उसके बाद आपको ध्यान पड़ जायेगा कि आप उतने पैसे में कितनी क्रिप्टो करेंसी को buy कर पाएंगे। इसके बाद आप Buy वाले विकल्प पर टैप करके क्रिप्टो करेंसी buy कर पाओगे।

क्रिप्टो करेंसी को कैसे बेचे

जैसे क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद सकते हो, वैसे ही इसे बढ़ी आसानी से बेचा भी का सकता है। आमतौर पर आप इसे कोई भी वेबसाइट पे जाकर sell कर सकते है। जहा पे कोई व्यक्ति ट्रेडिंग का उपयोग ट्रेडिंग करने या फिर Buy और Sell का कार्य करते है।

आप वहा पे क्रिप्टो करेंसी बेच सकते हो। परंतु इस बात पर ध्यान देवे की क्रिप्टो करेंसी वही पर बेचे जो वेबसाइट भरोसेमंद हो और जहा पर लोग आपको धोका न देवे। वरना यदि आपने फ्रॉड वेबसाइट पर क्रिप्टो करेंसी को बेच दिया और पैसे नही आए तो आपको वापस क्रिप्टो करेंसी नही मिलेगी।

Bitcoin क्या है?

Bitcoin एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है। वर्तमान में सबसे ज्यादा फेमस करेंसी बन गई है। इसे आप बड़ी सरलता से बेच और खरीद सकते हो। और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।

Libra coin क्या है?

यह भी एक क्रिप्टो करेंसी है, जिसे फेसबुक ने लांच किया है। बाजार में आते ही यह बहुत प्रचलित हो गई है। हाल ही में इसे पर बहुत सी खबरे आई है। इस क्रिप्टो करेंसी पर अभी भी काम चल रहा हैं।

फ्री बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप फ्री बायकॉइन चाहते है, और उन्ही से पैसा भी कमाना चाहते है। इसके लिए हमने नीचे एक वेबसाइट दी है।

  • https://free.bitcoin.com/

उपर दी वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार काम चुन सकते है, जिस काम को करके इसके बदले में free Bitcoin मिल जायेंगे।आप इन बिटकॉइन को इकट्ठा करके उन्हें case कर अपनी करेंसी में बदल सकते है।

Conclusion ( Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye)

हमने आपको आज इस आर्टिकल Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye  में के बारे में बताया है। आप इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे। अगर आपका इस आर्टिकल Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye  से रिलेटेड कोई भी सवाल हो आप कमेंट में करके पूछ सकते है। हम आपको उत्तर जरूर देंगे।

हम आशा करते है, की यह आर्टिकल Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye आपके जरूर काम आएगा।

Cryptocurrency Mein Paise Kaise kamaye - FAQs


Q1.Bitcoin क्या है?
Ans. Bitcoin एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है। वर्तमान में सबसे ज्यादा फेमस करेंसी बन गई है। इसे आप बड़ी सरलता से बेच और खरीद सकते हो। और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।

Q2.क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग क्या है?
Ans. जैसे हम बाजार में करेंसी और शेयर की ट्रेडिंग करते है, वैसे ही क्रिप्टो करेंसी की भी ट्रेडिंग होती है। बाजार में इसके लिए बहुत सी कम्पनियां है, जो अपनी वेबसाइट और एप देती है।

यहां पर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते है। आप शेयर बाजार में शेयर को खरीदने या बेचने के लिए जिस ट्रेडिंग की स्ट्रेटजी को फॉलो करते है, वही स्ट्रेटजी को क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है?

Ans. जैसे किसी सॉफ्टवेयर को चलाए रखने  के लिये उसके मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है। वैसे ही क्रिप्टो करेंसी को चलाये रखने के लिए इसकी माइनिंग करनी होती हैं। यह माइनिंग ऐसी process है, जहा ब्लॉकचैन की सहायता से क्रिप्टो करेंसी को encrypt करा जाता है। और मेंटेन करा जाता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url