सैलरी से पैसे कैसे बचाएं? Top 15 tip's | salary se paise kaise bachaye in Hindi

salary se paise kaise bachaye एक आंकड़े के हिसाब से यह देखा गया है कि लोग ज्यादा पैसा तभी खर्च करते हैं जब उनके पास काफी पैसा होता है। जैसे-जैसे व्यक्ति की सैलरी बढ़ती है वह उसी हिसाब से खर्च करना शुरू कर देता है चाहत धीरे धीरे जरूरतों में बदल जाती है और जिन चीजों पर पैसा खर्च नहीं करना चाहिए उन पर भी पैसा खर्च कर देते हैं यह मानसिकता एक बड़ी समस्या खड़ी करती है आप अपने चुने हुए जीवन के तरीके से आनंद लेते रह सकते हैं। लेकिन अगर आप धन का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है। जब आप जरूरत से ज्यादा धन का उपयोग कर लेते हैं तो जरूरत के समय आपके पास धन नहीं रहता तब आपके सामने एक बड़ी समस्या भी आ सकती है।

salary se paise kaise bachaye व्यक्ति की आमदनी बढ़ने से उसका नजरिया बदल जाता है 6 महीना पुराना फोन पुराना लगने लगता है। तथा ओला और उबर कि इस नई दुनिया ने विनम्र और सार्वजनिक दुनिया पर कब्जा कर लिया है। यह कुछ उदाहरण है जिससे यह पता चलता है कि थोड़े ज्यादा पैसे देकर हम अपना काम आसान बना लेते हैं। इसलिए आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि सैलरी से पैसे बचाने के तरीके और salary se paise kaise bachaye


salary se paise kaise bachaye सच तो यह है कि अपनी सैलरी से पैसे बचाने के लिए आपको अनुशासन और इमानदारी की जरूरत होती है। और इस लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे salary se paise kaise bachaye, सैलरी से पैसे बचाने के तरीके, अपनी सैलरी से कितना बचाएं और कहां इन्वेस्ट करें यह हम आगे जानेंगे।


Salary se paise kaise bachaye आपको हर महीने कितनी सैलरी बचानी चाहिए?

how to save money from salary, how to save money in hindi, how to save money from salary in hindi, how to save salary money hindi, How to save salary hindi, How to save money like rich people, success and happiness, How to save money tips in hindi, tips to save money in India, money saving tips hindi, money saving ideas, get rich, copper, lessons, how to get rich, How to get rich by salary, succes and happiness
salary se paise kaise bachaye?


salary se paise kaise bachaye जब भी कोई बचत के बारे में सोचता है तो सबसे जरुरी बात आती है कि आपकी मासिक आय कितनी है। और उसमें से आप हर महीने की Salary se paise kaise bachaye बचत करने के लिए सबसे ध्यान देने वाली बात यह नहीं होती कि आप हर महीने कितने पैसे कमाते हैं बल्कि यह होती है कि आप इस तरह उसमें से बचत करते हैं। 
आमतौर पर सभी लोग अपनी हर महीने की salary से 50% घर का खर्चा निकाला चाहते हैं और 30% रोज की जीवन शैली के लिए निकलना चाहते है, और 20 से 25 प्रतिशत बचाना चाहते हैं लेकिन ऐसा हकीकत तेरे नहीं कल पाते क्योंकि कुछ ऐसे ऐसे भी होते हैं जो अचानक से हो जाते हैं और जिन वजह चाहिए सारी कैलकुलेशन गड़बड़ा जाती है। 
 Salary se paise kaise bachaye, इसकी अच्छी बचत योजना के लिए आपको कुछ प्रयास जरुर करें पड़ेंगे जैसे आप अपनी शादी से 50% घर के खर्च की जगह से 40% ही दें, लेकिन अगर आपको पूरे 10 प्रतिशत कमाने में कठिनाई आ रही हो आप इसे 2 से 3 प्रतिशत तो कम कर सकते हैं जिस वजह से आपके हर महीने की बचत भी दो से तीन प्रतिशत बढ़ जाएगी। 
अपनी Salary se paise kaise bachaye, एक बहुत अहम सवाल है लेकिन अगर आप अपना फोकस और मोटिवेशन अपने बनाए हुई योजना पर रखेंगे, तो आपको इस सवाल का जवाब, हल सहित मिल जाएगा। 


Salary se paise kaise bachaye?

salary se paise kaise bachaye अपनी सैलरी से पैसे बचाना और अपनी वर्तमान जरुरतों में कुछ कटौती करना एक उज्जवल भविष्य की नीव है। बचत करने के लिए एक अटल योजना की जरुरत होती है, जिस पर हमें बने रहना होता है। 
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि यह योजना किस तरह बनाई जाए, तो नीचे योजनाओं की पूरी लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में दी गई योजनाओं की मदद से आप अपनी सैलरी से बचत कर सकते हैं।  

  • मासिक बजट योजना बनाएं:

salary se paise kaise bachaye अपनी सैलरी से पैसे बचाने का मतलब है कि आप अपने हर खर्च को लिखे, और उसका हिसाब रखें। और उन्हें Analyze जरूर करें कि कहीं कोई ऐसा बड़ा खर्च तो नहीं जिसे आपको कम करने की जरूरत है। अब आप जो भी बजट बनाएं उस पर अडिग रहे। ऐसा करने पर ही आप अपनी मासिक बजट योजना तैयार कर पाएंगे, और Salary se paise kaise bachaye की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। 

  •  अपने मासिक खर्चों में कटौती करें:

अब कुछ खर्चे ऐसे होते हैं जो जरुरी होते हैं हम उन्हें टाल नहीं सकते, लेकिन उन्हें जरुर कर सकते हैं। यासिर उन्हें कम करने के तरीके ढूंढ सकते हैं। 

• क्रेडिट कार्ड खर्चा 
• ऑनलाइन शॉपिंग
• बाहर खाने का आर्डर देना
• बिजनी का बिल
• मोबाइल रिचार्ज
• शराब या स्मोकिंग करना

  •  कर्ज को ना करें:

आपको तब तक कर्ज की और नहीं देखना चाहिए जब तक आपके पास पर्याप्त पैसे ना हो या पैसे कमाने का कोई अच्छा source ना हो। क्योंकि अगर कोई व्यक्ति एक बार कर्ज ले लेता है तो उससे बाहर आना काफी कठिनाई भरा हो सकता है।

  •  अपनी वेतन वृद्धि या बोनस बचाएं:

जब भी आपको कोई बोनस मिले या आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो तो उस पैसे को दिखावे में या अपने शौक पूरे करने में लगाने की बजाए, उसे बचाना एक बहुत बड़ा और जिम्मेदार फैसला माना जाता है। आजकल हर व्यक्ति अपने आप को higher standard दिखाना पसंद करता है। लेकिन जो व्यक्ति सादगी से चले और salary के साथ मिलने वाले बोनस को अपने भविष्य के लिए सुरक्षित करें वही समझदार व्यक्ति माना जाता है। 

  •  पेनल्टी शुल्क से बचने की लिए समय पर EMI का भुक्तान करें:

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं और उसका भुगतान चल रहा है तो ध्यान रखें कि आप उसे समय पर भरे। साथ में यह भी ध्यान रखें कि भुगतान करने में आपको ज्यादा देरी ना हो जाए। अगर आप इस इस कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक नहीं निभाते हैं तो आपको सजा के तौर पर अपनी सैलरी से एक बहुत बड़ा हिस्सा चुकाना पड़ सकता है। 
Salary se paise kaise bachaye, के लिए सबसे पहले आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति बनने की जरुरत होती है। 


  •  एक अलग बचत खाता बनाएं

salary se paise kaise bachaye सैलरी से पैसे बचाने से पहले आपको एक बचत खाता जरुर खुलवा लेना चाहिए ताकि जब भी आपको महीने के अंत में सैलरी मिले आप उस बचत खाते में सैलरी का 20% जमा करवाएं। बचत खाता खुलवाने से आपको एक लाभ और मिलता हे वह यह कि आपको अपनी बचत पर हर महीने कुछ Interest भी मिलता रहता है। जिसे हम smart saving भी कह सकते हैं। 


  • बिलो का भुक्तान सही समय पर करें

salary se paise kaise bachaye में जैसा कि हमने बताया बचत करने से पहले आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति बनना होता है। जिम्मेदार व्यक्ति अपने खर्चों को नियंत्रण में तो रखता ही है। साथ ही समय पर बिलो का भुगतान करना भी जानता है। अगर आप किसी भी बिल को जमा करवाने में देरी करते हैं तो आपको पेनल्टी के तौर पर अधिक पैसा जमा करवाना पड़ता है। जो आपके बजट प्लान को disturb कर सकता है। 


  • अनावश्यक सेवाओं की सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) रद्द करें 

अक्सर लोग अपने मनोरंजन के लिए कई महंगी महंगे सब्सक्रिप्शन जैसे हॉट स्टार, amazon prime, Netflix की सदस्यता ले लेते हैं जिनके लिए उन्हें हर महीने पैसे जमा करवाने पड़ते हैं हालांकि उनके पास इतना समय नहीं हो पाता कि वह इस मनोरंजन का पूरी तरह लाभ भी उठा सके। लेकिन फिर भी उनके सब सब संता भुगतान हर महीने करते रहते हैं। एक अच्छी बजट योजना की सफलता के लिए आपको इस तरह की अनावश्यक सेवाओं की सदस्यता को रद्द कर देना चाहिए। 


  • क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का इस्तेमाल ना करें।

क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का इस्तेमाल ना करें इन दोनों तरीकों से कर्ज लगातार बढ़ता है और अतः आपके रोजमर्रा के खर्चे पर नियंत्रण नहीं रहता जितना हो सके UPI का इस्तेमाल करें इसके इस्तेमाल करके किए गए किसी भी भुगतान के साथ लेनदेन लागत नहीं जुड़ी होती है।

  •  फिजूलखर्ची से बचें।

salary se paise kaise bachaye आज के युवा बाहर खाना खाना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, घूमना फिरना, मूवी देखना और नए कपड़े खरीदना चाहते हैं। अपने सैलरी के हिसाब से इन खर्चो को बाटे अपना शेड्यूल ऐसा बनाएं कि 15 परसेंट से ज्यादा इन फिजूल के खर्चा पर खर्च ना करें। अनावश्यक खरीदी से हमेशा बचना चाहिए यह आपके बनाए गए बजट को बिगाड़ सकता है।

  •  जरूरत से ज्यादा खरीदना।

आपको उन चीजों को ज्यादा तादाद में खरीदना चाहिए जिन चीजों की हमेशा जरूरत होती है। और जिनकी लंबी shelf-life होती है। अगर आप चीजें ज्यादा तादाद में खरीदते हैं तो आपको बार-बार दुकान जाने की जरूरत नहीं होती और इस प्रकार आप काफी पैसा बचा सकते हैं।

  • कम खर्चे वाले मनोरंजन।

एक ऐसी जगह जहां आप अपने खर्चे में कटौती कर सकते हैं वह है मनोरंजन अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसी बहुत सी सब्सक्रिप्शन सेवाएं उपलब्ध होने के कारण आप अपने मूवी बोलो को कम कर सकते हैं। और महंगे होटल में मिलने के बजाय आप अपने घर पर पार्टी का प्रोग्राम रख सकते हैं।

  • अपना ध्यान रखें।

बचत के लिए अपनी सेहत को ना खराब करें वरना आप बीमार पड़ कर अपनी बचाई हुई शेविंग्स को गवा देंगे इसलिए सबसे पहले आप अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखें उस पर थोड़ा ध्यान दें।

हर महीने salary se paise kaise bachaye और सैलरी से पैसे बचाने के तरीके को समझ कर अपने आर्थिक जीवन को सुखमय बनाएं, और शीघ्र ही इन उपायों का उपयोग करें।

हर महीने सैलरी से पैसे बचाने के लिए निवेश के विकल्प। 


आपको अपने भविष्य के लिए अपने पैसे को निवेश करना चाहिए ताकि बाद में आपको अच्छा रिटर्न मिल सके और फिर से उन पैसों को आप निवेश कर सकें उम्मीद है ऊपर बताए गए तरीकों से आप समझ गए होंगे की salary se paise kaise bachaye हर महीने अपनी सैलरी से पैसे बचाकर उन्हें निवेश करने के लिए हमने कुछ तरीके बताए हैं।

  • शेयर मार्केट।

ऐसा माना जाता है कि शेयर मार्केट की जानकारी रखने वाले ही शेयरों में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करके उनका अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको लंबे समय तक अपना पैसा निवेश करना पड़ता है। अगर आप लंबे समय तक अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 साल तक रुकना पड़ेगा।

  • Mutual funds 

शेयर बाजार के बाद निवेशक सबसे ज्यादा mutual funds में निवेश करते हैं। और यहां निवेश करने वाले लोग थोड़ा सुरक्षित महसूस करते हैं और उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिलता है mutual funds में कई निवेशकों के पैसे को जमा करके shares,brands खरीदे जाते हैं। फिर रिटर्न को निवेशकों के बीच में बाटा जाता है। और यहां आप अपनी मर्जी से निवेश कर सकते हैं या किसी expert की राय भी ले सकते हैं निवेश करने के लिए।


  • Fixed Deposit

ज्यादातर लोग mutual funds या stock पर fixed deposit invest चुनते है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है। लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट में इनवेस्ट करने से पहले आपको कुछ बातों पर विचार करना चाहिए की आपको कब तक पैसे की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट से जल्दी पैसा निकालते हैं तो आपको उसके लिए कुछ रकम देनी होगी Fixed Deposit में आप एक निश्चित समय के लिए एक निश्चित ब्याज पर अपने बैंक में धन राशि जमा करते हैं और कार्यकाल के अंत में, आपको ब्याज के साथ आपकी जमा धन राशि मिलती है। यह योजना बैंकों और डाकघर द्वारा प्रदान की जाती है।

  • आवृति जमा (RD- Recurring Deposit)

RD भारतीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक FD की तरह होती है। जिसमें नियमित रुप से मासिक आय कमाने वाले लोग हर महीने कुछ पैसे नियमित रूप से जमा कराते हैं। जिस पर उन्हें बैंक की तरफ से काफी अच्छा interest भी मिलता है।

  • EPF/PPF 

EPF/PPF दोनों सरकार द्वारा चलाए जाने वाली योजनाएं हैं EPF अपने कर्मचारियों द्वारा वेतन भोगी वर्ग के व्यक्तियों की तनख्वाह से पहले ही काट लिया जाता है और हर एक व्यक्ति के EPF खाते में जमा किया जाता है। EPF खाता
EPF विभाग के पास रखा जाता है। जिसकी देखरेख भारत सरकार के द्वारा करी जाती है एक तनख्वाह वाला व्यक्ति अपने EPF में लगभग 12 प्रतिशत योगदान देता है। नियोक्ता को भी 12 प्रतिशत EPF योगदान देना होता है अपने खाते में। PPF में investment कोई भी व्यक्ति कर सकता है चाहे उसे वेतन मिलता हो या नहीं। PPF में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक की धनराशि हर साल जमा की जाती है।

  • यूनिट लिंक्ड बीमा योजना

Unit linked insurance plan (ULIP) और बीमा दोनों कॉर्पोरेशन है। यह कॉर्पोरेशन आए कि बढ़ोतरी के साथ-साथ जीवन बीमा भी उपलब्ध करवाती है। जितना आप निवेश करते हैं उसका कुछ हिस्सा जीवन बीमा में उपयोग किया जाता है। और बचा हुआ हिस्सा Equity या फिर आपके Bond में निवेश किया जाता है। इन कॉर्पोरेशन की खासियत यही है कि यह आपको जीवन बीमा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आपको निवेश का अवसर भी देती है। 

  • चिटफंड 

salary se paise kaise bachaye में एक अन्य इंवेस्टमेंट विकल्प चिटफंड है आप चिट योजना में एक से 2 साल के लिए अपने पैसे इनवेस्ट कर सकते हैं जब आपके इनवेस्टमेंट का कार्यकाल समाप्त हो जाता है तो आप अपना पैसा निकाल सकते हैं और 10 से 12 परसेंट तक का रिटर्न पा सकते हैं। यह एक ही तरीका है जो आपको एक ही समय में बचत और उधार लेने की अनुमति देता है चिटफंड में रिटर्न बैंकों से ज्यादा मिलता है और चिटफंड आपको इमरजेंसी में काम आने वाली योजनाएं भी प्रधान करता है। सुरक्षित निवेश के लिए the money क्लब जैस डिजिटल चिटफंड App का उपयोग करें

Money Club एक डिजिटल चिटफंड प्लेटफार्म है जिसकी स्थापना पूर्व IIT, इनसीड और UCL के पूर्व छात्रों ने की है इस AI के द्वारा संचालित चिट फंड प्लेटफार्म ने नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से चिटफंड प्रोग्राम को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। मनी क्लब पूरे भारत में अपनी एक नई पहचान बना चुका है और इसने अपना नेटवर्क कई क्षेत्रों में फैलाया है और मनी क्लब प्रोधोगिकी का इस्तेमाल करता है ताकि लोग अधिक बचत कर सके सस्ते में पैसे उधार ले सकें और अपनी समझदारी से पैसा निवेश कर सकें money club 25% प्रतिवर्ष के ओसातन ब्याज दर के साथ आपके फंड को दोगुना करने के लिए एक काम का उपकरण है money club ने 45 हजार से अधिक समूह club बनाए हैं और इसके 2.5 लाख रजिस्टर्ड Members है।

आप अपनी तनख्वाह से कितनी बचत करते हैं और इसे कहा निवेश करते हैं, यह निर्भर करता है कि आप अपने पैसों को ज्यादा खर्च करने से पहले यह सोचें कि मुझे अपना पैसा कहा बचाना है। तो हर महीने salary se paise kaise bachaye अब आप जान गए होंगे।
हमारे इन तारीखों को जरुर ध्यान में रखें और अपने भविष्य के लिए थोड़ी थोड़ी बचत करते हैं।


Conclusion


आज हमने इस आर्टिकल में जाना salary se paise kaise bachaye और अपनी सैलरी में से कुछ हिस्सा कहा निवेश करें अगर आप ज्यादा खर्चीले हैं तो अपने लिए एक नियम बनाएं कि मुझे मेरी सैलरी से मिला हुआ पैसा कहां खर्च करना है और कहां निवेश करना है तब आप अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचा पाएंगे जो कि आपके भविष्य में काम आएगा अब आप जान गए होंगे salary se paise kaise bachaye आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें और किसी भी सवाल के जवाब के लिए हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।

salary se paise kaise bachaye से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1. salary se paise kaise bachaye?

Ans सैलरी से पैसे बचाने के लिए अनावश्यक खर्चो पर ध्यान रखें जैसे कि: 
•ऑनलाइन शॉपिंग कम करें
•अनावश्यक सब्सक्रिप्शन ना ले।
•बिजली व्यर्थ में इस्तमाल ना करें, जिससे बिजली का बिल कम आए। 
•मोबाइल रिचार्ज के खर्च को कम करें।


Q2. कम सैलरी में बचत कैसे करें?

Ans सैलरी कम है उन्हें अपने लिए एक बजट प्लान बनाकर चलना चाहिए। और उसे नियमित रुप से follow भी करना चाहिए। दूसरों से उधार लेने से बचना चाहिए। और अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। 


Q3. सैलरी का कितना प्रतिशत बचाना चाहिए?

Ans आपकी मासिक आय कितनी भी हो आपको बचत के लिए कम से कम उसमें से 20% रखना ही चाहिए। और इसे बचत खाते में हर महीने जमा कराते रहना चाहिए। 

Q4. सैलरी से पैसे बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय कौन सा है?

Ans आपको Smart Saving का तरीका अपनाना चाहिए। सबसे पहले आपको एक से Saving Account खुलवाना चाहिए, जिसमें हर महीने नियमित राशि जमा करवानी चाहिए, जिसके लिए आपको हर महीने उस जमा राशि पर Bank से returns जरूर मिलेगा, जिससे आपकी बचत में समय के साथ बढ़ोतरी होती रहेगी। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url