बिजनेस कैसे करें? | Business kaise karen? In Hindi
अगर आप भी इस साल कोई नया Business करना चाहते है। लेकिन आपको यह नही पता है, की Business kaise karen? तो चिंता मत करिए। आप हमारा यह आर्टिकल Business kaise karen? को पढ़ कर ही अपना खुद बिजनेस शुरू कर सकते है।
Hello friends मेरा नाम अनुराग है। जब भी कोई खुद का Busines शुरू करना चाहता है, तब उनके मन में यह सवाल आते है, की खुद का Business kaise karen? या Business कैसे शुरू कर सकते है? यदि आप भी कम रूपये लगाकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज की जानकारी में Business kaise karen में सभी Step by step Process जानेंगे।
एक छोटा बिजनेस शुरू करना भी बहुत बढ़ा कदम हो सकता है। जो भी Business Ideas आपके पास हैं, उस पे पहला महत्वपूर्ण स्टेप उठाना होगा। साथ ही सही कार्य नैतिकता और सही मानसिकता होना चाहिये। आपको यह भी समझना चाहिये, की एक सफल business के लिए प्रयास और समय लगता है। और आपको कुछ points पे कुछ रूपये का निवेश करना होता हैं।
यदि आप उन निडर आदमी में से एक है, जो मौके के लिए ही तेयार रहते है। और थोड़ा सा व्यवसाय का नॉलेज हैं, तो आप खुद का एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके अलाव अपना Business kaise karen जान सकते है। और आप खुद के बॉस बन सकते है। और नोकरीय भी पैदा कर सकते है।
हम इस आर्टिकल (Business kaise karen) में आपके बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी 13 कदम बताएंगे - एक सक्सेस, प्रॉफिटेबल छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जो भी जानना बहुत जरूरी हैं, उसे बताएंगे।
तो आइए जानते है अपना Business kaise karen Step By step.
Business kaise karen - 13 टिप्स अपने सफल बिजनेस शुरू करने के लिए जाने
![]() |
Business kaise karen? |
1. अपने बिजनेस आइडिया ढूंढे
आप जब पहली बार पैसे के बिना बिज़नेस को स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है। तो पहले ही आपने Business Ideas की पहचान कर लेवे। और इसके बारे में बढ़िया से जान लेवे, क्या बिजनेस करना चाहिए? ऐसी दुविधा में ना रहे।
Business Ideas पे काम करने से पहले आप खुद से यह सवाल पूछे, क्या आपके idea में सफल होने की एबिलिटी हैं? अगर हां, तो अपने उस Business Ideas पे कार्य करे।
एक छोटे बिज़नेस के सक्सेस होने के लिए किसी प्रोब्लम को हल करना चाहीए या जरूरत को पूरा करना चाहीए या फिर कुछ ऐसा पेश करे जो मार्केट चाहता हैं।
आप जब यह डिसाइड करने का प्रयास कर रहे है, की Business kaise karen. तो आप जो पहला कदम उठाना चाहतें है, वो सही business ideas तय करना है।
ऐसे बहुत से तरीके है, जिनसे आप जरूरत को जान सकते है। और business शुरू करने से पहले आपको कुछ सवालों का जवाब पता होना चाहिए। आप खुद से उन सवालों का जवाब जान सकते है, फोकस समूह, अनुसंधान, त्रुटि और परीक्षण शामिल करके।
आपके द्वारा कुछ पूछे जाने वाले सवाल नीचे शामिल है
- बिजनेस कैसे बनाते है?
- क्या आपके प्रत्याशित प्रोडक्ट्स/सेवाओं की मार्केट में जरूरत है?
- किसे इसकी जरूरत है?
- आप किसको बेच रहे है?
- प्रतियोगी कौन है?
- बाजार में आपका व्यवसाय कैसे फिट होगा?
- क्या अब दूसरी कंपनियां भी इसी प्रकार के सेवाओं / उत्पादों की पेशकश कर रही है?
- बिजनेस शुरू करने से पहले कितना बजट लगेगा?
- आपके बिजनेस का क्या उद्देश्य है?
- व्यवसाय कैसे चलाया जाता है?
- बिजनेस में कैसे आगे बढ़े?
खुद से यह उपर दिए सवालों को पूछना ना भूले। इस से पहले की आप अपना बिजनेस शुरू करे। एक अच्छी तरह से लिखित व्यापार योजना में इन सवालों का जवाब दिया जा सकता है।
2. Business Plan बनाये (व्यवसाय योजना)
एक बढ़िया बिजनेस आईडिया चुनने के बाद उस विचार को वास्तविकता बनाने के लिए एक प्लान की जरूरत होती हैं।
कैसे बिजनेस का चुनाव किया जाए? एक बढ़िया बिजनेस प्लान बनाने के लिए बिजनेस ग्रोथ के माध्यम से start-up चरण से मार्ग दर्शन करेगा। ये सभी नए व्यवसाय के लिए आवश्यक है।
जब हमारे पास एक बढ़िया व्यवसाय योजना ( Business Plan) होने से, किस तरह से बिजनेस को ले जाना है, और आगे बदलाव क्या करना है, वह सभी कर सकते है।
हम इंसान अपने जीवन में कई सारी गलतियां करते है। वैसे ही जब नया व्यवसाय को शुरू करतें है, तो कई सारी गलतियां की जाती है, जो बिजनेस के इन पहुलाओ को पॉइंट किए बिना चीज़ों में भाग लेती है। आपको अपना टारगेट उपभोगकता के आधार पर खोजने की जरूरत हैं।
अगर आप एक Financial Institution या Investors से फाइनेंशियल मदद लेने का लक्ष्य रखते है, तो एक पारम्परिक बिज़नेस प्लान आवश्यक हैं।
आम तौर पर इस तरह के व्यवसाय योजना लंबी और पूरी तरह से होती हैं। और इसमें एक ग्रुप उन वर्गो का होता हैं, जो Bank और Investors तब देखते है, जब वह आपके व्यवसाय के आइडिया को agree कर रहे होते है।
अगर आप फाइनेंशियल मदद लेने का अनुमान नही लगाते है, तो एक आसान एक Page Business Plan बनाए। आपको खुद के व्यवसाय के बारे में क्लियरिट प्रदान कर सकतीं हैं, की आप क्या पाने की आशा करते हैं। इसे आप किस तरह करते है।
जब आप एक बार अपना विचार रख देते है। तो आपको खुद ही कुछ जरूरी प्रश्न पूछने की जरूरत होती हैं।
- आपके बिजनेस का क्या उद्देश्य है?
- आप किसको बेच रहे है?
- आपके आखरी लक्ष्य क्या है?
- कैसे आप अपने स्टार्टअप की लागत को पूरा करेंगे?
इन प्रश्ननो का जवाब एक बढ़िया तरह से लिखित बिजनेस प्लान में दिया जा सकता हैं।
3. बिजनेस रजिस्टर करें
खुद के बिजनेस की कानूनी structure को तय करने से बहुत से लाभ होते है। आपको यह तय करना है, की ये किस तरह की संस्था हैं।
यदि आप एक फूड बिज़नेस आइडिया पर करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले FSSAI पंजीकरण करें। अगर आप खुद से बिजनेस करते है, और सभी दायित्वों और loans के लिए ज़िम्मेदार होने का प्लान बनाते है, तो आपका सिर्फ Ownership के लिए Registration करने का काम रहता है।
अगर आप personal liability को अपनी कम्पनी की लायबिलिटी से अलग करना चाहते है, तो आप बहुत तरह के व्यापारसंघ बनाने पर सोच सकते है।
यह मालिको को अपने बिजनेस से अलग unit बनाता हैं। और इसीलिए कॉर्पोरेशन प्रोपर्टी पर शासन कर सकते है, अधिकार मान सकते है, court case कर सकते है, tax का पेमेंट कर सकते है, contract दर्ज कर सकतें है और किसी दूसरे आदमी की तरह court case दायर कर सकते है।
ये छोटे बिज़नेस के लिए सबसे कॉमन structure मे से एक, हालाकि लिमिटेड liability corporation है। इस hybrid structure मे एक पार्टनरशिप के कर फायदो की इजाजत देते हुए कॉर्पोरेशन के लीगल प्रोटेक्शन है।
आप एक initial बिजनेस स्ट्रक्चर को चुन सकते है। फिर आपके बिजनेस के बदलने और बढ़ने की जरूरत के अनुसार आप अपने बिजनेस के structure को बदल और पुनर्मूल्यांकन कर सकते हैं।
आपके बिजनेस की योग्यता के आधार पर यह सुनिश्चित करने के लिए की आप खुद के बिजनेस के लिए सही स्ट्रक्चर विकल्प बना रहे है। और यह सुनिश्चित करने के लिए की आप कोई सीपीए या वकील के सलाह से इनवेस्ट कर सकते है।
यह तय करना है, की आपकी अभी की आवश्यकता और आने वाले वक्त में बिजनेस के Goals के लिए किस तरह की इकाई बेस्ट हैं।
जो उपलब्ध है, उस अलग अलग लीगल बिज़नेस स्ट्रक्चर के बारे मे सिखना जरूरी हैं। अगर आप कोशिश कर रहे है अपना मन बनाने के लिए, तो बिज़नेस या लीगल एडवाइजर के साथ डिसीजन पर चर्चा कर सकते हैं।
4. अपने बिजनेस का नाम चुने और रजिस्टर्ड करे
आपके बिज़नेस के लिए एक नाम बहुत important है। आपके बिजनेस का नाम लगभग आपके बिजनेस में हर जगह एक भूमिका ( Role ) निभाता हैं। इसीलिए आप चाहतें है, की ये बढ़िया हो।
तय करे की आप सारे संभावित परिणाम के आधार पर सोचते है, क्योंकि विकल्पो का पता लगाते है। और अपने बिजनेस का नाम चुनते है।
आपको इंटरनेट पर कई सारे tools मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आप खुद के बिजनेस का नाम generate कर सकते हैं। और वही से आप अपने Domain का नाम भी रजिस्टर कर सकते हैं।
एक बार जब आप खुद के बिजनेस के नाम को चुन लेते है, तो आपको यह देखना होगा की यह Trademark हैं या वर्तमान में किसी दूसरे के द्वारा उपयोग में है।
उसके बाद इसे आपको रजिस्टर्ड करना होगा। अपने राज्य या काउंटी क्लर्क के साथ एकमात्र मालिक को अपने बिजनेस का नाम रजिस्टर करना होगा। आम तौर पर कॉर्पोरेशन,लिमिटेड पार्टनरशिप और LLC अपने बिजनेस के नाम को रजिस्टर्ड करते है।
अपने बिजनेस के नाम को चुनने के बाद एक बढ़िया डोमेन भी लेवे।
5.Partner चुनना
अकेले बिजनेस को चलाना आपके लिए भरी पड़ सकता हैं। और खुद के दम पर आप और आपकी टीम शायद तक यह सब नहीं कर सके। यही पर Third party Vendor काम आते है। हर इंडस्ट्री में कम्पनी में HR से लेकर बिजनेस फोन सिस्टम तक आपके साथ पार्टनरशिप करती है। आपके बिजनेस को और बढ़िया तरीके से चलाने में सहायता करती है।
जब आप बी 2 बी पार्टनरशिप को ढूंढ रहे है, तो आपको बहुत ध्यान से चुनना होगा। इन कम्पनियों के पास जरूरी और Sensitive Business Data तक का access होगा। इसीलिए किसी ऐसे आदमी को खोजना जरूरी है, जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकते है।
ये स्ट्रक्चर एकल व्यवसाय को बताती हैं,जिसमे दो या उससे ज्यादा व्यक्ति मालिक होते है। कुछ छोटे छोटे बिजनेस पार्टनरशिप स्ट्रक्चर है जिन्हे आप choose कर सकते है, जिसमे एक joint venture , या partnerships, Limited partnership शामिल है।
बिजनेस स्ट्रक्चर के रूप में ज्यादातर वकीलों ने partnership नही की है। हालांकी एकमात्र Ownership की तरह, वह बहुत ज्यादा सुरक्षा liability के लिए नही देते है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल Business kaise karen अच्छा लग रहा होगा, इसे ही नए नए जानकारी के लिए Display Attraction को फॉलो करे।
6. Team बनाएं
जब तक आप अपने staff होने का प्लान नही बनाते है, आपको अपनी कम्पनी को जमीन पे उतारने के लीये एक बढ़िया टीम को नियुक्त करने की जरूरत होती हैं।
उद्यमियो को अपने बिजनेस के (लोगो) एलेमंट को वही ध्यान देने की जरुरत हैं, जो वह अपने प्रोडक्टस को देते है।
अपनी Founding टीम को जानना, यह समझना की क्या अंतर है, और उनको कब और कैसे संबोधित करेंगे, सबसे ज्यादा priority (प्राथमिकता) होनी चाहीए। ये पता लगाना की कैसे टीम एक साथ काम करेगी।
7. अपने बिजनेस के लिए पैसे जुटाएं
एक छोटे से बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नही होती है। आप 3 लाख या 10 लाख में बीजनेश या उस से भी कम पैसे में खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। परंतु इसमेे कुछ शुरू के इनवेस्ट के साथ हो रहे खर्चों को कवर करने की ability शामिल होगी, इससे पूर्व की आप लाभ कमा रहें हो।
एक Spredsheet को साथ रखे, जो आपके बिजनेस के लिये एक बार के स्टार्ट अप cost ( Equipment, licence and permit, insurance,legel fees,branding, Market research,trademarkes,inventory,grand opening programs, property leases आदि) साथ ही साथ का अंदाजा लगाता हैं।
कम से कम अपने बिजनेस को 12 महिने ( rent, utilities, marketing and advertising, supplies, travel expenses, production, employee salaries, their own salaries आदि) के लिए चलाना होगा।
सयुंक्त संख्या मतलब वे initial investment है, जिनकी आपको जरूरत होगी। अब जब आपके पास मुश्किल संख्या हैं। तो ऐसे बहुत से तरीके है, जिनसे आप अपने छोटे व्यवसाय को Fund दे सकते है। जिनमे यह है -
- फाइनेंस
- लघु व्यवसाय अनुदान
- लघु व्यवसाय ऋण
- जान सहयोग
- दूत निवेशको
आप खुद के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी छोटी पुंजी का इस्तेमाल करके Bootstrapping के जरिए अपने बिजनेस को जमीन पर लाने की कोशिश कर सकते है। आप देख सकते है, की उपर लिस्टेड पंथों का जोड़ सबसे बढ़िया काम करता हैं।
हालांकी यहाँ लक्ष्य आप्शन के द्वारा काम करता हैं। और एक प्लान बनाना है, पुंजी की स्थापना के लिए। जो आपको खुद के बिजनेस को जमीन पे लाने की जरुरत है।
8. स्थानीय मदद ढूंढे
Depend करता है, की जहा आप व्यवसाय शुरू कर रहे है, वह कैसा एरिया है।
देश और देश के अंदर आने वाले एरिया अलग अलग होता हैं। अधिकतर जगहों पर स्थानीय हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते है, परंतु कुछ जगहों पे इसका उलट होता है।
हो सकें तो एक बढ़िया स्थानीय मदद को खोजे और अपने व्यवसाय में जोड़िए। वे है, जो सहायता कर सकते है।
9. लाइसेंस और परमीट के लिए आवेदन करे
एक बार जब आप Federal, State और लोकल टेक्सस के लिए रजिस्टर्ड हों जाते है। इसके साथ ही अपने बिजनेस के नाम को स्थापित करते है, तो ये पक्का करने के लिए कुछ Additional Application बच जाती है। की जरुरतो के अनुरूप आपका Business legal हैं।
बहुत से इलाको और राज्यो को बिजनेस शुरू करने से पहले एक Business Licence या परमीट लेने के लिए नए बिजनेस की जरूरत होती है।
कुछ समुदायो में, सामान्य व्यापार लाइसेंस हर तरह के बिजनेस के लिए है। साथी ही GST भी रजिस्टर कराना हैं।
दूसरे इलाको में कुछ ज्यादा ही रेगुलेटेड बिजनेस जैसे childcare centre और खाद्य पदार्थ विशेष तरह के बिजनेस लाइसेंस या परमीट के लिए आवेदन करने की जरूरत होती हैं।
इसीलिए आप अपने इंडस्ट्री, स्टेट , और municupalitues के लिये rules को जांच लेवे, की यह जानने के लिए की आपके पास सभी लाइसेंस है या परमिट। आपको कानूनी रूप से खुद का बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी है।
Business kaise karen के इस भाग में हमने आपको परमिट और लाइसेंस के बारे में बताया है।
10. टेक्नोलॉजी को चयन करे
हम इनफॉर्मेशन युग में रहते है, बिजनेस डाटा के द्वारा चलता है। और सिस्टेम के सफल एकिकरण व डाटा के बाद की माइनिंग से strategic progress के लिए जरूरी जानकारियों का पता चलता हैं।
Google आपके सर्च हिस्ट्री के तरह ही पर्सनल डाटा का इस्तेमाल करता है। जिस से आपकी प्रोफाइल बनाई जा सके, जिसका इस्तेमाल उन डिस्प्ले ads करने के लिए करा जाता है। जो आपके लिए relevant है। एवम आपकी रुची रखते है।
इस से उनके कस्टमर के ads की प्रभावशीलता में improvment होता हैं। एक ऐसा सिस्टम हैं, जो एक प्रोसेस के जरिए से आय को उत्पन करने के लिए बनायी गयी हैं। जो जरूरत को पूरा करती हैं।
बिजनेस में सबसे ज्यादा cost labor है। आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस cost को उन कामों के automation (स्वचालन) के जरिए कम कर सकते है। जो किसी आदमी के द्वारा किया गया था। इस तरह कम cost पर कम नुकसान के साथ एक high Output देता हैं।
11. अपने Finance को Manage करना सीखे
Personal finance का मैनेज करना एक finance प्रोब्लम नही है। ये एक मेनेजमेंट दिक्कत है। और इसे हल किया जा सकता है।
अपने पर्सनल फाइनेंस के लिए आप खुद मैनेजर है। और ये किसी भी robo सलाहकार या किसी दूसरे के द्वारा हल नहीं किया जायेगा।
पर्सनल फाइनेंस के मेनेजमेंट के लिए 3 मुख्य घटक है।
- आय
- खर्च
- बचत/निवेश
12. खुद को ब्रांड करे और विज्ञापन करे
इस से पूर्व की आप खुद के सर्विस या product को बेचना चालू करे, आपको खुद के ब्रांड को क्रिएट करने की जरूरत हैं। और बिजनेस के लिये आलांकारिक या शाब्दिक दरवाज़े खोलने पे कुदने के लिये जो व्यक्ति तेयार है, उनका अनुसरण करे।
एक logo बनाये, ताकि लोग आपके ब्रांड को बड़ी ही आसानी से पहचान सके। और आपके सभी जरूरी कम्पनी की वेबसाईट के साथ आपके सभी platforms पे इसका इस्तेमाल करने में compatible हो।
सोशल मीडिया का उपयोग अपने बिजनेस को फैलाने में करे।
एक मार्केटिंग प्लान बनाना है, जो आपके लॉन्च से परे हो। आपके बिजनेस के बारे में लोगो का लगातार सुनना आपके लिए एक ग्राहक बनाने के लिए जरूरी है।
13. अपना बिजनेस बढ़ाये
आपके लॉन्च और पहली सेल सिर्फ एक उद्यमी के रूप में आपके काम की शुरुआत हैं। एक फायदा बनाने के लिए आपकी हर समय अपने बिजनेस को बढ़ाना होगा। इसमें समय और प्रयास लगेगा।
आपके इंडस्ट्री मे ज्यादा स्थापित ब्रांडो के साथ सपोर्ट करना, विकास करने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। अपने बिजनेस को गति से आगे बढाने के लिए, हमारे बिजनेस के विकास के सुझावों को देखे।
यह युक्तियां सिर्फ आपके बिजनेस को लॉन्च और आपको विकसित होने के लिए रेडी करने में सहायता करेगी। लेकिन यह एक पूर्ण युक्तियां नही है।
एक सफल बिजनेस चलाने के लिये आपको बदलती परस्थितियों के साथ अनुकूल होना होगा।
Conclusion
आज हमने बहुत ही जरूरी चीजों के बारे में जाना की Business kaise karen? कौन कौन से स्टेप्स है, जो एक बिजनेस करने से पहले लेना चाहिए।
आशा करते है की आपको Business kaise karen पसंद आया होगा। आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे। और हमें इस आर्टिकल Business kaise karen में कमेंट करे।
Business kaise karen - FAQs
Q1. क्या हमे खुद का बिजनेस करना चाहिए या नहीं?
Ans. खुद का बिजनेस करना न करना वो आप पर है। अगर आपके पास कोई आइडिया है, और उसे लिए पर्याप्त धन है, तो आप इसे शुरू कर सकते हैं।
Q2. बिजनेस करने का क्या लाभ हैं?
Ans. बिजनेस करने के बहुत से लाभ है। बिजनेस करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। समाज में अपना नाम कर सकते है।
Q3. बिजनेस के लिए आइडिया कैसे चुना जाए?
Ans. बिजनेस का आइडिया चुनने का सबसे सरल तरीका हैं, आप खुद को देखे। आपको किस चीज में इंटरेस्ट है। आप जो बिजनेस करने जा रहे हो वो आपकी हॉबी से जुड़ा है या नही।
Q4. बिजनेस करने के लिए कितने पैसे लग सकते है?
Ans. हर बिजनेस में हर तरह के इन्वेशमेंट लगता है। इसलिए हम बिना business plan बनाए नही बता सकते है बिजनेस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा।
Q5. बिजनेस में आगे कैसे बढ़े?
Ans. आप किसी भी व्यवसाय में आगे बढ़ सकते हैं इसके लिये सही बिजनेस प्लानिंग, मार्केट रिसर्च, स्ट्रेटजी, यूनिक प्रोडक्ट की जरुरत होगी।