Bill Gates Biography in Hindi, बिल गेट्स की शिक्षा, संपत्ति ,उम्र ,जीवन परिचय 2022

Bill Gates Biography in Hindi, हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे एक नए आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं बिल गेट्स के बारे में जो microsoft कंपनी के मालिक हैं। इसके अलावा बिल गेट्स सबसे ज्यादा समय तक दुनिया के अमीर इंसान रह चुके हैं और इस वक्त बिल गेट्स दुनिया के चौथे नंबर पर आने वाले बिलेनियर हैं दोस्तों बिल गेट्स यूं ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं है इसके पीछे उनकी संघर्ष भरी कहानी है बिल गेट्स ने हर मुश्किलों को पार करके सफलता हासिल की लेकिन वह कहते हैं ना कि सफलता भी उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते और बिल गेट्स ने भी कभी मुश्किल समय में हार नहीं मानी इसलिए आज वह जिंदगी में इतने सफल और अमीर इंसान हैं। (Bill Gates Biography in Hindi)

अगर आप भी बिल गेट्स के बारे में जानना चाहते हैं कि उन्होंने किस तरह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को तैयार किया और उसे तैयार करने में क्या क्या परेशानियां आई और उनकी सालाना आय क्या है उनकी कंपनी का टर्नओवर कितना है यह सब जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।


Bill Gates Biography in Hindi (बिल गेट्स का जीवन परिचय) 

Bill Gates Biography in Hindi, बिल गेट्स की शिक्षा, संपत्ति ,उम्र ,जीवन परिचय।
Bill Gates Biography in Hindi

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 में अमेरिका के Seattle, Washington City में हुआ था। बिल गेट्स का पूरा नाम William Henry Gates है। बिल गेट्स के माता का नाम Mary Maxwell Gates है जोकि कई यूनिवर्सिटी में senior head के रूप में काम कर चुकी है। बिल गेट्स के पिता का नाम William Henry Senior था। जो पैशे से एक वकील थे। बिल गेट्स की दो बहने भी हैं बड़ी बहन का नाम Kristi Gates और छोटी बहन का नाम Libby Gates है। (Bill Gates Biography in Hindi)


बिल गेट्स की शिक्षा,उम्र,संपत्ति (Bill Gates Net Worth,Education,Age) 

Full Name - William Henry Gates

Birth place - Seattle, Washington,USA

Date of birth - 28 October 1955

Father's name - William Henry Gates Senior

Mother's name - Mary Maxwell Gates

Sisters - Kristy Gates & Libby Gates

Education - Harvard University 

Wife - Mellinda French Gates

Children - Jennifer Katharine Gates, Phoebe Adele Gates & Rory Jhon Gates

Profession - Software devolper, Entrepreneur & Investor

Net worth - $126 Billion

Website - Gatesnotes.com


Bill Gates Education in Hindi( बिल गेट्स की शिक्षा ) 

बिल गेट्स जब 13 साल के हुए तब उनके माता-पिता ने उनका Admission Lakeside School में करवा दिया। जो उस समय Seattle का सबसे बड़ा और जाना माना School था। बिल गेट्स स्कूल समय से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार थे और उन्हें किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता था। बिल गेट्स को अपने क्लास की किताबों के साथ-साथ Encyclopedia पढ़ना भी बहुत पसंद था। (Bill Gates Biography in Hindi)

साल 1969 में बिल गेट्स ने अपनी High School की पढ़ाई शुरू की । यह उस दौर की बात है जब इंसान ने पहली बार चांद पर कदम रखा और इस मिशन को पूरा करने में Computer का अहम योगदान रहा। उस वक्त Shuttle नाम की कंप्यूटर कंपनी ने Lakeside School को अपना एक Computer विद्यार्थियों को सिखाने के लिए दिया। बिल गेट्स को हमेशा से ही नई नई चीजों को सीखने में अच्छा लगता था इसलिए उन्होंने Computer Classes Join करी।

जब उन्होंने कंप्यूटर चलाना सीखा तब उनके मन में Computer को और ज्यादा से ज्यादा अच्छे से जानने में दिलचस्पी बढ़ने लगी ।वह अपना पूरा समय कंप्यूटर के साथ ही बिताते थे और वह दिन रात बस यही जानने की कोशिश करते थे कि आखिर कंप्यूटर किस तरह काम करता है और बहुत ही कम समय में उन्होंने Basic Computer Programming सीख ली और 13 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पहले Game, "Tic Tac Toe" को बनाया। 


बिल गेट्स का करियर,संघर्ष और सफलता (Bill Gates Career, Hardwork and Achievements) 

Seattle में बिल गेट्स की मुलाकात Paul Allen से हुई जो उनसे 2 साल सीनियर थे और उन्हें भी बिल गेट्स की तरह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि थी। दोनों के एक ही इंटरेस्ट को देखते हुए पॉल एलन और बिल गेट में दोस्ती गहरी होने लगी और दोनों ही computer programming expert के सपने देखने लगे । कुछ समय बाद दोनों ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जो शहर के traffic slow को measure करने का काम करता था। Graphic program को भेजकर उन्होंने $20000 कमाए जो उस वक्त काफी बड़ी रकम हुआ करती थी । (Bill Gates Biography in Hindi)

15 साल की उम्र में इतनी बड़ी achievement हासिल करने के बाद बिल गेट्स एक बड़े बिजनेसमैन बनाने के बारे में सोचने लगे और उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने की सोची । लेकिन उनके पिता ने उन्हें मना कर दिया और उनका एडमिशन Harvard University में करा दिया। लेकिन वह अपना समय कॉलेज में कम और कंप्यूटर को जानने में ज्यादा देने लगे। 

बिल गेट्स के जीवन में बड़ा मोड़ तब आया जब Altair Company के मालिक ED Robert अपने मिनी कंप्यूटर के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने वाले को तलाश कर रहे थे। तब Bill Gates और Paul Allen के पास एक मौका था,खुद को साबित करने का। तब उन्होंने ED Robert से मुलाकात की और उनके कंप्यूटर के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने का वादा किया । फिर Bill Gates और Paul Allen ने कड़ी मेहनत करके 2 महीने में ED Robert के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया और उसे Altair company को बेच दिया। उस पैसे से बिल गेट्स ने पौल एलेन के साथ मिलकर 19 साल की उम्र में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत की और दोनों माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को और बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत करने लगे बिल गेट्स इस काम में इतना डूब गए। कि उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट ले लिया।(Bill Gates Biography in Hindi)

नवंबर साल 1980 Microsoft कंपनी के पास एक ऐसा अवसर आया जिसने Bill Gates और Paul Allen की किस्मत पूरी तरह बदल कर रख दी। दुनिया की सबसे बड़ी Computer बनाने वाली कंपनी IBM ने Microsoft को अपने Personal Computer के लिए एक Software बनाने के लिए कहा । यह Bill Gates और Paul Allen के लिए बहुत अच्छा अवसर था ,इसलिए उन्होंने IBM का यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया। लेकिन उन्होंने सॉफ्टवेयर बनाने के बजाय एक छोटी सॉफ्टवेयर कंपनी से MS-DOS नाम के ऑपरेटिंग सिस्टम को $50,000 में खरीदा और उसमें कुछ बदलाव करने के बाद IBM कंपनी के Personal Computer में डाल दिया।

Bill Gates का यह सबसे अच्छा Move था जिसमें उन्होंने अपने बनाए गए Operating system को बेचा नहीं बल्कि सभी Computers में अपने Software को Install कर दिया और हर कंप्यूटर पर अपना बनाया गया Operating system इस्तेमाल करने की लाइसेंस फीस चार्ज की । इसके बाद साल 1986 में Microsoft Windows लॉन्च हुआ और आपने देखा ही होगा कि हर साल Windows के नए Operating system मार्केट में लॉन्च होते हैं और हर कंप्यूटर पर Operating system की अलग से लाइसेंस फीस लगती है इसी वजह से बिल गेट्स हर साल Billion Dollar कमाते हैं। 


बिल गेट्स के जीवन से जुड़ी खास बातें( Interesting facts on Bill Gates' life)

Bill Gates का विवाह वर्ष 1994 में Mellinda French से हुआ था। जिनसे उनके 3 बच्चे भी हैं। शादी के कुछ समय बाद ही वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी पत्नी और स्वयं के नाम से एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया जिसका नाम उन्होंने Bill & Mellinda Gates रखा। इस फाउंडेशन की नींव रखने के पीछे उनका यही मकसद था कि वह पूरे विश्व में गरीबों की बीमारी से लड़ने में मदद करेंगे। और साथ ही इस फाउंडेशन में अपनी 90% संपत्ति दान देने का भी इन्होंने फैसला लिया। इस फैसले के तहत उन्होंने अब तक 27 billion dollar दान कर दिए हैं। 

बिल गेट्स ने सामाजिक कार्यों को यहीं तक सीमित नहीं रखा बल्कि वर्ष 2009 में Warren Buffet के साथ मिलकर एक संस्था खोलने का फैसला किया जिसका नाम इन्होंने"Thegvingepledge" रखा। चूंकि WARREN BUFFET और Bill Gates शुरुआत से ही अच्छे मित्र रहे हैं, दोनों ने मिलकर ये फैसला लिया कि , वे इस संस्थान के तहत दूसरे बिलेनियर को भी अपनी आधी संपत्ति दान करने के लिए प्रेरित करेंगे और उनसे pledge sign करवायेंगे। 

हम सभी जानते हैं कि बिल गेट्स दुनिया के सबसे मशहूर billinior है, कोई fortune teller नहीं , फिर भी इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान उनके शिक्षक को यह कहकर असमंजस में डाल दिया कि वह 30 साल की उम्र तक करोड़पति बन कर दिखाएंगे। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से 31 वर्ष की उम्र में ही करोड़पति की जगह अरबपति बन कर दिखा दिया। 

बिल गेट्स जब अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज गए तब वे कुछ विषयों में पास नहीं हो पाए। वहीं इनके सभी साथी पास हो गए। 

आज Bill Gates बताते हैं कि उनके जो सहपाठी पास हुए थे, आज वे सभी microsoft कंपनी में इंजीनियर है,जबकि वे उसी कंपनी के मालिक हैं। 


बिल गेट्स की कुल संपत्ति (Bill Gates Net worth in Hindi) 

एक रिपोर्ट के अनुसार बिल गेट्स की कुल संपत्ति लगभग $127 Billion है जो भारतीय रुपए में 9.15 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स के पास पैसे कमाने के बहुत Source हैं लेकिन उनका main Source "Microsoft" कंपनी के Shares है, और उनकी income का आधा हिस्सा यही से आता है और बाकी बड़ा हिस्सा उनके द्वारा किए गए अलग-अलग बिजनेस और Personal Investment से आता है।


Name - William Henry Gates

Net worth - $126 Billion

Net worth(₹) - 9.14 Lakh Crore(in ruppes)

Income per - $ 127 second 

Income per - $7610 Minute

Income per - $456,625 Hour

Income per -$10,959,000 day

Income per - $330+ month

Annual income - $4Billion+


बिल गेट्स के द्वारा कही गई कुछ महत्वपूर्ण बातें (Thoughts of Bill Gates in Hindi) 

यदि आप गरीब घर में पैदा हुए है तो यह आपकी गलती नहीं है,लेकिन अगर आप गरीब ही मरते हैं तो यह आपकी गलती है।(Bill Gates Biography in Hindi)


Conclusion  

(Bill Gates Biography in Hindi) आज हमने हमारी इस पोस्ट में आपको दुनिया के महान और समझदार व्यक्ति बिल गेट्स के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताइ, कि किस तरह उन्होंने Microsoft कंपनी को बनाया और आज तो आपको पता ही है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी किस स्तर पर खड़ी है।तो दोस्तों आप भी अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं बस आपको अपने ऊपर विश्वास करना होगा। कड़ी मेहनत से आप किसी भी मंजिल को हासिल कर सकते हैं।अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों को भी हमारे इस आर्टिकल के बारे में बताएं ताकि वह भी Inspire हो सके अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए। 


Frequently Asked Questions (FAQs) 

Q1. बिल गेट्स 1 दिन में कितना पैसा कमाते हैं? 

Ans. बिल गेट्स की 1 दिन की कमाई लगभग 102 करोड़ रुपए है। इसके अनुसार अगर वह 6 करोड रुपए 1 दिन में भी खर्च करते हैं तो उन्हें सारे रुपए खर्च करने में 218 साल लग जाएंगे। 


Q2. बिल गेट्स की उम्र कितनी है?

Ans. बिल गेट्स इस वक्त 66 साल के हैं


Q3. बिल गेट्स की पत्नी का क्या नाम है? 

Ans. बिल गेट्स की पत्नी का नाम Malenda French Gates है। 


Q4. बिल गेट्स किस देश के निवासी हैं? 

Ans. बिल गेट्स (USA)अमेरिका के निवासी हैं। 


Q5. बिल गेट्स का घर कहां है? 

Ans. बिल गेट्स अपनी फैमिली के साथ अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन मैं रहते हैं यही पर इनका 1.5 एकड़ में फैला हुआ बंगला है।


Q6. बिल गेट्स के कितने बच्चे हैं? 

Ans. बिल गेट्स और मिलिंडा के तीन बच्चे हैं जिनमें से 2 बेटियां और एक बेटा है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url