बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिएं? | BHU mein admission ke liye Kitne number chahiye in Hindi 2022

BHU mein admission ke liye kitne number chahiye इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आपको बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिएं?

दोस्तों 12वी पूरी करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी अपने पसंद के अलग-अलग स्ट्रीम में उनसे संबंधित अलग-अलग 
Under graduation Course करने जाते हैं।

और बहुत से विद्यार्थियों का सपना देश के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी में पढ़ने का होता है।

देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में कई बड़ी बड़ी Univercities का नाम आता है।

BHU mein admission ke liye kitne number chahiye हल साल कई विद्यार्थी BHU में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं BHU mein admission ke liye kitne number chahiye BHU में एडमिशन के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।

और बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह आम सवाल रहता ही है कि BHU mein admission ke liye kitne number chahiye


यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी बारे में बात करेंगे कि आपको "बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिएं? कितने नंबर आने पर ही आपका चयन होगा।


BHU में Admission के लिए इसके एंट्रेंस एग्जाम में कितने नंबर होने चाहिए?


BHU mein admission ke liye Kitne number chahiye in Hindi 2022

BSc Nursing ke liye NEET 2022 me kitne Marks chahiye, bsc nursing admission, BSc Nursing marks required for govt College, bsc nursing marks required in neet 2022, bsc nursing me admission ke liye kitna marks chahiye, bsc nursing, bsc nursing cut off, बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?, बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कोर्स, ayush arena, bsc nursing syllabus
BHU mein admission ke liye Kitne number chahiye

BHU में admission के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में 60-70%से ज्यादा अंक लाने होते हैं।

BHU mein admission ke liye Kitne number chahiye हम सबसे पहले BHU में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की बात कर लेते हैं।

Banaras Hindu University में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG), अंडर ग्रेजुएशन (UG) इसके साथ-साथ कुछ खास Courses UG and PG Diploma and Research Program आदि कई Courses में Admission होता है इसमें बीएससी, बीकॉम, llb, B.A आदि सब आ जाते हैं।

इसके लिए National Testing Agency द्वारा प्रदेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

UG और PG जैसे Courses में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को अनिवार्य BHU UET और BHU PET एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।

ज्यादातर विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए ही कोशिश करते हैं इसलिए BHU UET प्रवेश परीक्षा ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।

और इसी BHU UET (undergraduate entrance exam) में अच्छे नंबर लाना विद्यार्थियों के लिए बहुत जरुरी होता है।

और इसमें एडमिशन के लिए विद्यार्थी अप्लाई BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है।

हर साल अक्सर फरवरी के आसपास ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जाते हैं अलग-अलग course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की फॉर्म भरने की तारीख भी अलग अलग हो सकती है।

Candidates का BHU में अपने चुने हुए कोर्स में एडमिशन, इनके एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर बने Rank के अनुसार होता है।

इसमें शुरुआत के कट ऑफ के दायरे में आने वालों को BHU के Main Campus में सीट मिलती है इसके बाद उससे कम अंक वालों को DAV, फिर आर्य महिला बसंत कॉलेज राजघाट, वसंत कन्या महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय और अंत में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकचा सीट अलॉट की जाती है।


विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि BHU का फॉर्म कब निकलेगा?BHU mein admission ke liye kitne number chahiye तो BHU UET entrance test हर साल लिया जाता है और हर साल इसका कट ऑफ निकलता है जो कि अलग-अलग हो सकता है।

अलग-अलग सब्जेक्ट के UET एंट्रेंस टेस्ट का कट ऑफ Marks अलग अलग जाता है जो कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि परीक्षा का स्तर कैसा था, कितने विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, पुराने साल का काट ऑफ, seat availability आदि।

अभी 2022 में BHU में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं नहीं हुई है, इनका Organize होना अभी बाकी है।

इसलिए आज हम BHU UET कट ऑफ marks 2021 की बात करेंगे।


जो विद्यार्थी अपने Subject के entrance test में कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा लाते हैं उन्हे आगे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और फिर एडमिशन की Process आगे बढ़ती है।


BHU mein admission ke liye kitne number chahiye 

जैसा कि हमने जाना BHU में एडमिशन के लिए BHU UET entrance test अलग-अलग सब्जेक्ट और अलग अलग courses के हिसाब से अलग-अलग लिया जाता है।

और अगर हम इसके Syllabus की बात करें तो यह भी अलग अलग विषयों के लिए अलग-अलग होता है।

पूरे अंकों में BHU UET entrance test B.Sc, B.A, LLB के लिए 450 अंकों का होता है।


लेकिन वहीं B.ED जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 300 अंकों का होता है।

इसी तरह अलग-अलग कोर्सेज की BHU की प्रवेश परीक्षाओं के पूरे अंकों में अंतर होता है।

विद्यार्थियों को BHU में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में कम से कम 60-70%से ज्यादा अंक ही लाने होते हैं।

अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से OBC, General SC, ST, EWS के लिए cut off अलग-अलग जाता है General कैटेगरी के विद्यार्थियों को 80 से 85% अंक भी लाने होते हैं।

और इसके अलावा मेरिट कई अन्य बातों पर भी निर्भर करता है।

तो हम कह सकते हैं कि BHU में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को आमतौर पर 240 से 250 या इससे ज्यादा अंक ही लाने पढ़ते हैं।  

हालाकि कई बार 220 - 230 नंबर लाने पर भी आपका BHU में एडमिशन हो सकता है यह निर्भर करता है कि आप किस विषय के लिए परीक्षा दे रहे हैं और आपकी कैटेगरी क्या है आदि।

SC, ST Category के विद्यार्थियों के लिए BHU में बी.ए जैसे Courses में एडमिशन के लिए 150 अंकों तक में भी एडमिशन हो सकता है।

BHU में एडमिशन, एक बिना हॉस्टल के साथ और एक हॉस्टल के होता है।

अगर आप प्रवेश परीक्षा में थोड़े अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको भी अच्छे हॉस्टल में दाखिला मिल जाता है, वही कुछ कम नंबर लाने पर आपको हॉस्टल नहीं मिल पाता।

अगर हम इसका पूरा हिसाब लगाएं तो BHU UET की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी 260-270 या इससे से अधिक अंक ले आते हैं तो उनका BHU में एडमिशन आसानी से हो जाता है।

इसके अलावा जैसे जैसे विद्यार्थी अपने कैटेगरी के हिसाब से कम अंक लाते हैं उनका एडमिशन DAV, फिर आर्य महिला बसंत कॉलेज राजघाट, वसंत कन्या महाविद्यालय आदि में होता है।

BHU में एडमिशन लेने के लिए इसकी प्रवेश परीक्षा कोई बहुत ज्यादा हार्ड नहीं होती, अगर विद्यार्थी इसकी अच्छी तैयारी करें तो इसमें क्वालीफाई (क्लियर) कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने जाना BHU mein admission ke liye kitne number chahiye होते है हर वर्क के लिए अलग-अलग अंक चाहिए होते हैं उन्हीं के आधार पर आपको कॉलेज अलॉट होता है। हमें उम्मीद अब आपके मन सवाल BHU mein admission ke liye kitne number chahiye हल हो गया होगा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताए, धन्यवाद।

BHU mein admission ke liye kitne number chahiye से जुड़े कुछ (FAQs)

Q1. BHU में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

Ans इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech, M.Tech, PHD)
मेडिकल कोर्स (MBBS, B.Sc nursing,MD,DM)
अंडर ग्रेजुएट कोर्स (B.S.c, B.com,BA)
एग्रीकल्चर कोर्स (B.Sc, Agriculture,M.Sc) 
कानूनी कोर्स (LLB,BA-LLB)
मैनेजमेंट कोर्स (MBA)
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (M.Sc,PhD,MCA)


Q2. बीएचयू में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिएं?

Ans BHU में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को आमतौर पर 240 से 250 या इससे ज्यादा अंक ही लाने पढ़ते हैं।  
हालाकि कई बार 220 - 230 नंबर लाने पर भी आपका BHU में एडमिशन हो सकता है यह निर्भर करता है कि आप किस विषय के लिए परीक्षा दे रहे हैं और आपकी कैटेगरी क्या है आदि। 


Q3. BHU UET Cut off 2021

Ans OBC(M&F) - 1-1305
General (M&F) - 1315-1918
SC(M&F) - 1-707
ST(M&F) - 1-372


Q4.BHU एंट्रेंस एग्जाम 2022 कब होगा?

Ans BHU एंट्रेंस एग्जाम 2022 एंट्रेंस एग्जाम - 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच परीक्षाएं होगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url