Instagram DP save kaise kare? Instagram Profile Picture [DP] कैसे करें? In 2022

 

Instagram DP save kaise kare? Instagram Profile Picture [ DP ] कैसे करें? In 2022
Instagram DP save कैसे करें?

Hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम इस article मे Instagram DP save kaise kare और Instagram से किसी भी video, photos, reels, stories को कैसे save करे इन सब की जानकारी देंगे ।

Instagram की dp को save करना बहुत ही आसान है, आप हमारे दिए हुए tips को follow करके बहुत आसानी से और जल्दी से Instagram DP save kaise kare सीखते है।

Instagram DP save kaise kare? How To save Instagram DP:

आज के समय मे बहुत से हर व्यक्ती social media चला रहा है और आज के समय बहुत से social media apps आ गए है। उन मे से Instagram सब से ज्यादा popular हैं।| आज के समय 10 मे से 8 लोग Instagram चलाते है।

Instagram पर आप videos और photos share करते रहते है, और बहुत से account follow करते है लेकिन कई बार आपको किसी का account या page से उसकी profile picture या dp अच्छी लगाती है, और आप उसे अच्छे से नहीं देख पाते है, क्युकी आप Instagram पर ना ही dp को open कर सके हैं, और ना ही zoom कर सकते है । आपको पता नहीं चल पाता है कि dp मे कोन है या dp मे कौनसी photo लगाई है ।

आज हम इन सब का सामाधान लेके आए है । आपको हम कुछ आसान से तरीके बतायेंगे जिस से आप उसे आसानी से save कर पाए। आपको सिर्फ हमारे दिए गए आसान से तरीकों को follow करना है और सिर्फ आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा ।

Application से Instagram DP save करना: 

आपको Applications के जरिए हम बताएंगे की instagram DP save कैसे करें।

  1. सबसे पहले आपको आपना मोबाइल मे google play खोलना पड़ेगा । फिर उसमे instore search कर उसमे ऊपर ही app आएगा instore नाम से आपको उसे save/install करना होगा । install होने के बाद उसे open करे।
  2. फिर Instagram खोलकर आपको जिस भी account की dp या फिर photos, videos, reels, stories, highlights save करना है।
  3. आपको इसके 3 dots पर click करना पड़ेगा।
  4. फिर आपको उसमे copy share url पर click कर link copy कर लेवे।
  5. फिर आपको उसे instore app मे जाकर paste करना पड़ेगा।
  6. वहा पर आपको save का option दिखाई देगा use click करना होगा । Click करने के बाद वो save हों जाएगी आप dp या video को instore app मे HD देख पाएंगे।
ये तो था पहला तरीका। अब हम बताते है कि instagram की dp डाउनलोड करने का दूसरा तरीका।

Website के जरिए Instagram DP save कैसे किया जाये:

  1. सबसे पहले आपको आपने mobile मे google पर instafinsta लिख कर search करना होगा।
  2. फिर वहा उपर Instagram video saveer वाली वेबसाइट आएगी उस click करना होगा, और आप उसके home page पहुच जाएंगे।
  3. Home page पर आने के बाद यहां पर आपको video, photos, profile picture, reels लिखा हुआ दिखाई देगा उसके नीचे आपको instagram video saveer दिखाई देगा। 
    Instagram DP save कैसे करें? - 2022

  4. फिर आपको instagram खोल के उसमे आपको जिस भी account की dp या photos, video, reels stories save करनी है।
  5. आपको उसके three dots पर click करना होगा उसके बाद उसमे copy share url पर click कर लेंवे।
  6. उसके बाद आपको instafinsta मे जाकर  paste valid link here पर paste कर दे। 
    Instagram DP save कैसे करें? - 2022

  7. फिर आपको save का option दिखाई देगा उस पर click करना होगा । Click करते ही वो आपके mobile की gallery मे save हों जाएगी।
इनके आलावा एक और तरीका है जिस से आप Instagram की कोई भी video, photos, DP, igtv videos stories को बहुत आसानी से save कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile मे google open करना होगा फिर उस पर instadp search करना होगा।
  • फिर सबसे उपर आने वाली website पर click करना होगा, जैसे आप click करेंगे वहा पर web site का home page खुल जाएगा।
  • जैसे ही आप Home page पर आयेंगे यहा पर आपको profile picture saveer, Instagram video saveer, Instagram reel saveer , Instagram photos saveer, Instagram stories save लिखा हुआ आएगा। 
    Instagram DP save कैसे करें? - 2022

  • instadp के लिए username, stories save के लिए username, reels save के लिए paste reel link, video save के लिए paste video link, photos save के लिए paste photo link पर click करे।
  • आपको username या profile link को copy करके इसमे paste करना होगा।
  • फिर paste पर click कर के search करने बाद यहा पर आपको continue लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • आप continue पर click करेंगे तो आपको कुछ seconds मे उसकी profile खुल जाएगी और फिर आपको full size पे click करना होगा। 
    Instagram DP save कैसे करें? - 2022

  • फिर आपको save का option के click करना होगा।
  • Click करने के बाद आपके mobile की gallery मे photos, video, dp, reels, stories और highlights save हों जाएगी।
आज हमे Instagram की DP, photos, videos, reels, stories, highlights save कैसे करे वो बताया है । आपको हमारे तरीकों को follow करना होगा ताकि बिना किसी परेशानी के इसे आसानी से save कर पाए।

अंतिम शब्द:

मैं आशा करता हूं आपको हमारा आर्टिकल Instagram DP save kaise kare अच्छा लगा होगा। अगर आपको इससे कोई हेल्प मिली होते हमें कॉमेंट में ज़रूर बताएं। हम जल्द ही मिलेंगे एक नए आर्टिकल के साथ।


Instagram - FAQs


Q1. मैं Instagram DP से तस्वीरें कैसे save कर सकता हूं?
Ans. 
  1. Instagram DP save करने के लिए instadp.com पर जाएं।
  2. I'd search करे और DP save करे।
Q2. Instagram DP save kaise kare?
Ans. अपने फ़ोटो को अपने फ़ोन में save करने के लिए।
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें, फिर सेटिंग पर टैप करे।
  3. खाता टैप करें, फिर मूल फ़ोटो (iPhone) या मूल पोस्ट (Android) पर टैप करे।
Q3. Instagram DP save के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
Ans. 
  1. Instagram DP save App search करे playstore पर ।
  2. ऐप डाउनलोड करें। फिर इंस्टॉल करें।
  3. ऐप में instagram username डाले और DP save पर क्लीक करें। और DP save हो जायेगी।

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Shemu khan
    Shemu khan 21 मई 2022 को 10:25 am बजे

    Mujhe iPhone dual Pro chahie

Add Comment
comment url