Dream 11 kya hai? Dream 11 se paise kaise kamaya? Dream 11 क्या है? Dream 11 से पैसे कैसे कमाए?
Dream 11 क्या है और Dream 11 से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरा जाने दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले है Dream 11
जरूरी नही है की आप सिर्फ phone से ही dream 11 का प्रयोग करें आप laptop और computer से भी कर सकते है।
Dream 11 se paise kese kamaye जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और dream 11 se paise kese kamaye को अच्छी तरह समझे।
Dream 11 se paise kese kamaye?
![]() |
Dream 11 kya hai? Dream 11 se paise kaise kamaya? Dream 11 क्या है? Dream 11 से पैसे कैसे कमाए? |
अगर आपको cricket का शौक है तो आपने dream 11 के बारे में तो सुना ही होगा । अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और क्रिकेट में आपके predictions अच्छे हैं तो तो आज में आपको बताऊंगा कि dream 11 se paise kese kamaye
Hello friends मेरा नाम प्रथम आचार्य है । और आज मैं आपको बताऊंगा की dream 11 se paise kese kamaye और में आपको बता दूं कि ड्रीम 11 से पैसे कमाना बेहद आसान है तो चलिए पता करते हैं कि क्या है dream 11 और dream 11 se paise kese kamaye.
अगर आप सच में dream 11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको जानना पड़ेगा कि dream 11 क्या है? क्योंकि dream 11 का इस्तेमाल करते समय बहुत सारी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। और अगर हम इन बातों का ध्यान ना रखे तो हमें बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए हम सबसे पहले जानते हैं dream 11 क्या है?
Dream 11 क्या है?
Dream 11 एक बोहोत ही अच्छा और दिलचस्प online sports fantasy game है । इसमें आप अपने किसी भी मनपसंद खेल की अपनी game knowledge का उपयोग करते हुए टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर dream 11 cricket में आपको टीम बनानी है तो आपको अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए जिन दो टीमों की बीच में मैच है उसमे से उन खिलाड़ियों का चयन करना हैं जो आपको लगता हैं कि अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं अगर उन खिलाड़ियों ने जिनको आपने चुना है वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अंकित राशि जीतने का मौका मिलेगा, आपको कर खिलाड़ी के प्रदर्शन के हिसाब से पॉइंट्स मिलेंगे।
दोनो टीमों को मिलाकर इस प्रकार से टीम बना सकते है
- विकेटकीपर 1
- ऑल राउंडर्स 1-3
- बैट्समैन 3-5
- बॉलर 3-5
कुल खिलाडियों की संख्या 11
आप एक टीम में से ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। खिलाड़ियों के चयन के बाद आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव करना होता हैं सामान्य खिलाड़ी को जीतने पॉइंट्स मिलते हैं कैप्टेन को उससे 2 गुना और वाइस कैप्टन को 1.5 गुना पॉइंट्स मिलते है इन्हे चुनने के लिए आपको बोहोत सूझ बुझ का प्रयोग करना होगा उसके बाद जीतने पैसे का कांटेस्ट ज्वाइन करना हैं उसे सेलेक्ट करके गेम का मजा उठाए।
Dream 11 में रजिस्टर कैसे करें?
वैसे तो dream 11 में रजिस्टर करने का तरीका बेहद आसान है परंतु फिर भी आपको समझ नही आ रहा है तो मेने नीचे फॉर्मेट दिया है उसके हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
![]() |
Dream 11 में रजिस्टर कैसे करें? |
जरूरी नही है की आप सिर्फ phone से ही dream 11 का प्रयोग करें आप laptop और computer से भी कर सकते है।
Dream 11 कैसे Install करे?
अगर आप dream 11 Play Store पर खोज रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं क्योंकि dream 11 एक असली पैसों का app है इसलिए dream 11 Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं आप chrome browser से dream 11 की official website से इसे install कर सकते है।
Dream 11 कैसे खेले?
Dream 11 की सबसे बढ़िया बात है की आप इसमें 6 league join कर सकते है जिसकी कुछ स्टेप्स नीचे लिख दे रहा हू।
सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम dream 11 में login करना।
जिसके बाद आपको आज और कल जितनी भी मैच होने वाली हैं, वह सब आपको Home screen पर दिखाई दे देंगा। इन सभी में से आप अपने मनचाहे मैच को सेलेक्ट करके खिलाडियों को अच्छे से समझ सकते हैं। जब आप खिलाडियों को अच्छी तरीके से समझ जाते हैं, तो आप अपनी टीम को आसानी से बना सकते हैं। और टीम सेलेक्ट करने से पहले आप मैच से जुड़ी सभी खबरों पर नजर रखे की कही आपने ऐसे खिलाड़ी को तो नहीं चुन लिया जो टीम में न हो।
यदि फिर भी आप गलती से किसी गलत खिलाड़ी को चुन लेते हैं तो मैच से ठीक पहले आप टिम में फेर बदल कर सकते हैं । इसके बाद आता है कैप्टेन और वाइस कैप्टन इनके चुनाव में सबसे ज्यादा दिमाग लगाना होगा क्योंकि इन दोनों का श्रेय मैच जिताने में बोहोत ज्यादा होता हैं।
Dream 11 के नियम और Points system
Dream 11 में खेलने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपको हर खिलाड़ी की गतिविधि के points मिलते है जिस ही की वजह से आप पैसे कमा सकते हैं ।
खिलाड़ियों का पॉइंट्स सिस्टम कुछ इस प्रकार होता हैं -
- Catch करने पर 8 Points मिलेंगे।
- 1 Points मिलेंगे चौका मारने पर।
- 2 Points मिलेंगे छक्का मारने पर।
- यदि बल्लेबाज एक Run बनाता है तो 1 Points प्राप्त होंगे
- यदि गेंदबाज एक Out करता है तो 25 Points मिलेंगे।
Dream 11 से पैसे कैसे निकाले?
अगर आपने dream 11 पर टीम बनाकर बहोत सारे पैसे जीत लिए हैं और आप सब यह सोच रहे है की वो पैसे कैसे निकाले तो मैं आपको बताता हू की आप dream 11 से बैंक अकाउंट में कैसे निकाले।
पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपका बैंक अकाउंट और Pan card होना बोहोत जरूरी है इसके बाद आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने मोबाइल नंबर या email ID को verify करवाना होगा। बस फिर आप अपने पैसे dream 11 से bank account में transfer कर सकते है।
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे इस पोस्ट Dream 11 se paise kese kamaye से dream 11 के बारे में जानकारी लेने मे बोहोत मदद मिली होगी और आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । और आप सब से यह विनती है की इस पोस्ट को अपने सभी मित्र व रिश्तेदारों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और इस पोस्ट का लाभ उठा सके ।
FAQ's
1. क्या dream 11 legal है?
-जी हां dream 11 पूर्ण रूप से लीगल है क्योंकि यह कोई gambling या जुए से जुड़ा गेम नही है।
2. Dream 11 का इस्तेमाल कौन कौन कर सकते है?
- यह एक बहुत जरूरी चीज हैं की इसे इस्तेमाल कौन कर सकता है। Dream 11 का इस्तेमाल केवल वही कर सकता है जो की 18 वर्ष से अधिक आयु का हो।
3. Dream 11 में ज्यादा points लेने का आसान तरीका?
- dream 11 पर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस एक ऐसी टीम बनानी है जिसमे ज्यादा ऑल राउंडर हो क्योंकि वे बैटिंग और बॉलिंग दोनो ही करके आपको ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
4. भारत में किन राज्यो मे dream 11 नही चलता?
- असम, ओडिशा व तलंगाना के लोग ड्रीम 11 में भाग नही ले सकते क्योंकि वहा की सरकार उन्हें इसकी इजाजत नहीं देती ।